MP NEWS24- नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षैत्र में अमृत सरोवर व पुष्कर धरोहर समृद्वि अभियान की शुरूआत चैक डेम, किचन शेड, नाली, सिमेंट कांक्रीट व ट्रेचिंग नाला के भूमिपुजन एवं लोकार्पण विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने किया।
इस अवसर पर विधायक श्री गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि वर्षा के जल का सहजना हमारी जिम्मेदारी है हम सिंचाई के लिए पृथ्वी से 1000 फीट तक पानी निकाल रहे है परंतु वर्षा के जल को बह जाने दे रहे है। आज आवश्यकता इस बात की है कि वर्षाा के जल को तालाब, डेम, अन्य मध्यम से रोका जाये। भूमि में संग्रहित करें इसी उद्देश्य से यह अभियान प्रारंभ किया गया है। अब इसके लिए आम जनता को जागृत होकर कार्य करना होगा। गांवो में छोटे-छोटे तालाब डबरी चेकडेम/स्टापडेम बने ताकी पानी एकत्रित हो। क्षैत्र मंे मेरे द्वारा शासन को प्रत्येक गांव में जल जीवन मिशन योजना के अर्तगंत पानी की टंकीयो का निर्माण करने तथा जिन गंावांे में बडे बडें तालाब है उन्हे गहरीकरण करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किए गए थे इसी तारत्मय में शासन द्वारा गत दिनो 15 गांवो दिवेल, चांपानेर, अजीमाबाद पारदी, अमलावदिया, बेडावन्या, गोठडा (कंथारखेडी), अर्जला, रजला, मडावदा, सुरेल, सण्डावदा, खामरिया, सरवना, बेहलोला, पानवासा में छोटे-छोटे तालाब व चेक डेम निर्माण की राशी स्वीकृत की गई है।
इन ग्रामों होगा निर्माण
ग्राम सुरेल में 9.80 लाख का डग पोंड (छोटा तालाब) निर्माण की भूमिपुजन, 10 लाख की राशी से नाली व सीमेट क्रांटिक रोड निर्माण भुमि पुजन तथा 1.85 लाख से निर्मित किचन कक्ष का लोकार्पण तथा ग्राम सण्डावदा में 9.80 लाख का डग पोंड व 4.50 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नाला ट्रेचिंग का भूमिपुजन क्षैत्रिय विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धारासिंह सुरेल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अनिल रघुवंशी, रमेश पाटीदार लुहारी, दातारसिंह जी बाजीसा, राजेन्द्रसिंह लुहारी, जीवन ढोला, नरेन्द्र पटेल, प्रवीणसिंह बना, पूर्व सरपंच सुरेन्द्रसिंह पंवार, विरम गुर्जर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पीसीओ देव बांबीवाल, आभार सहायक सचिव लाखनसिंह व रघुवीरसिंह पंवार ने माना।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर सुरेल में लाला बना, सुरेन्द्रसिंह लुहारी, लोकेश पाटीदार, अंबाराम पाटीदार, कचरू चौधरी, नासिर मंसुरी, दयाराम पटेल, चौखालाल माली, हिम्मतसिंह, अजीज भाई, दिलीपसिंह, विजय सिंह, सचिव रूपसिंह, आत्माराम चन्द्रवंशी, कन्हैयालाल, उंकारलाल माली, टीकमसिंह, ग्राम सण्डावदा में रतनलाल भीलवाडा, प्रवीणसिंह, सुरेन्द्रसिंह, खुशपाल सिंह, मदनसिंह, कुलदीप सिंह, देव जी चौधरी, रूगनाथ चौधरी, मदनलाल प्रजापत, भादरलाल, विजयसिंह, मोहनलाल, रामसिंह लाईन मैन, राय सिंह सरपंच, सचिव नंदकिशोर वैष्णव, बहादुरलाल, खुशपालसिंह, धन्नालाल परमार, हरपाल सिंह गेडावदा, भगवतसिंह, भोमसिंह पंवार सहित दिपेश शाह जी.ए.ई., ऋतुराजजी बाथम, जयप्रकश मीणा, उपयंत्री पप्पु कुमार दावर, राजकुमार द्विवेदी व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Post a Comment