नागदा जं.--इच्छापूर्ण महादेव मंदिर पर शिव के अद्भुत दर्शन ने मोहा सभी का मन 11 फीट शिव प्रतिमा, बर्फ शिवलिंग एवं भक्तजनों की भगवा ड्रेस रही आकर्षण का केंद्र

MP NEWS24-महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रकाश नगर गली नंबर 4 स्थित इच्छापूर्ण महादेव मंदिर पर भगवान शिव के अद्भुत रूप के दर्शन श्रद्धालुओं को हुए। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आवागमन लगा रहा। जाट परिवार द्वारा माता-पिता की स्मृति में विराजित की गई 11 फीट की गंगा बहाती शिव प्रतिमा इस दौरान विशेष आकर्षण का केंद्र रही। मंदिर को इस अवसर पर विद्युत रोशनी से नहलाया गया।

महाआरती के साथ शिव विवाह हुआ संपन्न
इस अवसर पर मंदिर पर महाआरती के पूर्व माता पार्वती एवं शिव रूप धरे बालस्वरूप का विवाह वरमाला पहनाकर संपन्न किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा पहनी गई भगवा धोती एवं बनियान आकर्षण का विशेष केंद्र रही। बच्चों द्वारा बनाई गई बर्फ की शिवलिंग को भी भक्तों द्वारा खूब सारा सराहा गया। इस अवसर पर हिन्दु जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष भेरूलाल टाक विशेष रूप से उपस्थित थे। महाआरती पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया जिसका उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा लाभ लिया गया।
जुना नागदा में हुआ भण्डारे का आयोजन
मंगलवार को नगर में महाशिवरात्रि पर्व पर धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। इसी कडी में जुना नागदा स्थित शिव मंदिर पर भवानीसिंह देवडा द्वारा शिवरात्री के अवसर पर भण्डारे का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष श्री देवडा के स्व. पिताजी मनोहरलाल देवडा द्वारा यहॉं भण्डारे का आयोजन किया करते थे, उन्हीं की प्रेरणा से युवा नेता श्री देवडा द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर भगवान का आकर्षक श्रृंगार कर भण्डारे का आयोजन किया गया।
दयानन्द कॉलोनी में हुई महाआरती
सिद्धेश्वर महादेव मंदिर दयानन्द कॉलोनी पर महाशिवरात्री पर्व उल्लास के साथ मनाया गया यहॉं भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रंृगार किया गया तथा महाआरती की गई। महाआरती में कांग्रेस नेता सुबोध स्वामी, क्षत्रिय महासभा के भैरूसिंह चौहान, निर्मला रावल आदि सम्मिलित हुए। महाआरती के पश्चात फरियाली खिचडी का वितरण किया गया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget