MP NEWS24- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के वरीष्ठ नागरिकों, जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्तियों (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट), जो आयकरदाता नहीं है, को प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न नामनिर्दिष्ट तीर्थ स्थानों में से एक या दो युग्म स्थानों की यात्रा सुलभ कराने हेतु मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना परिकल्पित की गई है।मुनपा अधिकारी सीएस जाट ने बताया कि शासन से जो तीर्थ यात्रा का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है उसके अनुसार प्रथम यात्रा काशी-अयोध्या 28 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है जो 3 मई को संपन्न होगी। यात्रा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गई है तथा प्राप्त आवेदनों को लॉटरी के माध्यम से 24 अप्रैल को कार्यालय में खोला जाऐगा। पात्र एवं इच्छूक वृद्धजन कार्यालयीन समय में पेंशन शाखा, रैन बसेरा में से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।
Post a Comment