MP NEWS24-स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेंद्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावनवाला ने बताया कि मालव केसरी पूज्य गुरूदेव श्री सौभाग्यमलजी के सुशिष्य पूज्य प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी निर्भय ठाणा 3 सहित एवं साध्वीवृन्द महासति मण्डल सहित 27 अप्रेल बुधवार को प्रातः 8 बजे ललीत टेन्ट हाउस टेलीफोन टावर के पास से नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा।
विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने बताया कि नगर के इतिहास में पहली बार अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर वर्षीतप के पारणे का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। इस तपस्या के अन्तर्गत 1 वर्ष तक 1 दिन उपवास एवं 1 दिन पारणा की कठिन तपस्या पूरे एक वर्ष तक करने के पश्चात् अक्षय तृतीया पर पारणे के बाद इसका समापन होता है। समाज को इसका लाभ मिला है जो पूज्य गुरूदेव के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से समापन होगा।
लुणावत एवं सांवेरवाला ने बताया कि मंगल प्रवेश के पूर्व सम्पूर्ण समाज, गुरूभक्तो एवं अतिथियों के नवकारसी का आयोजन ललित टेन्ट हाउस पर किया गया है। जहां नवकारसी के पश्चात् मंगल प्रवेश का जुलुस प्रारम्भ होकर पूरानी नगर पालिका से होता हुआ चंदनबाला भवन एम.जी. रोड़ से होता हुआ जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में धर्मसभा के में परिवर्तित होगा।
भव्य मंगल प्रवेश में अधिकतम संख्या में भाग लेने की विनम्र अपील ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड़, आशीष वोरा पूर्व पार्षद, राजा कर्नावट, अरविंद नाहर, दिलीप कांठेड़, निर्मल दलाल, पंकज मारू, रवि कांठैड़, अनिल पावेचा, मुकेश धोका, चन्द्रप्रकाश कांठैड, सुनील सकलेचा, संतोष कोलन, निर्मल चपलोत, चंदनमल संघवी, रजनेश भटेवरा, विजय पितलीया, आकाश वौरा, मयंक चपलोत, अमरचन्द जैन, रमेश तांतेड़, चन्द्रशेखर जैन, मनीष चपलोद, पारस पोखरना, अजीत कांठैड़, आशीष पोखरना, संजय मुरडिया, सचिन वोरा, वर्धमान नवादावाला, सुभाष छोरिया, सुपार्श्व दलाल, श्रेणीक बम, राजेन्द्र जैन, मनोज चपलोद, नितिन औरा, देवेन्द्र कांठैड, राकेश कोलन, मनीष भण्डारी, संदीप कांठैड, प्रशान्त नाहर, कमल जैन, सुनील जैन गैस, निलेश जैन, प्रकाशचन्द्र जैन बुडावनवावला, महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला द्वारा अधिकतम संख्या में भव्य मंगल प्रवेश पर भावभरी विनती की गई।
Post a Comment