May 2022

MP NEWS24-स्विमिन्ग पूल को चालू करने लिये 2 या 3 दिन का मेन्टेनेन्स कार्य था लेकिन कोरोना जाने के बाद लगभग ढाई माह तक प्रारंभ नही हुआ। स्विमिन्ग पूल का श्रेय लेकर प्रचार-प्रसार के लिये माडलिंग कर रहे भाजपा नेताओ से अनुरोध है कि युवको और जनता को सही समय पर सुविधा उपलब्ध नही करवाने पर भाजपा नेता नगर की जनता से माफी मांगे।

नागरिक अधिकार मन्च के अध्यक्ष अभय चोपड़ा और संयोजक शैलेन्द्रसिंह चौहान ने भाजपा नेताओ के द्वारा कोरोना का नाम लेकर जनता को गुमराह करते हूए श्रेय की झूठी राजनिति करने का कड़ा विरोध दर्ज किया है। साथ ही इन नेताओ और सहयोगियो ने बिना किसी भुगतान के स्विमिंग पुल का उपयोग किया इसलिये इनसे राशि वसूली जाय और धांधली रोकने के लिये स्विमिन्ग पूल् पर सी सी टी वी केमरे लगाये जाय। विज्ञप्ति मे आगे यह भी बतलाया कि मिडीया और नागरिक अधिकार मन्च की मांग और सोश्यल मिडीया पर बड़े विरोध के दबाव के चलते स्विमिन्ग पूल का संचालन सम्भव हुआ है। भाजपा नेता श्रेय लेकर जनता मे बचकानी हरकत कर रहे है। जनता के पैसो से बने इस स्विभीग पुल के रखरखाव का भी शुल्क बहुत ज्यादा रखा है। व्यवसायिक रूप से संचालन करना जनता से लूट है। मेन्टेनेन्स को देखते हुए 300 रुपये मासिक शुल्क रखने के आदेश दिये जाना चाहिये।

MP NEWS24-महावीर भवन में पूज्य प्रवर्तक प्रकाशमुनिजी निर्भय एवं महासति श्री रमणीककुंवरजी रंजन की धर्मसभा के पश्चात् 12 वर्षीतप की तपस्या करने वालो का बहुमान एवं सम्मान व पारणे का लाभ लाभार्थियों द्वारा लिया गया।

