MP NEWS24-ग्रेसिम मजदूर युनियन एटक द्वारा 1 मई रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर प्रातः 7 बजे ग्रेसिम पावर हाउस गेट पर झण्डा वंदन किया एवं नारे लगाये गये। तत्पश्चात् युनियन कार्यालय डी-12 पर झण्डावंदन किया और शिकागो के शहीदो को याद करते हुए कामरेड प्रधानमंत्री हृदयचंद, अध्यक्ष दिलीप पांचाल, कामरेड जयंत बोराल, कामरेड सोमदेव पाल, कामरेड नरेश शर्मा ने अपने विचार रखे। जिसमें कहा गया कि मजदूरो की 15 घंटे की कार्य की सीमा को शहीदो ने अपना बलिदान देकर 8 घंटे का समय निर्धारित करवाया गया और आज फिर पुंजीवादी सरकार फिर 12 घंटे की कार्यसीमा का श्रम कानुन बनाकर मजदूरो का शोषण करने की नीति बना रही है। जिसका एटक युनियन द्वारा विरोध किया जा रहा है। मजदूर दिवस पर उपस्थित साथी मदन जाट, राजपाल, संजय राजू, मंजूर खान, हरेन्द्र, जयप्रकाश सोनी, जाहिद खान, किशोर मिश्रा एवं कई मजदूर साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में शहीदो को दो मिनट का मौन रखा और शहीदो को श्रद्धांजली दी गई।
Post a Comment