MP NEWS24- मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा शुक्रवार को घोषित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणामों में नागदा शहर के विद्यार्थीयों ने अपना परचम लहराया है। मदर मेरी विद्यालय में अध्ययनत छात्र राकेश जैन ने जहॉं हाई स्कूल (10वी) में टाप किया है वहीं हायर सेकेण्डरी (12वीं) में शासकीय कन्या विद्यलय की नाजिया ने पुरे जिले में टॉप थ्री में स्थान पाकर शहर का नाम गौरवान्वित किया है। शहर के अन्य विद्यालयों का परीक्षा परिणाम भी काफी अच्छा रहा है तथा यहॉं के विद्यार्थीयों ने ज्यादातर ने फर्स्ट क्लास में इस वर्ष की परीक्षाऐं उत्तीर्ण की है।दोनों ही कक्षा के परिणामों में नागदा का नाम किया रोशन
माध्यमिक शिक्षा मंडल के ओर से घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम शुक्रवार दोपहर को जारी हुए। इसमें नागदा के अक्षत पिता राकेश जैन को मेरिट लिस्ट में प्रदेश में 10वां स्थान मिला है। अक्षत जैन मदर मेरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र है। जैन को विज्ञान-गणित समूह 482 नंबर मिले हैं। उनके पिता राकेश जैन ने कहा बेटा शुरू से ही आशान्वित था कि, उसे काफी अच्छे नंबर आएंगे। अक्षत ने टॉप करने का पूरा श्रेय परिवार एवं विद्यालय को दिया है। अक्षत इन दिनों जेईई मेन्स की तैयारी कर रहे हैं। भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते है।
Post a Comment