MP NEWS24-श्रमिक नेता भवानीसिंह शेखावत के खिलाफ झुठे हरिजन एक्ट में प्रकरण दर्ज करवाया गया है जिसके विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन तहसीलदार और सीएसपी मनोज रत्नाकर को देकर उक्त घटना की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. भेरूसिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में और जिले कीं तहसील में सामान्य वर्ग पर लगातार हरिजन एक्ट के दुरुपयोग के मामले सामने आ रहे हैं जो निंदनीय है। श्री चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह पहले ही खाचरोद तहसील के ग्राम चंदवासला में 6 राजपूत भाइयों पर पुलिस की मिलीभगत से झुठे हरिजन एक्ट की कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज करवा दिया है। इसी तरह श्रमिक नेता भवानीसिंह शेखावत के खिलाफ भी नगर पालिका कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश और उनके वेतन आदि से सम्बंधित जानकारी मांगने पर नगर पालिका प्रशासन ने आवेश में आकर उसी कर्मचारी पर दबाव डालकर एफआईआर दर्ज करवा दी गई जिन कर्मचारियो के हक और अधिकारियों की लड़ाई श्री शेखावत लड़ रहे थे। चौहान ने मांग की है की उक्त घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर की गई झुठी हरिजन एक्ट की कार्यवाही को वापस ली जाए अन्यथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. भेरू सिंह चौहान, यशपाल सिंह सिसौदिया, जीवन सिंह तंवर, शैलेन्द्र सिंह चौहान, बजरंग सिंह चौहान, गजराज सिंह पंवार, गोविंद सिंह देवड़ा, श्रीमती प्रेम कुंवर चंद्रावत, राजेन्द्र सिंह शेखावत, तेज सिंह पंवार, सत्येंद्र सिंह पंवार, सूर्य प्रताप सिंह शेखावत, भवानी सिंह देवड़ा, जीवन सिंह डोडिया आदि उपस्थित थे।
Post a Comment