MP NEWS24-कलयुग के देवता भगवान हनुमानजी का जन्मोत्सव शनिवार को धुमधाम से मनाया जाऐगा। आयोजन को लेकर शुक्रवार से ही हनुमान मंदिरों में अखण्ड रामायण पाठ प्रारंभ हो गए। मंदिरों में शनिवार को अभिषेक, हवन, पूजन व महाआरती आदि आयोजित होंगे। नागदा सहित आस-पास के गांवों में भी धुमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जावेगा। दशहरा मैदान स्थित हनुमानजी के मंदिर पर शुक्रवार को अखण्ड रामायण पाठ आरंभ हुआ, जिसका समापन शनिवार सुबह 9 बजे होगा। उसके बाद हनुमानजी का अभिषेक व श्रृंगार किया जाऐगा। शाम को महाआरती होगी। महाआरती के बाद शहर के समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा प्रतिदिन मंदिर आने वाले श्रृद्धालुओं को पुरस्कार वितरण किए जाऐंगे।इसी प्रकार चंबल तट स्थित फलीहारी बाबा आश्रम पर भी हनुमान जन्मोत्सव पर महाआरती व भण्डारा होगा। यहॉं पर पूर्व केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सुल्तानसिंह शेखावत द्वारा 12 अप्रैल से शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन शनिवार को होगा। जिसके बाद भण्डारे का आयोजन भी किया जाऐगा। दयानंद कॉलोनी स्थित बालाजी धाम पर दोपहर 12 बजे महाआरती व प्रसादी वितरण होगा। रात 8 बजे भजन संध्या होगी। उक्त आयोजन निलेश सोनगरा, जयश्री सोनगरा आदि द्वारा किया जा रहा है।
डेलनपुर मंदिर पर होंगे आयोजन
पूर्व विधायक लालसिंह राणावत ने बताया कि शनिवार 16 तारीख को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर डेलनपुर स्थित अति प्राचीन हनुमान मंदिर में प्रातः 6 बजे से मंगला आरती की जावेगी। आरती के पश्चात् हवन का कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात् प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक सुन्दरकांड का आयोजन होगा। दोप. 12 बजे महाआरती का आयोजन किया जायेगा। आरती के पश्चात् प्रसादी का वितरण होगा। डेलनपुर हनुमान मंदिर समिति द्वारा आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में जनता उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लेवे। इसी प्रकार हनुमान जन्मोत्सव पर प्रकाश नगर स्थित शिव हनुमान, दुर्गा, सांई मंदिर पर भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम अभिषेक सुंदरकांड शाम 6 बजे से महाप्रसादी भंडारा आदि आयोजित किया जाऐगा। चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर, बद्रीविशाल मंदिर, लक्कडदास मंदिर, पाडल्याकलां खेडापति हनुमान मंदिर, हनुमान डेम स्थित मंदिर, खडे हनुमानजी इंगोरिया रोड आदि स्थानों पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
Post a Comment