MP NEWS24- मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी नागदा खाचरौद के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विकासखण्ड खाचरौद का निःशुल्क स्वास्थ्य मेला सिविल हॉस्पिटल (बीमा) इंगोरिया रोड नागदा पर 20 अप्रैल को आयोजित किया जावेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑॅफीसर डॉ. कमल सोलंकी ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य हितग्राहियो को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य सेवाऐं मुहैया करवाई जाना है। मेले में सर्जिकल, मेडिकल, स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग एवं मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा परीक्षण एवं लेबोरेटरी जॉच एवं दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया जावेगा मेले मे स्वैच्छिक रक्तदान षिविर का आयोजन भी किया जावेगा।
मेले में पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण बिना चीरा टॅंाका पुरूष नसबंदी, टीबी एवं एडस की जानकारी भी दी जावेगी। आने वाले प्रत्येक पात्र हितग्राही के आयुष्मान कार्ड एवं सभी नागरिको की हेल्थ आईडी भी बनाई जावेगी। हेल्थ आईडी के लिए आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाईल लेकर आना आवश्यक है। मेले मे विकासखण्ड की समस्त आशा सहयोगिनी एवं आषा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताे अधिक से अधिक हितग्राहियो को स्वास्थ्य मेले की निःशुल्क सेवाओ का लाभ लेने हेतु पहॅुचाऐं।
Post a Comment