लाभार्थी परिवार द्वारा वर्षीतप आराधको का सम्मान बहुमान
पारणा कार्यक्रम में निम्न वर्षीतप आराधको का सम्मान निम्न लाभार्थी परिवार द्वारा किया गया जिसमें आराधक श्रीमती चमेलीदेवी नवलखा का बहुमान सम्मान श्रेणिक संगीता बम, प्रकाश बुडावनवाला, सुनीलकुमार धारवाले, कमल जैन, आराधक श्रीमती संगीता सकलेचा का बहुमान सम्मान पंकज-तरूणा मारू, चन्द्रप्रकाश कांठेड़, आशीष पोखरना, आराधक वंशिका (विधि) पितलिया का बहुमान सम्मान नरेश प्रतिभा ओरा, वैभव सीमा कांठेड़, आशीष सिसौदिया, आराधक श्रीमती शकुंतला रांका(प्रतापगढ़) का बहुमान सम्मान वर्धमान शकुंतला धोका, रवि संघवी, यशवन्त धूपिया, आराधक श्रीमती किरणबाला मारू(कपासन चित्तौड़गढ़) का बहुमान सम्मान सपना महेन्द्र जैन, सुशील कोलन, चन्द्रशेखर खिंदावत द्वारा, आराधक चंदनमल संघवी का बहुमान सम्मान मनोहरलालजी कांठेड़, प्रकाशजी लुणावत, राजेन्द्र कांठैड़, विलास पावेचा द्वारा, आराधक कमलनयन चपलोत का बहुमान सम्मान अनिल पावेचा, निर्भय दलाल, पंकज पावेचा, प्रकाश चपलोत द्वारा, आराधक लवेश पितलिया(रतलाम) का बहुमान सम्मान संतोष बुपक्या, मनीष चपलोद, अरविन्द नाहर द्वारा, आराधक विनोद पितलिया का बहुमान सम्मान सुभाष छोरिया, डॉ. अमित नवलखा, रमेश तरवेचा द्वारा, आराधक वैभव पितलिया का बहुमान सम्मान अनुज कांठेड़, वर्धमान(नवादावाला), नरेन्द्र लुणावत, आराधक प्रेमचन्द्र जैन(उज्जैन) का सम्मान सुनील सकलेचा, अभय चपलोत, रजनेश भटेवरा द्वारा एवं कुमारी तनुशा कटारिया रतलाम का बहुमान सम्मान कमलजी जैन, आशीष खिंदावत एवं श्रीमती मधुलिका नाहर द्वारा किया गया।
8 उपवास की तपस्या करने वाले रमेश तांतेड़ का बहुमान राजा कर्नावट एवं विजय पितलीया ने किया। वर्षीतप महोत्सव में निःशुल्क सेवा प्रदान करने वालो का सम्मान समाज द्वारा किया गया जिसमें लोकेन्द्रसिंह सोलंकी, ललित टेन्ट हाउस, अशोक पोरवाल एवं पंकज पोरवाल सुरजसेठ मांगलिक परिसर, सुरेन्द्र पोरवाल पार्किंग व्यवस्था, राहुल चौरडिया नाकोड़ा मंदिर, श्रीमती शान्तादेवी श्री चंदुलाल हिरवे एवं सतीश जैन सांवेरवाला ट्रस्ट अध्यक्ष जीवदया मानव सेवा समिति का भी बहुमान किया गया।
आखातीज पारणा महोत्सव के लाभार्थी परिवार
आखातीज पारणा महोत्सव के लाभार्थी परिवारों द्वारा जिसमें प्रमुख रूप से सुनील रूपेश सिद्धार्थ यश सकलेचा, वैभव भव्या जी कांठेड, अभय राजेश संदीप चपलोत, नानालाल अरविंद नाहर, चंदनमल रवि संघवी, वर्धमान मुकेश शुभम धोका, अमरचन्द महेन्द्र जैन, चन्द्रशेखर आशीष खिंदावत, वर्धमान राजकुमार नवादावाला, नरेन्द्र सतीश उज्जवल सांवेरवाला, दिलीप प्रदीप कांठेड, नरेशकुमार नितिनजी औरा, शान्तीलाल आशीष अर्पित सिसोदिया, प्रेमलता मानुबाई तरवेचा, सुभाषजी कल्पेश अंकुश छोरिया, मनीषजी कमल नयन चपलोत, रजनेश कमलेश नीलेश भटेवरा, अभय डॉ. अमितजी अर्पितजी नवलक्खा, पुष्पलता पुखराजजी धुपीया, सुशीलजी सचीनजी कोलन, विलासजी पियुशजी पावेचा, प्रकाश प्रतीक मयंक चपलोत, सुशील जवाहरलाल जैन धारवाला सहित तीन गुप्त लाभार्थी परिवारो ने धर्मलाभ लिया। चौबीसी की प्रभावना का लाभ किसनलाल कैलाश पंकज पोरवाल ने लिया। तपस्वियो की अगवानी आदर्श श्राविका विकास मण्डल द्वारा जयकारो के साथ की एवं पारणा स्थल जीवदया सेवालय पर महोत्सव प्रारंभ करवाया।
कार्यक्रम का संचालन अरविन्द नाहर ने किया एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने माना। उपरोक्त सभी जानकारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने दी है।
चित्र फाईल - नागदा 033, 034, 035

MP NEWS24- निप्र। मुस्लिम धर्मावलंबियों के ईबादत के पवित्र माह रमजान का समापन सोमवार को हुआ। मंगलवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया गया। सुबह से ही ईद की नमाज को लेकर समाजजन शहर की विभिन्न मस्जिदों एवं ईदगाह में एकत्रित हुए। ईदगाह में मुख्य नमाज प्रातः 8.15 मिनिट पर अता की गई। नमाज के पश्चात सभी समाजजनों ने एक दुसरे को गले लगाकर ईद की बधाईयॉं एवं शुभकामनाऐं दी।

ईबादत के पवित्र माह रमजान में जहॉं छोटे-छोटे बच्चों ने रोजा रखने में भी काफी उत्साह दिखाया था। 4 से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों ने रोजा रखकर खुदा की ईबादत की। इस वर्ष रमजान माह अत्यंत ही गर्मीयॉं में आने के बावजुद बच्चों एवं समाजजनों में रोजा रख कर ईबादत करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। पुरे माह जहॉं शहर की तमाम मस्जिदों में विशेष नमाज तरावीह के आयोजन हुए जिसमें बच्चे, जवान एवं वृद्धजनों ने बढचढ कर ईबादत की। पुरे माह ईबादत के बाद ईद की रौनक भी चारों और छाई रही।
चंबल मार्ग पर दिखा मेले सा स्वरूप
ईद की नमाज के बाद चंबल मार्ग पर मेले जैसा स्वरूप दिखाई दिया। बच्चों के लिए यहॉं विशेष रूप से झुले आदि लगाऐ गऐ थे। साथ ही विभिन्न व्यंजनों एवं आईस्क्रीम आदि की दुकानें भी यहॉं सजी हुई थी। बच्चों को ईद की नमाज के बाद दिए जाने वाले उपहार एवं ईदी से बच्चों ने खुब खरीददारी की तथा पुरे दिन पर्व को मनाया।
प्रशासन ने संभाल रखी थी सुरक्षा की कमान
पर्व पर प्रशासनिक व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। सुरक्षा की कमानएसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर व मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने संभाल रखी थी। नमाज से पूर्व एवं नमाज के बाद प्रशासनिक अधिकारी पुरे क्षेत्र में मुस्तैद दिखाई दिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम इलाकों का निरीक्षण कर समाजजनों को पर्व की बधाई दी। हेल्प फॉर यू ऑनली मेडिकल ग्रुप समाज के युवाओं द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों का पुष्पमाला पहना कर स्वागत भी किया।
विधायक गुर्जर एवं कांग्रेसजनों ने दी ईद की शुभकामनाऐं
ईदगाह, जामा मस्जिद क्षेत्र में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पहुॅंच कर सभी समाजजनों को ईद पर्व की शुभकामनाऐं दी। ईदगाह पर क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष धारासिंह चौहान, पार्षद प्रमोदसिंह चौहान, जगदीश मिमरोट एवं अन्य कांग्रेसजनों ने सभी को शुभकामनाऐं दी। युवा नेता बसंत मालपानी ने भी ईदगाह पहुॅंच कर समाजजनों को ईद पर्व की बधाई दी। विधायक श्री गुर्जर इमाम साहब का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया।

MP NEWS24-राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी द्वारा आरडी देव भगवान परशुराम के जन्मोत्सव अवसर पर 3 मई मंगलवार को भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी। राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष मुरली मनोहर पराशर व तहसील अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया ब्राह्मण समाज के कुलगुरू व आराध्य देव भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर शहर के प्रमुख मार्गाे से भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी, जिसका आरंभ शाम 4 बजे कृष्णा जिनिंग फैक्ट्री परिसर से होगा। वाहन रैली में नागदा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र, प्रदेश से आमंत्रित संगठन के पदाधिकारी वरिष्ठ पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ब्रह्म बंधु व युवा सम्मिलित होंगे। वाहन रैली का मार्ग कृष्णा जिनिंग परिसर से नूतन स्कूल, मिर्ची बाजार चौराहा, रेलवे स्टेशन, दीनदयाल चौक, किरण टॉकीज, बस स्टैंड महिदपुर रोड, पाल्या रोड, गुलाब बाई कॉलोनी, गुर्जर मोहल्ला से चंबल सागर कॉलोनी, रतलाम रेलवे फाटक, गवर्नमेंट कॉलोनी, ऋतुराज स्वीट्स के सामने होते हुए ग्रेसिंग खेल परिसर व नए ओवरब्रिज से कोटा फाटक से पुराने ओवर ब्रिज, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होकर निकलेगी। जिसका समापन इंगोरिया रोड स्थित खड़े हनुमान मंदिर पर होगा। राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के हेमंत त्रिपाठी, मनोहर पराशर, संतोष शर्मा, रोहित व्यास आलोक नागर, दीपक रावल, मनीष व्यास,अर्जुन पंडित, राहुल तिवारी, सुनील गौतम, यशेष वशिष्ठ, मन्नू मिश्रा, प्रदीप उपाध्याय आदि सभी सदस्यगण, गुलजारीलाल त्रिवेदी,हनुमान प्रसाद शर्मा,आनंद दीक्षित, निर्मला रावल, निलेश मेहता, डॉ. अनिल दुबे, प्रफुल्ल शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, राजेश शर्मा, पुरुषोत्तम सारस्वत, पुरुषोत्तम पुरोहित, राकेश शर्मा ने समस्त विप्र बंधुओं ने वाहन रैली में सम्मिलित होकर आयोजन को भव्यता प्रदान करने की अपील की है। इसके साथ ही परशुराम महोत्सव समिति के तत्वावधान में 6 मई को आदित्य विद्या मंदिर नागदा से शाम 4 बजे निकलेगी।

MP NEWS24- लायंस क्लब नागदा की कार्यकारिणी गठित किया गया जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष लॉयन लता अग्रवाल, सचिव लॉयन एन. के. मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष लॉयन एसएस शर्मा को बनाया गया। नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लॉयन गुलजारीलाल त्रिवेदी ने बताया कि लायंस क्लब नागदा के 45 वर्षों के इतिहास में कभी चुनाव नहीं हुए है। लॉयन परंपरा के अनुसार वर्तमान अध्यक्ष पूर्व अध्यक्षों की नॉमिनेशन कमेटी का गठन करता है इस वर्ष बनाई गई कमेटी के चेयरमैन लॉयन गुलजारीलाल त्रिवेदी थे एवं छह सदस्यीय समीति में लॉयन गोविंद मोहता, लॉयन डॉ एस. आर. चावला, लॉयन चंद्रशेखर जैन, लॉयन हरीश तिवारी, लॉयन रवि शर्मा, लॉयन अरविंद नाहर सदस्य थे।

प्रतिवर्षानुसार की तरह इस वर्ष भी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में आगामी सत्र 2022-23 के लिये लॉयन सदस्य के नामो की घोषणा करते हुए कार्यकारिणी का गठन किया । जिसे सदन में उपस्थित सभी लॉयन सदस्यों ने सहर्ष अपनी मंजुरी दी।
नवीन कार्यकारिणी में इन्हें मिला स्थान
निवृतमान अध्यक्ष लायन कमलेश .जायसवाल, अध्यक्ष श्रीमती लता अग्रवाल, सचिव एनके मिश्रा, कोषाध्यक्ष एसएस शर्मा, प्रथम उपाध्यक्ष प्रमोद कोठारी, द्वितीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र मालपानी, तृतीय उपाध्यक्ष राजेश इन्द्र, सह सचिव डॉ सुनील चौघरी, श्याम भरावा, सह कोषाध्यक्ष मनोज सोनी, टेल ट्विस्टर डॉ प्रदीप शर्मा, टेमर आरके यादव, एलसीआईएफ कोडिनेटर डॉ. प्रदीप रावल, प्रवक्ता सतीश जैन, दीपक शर्मा, सदस्यता समिति में चेयरमेन अरविंद नाहर तथा सदस्य हरीश तिवारी, रामचंद्र उटवाल बनाये गये। उक्त जानकारी चयन समिति के चेयरमेन लॉयन गुलजारी लाल त्रिवेदी जी ने  दी है।

MP NEWS24-जूना नागदा क्षेत्र में कंजरों की मूवमेंट दिखाई देने के साथ ही नागदा पुलिस अलर्ट हो गई है। मंडी पुलिस ने दल बल के साथ रविवार देर रात को गांव बैरछा व उज्जैन-जावरा बायपास मार्ग पर संघन चौकिंग अभियान चलाया। मंडी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि, सोशल मीडिया पर हथियार के साथ दिख रहे तीन कंजरों का विडियो वायरल हुआ है। जिसमें बदमाश देशी पिस्टल व लोहे की राड लेकर लोगों के घरों की रैकी करते नजर आ रहे हैं। शहरी व ग्रामीण इलाकों मे चोरी व लूट की वारदात पर अकुंश लगाने के उद्देश्य से संदिग्ध ग्राम बैरछा में चौकिंग अभियान चलाया गया है। जो निरंतर जारी रहेगा। वहीं टीआई शर्मा ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि, बायापास मार्ग पर यदि रात्रि में कोई लिफ्ट या अन्य किसी माध्यम से मदद मांगे तो सतर्क रहे। कंजर मदद के बहाने वाहन चालकों को रोकर लूट की वारदात को अंजाम देते है। चौकिंग के दौरान पुलिस जवानों ने वाहन चालकों की नंबर प्लेट चौक की।

MP NEWS24-स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि श्रमण संघीय प्रवर्तक पूज्य गुरूदेव श्री प्रकाशमुनिजी निर्भय एवं महासतिजी के पावन सानिध्य में वर्षीतप की तपस्या करने वाले आराधको का आखातीज का पारणा महोत्सव आज से प्रारम्भ हुआ। 2 मई को रात्रि 8 बजे सुरज सेठ मांगलिक परिसर में चौबीसी का धार्मिक आयोजन किया गया। 3 मई प्रातः 9 बजे महावीर भवन जवाहर मार्ग पर धार्मिक प्रवचन एवं प्रवचन के पश्चात् जीवदया एवं मानव सेवालय हाल में पारणा का कार्य प्रारम्भ होगा। तपस्या के अन्तर्गत 8 उपवास रमेशजी तांतेड़ के धार्मिक प्रभावना का लाभ मंजुदेवी पुखराजजी अभिषेक कोलन ने लिया। संचालन अरविन्द नाहर ने किया गया एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।

लाभार्थी परिवारों के पुण्योदय में निरंतर वृद्धि
भगवान महावीर की कृपा से लाभार्थी परिवारो की संख्या में निरंतर प्रगति हो रही है जिसमें श्री वैभवकुमार भव्यकुमार कांठेड, नानालाल अरविंद अक्षय नाहर, वर्धमान राजकुमार नवादावाला, नरेन्द्र सतीश उज्जवल जेन सांवेरवाला, दिलीप प्रदीप कांठेड, नरेशकुकार नितिन ओरा, शान्तीलाल आशीष अर्पित सिसोदिया, प्रेमलता मानुबाई तरवेचा, अभय डॉ. अमित अर्पित नवलक्खा, सुभाष कल्पेश अंकुश छोरीया, मनीष कमलनयन चपलोत सहित 3 लाभार्थी परिवारों ने गुप्त लाभार्थी परिवारो में अपना सहयोग प्रदान किया। उपरोक्त जानकारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने दी।
प्रवचन धर्मसभा में
पूजय प्रकाशमुनि ने कहा कि वर्तमान में युवावर्ग संस्कारो से दुर भागता जा रहा है। सुबह से शाम तक मोबाईल संस्कृति में लिखना, पढ़ना, सम्बन्ध, व्यवहार को भुलता जा रहा है। यहि हमको पतन के मार्ग की ओर बहाकर ले जा रही है। पूज्य श्री दर्शन मुनिजी ने कहा कि माता-पिता एवं गुरू का उपकार कभी नहीं भुलना चाहिये।

MP NEWS24-पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिख कर अवगत कराया कि वर्ष 2017-18 में कुछ सड़के स्वीकृत हुई थी एवं इनका कार्य भी प्रारम्भ हो गया था। इन सड़को के अधुरे रहने से ग्रामीणजनो को आवागमन में काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बंजारी से मीण मार्ग 4 किमी लागत 239.60 लाख रूपये स्वीकृति 18 मई 2018 इस सड़क का कार्य 2018 में ही प्रारम्भ हो गया था किन्तु अभी तक यह सड़क पूर्ण नहीं हो पाई है। रिंगनिया से बोरदिया तक सड़क 4 किमी लागत 274.75 लाख रूपये की स्वीकृति 8 मई 2018 को होकर इस सड़क का कार्य 2018 में प्रारम्भ हो गया था किन्तु यह सड़क भी अभी तक पूर्ण नहीं हो पायी है। चंदवासला से निमाड़ी तक सड़क निर्माण 2 किमी लागत 189.77 लाख रूपये स्वीकृति दिनांक 11 अप्रैल 2018 इस सड़क के बीच में बागेड़ी नदी पर पुलिया निर्माण का कार्य बाकी था उक्त पुलिया से निर्माण नहीं हो पाने से इस सड़क का महत्व ही खत्म हो जाता है। ऐसी कई सडकें हैं। शेखावत ने बताया कि हमारा प्रयास सदैव यही रहता है कि क्षेत्रवासियों को आवागमन में कोई समस्या ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र में 741 किमी की कुल 101 सड़के स्वीकृत करवाकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र को सौगात प्रदान की थी। वर्तमान में भी कुछ सड़के ग्रामीण क्षेत्रो में निर्मित होना बाकी है। इनके प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग खाचरौद एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग उज्जैन के सहयोग से बनवाकर भोपाल भेजे गये है। आशा है ये सभी प्रस्ताव शीघ्र स्वीकृत होंगे।

MP NEWS24-पोरवाल महिला मंडल की समाजसेविका स्व. पुष्पादेवी कामरिया की सोमवार को प्रथम पुण्यतिथि गोपाल गौशाला में कामरिया परिवार द्वारा गायो को खल, लापसी, तरबुज व घास खिलाकर गौसेवा कर मनायी गई। तद्पश्चात् स्व. पुष्पादेवी कामरिया की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री बद्रीविशाल मंदिर में पोरवाल कपल ग्रुप के सानिध्य में उनके पुत्र पवन व गगन पोरवाल द्वारा पोरवाल समाज अध्यक्ष नन्दकिशोर पोरवाल, सचिव अशोक पोरवाल, उपाध्यक्ष कैलाश सेठिया की उपस्थिति में परिवार द्वारा पलंग एडजेस्टेबल विद डनलप गद्दा, कमोड कुर्सी, वाकर, ऑक्सीजन सिलेंडर पोरवाल समाज ट्रस्ट मंडल को भेंट किया गया।

इस मौके पर परिवार का ट्रस्ट मंडल द्वारा पवन व गगन पोरवाल का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के बद्रीलाल पोरवाल, अनिल पोरवाल, दिलीप मेहता, पोरवाल कपल ग्रुप के मनीष पोरवाल (राधिका), राकेश पोरवाल, पंकज पोरवाल, चेतना पोरवाल, ऋतु पोरवाल, अनामिका पोरवाल एवं समाजजन उपस्थित थे।

