MP NEWS24-नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रकाश नगर स्थित गुरुकुल स्कूल में मनाया गया। जहाँ विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान विषय पर प्रोजेक्ट मॉडल भी तैयार कर प्रदर्शनी लगाई गई।ब्लॉक समन्वयक लोकेन्द्र तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्याथियों ने सौरमंडल, मानव मस्तिष्क, मानव ह्रदय,उत्सर्जन तंत्र, रैन वाटर हार्वेस्टिंग आदि पर प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्य कोचिंग क्लासेस संचालक विशाल बहल रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रवि भाटिया ने किया व आभार प्राचार्या चित्रलेखा व्यास ने माना। कार्यक्रम में खुशी सिसोदिया, जयश्री, विनीता शर्मा, रोशन निशाद शाह, अभिषेक बोरसी, दश पिपलोदिया, निर्मला राठौर, रिशिता बैरागी ने प्रदर्शनी तैयार की।
Post a Comment