नागदा जं.--पुलिस की मानवीयता की एक और कहानी... बेहोशी की हालत में मिले युवक को अस्पताल पहुंचाया

MP NEWS24-तीन दिन पहले नौनिहालों को ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द करने वाली मंडी पुलिस ने एक बार फिर अपनी दरियादिली का परिचय देकर यह साबित किया है कि वर्दी के पीछे भी एक इंसान ही छिपा है। इस बार पुलिस के चीता पार्टी के आरक्षक व नगर सुरक्षा समिति सदस्य ने आलोट से लापता हुए युवक को खोजकर ना सिर्फ अस्पताल पहुंचाया, बल्कि परिजनों की अनुपस्थिति में उसके प्राथमिक इलाज का खर्च भी वहन किया। युवक ने जो बात पुलिस से कही है, उससे यह सामने आया है कि उसके साथ कुछ घोर अनहोनी होने वाली थी, लेकिन पुलिस की तत्परता का नतीजा है कि युवक समय पर मिल गया और उसे इलाज मिल गया। फिलहाल युवक खतरे से बाहर है।
कैसे पहुंचा नागदा कुछ भी पता नहीं...
पूछताछ में मोहित ने बताया वह ट्रॉली खाली करने के लिए मुंडलाकला से आलोट आया था। आलोट से पुनरू शाम 7.30 से 8 बजे के बीच गांव लौट रहा था। मोहित के साथ उसके दोस्त भी थे। मोहित कुछ काम का कहकर निकल गया। इसी बीच किसी व्यक्ति ने उसे बेहोशी की दवा सूंघाई। इसके बाद क्या हुआ, कैसे नागदा पहुंचा उसे कुछ पता नहीं था। होश में आने के बाद मोहित का सिर भी पीछे से दर्द कर रहा था। डॉक्टर से पूछने पर अंद्रुनी चोट लगना सामने आई है।
मण्डी थाने के आरक्षक यादव की मेहनत रंग लाई

मंडी थाने में चीता पार्टी में तैनात आरक्षक संदीप यादव के पास शनिवार रात करीब 9.30 से 10 बजे के बीच आलोट थाने से फोन आया कि आलोट से लापता हुए मोहित पिता शंकरलाल प्रजापत (20) निवासी मुंडलाकला की लोकेशन नागदा की आ रही है। सूचना मिलते ही आरक्षक सक्रिय हो गए। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर संदीप अंकित के साथ मोहित को ढूंढने में लग गए। पहले ग्राम अमलावदिया पहुंचे, फिर लोकेशन रेलवे ट्रैक के आसपास मिली। अमलावदिया से लौटकर संदीप और अंकित रेलवे ट्रैैक पर पहुंचा। काफी दूर मोहित किरण टॉकिज क्षेत्र के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर बेहोशी की हालत में मिला। आरक्षक व नगर सुरक्षा समिति सदस्य शर्मा पहले मोहित को लेकर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। फिर उसे जनसेवा रैफर किया। परिजन रास्ते में थे, मोहित को तत्काल एडमिट करना जरुरी था। एडमिट चार्ज 4 हजार रुपए की जरुरत थी। संदीप ने अपने पास से यह रुपए वहन किए। इसके बाद मोहित के परिजन पहुंच गए। तब तक मोहित का इलाज शुरू हो चुका था। 

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget