MP NEWS24-कमलनाथ विचार सद्भावना मंच जिला अध्यक्ष रामकिशोर मिथुन भाटी द्वारा इंदौर नागदा पैसेंजर को शुरु करने के सिलसिले में डीआरएम ऑफिस रतलाम विनीत गुप्ता से सभी सहयोगी साथी के साथ मिलने पहुंचे। डीआरएम गुप्ता के द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम कुछ ही दिनों में इंदौर नागदा ट्रेन को शुरू करवा देंगे। इस मौके पर साथी नारायणसिंह डोडिया, बालकदास महाराज, राहुल भाटी, प्रकाश मलावत सुनील कॉलेट, प्रकाश गुर्जर, साहिल भाटी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment