MP NEWS24-माहेश्वरी समाज ने उत्पत्ति दिवस महेश नवमी बुधवार को धूमधाम से मनाया। समाज की अगुवाई में विभिन्न आयोजन किए गए। समाज अध्यक्ष रमेशचंद्र मोहता ने बताया सुबह 7 बजे रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर अभिषेक, 10 बजे स्नेहकुंज गार्डन में सभा, सांस्कृतिक आयोजन, मेधावियों का सम्मान व शाम को शोभायात्रा निकली। शाम 5 बजे कृषि उपज मंडी से शुरू हुई शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से होकर स्नेहकुंज गार्डन पहुंची। महिलाएं गुलाबी साड़ी में चश्मा लगाए निकली। पुरुष सफेद कुर्ता पायजामा व पगड़ी पहने शामिल हुए।झांकी पर शिवलिंग आकर्षण का केंद्र था। उज्जैन की भस्म रमैय्या मंडली डमरू व ताशे बजाते चल रही थी। शाम 7.30 बजे महेश वंदना, आरती व नवीन अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। समाज अध्यक्ष रमेशचंद्र मोहता, सचिव मुकेश नवाल, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर मालपानी, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति मालपानी, सचिव सीमा लड्ढा, कोषाध्यक्ष उषा राठी, सांस्कृतिक सचिव ऋषिता खटौड़, गोपाल मोहता, संयोजक गोविंद मोहता, मनोज राठी, सतीश बजाज, जगदीश भूतडा, नरेंद्र राठी, नाथुलाल बांगड, गोपीकिशन लड्ढा, गिरिराज मालपानी, घनश्याम राठी, आनंद गगरानी, महेश झंवर, प्रशांत राठी, प्रतीक गगरानी, अनिता राठी, सीमा मालपानी, ज्योति गगरानी, उर्मिला डांगरा, वंदना मोहता आदि मौजूद थे। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
Post a Comment