नागदा जं.--शहीद भगतसिंह ट्राफी का हुआ समापन, फायनल मैच यूथ इलेवन ने जीता

MP NEWS24-शहर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता शहीद भगतसिंह ट्राफी का फायनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। निर्णायक मुकाबले में यूथ इलेवन ने नागदा स्पोर्ट्स को हराकर जीता। विजेता टीम को 21 हजार रूपये एवं उपविजेता टीम को 11 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।

फायनल मुकाबले से पूर्व खेले गए सेमीफायनल मुकाबले में पहला सेमीफाइनल नागौरी विरूद्ध नागदा स्पोर्ट्स के मध्य खेला गया जिसमें शानदार खेल दिखाते हुए नागदा स्पोर्ट्स विजय हुई। दूसरा सेमीफाइनल बजरंग आलोट एवं यूथ इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें शानदार खेल दिखाते हुए यूथ-11 विजय हुई।
जिसके पश्चात फाइनल मुकाबला खेला गया फाइनल मुकाबले में पहले टास जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यूथ-11 ने 124 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए नागदा स्पोर्ट्स 89 रन ही बना पाई।
यूथ इलेवन ने यह मुकाबला 35 रनों से जीता तथा शहीद भगत सिंह ट्रॉफी के विजेता बनी।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज सक्षम वाजपेई रहे
प्रतियोगिता के दौरान बेस्ट बॉलर अजय डे रहे, बेस्ट कीपर गजेंद्रसिंह राणा रहे। प्रथम पुरस्कार सामाजिक कार्यकर्ता यादव युवा संगठन के जिला अध्यक्ष गोलू यादव द्वारा 21000 का दिया गया। वहीं दूसरा पुरस्कार आदित्य जोशी द्वारा 11000 का दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार साहिल शर्मा द्वारा दिया गया।
यह थे बतौर अतिथि उपस्थित
समापन अवसर पर अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, पूर्व नपाध्यक्ष अशोक मालवीय, पूर्व उपाध्यक्ष सज्जनसिंह शेखावत, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष रामसिंह शेखावत, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, भाजपा मंडल महामंत्री साहिल शर्मा, पूर्व पार्षद हरीश अग्रवाल, लखन जी गुर्जर आदि उपस्थित थे। आयोजन कमेटी के सदस्य कार्यक्रम संयोजक मंगल कच्छावा, रवि कच्छावा, हिमांशु सेन, नितिन खंडेलवाल, सूरज डोडिया, विकास कराडिया, रमेश खेरवार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष गोलू यादव ने सभी का आभार माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget