नागदा जं.--महाराणा प्रताप जयंती मनाने हेतूबैठक आयोजित की गयी

MP NEWS24-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के समस्त पदाधिकारियों की एक आवश्यक मीटिंग रंगोली रेस्टोरेंट के सामने श्रीनाथ पोशाक पर रखी गई। बैठक में अभा क्षत्रिय महासभा के समस्त पदाधिकारी उपस्थित हुए। साथ ही समाज के वरिष्ठ लालसिंह राणावत, सुल्तानसिंह शेखावत, दिलीपसिंह शेखावत, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, अभा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरूसिंह चौहान, जिला अध्यक्ष जीवनसिंह लेकोडीया, खाचरोद ब्लॉक के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह डोडिया और सभी वरिष्ठ पदाधिकारी ने यहां पर उपस्थित होकर आगामी महाराणा प्रताप जयंती 9 मई को मनाने को लेकर विचार विमर्श किया और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

शोर्य यात्रा महाराणा प्रताप चौक बाईपास चौराहे से आरंभ होकर इंदिरा चौक होते हुए पाल्या रोड और थाना चौराहा से एमजी रोड, कन्याशाला चौराहा से जवाहर मार्ग होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचेगी उसके पश्चात अग्रसेन धर्मशाला पर सभा होगी उक्त सभा में सभी समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित होंगे और समाज को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। बैठक मेंयशपालसिंह सिसोदिया प्रदेश, शैलेंद्रसिंह चौहान, गजराजसिंह पंवार, देवेंद्रसिंह तंवर, बजरंगसिंह चौहान, भगवानसिंह डोड़ियां, जीवनसिह पंवार, मेहराबसिह पंवार, लाखनसिंह पंवार, धर्मेंद्रसिह डोडिया और कई समाज के वरिष्ठ पर उपस्थित हुए। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जीवनसिह तंवर ने की व आभार नगर अध्यक्ष बंजरगसिह चौहान ने माना। उक्त जानकारी गजराजसिह पंवार ने दी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget