MP NEWS24-हिंद मजदुर सभा (एचएमएस) के तत्वावधान में रामलीला मैदान में श्रमिक नेता व समाजसेवी स्व. भंवरसिंहजी राठौड़ की पुण्य स्मृति में दो दिवसीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। संगठन के विजयसिंह राठौड़ ने बताया प्रतियोगिता में इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, देवास, शाजापुर, तराना, पिपलिया मंडी, महिदपुर समेत कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया।नागदा में पहली बार बालिका वर्ग की भी वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई जिसका फ़ाइनल मैच वॉलीबॉल गर्ल्स एकेडमी, मंदसौर व यूनिक एकेडमी, रतलाम के मध्य खेला गया, जिसमें मंदसौर की टीम विजयी रही वहीं बालक वर्ग का फायनल मैच ब्रदर्स वॉलीबॉल एकेडमी, इंदौर व गुरूकुल वॉलीबॉल एकेडमी, उज्जैन के मध्य खेला गया जिसमें इंदौर की टीम नें बाजी मारी।
विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, अध्यापक धर्मेन्द्र गांधी, समाजसेवी हेमलता तोमर आदि ने दिया।
प्रतियोगिता शुभारंभ के पूर्व स्व. राठौड़ की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें उनके साथी रहे पूर्व नपा अध्यक्ष बालेश्वर दयाल जायसवाल व एचएमएस प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश व्यास, प्रभुसिंह शेखावत, विरेंद्र प्रताप शुक्ल, जोधसिंह राठौर, राजेन्द्र अवाना, अशोक शर्मा, मनोहर गुर्जर, विजयसिंह रधुवंशी, जागेश्वर शर्मा, ह्रदयचंद, आनंद दीक्षित, रामसिंह शेखावत, धीरेन्द्र कंडारी, मांगसिंह, राजेंद्र सिंह, रमेश पाल, गणेश गुप्ता व सभी ट्रेड युनियन के साथियों नें उन्हें याद करते हुये पुष्प अर्पित किये। कार्यक्रम का संचालन अशोक शर्मा ने किया व आभार हिंद मजदुर सभा के महामंत्री जगमालसिंह राठौड़ ने माना।
Post a Comment