MP NEWS24-केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के अंदर छिपी प्रतिभा से जन-जन को परिचित कराने हेतु राष्ट्रीय दिव कला शक्ति कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु मप्र का 23 सदस्यीय दल लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना स्नेह के नेतृत्व में शनिवार को देर रात्रि मुंबई के लिए रवाना हुआ।स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि 27 अप्रैल को मुंबई के सबसे बड़े ऑडिटोरियम नेहरु प्लेनेटोरियम में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी एवं केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार खटीक के आतिथ्य में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं गोवा राज्य के प्रतिभाशाली दिव्यांगजन शिरकत कर रहें है। इस हेतु मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले नागदा के स्नेह, उज्जैन के शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित संस्थान तथा स्वरांजली भोपाल के 23 दिव्यांगजनों एवं प्रशिक्षको का दल शुक्रवार को देर रात्रि नागदा से मुंबई के लिए रवाना हुआ। रेल्वे स्टेशन पर सभी सदस्यों एवं उनके प्रशिक्षकों का स्वागत लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष लायन कृष्णकान्त गुप्ता के नेत्रत्व में जोन चेयरपर्सन विनयराज शर्मा, झमक राठी, अजय गरवाल, निर्मल जैन, मनोहरलाल शर्मा, यशवंत दुबे, सलीम खान, मुकेश जैन, मनीष पोरवाल आदि ने करते हुए शुभकामनाये प्रेषित की। इस अवसर पर स्नेह के उपनिदेशक महेशचन्द्र राठौर, राजेश नाहर, विप्लव चौहान, रंजीता तंवर, पूजा खेरवार, गौरव नागर, मनीष बामनिया, हेमंत, शानू, समरथ चौधरी आदि उपस्तिथ थे।
Post a Comment