MP NEWS24- ग्राम-सनासला कनवास नंदवासला व आस-पास के गांवों में देर रात अचानक तेज हवा व बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की चिंता बड़ी कांग्रेस के युवा नेता व किसान नेता नारायण चौधरी सनासला ने बताया कि पिछले माह भी किसानों की फसल गेंहु में कॉफी नुकसान होने के बाद भी उमीद थी कि जो बची फसल है उस पर निर्भर है परंतु देर रात तेज बारिश व ओले ने किसानों के गेहू में 90% नुकसान है क्योंकि गेंहु 10 से 15 दिनों बाद काटने के लिए अब किसान तैयारी कर रहे थे चौधरी ने बताया कि किसान 2020 व 21 के फसल बीमा को लेकर चितिंत है कई किसानों के खातों में अभी तक राशि नही आई व नुकसान के आधर को देखा जाए तो बहुत ज्यादा नुकसान होने के बाद भी बीमा कंपनियों की मन मानी के कारण मात्र 3 से 4 हजार रुपये हेक्टेयर ही बीमा राशि मिली परंतु वास्तव में नुकसान के हिसाब से 40-42 हजार रुपये हेक्टेयर के हिसाब से किसानों को भुकतान करना चाइए था जो कि किसानों के साथ धोखा है देर रात बारिश व ओले से खराब फसल की जल्द सर्वे कर मुवावजा व बीमा कंपनियों को निर्देशित कर किसानों को राहत दी जाए..!
Post a Comment