MP NEWS24-शिक्षा संस्कारों की जननी है प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है खुद व खुद अपना रास्ता चुन लेती है।उक्त विचार क्षेत्रिय विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मदर मेरी स्कूल नागदा के छात्र अक्षत जैन पिता राकेश जैन ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल की कक्षा 12वी बोर्ड परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम व प्रदेश में दसवा स्थान व शासकीय कन्या उ.मा.वि नागदा में अध्ययनरत कक्षा 12वी गणित की छात्रा कुं. नाजिया पिता मोहम्मद रफिक ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दुसरा स्थान प्राप्त कर दोनो ही होनहार छात्र-छात्रा ने प्रदेश में नागदा नगर का नाम रोशन करने पर दोनो विद्यार्थियों का पुष्प माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए कही।
वहीं खाचरौद शहर की सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा कुं. श्रुति पिता जगदीश उपाध्याय वाणिज्य विषय में प्रदेश में दुसरा स्थान (अंक 500/479) तथा इसी विद्यालय के वाणिज्य विषय के छात्र आदित्य भुपेन्द्र कुमार लोढा ने जिले में प्रथम स्थान (500/468) प्राप्त किया वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आक्याजागीर की छात्रा कुं. पुजा भागीरथ अटोलिया ने मानवता विषय में जिले में दुसरा स्थान प्राप्त करने पर दुरभाष पर बधाई प्रेषित की।
विधायक गुर्जर ने उनके निवास पर पहुुंचकर प्रतिभावान छात्र व छात्रा को तथा माता-पिता को बधाई देते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस नागदा ग्रामीण अध्यक्ष धारासिंह सुरेल, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, मनोज राठी, निज सचिन स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, पार्षद प्रमोदसिंह चौहान, जीवन बघेल, सुरेन्द्र कांकरिया आदि उपस्थित थे।
Post a Comment