नागदा जं.--भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मध्यप्रदेश का 20वाँ राज्य सम्मेलन शहडोल हुआ, नागदा के पदाधिकारियों ने की शिरकत

MP NEWS24-भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मध्यप्रदेश का 20वाँ राज्य सम्मेलन 26, 27, 28 फरवरी को शहडोल के कामरेड गुरूदास गुप्ता नगर मानस भवन में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, इन्दौर, उज्जैन, गुना, बीना, शहडोल, उमरिया आदि स्थानों से लगभग 240 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। नागदा से कम्यूनिस्ट पार्टी के कामरेड जयंत बोराल, कामरेड नटवरसिंह यादव ने उज्जैन जिला के प्रतिनिधि के रूप में सम्मेलन में हिस्सा लिया एवं अपने विचार रखे। कार्यक्रम में शामिल प्रतिनिधियों में 40 महिला प्रतिनिधि एवं 40 से ज्यादा युवा प्रतिनिधि एवं अन्य जिलो से आये प्रतिनिधि शामिल हुए।

देश एवं प्रदेश में पुंजीवादी सरकार है
पार्टी ने माना कि वर्तमान में देश एवं प्रदेश में पुंजीवादी सरकार है। यह जनता के मुद्दे जैसे बेरोजगारी, महंगाई, भूखमरी आदि को दूर नहीं कर सकती। देश की जनता को पार्टी ने बहुत पहले ही बता दिया था कि फासीज्म की आहट सुनाई दे रही है और फासीज्म धीरे-धीरे देश में पैर पसार रहा है। वर्तमान सरकार फासीवादी है और देश में फासीज्म चल रहा है। पार्टी ने सम्मेलन में आगामी लोकसभा, विधानसभा एवं स्थानीय निकायो के चुनावो को लेकर निर्णय लिया कि मध्यप्रदेश की चार लोकसभा एवं 40 विधानसभा सीटो पर चुनाव लडेंगे। सम्मेलन में 60 सदस्यीय नई राज्य परिषद, 9 सदस्यीय सचिव मंडल सर्वसम्मति से चुने गये। मध्यप्रदेश पार्टी के सचिव कामरेड अरविन्द श्रीवास्तव तथा सहायक सचिव कामरेड हरिद्वारसिंह चुने गये तथा कोषाध्यक्ष कामरेड गुणशेखर को चुना गया।
सम्मेलन में राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से कामरेड अमरजीत कौर तथा कामरेड अतुल कुमार अंजान पुरे समय सम्मेलन में उपस्थित रहते हुए मार्गदर्शन करते रहे। कामरेड अमरजीत कौर ने कहा कि हमे गर्व के साथ कहना चाहिये कि हम कम्यूनिस्ट है और उन्होने कहा कि कम्यूनिस्ट विचारधारा ही दुनियाभर में मानवीयता के श्रेष्ठतम विचार के साथ जीने की पक्षधर हैं। कामरेड अतुल कुमार अंजान ने पार्टी की संख्या बल बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि सिर्फ सदस्य बन जाने से कोई कम्यूनिस्ट नहीं होता। हमारा सदस्य वैचारिक रूप से सक्षम होना चाहिये।
1990 की आर्थिक नीति कांग्रेस लेकर आई। इसी पर भाजपा सरकार चल रही है। देश में नीजिकरण, बेरोजगारी, शोषण एवं गरीबी को ये सरकार बढ़ाने वाली साबित हुई है। इसके खिलाफ पार्टी आने वाले दिनों में आंदोलन करेगी एवं एक नई समाजवादी आर्थिक नीति बनायेगी। केन्द्रीय नेतृत्व ने कहा कि पार्टी मानवियता के आधार पर निर्णय लेकर कार्य करेगी।
राज्य सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रदेश के प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय सचिव  विनीत तिवारी, सुबोध मालाकार, रविन्द्र राय, शैलेन्द्र, कामरेड ओपी सिंह ने विषय अनुसार संबोधन दिया एवं सम्मेलन के प्रारम्भ में पार्टी का झण्डा फहराया गया एवं शहडोल शहर में 200 से अधिक मोटरसाईकिल एवं 100 से अधिक कारो की वाहन रैली निकाली गई जो शहडोल के सभी प्रमुख मार्गाे से होती हुई सभास्थल तक आई। सभास्थल के साथ ही साथ पुरे नगर को लाल झण्डे, बैनर एवं झण्डियां लगाकर सजाया गया। आये हुए अतिथि एवं प्रतिनिधि एवं अन्य जिलो के लिये उत्तम भोजन एवं आवास की व्यवस्था की गई एवं 20वें राज्य सम्मेलन के अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन किया गया। सभी प्रतिनिधियों को स्मारिका भेंट की गई। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन अक्टुबर 2022 को कोयम्बटूर तमिलनाडु में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें पार्टी तय करेगी कि वर्तमान फासीवादी सरकार को हटाकर समाजवादी सरकार देश में स्थापित की जाए। अंत में कामरेड अजीतकुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget