MP NEWS24-स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नागदा नगर को अच्छी रैकिंग दिलाने में जनता का फीडबैक देना भी अच्छी रैंक दिलाने में मददगार साबित होगा इसलिए नगरपालिका प्रशासक आशुतोष गोस्वामी द्वारा पिछले कई दिनों से प्रातः काल 6 बजे से वार्ड भ्रमण के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जनता से फीडबैक देने की अपील करना नहीं भूलते वैसे भी उनके प्रयास से विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जागरूकता के लिए कार्य किए जा रहे हैं ।एसडीम द्वारा गुरूवार को प्रातः काल भ्रमण के दौरान शहर के मुख्य मार्ग एवं व्यावसायिक क्षेत्र का निरीक्षण कर आम नागरिकों से अपील की गई कि अपने शहर में कभी भी दिल्ली से स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आ सकती है आप अपने शहर नागदा को अच्छे पायदान पर लाने के लिए जागरूकता का परिचय देते हुए उनके द्वारा पूछे जाने वाले स्वच्छता सम्बंधित प्रश्नों का सकारात्मक जवाब देवे। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत पिछले दिनों से नपा कार्यालय, मुख्यनपा अधिकारी, नपा इंजीनियर सहित नपा के सभी स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है जो कि प्रत्येक वार्ड की मॉनिटरिंग कर रही है।
Post a Comment