नागदा जं.--आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहर में लगा स्वास्थ्य मेला, सैकडों हितग्राहीयों ने लिया लाभ मेले का लाभ लिया 1096 नागरिकों ने, 28 आयुष्यमान कार्ड बनाऐ गए

MP NEWS24-आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भारत शासन के निर्देशानुसार ब्लॉक खाचरौद में विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी के नेतृत्व में बुधवार को सिविल अस्पताल नागदा (बीमा) में किया गया।

इन्होंने की बतौर अतिथि शिरकत
मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिलीपसिंह गुर्जर विधायक नागदा-खाचरौद विधानसभा द्वारा तथा विशेष अतिथि सुल्तानसिंह जी शेखावत पूर्व केबिनेट मंत्री, दिलीपसिंह शेखावत पुर्व विधायक, अशोक मालवीय पूर्व नपा अध्यक्ष, प्रकाश जैन सांसद के निजी पीआरओ, पंकज मारू पीसीपीएनडीटी सलाहकार, डॉ संजय शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उज्जैन, आशुतोष गोेस्वामी अनुविभागीय अधिकारी नागदा, पुरूषोत्तम कुमार अनुविभागीय अधिकारी खाचरौद की उपस्थिति में किया गया।
आयुष्यमान कार्ड बनाने के नियम सरल किए जाये - विधायक गुर्जर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक गुर्जर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही कठिनाईयों को मद्देनजर रखते हुए सरलीकरण किए जाने हेतू मुख्यमंत्री से मांग की है। साथ ही खाचरौद में डायलिसीस की सुविधा प्रारंभ की जायेगी। श्री गुर्जर ने कहां कि आयुष्मान कार्ड की पात्रता रखने वाले विभिन्न हितग्राहीयों के आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बन पाये है उन्हें तत्काल बनाने की आवश्यकता है। जिससे की वह अपना ईलाज करा सके। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया बहुत कठिन है। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरल किया जाये। जिससे की शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ आम व्यक्ति उठा सके। आयुष्मान कार्ड नहीं होने के कारण बहुत से गरीब तबके के लोग अपन ईलाज तक नहीं करवा पा रहे है। श्री गुर्जर ने कहां कि खाचरौद में नयी डायलाईसीस सुविधा को प्रारंभ करने हेतू प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही खाचरौद को डायलाईसीस की सुविधा प्रारंभ होगी। साथ ही सोनोग्राफी मशीन की सौगात भी विधायक निधि से दी जायेगी।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना मेले का मुख्य उद्देश्य - डॉ. शर्मा
मेले के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. संजय शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले का मुख्य उद्देश्य आयुष्यमान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस एक्टीविटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाई जाना, डिजिटल मिशन के तहत सभी व्यक्तियों कि हेल्थ आईडी बनाना, आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाना तथा विभिन्न प्रकार की संचारी एवं असंचारी रोगों की रोकथाम जाँच उपचार के साथ जागरूकता, बीमारियों की प्रारम्भिक स्तर पर स्क्रीनिंग निदान एवं बुनियादी जाँच तथा दवाईयाँ उपलब्ध कराना हैं।
इन चिकित्सकों ने दी सेवाऐं
मेले में चिकित्स शिशु रोग विशेषज्ञ अमित कोली, मेडिसिन के डॉ. जयवर्धन वर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुगन्ध श्रीवास्तव, हड्डी रोग विशेषज्ञ अजय दंडोतिया, सर्जिकल स्पेशिलिस्ट डॉ. विनोद लाहिरी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. विद्या लाहिरी, डॉ भारती जोशी एवं डॉ समन कुरैशी, मनोरोग विषषज्ञ डॉ. नीत राव कौर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निलेश चंदेल, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अंसु वर्मा एवं डॉ. दिनेष यादव, आयुष विभाग के डॉ. सलुजा व डॉ. विश्वकर्मा ने अपनी टीम के साथ सेवाएँ प्रदान की।
मेले में आरबीएसके की टीम के डॉ. अरूणा पुरवहिया, डॉ. कीर्ति वाडिया, डॉ. महेश परमार एवं उनकी टीम द्वारा बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चों का परीक्षण कर उपचार दिया गया मेले में गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण जाँच एवं उपचार, टीबी की जाँच, मधुमेह की जाँच, ब्लड प्रेषर की जाँच एवं उपचार किया गया। मेले में आयुष्यमान मित्र सतीष गेहलोत व कपिल देव के द्वारा आयुष्यमान कार्ड बनाये गये। मेले में मिशन परिवार विकास पखवाडे के अंतर्गत परिवार कल्याण परामर्ष एवं प्रदर्षनी लगाई गई। डॉ. राजेन्द्र उपलावदिया द्वारा तीन महिलाओं का दुरबिन विधि से नसबंदी ऑपरेशन किया गया। योग टीचर चेतना सक्सेना के द्वारा योगा शेषन भी कराया गया। कुष्ठ प्रभारी नवीन पांडे, नेत्र चिकित्सा चिकित्स सहायक कमलकुमार सालेचा एवं मोहित शुक्ला, मलेरिया निरीक्षण षिवसिंह गुजराती, एस.टी.एस. नीतु शर्मा ने भी अपनी सेवाएँ दी। मेले में कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन एवं ब्लड डोनेषन केम्प का आयोजन भी किया गया।
महिला बाल विकास विभाग ने लगाई प्रदर्शनी
महिला बाल विकास अधिकारी जगदीष वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा व्यंजन प्रदर्षनी लगाई गई। संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. पनीका जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुनीता परमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक परविंदर बग्गा, डीसीएम अनस कुरैशी, डिप्टी एमईआईओं मंडलोई द्वारा मेले का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देष दियें।
मेले का लाभ लिया 1096 नागरिकों ने
मेले में कुल 1096 रोगियों ने विभिन्न रोगों के लिए अपना पंजीयन कराया साथ हि 110 हेल्थ आईडी बनाई गई व 28 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। मेले में भावना उपाध्याय बीपीएम, श्रुतिका भोंडवे बीसीएम, बीएएम दिलीप दाधिच, लेब टेक्निषियन नरेश भास्कर, संतोष जोशी फार्मासिस्ट, दलपतसिंह कछावा, नितेश उपाध्याय, संदीप पाटिल, सज्जनलाल मालविय, आशीष भंवराशा, समस्त सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, एवं आशा पर्यवेक्ष का सहयोग सराहनीय रहा। मंच का संचालन कार्य प्रभारी बीईई बीएल सोनी द्वारा किया गया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget