MP NEWS24-गणतंत्र दिवस का पर्व आज सम्पूर्ण देश सहित शहर व अंचलो में उत्साह व जोश के साथ मनाया जाएगा। शासकीय ईमारतो से लेकर चौक-चौराहो एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं में गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर सलामी दी जाएगी। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते शैक्षणिक संस्थाओं में रंगारंग कार्यक्रम नहीं हो पाऐंगे लेकिन सभी संस्थाओं में ध्वजारोहण होगा जिसमें विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहेगा। सुबह निर्धारित समय पर ध्वजारोहण के आयोजन सम्पन किए जाएगे। नागदा ही नहीं अपितु आस-पास के ग्रामीण अंचलो पंचायत, पंचायतो पर भी तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। शहर के विभिन्न चौक चौराहो पर राजनैतिक पार्टी के आगेवान नेता भी तिरंगे को सलामी देगे। न्यायालय परिसर, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, सीएसपी कार्यालय, थाना परिसर मण्डी, बिरलाग्राम, नगर पालिका, कृषि उपज मंडी प्रागंण, आजाद चौक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक, किरण टॅाकिज चौराहा, बस स्टेण्ड के अलावा औद्योगिक परिक्षेत्र में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराकर सलामी दी जाएगी। नगर पालिका परिषद कार्यालय में मुनपा अधिकारी एवं प्रशासक राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर सलामी देेंगे यहाँ मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी नगर पालिका प्रागंण में किया जाएगा। इसी प्रकार आजाद चौक पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी जावेगी। दीनदयाल चौक पर भाजपा मण्डल द्वारा ध्वजारोहण किया जावेगा।
Post a Comment