MP NEWS24-भगवान महावीर का जन्मकल्याणक बहुत ही हर्षोल्लास से बनाया गया। जन्मोत्सव की शुरुआत प्रातः दिगम्बर जैन मंदिर से प्रभात फेरी से शुरू हुई। प्रभात फेरी दिगम्बर जैन मंदिर से शुरू होकर रामसहाय मार्ग, बस स्टैंड, जवाहर मार्ग, स्टेशन चौराहा, एम जी रोड़, गुर्जर मोहल्ला होते हुए, पुनः दिगम्बर जैन मंदिर पर समाप्त हुई। तत्पश्चात भगवान महावीर की प्रतिमा जी के अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजा की गई। शांतिधारा के लाभार्थी पुनीत जी रूबी जी जैन रहे। ज्ञात रहे, दिगम्बर जैन समाज द्वारा महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर पिछले 15 दिन से भक्तामर पाठ का पठन भी विभिन्न समाज जनों के घर पर किया जा रहा है। जिसका समापन भी महावीर जन्मकल्याणक के दिन मंदिर जी मे भक्तामर पाठ होने के साथ होगा। साथ ही दिगम्बर जैन समाज द्वारा भवानीमंडी से पधारे दीक्षार्थी भाई सपन संदीप बोहरा का बहुमान किया गया।
प्रभात फेरी में सुनील जैन, राजेश जैन, रमेश जैन, अनूप जैन, मुकेश कटारिया, मनोज बिरोले, अशोक जैन, हितेश फंदोंत, प्रेमचंद शाह, महावीर मोदी, प्रदीप जैन, भूपेंद्र जैन, नीरज जैन, बंग बड़जात्या, सचिन बड़जात्या, नितिन जैन, त्रपतेश जैन, दिनेश कस्तूरे, सौरभ सेठी, पारस जैन, पराग जैन, राजेन्द्र कांठेड़, सुनील सकलेचा, अमित बम, चांद्रशेखर जैन, राजेश सकलेचा, नीलेश जैन, निर्मल जैन, राकेश ओरा इत्यादि सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी सुनील जैन द्वारा दी गयी।
Post a Comment