MP NEWS24-नकली खाद्य अधिकारी बनकर सरकारी राशन दुकान संचालक से रूपए मांगने वाले को मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहॅं से उसे जेल भेज दिया है। मंडी पुलिस के मुताबिक मिर्ची बाजार के पीछे स्थित सरकारी राशन दुकान पर शिवमसिंह पिता धर्मपालसिंह बैठे हुए थे तभी सतना हालमुकाम चेतनपुरा निवासी 55 वर्षीय रामनारायणपिता बैकुंडप्रसाद पांडे पहुॅंचा और फर्जी आईडी दिखाकर रजिस्टर मांगे। जब रजिस्टर चेक कराने से मना किया तो रामनारायण ने शिवम से रूपए देने की मांग की। मंडी पुलिस ने शिवम की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया था। बुधवार को मंडी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहॉं से उसे जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment