MP NEWS24-खाद्य पदार्थों में की जा रही मिलावट पर लगाम कसने के लिए गुरुवार को उज्जैन खाद्य विभाग के अफसरों ने शहर की दो दुकानों के खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए। कार्रवाई एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के निर्देशन में की गई। उज्जैन खाद्य विभाग की फूड सेफ्टी ऑफिसर दीपा टटवाडे ने पालिया रोड स्थित पावेचा इंटरप्राइजेज से पांच खाद पदार्थों के नमूने एकत्र किए। इसी प्रकार अप्रोच रोड स्थित सकलेचा सुपर मार्केट से भी खाद पदार्थों के नमूने लिए गए। फूड सेफ्टी ऑफिसर दीपा टटवाडे ने बताया कि, पावेचा इंटरप्राइजेज से कोहिनूर हीरा ब्रांड आटा, जावरा चक्की फ्रेश आटा, कुंदन ब्रांड सरसो तेल, अरिहंत घी व वनस्पति घी के सैंपल लिए है। वहीं सकलेचा सुपर मार्केट से तेल व चना के सैंपल लिए गए है। साथ ही सैंपल को जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार सलोनी पटवा, पटवारी सुनील चौहान मौजूद रहे।बॉक्स
नकली घी का मामला आखिर कहॉं गया
यहॉं यह भी उल्लेखनिय है कि विगत दो दिन पूर्व सोश्यल मिडिया पर नकली घी पाऐ जाने की जानकारी प्रसारित की गई थी। मामला सोश्यल मिडिया वायरल होने के बाद अचानक ही गायब सा हो गया। किस संस्थान पर नकली घी पाया गया था तथा किस अधिकारी ने वहॉं पर कार्रवाई की थी इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है। बताया जाता है कि चन्द्रशेखर मार्ग स्थित एक व्यवसायी इस मामले को उजागर करवाया था, मामला सोश्यल मिडिया से मिडिया के गलियारों तक पहुॅंचा लेकिन बाद में संबंधित पर कार्रवाई नहीं हो पाई।
Post a Comment