MP NEWS4- मोहन श्री फाऊंडेशन द्वारा गोद ली गयी बच्ची वैशाली ने कक्षा दसवीं में 85 प्रतिशत अंक अर्जीत किए। वैशाली की देखभाल करने वाले फाउण्डेशन के प्रमुख मनोज राठी बारदान वाला ने बताया कि आलोट निवासी वैशाली की माँ अपने पति को छोड़कर दूसरे व्यक्ति के साथ रहने लगी थी, सौतेला पिता वैशाली को बहुत प्रताड़ित करता था। 6 वर्ष पहले यह बच्ची उनके सम्पर्क में आई तब से वैशाली की समस्त जवाबदारी मोहन श्री फाऊंडेशन वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि वैशाली बिटियॉं ने इतनी विपरीत परिस्थिति में भी इतना कर पाई यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि मैं बेटी वैशाली के लिए जितना भी कर सकता हु उतना करने का प्रयास करता रहूंगा। श्री राठी ने कहा कि यदि किसी की भी नज़र में ऐसा कोई बच्चा हो जिसकी माँ ना हो या माता पिता दोनो ही नहीं है और वो बच्चा अपने रिश्तेदारों के यहाँ रहकर प्रताड़ित होता हो तो एसे बच्चे की जानकारी मोहन श्री फाऊंडेशन को दे। उस बच्चे की 21 वर्ष तक की आयु पूरी होने तक सम्पूर्ण जवाबदारी मोहन श्री फाऊंडेशन द्वारा वहन की जायेगी।
Post a Comment