नागदा जं.--पीजी थर्ड सेमेस्टर एवं पुलिस प्रवेश परीक्षा एक ही दिन, विद्यार्थी असमंजस में पीजी परीक्षाकों को स्थगित करने हेतु पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

MP NEWS24-शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को एक पत्र ईमेल कर बढते हुए कोरोना संक्रमण के प्रकोप व पुलिस भर्ती परीक्षा एक ही समय पर होने के कारण पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त करने का अनुरोध किया है। गुर्जर द्वारा प्रेषित पत्र पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है तथा इसबात की जानकारी भी ईमेल द्वारा दी गई है।

मामले में पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढते जा  रहे हैं। संक्रमण से प्रोफेसर व कई कुलपति भी प्रभावित हो चुके हैं वहीं पुलिस भर्ती की परीक्षाऐं भी अलग-अलग दिन संचालित हो रही हैं। कई विद्यार्थी कई वर्षो से इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का टाईम टेबल 17 जनवरी से परीक्षा कराऐ जाने का घोषित किया गया है। ऐसे में कई विद्यार्थीयों की पुलिस की परीक्षा व कॉलेज की परीक्षा एक ही दिन होने के कारण विद्यार्थी असमंजस में है कि वह कौन सी परीक्षा दें। अगर विद्यार्थी पुलिस की परीक्षा छोडते हैं तो उनकी इतने वर्षो की मेहनत पर पानी फिर जाऐगा, वहीं दुसरी और कॉलेज की परीक्षा छोडते हैं तो उनका एक शैक्षणिक वर्ष बर्बाद हो जाऐगा। ऐसे में उनके द्वारा मुख्यमंत्री से विद्यार्थीयों की सुविधा एवं भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए पीजी परीक्षा को निरस्त के आदेश प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।
गुर्जर द्वारा भेजे गए ईमेल को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संज्ञान लिया गया है तथा प्रतिउत्तर में कहा गया है कि आपका ईमेल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु उच्च शिक्षा विभाग को प्रेषित कर दिया गया है। तत्संबंध में आगामी कार्यवाही की जानकारी संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget