MP NEWS24- परिवार में बेटी होने की खुशी में 22 ब्राह्मण कन्याओं के कन्यादान का संकल्प लेने वाले राठी परिवार ने शनिवार को चौथी कन्या का कन्यादान ग्राम रूपेटा में किया तथा वर-वधु को उपहार प्रदान कर सदा सुखी रहने की कामना की। विवाह समारोह में पुरे परिवार के साथ उपस्थित राठी परिवार ने परिजनों को इस पुनीत कार्य को संपन्न करने का अवसर प्रदान करने पर कोटी-कोटी धन्यवाद भी दिया।18 कन्यादान और करेगा अभी परिवार
शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी एवं परिवारजनों ने शनिवार को ग्राम रूपेटा में चौथी ब्राह्मण कन्या का कन्यादान कर 22 कन्याओं के कन्यादान के संकल्प को पुनः दोहराया है। यहॉं आयोजित शर्मा परिवार के विवाह समारोह में श्री राठी के अलावा उनकी पत्नि, पुत्र, पुत्रवधु, पौत्री एवं अन्य परिवारजनों ने उत्साह के साथ भाग लिया तथा कन्या का कन्यादान करने के साथ ही वर-वधु को उपहार भी प्रदान किए। सबसे अहम बात यह रही कि जिस पौत्री के जन्म की खुशी में राठी परिवार ने 22 कन्याओं के कन्यादान का संकल्प लिया था शनिवार को आयोजित विवाह समारोह में वह स्वयं भी उपस्थित थी। ऐसे में परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं था। परिवारजनों ने नमृता शर्मा पुत्री श्री प्रेमनारायण शर्मा का कन्यादान कर वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
राठी परिवार का कार्य प्रेरणादायक
यह खबर सभी समाजजनों के लिए इसलिए प्रेरणादायी है क्योंकि वर्तमान में बेटी के जन्म पर खुशियॉं मनाने के बजाए मायूस हो जाते हैं इसी मिथक को तोडने का प्रयास राठी परिवार कर रहा है तथा बेटी के जन्म की खुशी में 22 साल तक हर साल एक ब्राह्मण परिवार की बिटिया का कन्यादान कर गृहस्थी में लगने वाला सामान भेंट करने का संकल्प लिया है। श्री राठी का कहना है कि बेटियॉं घर की लक्ष्मी होती हैं लेकिन समाज की धारणा में बदलाव हो रहा है, जिससे लिंगानुपात असंतुलित हो गया है।
60 साल से परिवार में नहीं लिया था बेटी ने जन्म
उन्होंने बताया कि उनकी चार बहनें हैं, शकुंतला, तृष्णा, जमना और गौतमी। परिवार में वह अकेले बेटे थे। विवाह के बाद उन्हें भी दो बेटे हुए। बेटी नहीं हुई। चार वर्ष पूर्व 60 साल बाद परिवार में पुत्रवधु नेहा ने बेटी को जन्म दिया तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटे कुणाल ने 60 साल बाद घर आई लक्ष्मी के स्वागत में शहर के हर रिश्तेदार के यहॉं ढोल बजाकर खुशियॉं साझा की। चूंकि पोती के जन्म की तारीख 22 है इसलिए 22 साल तक 22 बेटियों का कन्यादान करने का संकल्प लिया है।
इससे पूर्व तीन कन्याओं का कर चुके कन्यादान, 22 कन्याओं का है संकल्प
श्री राठी ने बताया कि अभी तक वह तीन कन्याओं का कन्यादान कर चुके हैं, शनिवार को चौथा कन्यादान किया है। उन्होंने बताया कि विवाह आयोजन की सभी तैयारियॉं परिवारजनों द्वारा ही की जाती है तथा राठी परिवार के अनुरोध पर बिटिया का कन्यादान की रस्म उन्हें निभाने का अवसर मिलता है तथा राठी परिवार बिटिया का कन्यादान करता है तथा वर-वधु को उनकी और से उपहार भी प्रदान किए जाते हैं।
यह थे उपस्थित
विवाह समारोह में शर्मा परिवार के नाते-रिश्तेदार, ईष्टमित्रों के अलावा राठी परिवार के संतोष राठी, मुरली राठी, झमक राठी, श्रीमती नीता-मनोज राठी, प्रशांत राठी, घनश्याम राठी, नेहा राठी, कुणाल राठी, वैभव राठी, संतोष मुरली राठी झमक ेीनेीउं राठी नीता मनोज राठी प्रशांत राठी घनश्याम सुनीता राठी नेहा कुणाल राठी वैभव राठी, पौत्री द्रुवी राठी के अलावा ग्राम रूपेटा के गणमान्य नागरिकगण लोग उपस्तिथ हुए जिसमें बद्रीलाल सिरोलिया, विक्रम सिरोलिया, अर्जुनसिंह सरपंच आदि लोग उपस्थित थे।
Post a Comment