MP NEWS24- नगर के व्यस्त मार्ग एवं पुराने बस स्टैंड पर 30 वर्षों से संचालित श्रीराम सार्वजनिक प्याऊ का सोमवार को नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर एवं बिलग्राम थाना प्रभारी करणसिंह पाल के कर कमलों द्वारा कलश पूजन, गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण, श्रीफल समर्पित कर तालियों की गड़गड़ाहट आम नागरिकों की उपस्थिति के बीच फीता काटकर शुभारंभ किया गया।अतिथियों ने सार्वजनिक श्री राम प्याऊ के संचालक को सहयोग करने वाले बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्यासे को पानी भीषण गर्मी में आसानी से मिल सके यह मानव सेवा परोपकारी है। जल सेवा का पूर्ण लाभ सभी सहयोग कर्ताओं को मिले और जो इस के संचालन एवं देखभाल कड़ी मेहनत से करते हैं वे लोग धन्यवाद के पात्र हैं। अतिथियों ने कहा कि 30 साल से संचालित एवं 31 साल में प्रवेश बहुत बड़ी सेवा का कार्य आप कर रहे हैं। इस अवसर पर समाजसेवी हनुमान प्रसाद शर्मा, बद्रीलाल पोरवाल, बीएल परमार, सामाजिक कार्यकर्ता हेमलता तोमर ने भी अपने विचार रखते हुए कहा समाज सेवा के कार्य में जो कठिनाई आती है कई तरह के ताने-बाने भी सुनने को मिलते हैं मगर हमें रचनात्मक कार्य करते रहना चाहिए।
आभार मानते हुये पूर्व पार्षद संचालक सीएल वर्मा ने बताया कि 30 साल के सफर में कई उतार-चढ़ाव आए मगर सभी के सहयोग से 31 वर्ष में हम प्रवेश कर रहे हैं और नगर के वरिष्ठ जनों का सहयोग मिलता रहता है सभी का आभार माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, ऑटो संचालक, फल विक्रेता, समाजसेवी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से बाबूलाल धनोतिया मांगीलाल पांचाल नारायणसिंह बेस, शिवनारायण सोलंकी, पवन अग्रवाल, गिरधारीलाल कनौदीया, ओमप्रकाश पाटोलिया, सुनील वर्मा, भैरूसिंह चौहान, धर्मेंद्र मेहता, लक्ष्मीनारायण महेश्वरी, अनिल शर्मा, बाबूलाल सैनी, टीएस चंद्रावत विजन पब्लिक स्कूल के संचालक बालाराम परमार, मोहनलाल चौहान भी उपस्थित थे। जल सेवा करने वाले चतुर दास वैष्णव ने सभी अतिथियों का तिलक रक्षा सूत्र बांधकर स्वागत किया। जानकारी प्याऊ संचालक सहयोगी डॉक्टर भेरुलाल पांचाल द्वारा दी गई।
Post a Comment