MP NEWS24- अभिभावक जनकल्याण संघ द्वारा स्कूल प्रबंधकों द्वारा फीस में नियम से अधिक बढ़ोतरी करने पर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बताया कि नए शिक्षण सत्र 2022-23 में स्कूल शुरू हो चुके हैं। कई स्कूलांे द्वारा पिछले सत्र की तुलना में इस सत्र स्कूल फीस में 10 की जगह 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है, जबकि शासन द्वारा फीस वृद्धि के लिए कोई नए दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं। संघ द्वारा मांग की गई है कि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा जांच कराई जाए कि किन-किन स्कूलों में कितने प्रतिशत फीस की वृद्धि की गई है और उन पर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग अध्यक्ष शैलेंद्रसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष मेघा धवन, तहसील सचिव शिल्पा गुप्ता मौजूद थी।
Post a Comment