MP NEWS24-किसानों द्वारा जिला सहकारी व अन्य बैंको से लिए गए कर्ज के भुगतान की तारीख 28 मार्च से बढाकर 31 मई करने की मांग विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है।श्री गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि किसानों द्वारा अपनी उपज एवं अन्य खर्चें हेतू जिला सहकारी बैंकों एवं अन्य बैंकों से कर्ज लिया था जिसके भुगतान की शासन द्वारा अंतिम तारीख 28 मार्च निर्धारित की गई है यदि किसानों द्वारा उक्त दिनांक तक अपनी बकाया राशि जमा नहीं करवाई जाती है तो शासन द्वारा उस पर सम्पूर्ण ऋण अवधि का ब्याज लगाया जाएगा, जबकि किसान रबी फसल बेचकर ही बैंकों का कर्ज जमा कराता है किसानों को बैंको द्वारा बकाया राशि जमा करने के मैसेज आ रहे है जबकि अभी गेहूॅं की फसल खेतों में ही है।
श्री गुर्जर ने अवगत कराया कि वर्तमान समय में क्षेत्र में हुई असमय बारिश से अधिकांश गांवों की फसल पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो पाई है एवं शासन द्वारा भी गेहूॅं की खरीदी 28 मार्च से प्रारंभ करने की घोषणा की गई है एवं उपज बिकने के उपरांत उसका भुगतान होने में भी कम से कम 10 से 15 दिनों का समय लगेगा जिसके कारण किसान बैंकों से लिए गए ऋण को 28 मार्च तक किसी भी हालत में जमा करने की स्थिति में नहीं है।
श्री गुर्जर ने बताया कि किसानों द्वारा मजबुरी में 28 मार्च के पूर्व भुगतान करने के लिए अन्य जगह सहुकार आदि से ब्याज से पैसा लेकर बैंकों का ऋण चुकाने के लिए मजबुर होना पड रहा है जिससे उनको दोहरी मार झेलना पड रही है। इतना ही नहीं अभी कई किसानों को बीमा की राशि खाता नम्बर गलत होने से या किसान के मृत्यु हो जाने के कारण उनकी बीमा राशि भी अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है।
किसानों को उक्त समस्याओं को देखते हुए विधायक गुर्जर ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बैंकों के ऋण के भुगतान की अवधि 28 मार्च से बढाकर 31 मई करने के निर्देश किसानहित में शीघ्र अतिशीघ्र जारी किए जाए जिससे अतिवर्षा, ओलावृष्टि की मार झेल रहे किसानों को राहत मिल सके।
Post a Comment