MP NEWS24-देश भर में प्रति वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर शहर का नाम पहले नम्बर पर आने तथा अव्वलता हांसिल की है। इंदौर शहर का नाम प्रदेश के नहीं अपितु देश भर में ख्याति अर्जित की है। इस उपलब्धि एवं पुरस्कार प्राप्त करने का श्रेय इंदौर नगर निगम महापौर एवं विधायक श्रीमती मालिनी गौड व टीम को जाता है, जिनके अथक प्रयासों से ही इंदौर शहर स्वच्छता सर्वेक्षण की दौड में प्रथम स्थान प्राप्त करने की उपलब्धि हांसिल करता है। स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर का नाम अव्वल रखने की उल्लेखनिय उपलब्धि पर इंदौर महापौर एवं विधायक श्रीमती मालिनी गौड का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर टीटी पोरवाल, सतीश पोरवाल, नीलकृष्ण धरिया, स्वपनिल पोरवाल, सपना पोरवाल, मंजुबाला पोरवाल, टीना पोरवाल आदि मौजुद रहे।
Post a Comment