नागदा जं.--अटल स्पोटर्स क्लब ने खिलाडिय़ों को दिया प्लेटफार्म, सांसद फिरोजिया ने खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया

MP NEWS24- खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षण देने के लिए अटल स्पोर्टस क्लब द्वारा सोमवार को नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल में एक माह के शिविर का सांसद अनिल फिरोजिया के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, लालसिंह राणावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़, पूर्व नपाध्यक्ष गोपाल यादव, बबिता रघुवंशी, रामसिंह, अशोक मावर आदि मंचासीन रहे।

सांसद फिरोजिया ने कहा कि खेलो इंडिया खेलो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का अवसर प्रदान कर रहे है। 56 वर्ष बाद भारत को ओलम्पिक में पदक मिला था, जिसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा खिलाडिय़ों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी। क्रिकेट के तर्ज पर अब कबड्डी खिलाडिय़ों के लिए प्रो कबड्डी का आयेाजन किया जा रहा है जिसे निजी कंपनी ऊंची कीमत चुकाकर हायर कर रही है।
पूर्व विधायक राणावत ने कहा कोरोना काल में खेल गतिविधियों पर विराम लग गया था अब दोबारा खेल गतिविधियां शुरु हो रही है जिससे खिलाडिय़ों में उत्साह व्याप्त है। कबड्डी खिलाड़ी को हरियाणा की एक निजी कंपनी द्वारा हायर किए जाने पर सांसद फिरोजिया ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन ने खिलाडिय़ों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आग्रह सांसद फिरोजिया से किया, जिसको सांसद ने स्वीकृति प्रदान की। शिविर में ऐथेलेटिक, जेवलीन, शॉटपुट, लॉग जम्प, स्किपिंग रोप, कबड्डी, कराटे एवं हाकी का प्रशिक्षण प्रतिदिन शाम 3 से 6 बजे तक दिया जाएगा। इस दौरान पुष्पेंद्र सोलंकी, अनिल सोनी, हरिओम कुमावत, जितेंद्र सेंगर, अकील खान, अनिल जोशी, गोपालसिंह गुर्जर, विनोद किलोडिय़ा आदि ने की है। आभार सुभाष सेन ने माना।
बॉक्स
सांसद फिरोजिया द्वारा नमो सेवा केंद्र का शुभारंभ
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नमो सेवा केंद्र की अभीनव पहल कुछ समय बाद बेहतर परिणाम देगी, इंदौर उषैन की तर्ज पर नागदा में भी महिलाओं को लघु उद्योग स्थापित करने के अवसर मिलेंगे। यह बात सांसद अनिल फिरोजिया ने सोमवार को राणीसति मंदिर परिसर के समीप नमो सेवा केंद्र के शुभारंभ अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वसहायता समुहों को मजबूत करने को बल दे रहे है जिसके लिए शासन की विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, दिलीप शेखावत, पूर्व नपाध्यक्ष गोपाल यादव, बबिता रघुवंशी, लता खेतान, शशिकांत मावर, निर्मल मावर, कमल मावर, पुष्पेंद्र सोलंकी, अनिल सोनी, हरिओम कुमावत, जितेंद्र सेंगर, अकील खान आदि मौजूद रहे। संचालन सांसद प्रतिनिध प्रकाश जैन ने किया व आभार लता खेतान ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget