MP NEWS24-अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा धर्म, राष्ट्र ,ओर समाज उत्थान के लिए विभिन्न कार्य किये जाते है। युवा प्रकोष्ठ को बहनो द्वारा इसी कड़ी में अमलावदिया रोड स्तिथ मुकेश पांचाल के निवास स्थान के बाहर आज जल मंदिर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, तहसीलदार आशीष खरे, नायब तहसीलदार सलोनी पटवा, केमिकल डिवीज़न से अजय नागर, उपस्थित रहे। गायत्री परिवार के सदस्य के रूप में श्रीमती इन्द्रकुंवर शेखावत, नेहा चूडावत, श्रीमती मीना अग्रवाल, स्वाति चूडावत, पूजा जोशी, स्वदेश कुमार क्षत्रिय, विशाल पांचाल एवम अन्य नागरिकगण महिलाये युवतियां उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गायत्रि परिवार द्वारा चलाई जा रही सेवम गतिविधियों की जानकारी भी दी गयी। युवा प्रकोष्ठ की बहन द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। जिसकी नगर पुलिस अधीक्षक ओर एस डी एम साहब ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का आभार सुश्री पदमा गोथरवाल ने व्यक्त किया।
Post a Comment