MP NEWS24- शहर में इन दिनों नगर पालिका के ओर से दूषित जलप्रदाय किया जा रहा है। जलप्रदाय व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले नागरिक अधिकार मंच अध्यक्ष अभय चोपड़ा ने एक और शिकायत प्रशासक आशुतोष गोस्वामी को की है। जिसमें 11 बिंदुओं पर दोबारा सवाल उठाए गए हैं। चोपड़ा ने बताया कि, जल आवर्धन योजना के तहत शहर में बिछाई गई पाइप लाइन व घरों में दिए गए नल कनेक्शन में टोटियां नहीं लगाने पर नपा इंजीनियर शाहिद मिर्जा ने स्वीकार किया था कि टोटियां लगाना शेष है। बावजूद एसडीएम के ओर से नपा सीएमओ सीएस जाट के माध्यम से कराई गई जांच रिपोर्ट में इस बात का कोई उल्लेख नहीं हैं। दूषित पेयजल सप्लाई के मामले में महज उपयंत्री जितेंद्र पटेल की वेतनवृद्धि रोकी गई है। जबकि पटेल नपा सीएमओ विभाग के इंजीनियर के निर्देशन में काम करते हैं। ऐसी स्थिति में इन दोनों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।एक समय जलप्रदाय का लिखित दस्तावेज नहीं
नागरिक अधिकार मंच को शहर में एक समय जलप्रदाय का निर्णय क्यों लिया, इसके जवाब में बताया गया है कि चंबल का जलस्तर कम होने पर जलप्रदाय एक समय करने पर सहमति बनी थी। मगर चंबल का जलस्तर कितना कम हुआ, कितना पानी चंबल में संग्रहित, एक समय जल प्रदाय का आदेश किसने दिया इसकी लिखित जानकारी शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध नहीं कराई गई है। जनता के विरोध के बाद सुबह और शाम दोनों समय जलप्रदाय का निर्णय लिया गया। इसके लिखित आदेश की प्रतिलिपि भी नहीं दी गई, इससे स्पष्ट होता है कि नपा का प्रशासनिक ढर्रा मनमर्जी के आदेश से चल रहा है। चोपड़ा ने उनकी शिकायत के सभी बिंदुओं के जवाब मय दस्तावेज के उपलब्ध कराने का अनुरोध एसडीएम गोस्वामी से किया है।
घटिया एलम की जांच कराने से क्यों कतरा रहे अधिकारी
चौपडा ने बताया कि गुर्जर मोहल्ला, महात्मा गांधी मार्ग, बिरलाग्राम, जवाहर मार्ग, कसाई मोहल्ला, जामा मस्जिद रोड पर नये कनेक्शनो पानी नहीं आ रहा है एवं पुरानी पाईप लाईन से एक ही समय पर वार्डवासियो को जल प्रदाय किया जा रहा है, जबकि दोनो समय जल प्रदाय करने के आदेश है। बाकी पुरे नगर में दोनो समय जल प्रदाय किया जा रहा है। पानी को शुद्ध करने के लिये नपा को सप्लाय एलम दोयम दर्जे का है और फिल्टर प्लांट के कर्मचारी ने सप्लाय में गोलमाल, प्लांट की सफाई करने में टेंक में निकली रेत में गुणवत्ताहीन एलम की गोलमाल की पोल खोली है। उक्त घटिया एलम की जब्ती करके शीघ्र कार्यवाही करते हुए दोषी अधिकारियों एवं सप्लायर्स के विरूद्ध निम्न कोटि का एलम सप्लाय करके जनस्वास्थ्य को गंदा पानी पिलाने पर कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की है। नपा को सूचना के अधिकार के अंतर्गत सक्षम अधिकारी को नियुक्त नहीं करने से आम लोगो को सूचना का अधिकार में जानकारी नहीं दी जा रही है। सुचना के अधिकार का रजिस्टर भी मेन्टन नहीं किया जा रहा हैं और पदस्थ सीएमओ द्वारा इसमें लापरवाही बरती जा रही है। नपा का रजिस्टर बुलाकर के इस संबंध में शीघ्रताशीघ्र कार्यवाही कर आम जनता को सूचना के अधिकार उपलब्ध कराये एवं सूचना के अधिकार में जानबुझकर वांछित जानकारी नहीं दी जा रही है।
Post a Comment