MP NEWS24-अंतराष्ट्रीय महिल दिवस 8 मार्च के अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के निर्देशन में एनएसयुआई व युवक कांग्रेस द्वारा विद्यार्थियों, युवतियों व महिलाओं के लिए निःशुल्क ड्रायविंग लाईसेन्स (लर्निंग) विधायक निवास 4, राम सहाय मार्ग, नागदा, विधायक कार्यालय, केनरा बैंक के उपर, खाचरौद में 7 दिवस तक तथा शेषशयी कॉलेज, नागदा में 1 दिवस केम्प लगाकर बनाए जाएगें।यह जानकारी देते हुए पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि विद्यार्थियों, युवतियों व महिलाएं जो लाईसेन्स के लिए उज्जैन आ-जा नहीं सकती है उनके लिए अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 08 मार्च मंगलवार को प्रातः 11 बजे से विधायक दिलीपसिंह जी गुर्जर के निवास 4, राम सहाय मार्ग, नागदा, विधायक कार्यालय, केनरा बैंक के उपर, खाचरौद में 7 दिवस के लिए तथा शेषशयी कॉलेज, नागदा में 1 दिवस के लिए केम्प लगाकर निःशुल्क ड्रायविंग लाईसेन्स बनाए जाएगें।
श्री गुर्जर ने अनुरोध किया है कि जो भी इच्छुक विद्यार्थी, युवतियां, महिलाएं लाईसेन्स बनवाना चाहती है वह अपने साथ आधार कार्ड (मोबाईल नम्बर लिंक हो) व जन्मतिथि के लिए मार्कशीट या पेन कार्ड साथ में अनिवार्य लेकर आवें।
Post a Comment