NEWS24-शहर में एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग का मामला सामने आने पर सपाक्स ने इसका विरोध दर्ज करवाया है। यहां नगर पालिका के कर्मचारियों ने कर्मचारी नेता भवानीसिंह शेखावत को एट्रोसिटी हथियार का दुरुपयोग करते हुए दुर्भावना के साथ आहत किया है।पार्टी प्रवक्ता जेआर माहुरकर एड़व्होकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि नपा परिषद नागदा में सफाई का काम देखने वाली मैनेजमेंट एंड कंसलटेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सफाई कामगारों को कम वेतन देने, उनका पीएफ जमा ना करने, सफाई कर्मियों को कोई सुविधा ना देने तथा अधिक राशि के वाउचर बनाने की शिकायत करने पर कर्मचारी नेता शेखावत के विरुद्ध नागदा नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान एवं कुशल धौलपुरे ने शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं एट्रोसिटी एक्ट में पुलिस में झूठी एफ आई आर दर्ज करा दी है। उक्त कार्रवाई के विरुद्ध शुक्रवार को सपाक्स प्रतिनिधिमंडल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हीरालाल त्रिवेदी (पूर्व आईएएस) के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला एवं एडीएम संतोष टैगोर से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने इस प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारी से पूरी जांच करने, नगर पालिका के दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, तथा सफाई कर्मियों को उनका हक दिलाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में सपाक्स पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जियालाल शर्मा, जिलाध्यक्ष अरविंदसिंह चंदेल, राजहंस गायकवाड, विशाल महाडिक, पीपी त्रिपाठी, हरिसिंह पंड्या, चतरसिंह, कमल जोशी, माणकलाल उपाध्याय, ग्रेसिम कर्मचारी युनियन के पवन गुर्जर, संजय रघुवंशी के साथ बड़ी संख्या में सपाक्स विचारधारा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment