MP NEWS24-महावीर जयंती के शुभ अवसर पर महावीर इंटरनेशनल केंद्र नागदा के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गेलडा के नेतृत्व में कृष्णा जिनिंग परिसर में 365 दिन के लिये गौ सेवा की शुरुआत की गई। गुरूवार को सुबह महावीर इंटरनेशनल केन्द्र के समस्त पदाधिकारी जिनिंग परिसर पर पहुंचे एवं वहां उपस्थित गायो को हरा चारा खिलाया गया।केन्द्र अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश कांठेड ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल केन्द्र द्वारा विगत कई समय से मुक पशु पक्षियो की सेवा करता आ रहा है, कोरोना काल में भी इन पशुओ के लिये हरा चारा उपलब्ध कराया साथ ही पक्षियो के लिये केन्द्र के सदस्यो की मदद से मक्का व दाने की व्यवस्था की गई। केन्द्र द्वारा इस वर्ष भी महावीर जयंती से 365 दिन तक जिनिंग परिसर में गौसेवा करते हुए उन्हें प्रतिदिन हरा चारा खिलाया जायेगा। साथ ही केन्द्र द्वारा मानव सेवा करते हुए लोगो के लिये भीषण गर्मी में ठंडे जल की पूर्ति हेतु जल मंदिर का भी शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम में ग्रुप के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कांठेड, सचिव सुनील सकलेचा, ग्रुप उपाध्यक्ष मनोज वागरेचा, संरक्षक कमल सिसोदिया, जोन सचिव मनीष वोरा, जोन डायरेक्टर शरद जैन, सोनव वागरेचा, हर्षित नागदा, रीजन से रितेश नागदा मुकेश धोका, बोर्ड आफ डायरेक्टर्स राजा कर्णावत, यश गेलड़ा आदि उपस्थित थे।
Post a Comment