नागदा जं--पेयजल के लिए मचे घमासान में शुद्ध पेयजल का मुद्दा पीछे छूट गया, अधिकारियों ने नेताओं को भी कर दिया दिगभ्रमित - दुबे

MP NEWS24-शहर में नपा द्वारा एक समय जल प्रदाय करने एवं ट्यूबवेलो के बंद करने के विषय पर  कांग्रेस के भोले-भाले कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल के नेतृत्व मे सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ नगर पालिका के सामने किये गये धरना प्रदर्शन पर चंबल बचाओ आंदोलन ओर कांग्रेस नेता दिनेश दुबे ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा ओर नपा कर्मचारियो ने पानी के गुणवत्ता के मुद्दे से सभी का ध्यान भटकाकर पेयजल प्रदाय का समय पुनः दो टाईम किये जाने की बात कर इती श्री कर ली ओर पानी की गुणवत्ता का मुद्दा छूट गया।

कांग्रेस नेता दिनेश दुबे ने मंगलवार को जनसुनवाई मे एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के समक्ष शिकायत करते हुए कहा है कि पेयजल के नाम पर भाजपा ओर नगरपालिका कर्मचारी पूरे शहर में उच्च गुणवत्ता वाले फिल्टर प्लांट का ढिंढोरा पीटकर पूरे दूषित पेयजल सप्लाई कर लोगो को बीमार कर रहे है, और नपा कर्मचारी बजार से पानी की केन खरीद कर जनता के धन का दुरूपयोग कर रही है। पिछले 6-7 सालो से नगरपालिका द्वारा फिल्टर प्लांट की मेमरेन तक नही बदली गई है ट्रीटमेन्ट के बाद पानी को बिना छाने ही पूरे शहर को पिलाया जा रहा है इतना ही नही नगर पालिका के उच्च क्वालीटी वाले फिल्टर प्लांट मे पानी को सटल्ड करने का टेंक तक नही है। इतनी अनियमिताओ के बाद भी सबसे बडे ताज्जुब की बात यह भी है कि पानी की गुणवत्ता की रिपोर्ट बिना चौक किये ही आरो वाटर जैसी पानी की गुणवत्ता रिपोर्ट की झूठी इंट्री रजिस्टर मे भरी जा रही है। पानी को साफ करने के नाम पर फिटकरी , पी.ए.सी. पावडर के नाम पर बडे पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है। नपा अधाकारी ने यह स्वीकार भी किया कि फिल्टर प्लांट की मेमरेन खराब हो चुकी है इसके टेंडर की प्रकिया की जा रही है। इसपर एसडीएम ने कडा रूख अपनाते हुए नपा कर्मचारियो को सस्पेंड करने की बात करते हुए सीएमओ को स्वयं फिल्टर प्लांट पर जाकर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया और तत्काल मेमरेन बदलने और पानी के सटल्ड टैंक के टेंडरो को आमंत्रित करने की बात कही।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget