MP NEWS24-नवकार कपल ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य राकेश ओरा के सुपुत्र अक्षत ओरा द्वारा हायर सेकंडरी की परीक्षा में उज्जैन जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ साथ प्रावीण्य सूची में दसवीं रैंक हासिल करने पर ग्रुप सदस्यों ने अक्षत का शाल माला एवं पगड़ी पहनाकर बहुमान किया।नवकार कपल ग्रुप के साथ साथ सम्पूर्ण जैन समाज एवं नागदा नगर का नाम रोशन करने पर ग्रुप अध्यक्ष अमित बम, सचिव धर्मेन्द्र बंम, कमल जैन आदि अनेक वक्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएँ व्यक्त की। आभार राकेश ओरा ने माना। बहुमान के पश्चात ग्रुप द्वारा गुरु दर्शन का सामुहिक लाभ लेते हुए महावीर भवन में विराजित पूज्य प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनिजी महाराज के मुखारबिंद से मांगलिक श्रवण की। अक्षत को आशीर्वाद देते हुए पूज्यश्री ने उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएॅ व्यक्त की। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा, संतोष नाहटा, श्रेणिक बम, मनीष चपलोत, संजय मुरडिया, दीपक गांग, दिलीप गांधी, रविंद्र संघवी, महेन्द्र जैन, हेमंत जैन मुकेश लोढा आदि अनेक ग्रुप सदस्य उपस्थित थे।
Post a Comment