नागदा जं--स्नेह के बच्चों के साथ मनाया मारू ने जन्मदिवस, ईष्टमित्रों ने दी बधाई

MP NEWS24-दिव्यांगजनों के हितार्थ एवं कल्याणार्थ कार्यरत देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था में शुमार स्पेशल नीड एज्युकेशन होम (स्नेह) के संस्थापक पंकज मारू का जन्मदिवस स्नेह परिसर में स्नेह के दिव्यांग बच्चों एवं ईष्टमित्रों ने मनाया। जन्मदिवस की बधाई देने के लिए क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर भी स्नेह परिसर पहुॅं्रचे तथा पुष्पमाला पहना कर मारू को उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो एवं जन्मदिवस की बधाई दी। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी भी उनके साथ मौजुद थे। मारू ने अपने जन्मदिवस को विशेष बनाते हुए स्नेह परिसर में बच्चों के लिए विशेष आयोजन रखा तथा बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिवस मनाया। जन्मदिवस की बधाई देने के लिए उनकी माताजी एवं परिवारजन भी पहुॅंचे। पुत्री सोनु ने विशेष गाना गाकर श्री मारू को जन्मदिवस की बधाई दी। इस अवसर लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता, झोन चेयरपर्सन विनयराज शर्मा, विजय पोरवाल, अजय गरवाल, नन्दलाल जोशी, सुरेन्द्रसिंह चौहान, पुरण पोरवाल, किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र राठौर, सुरेन्द्र कांकरिया, टीटी पोरवाल, किरण पोरवाल, किशोर सेठिया सहित अन्य ईष्टमित्र मौजुद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget