MP NEWS24- अभा बैरवा महासभा की राष्ट्रीय पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्य, प्रतिनिधियों, सदस्यगणो की आम बैठक कोरोना गाइडलाईन की अनुपालना करते हुए कुछ अपेक्षित व सीमीत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नई दिल्ली नगर पालिका मुख्यालय जंतर मंतर स्थित हॉल में हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा ने की। संचालन की प्रक्रिया को राष्ट्रीय महामंत्री रतनलाल बैरवा ने बैरवा समाज के भारतवर्ष के प्रेरणास्त्रोत संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथजी महाराज व डॉक्टर बीआर अंबेडकरजी को नमन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों ने दोनो महापुरूषो के चित्रो पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली प्रस्तुत कर दीप प्रज्वलित कर बैठक का प्रारम्भ किया।सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री के चुनाव सितंबर माह के प्रथम सत्र में कराऐ जाऐंगे। उसके पूर्व अप्रेल मई जून व जुलाई में चार माह तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। जिसमें साधारण सदस्य 100 रूपये 3 वर्ष के लिये, 1100 रूपये आजीवन सदस्य, 5000 रूपये संरक्षक सदस्य बनाये जायेंगे। यह सदस्य ही राष्ट्रीय चुनाव, प्रदेश के चुनाव, नगर व जिले के चुनाव में मतदान कर सकेंगे। इस बैठक में म.प्र. सहित पुरे भारत वर्ष के गणमान्य सदस्य उपस्थित हुए। म.प्र. से राष्ट्रीय संगठन मंत्री जगदीश मिमरोट ने बताया कि मदनलाल ललावत पूर्व महापौर, डॉ. प्रभुदयाल जाटवा, राजेश जालवाल, प्रभुलाल बिलवाल, दीपक मेहर, लालचंद भारतीय, लच्छू मिमरोट, रमेश गोमे, हेमराज वाडिया, राजू ठेकेदार, श्रीमती अनिता कुन्हारे, बाबुलाल रमनवाल, प्रकाश कुवाल, राकेश मरमट, रामकरण गोठवाल, प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी हेमराज वाडिया, जगदीश मरमट, रणजीत जालवाल उपस्थित थे। उन्होंने स्थानिय स्तर पर अधिक से अधिक सदस्य बनने की अपील की।
Post a Comment