MP NEWS24-मुस्लिम धर्मावलंबियों के ईबादत के पवित्र माह रमजान का सोमवार को समापन हो गया। सोमवार की शाम को चांद दिखने के बाद सभी ने एक दुसरे को ईद की मुबारक बाद दी। इससे पूर्व रोजा रखने एवं इफ्तार करने से लेकर ईबादत में पुरा माह सभी समाजजनों का बीता। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बडों एवं बुजुर्गो ने भी रोजा रखकर तथा तरावीह की नमाज अदा कर खुदा की इबादत में पुरा माह गुजारा। आज मंगलवार को ईद की नमाज ईदगाह में प्रातः 8.15 मिनिट पर अदा की जाऐगी। इसी प्रकार सभी जामा मस्जिद में प्रातः 8 बजे एवं अन्य मस्जिदों में भी ईद की विशेष नमाज का अदा की जाऐगी।

बोहरा समाज ने मनाई ईद
बोहरा समाज ने सोमवार को मस्जिदों में इबादत कर हर्षाेल्लास से ईद का पर्व मनाया। कोरोना काल के दो वर्ष के बाद ईद का त्यौहार मनाया गया। समाज जन ने आपस में मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। ईद को लेकर बच्चों में अच्छा खासा उत्साह देखा गया। ईद की नमाज में देश की खुशहाली और अमन चौन की दुआ की गई।
आज ईद पर क्या करें
रमजान को अल्लाह की नेमतों और बरकतों से भरपूर माह के रूप में जाना जाता है। इस्लाम धर्म के पवित्र महीने रमजान के बाद ईद-उल-फित्र का त्यौहार मनाया जाता हैं ईद की सबसे ज्यादा खुशी बच्चों को होती है। इस दिन बच्चों के चेहरे की रौनक देखते ही बनती है। इस दिन बच्चों केा ईदी दी जाती है। ईद की नमाज के बाद इमाम खुत्बा देते हैं और दुआ फरमाते हैं। इसके बाद सभी एक-दुसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। ईद-उल-फित्र के दिन सुबह जल्दी उठकर फजर की नमाज अदा करने के साथ ही खुद की सफाई और कपडे वगैर तैयार रखना। गुस्ल (नहाना), मिस्वाक दातुन, सबसे उम्दा और साफ कपडे पहनना, इत्र लगाना, ईदगाह जाने से पहले कुछ खना। नमाज से पहले फितरा, जकात अदाकरना, ईदगाह में जल्दी पहुॅंचना, ईद की नमाज खुले मैदान में अदा करना, ईदगाह आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्तों का इस्तेमाल करना, ईदगाह जाते वक्त यहबीर पढना ’अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर, लाइलाहा इल्ललाह, अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर वलिल्लाहिलहम्द। (अल्लाह बडा है, अल्लाह बडा है। अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं। अल्लाह बडा है, अल्लाह बडा है। सारी तारीफें अल्लाह के लिए हैं।

MP NEWS24-ग्रेसिम मजदूर युनियन एटक द्वारा 1 मई रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर प्रातः 7 बजे ग्रेसिम पावर हाउस गेट पर झण्डा वंदन किया एवं नारे लगाये गये। तत्पश्चात् युनियन कार्यालय डी-12 पर झण्डावंदन किया और शिकागो के शहीदो को याद करते हुए कामरेड प्रधानमंत्री हृदयचंद, अध्यक्ष दिलीप पांचाल, कामरेड जयंत बोराल, कामरेड सोमदेव पाल, कामरेड नरेश शर्मा ने अपने विचार रखे। जिसमें कहा गया कि मजदूरो की 15 घंटे की कार्य की सीमा को शहीदो ने अपना बलिदान देकर 8 घंटे का समय निर्धारित करवाया गया और आज फिर पुंजीवादी सरकार फिर 12 घंटे की कार्यसीमा का श्रम कानुन बनाकर मजदूरो का शोषण करने की नीति बना रही है। जिसका एटक युनियन द्वारा विरोध किया जा रहा है। मजदूर दिवस पर उपस्थित साथी मदन जाट, राजपाल, संजय राजू, मंजूर खान, हरेन्द्र, जयप्रकाश सोनी, जाहिद खान, किशोर मिश्रा एवं कई मजदूर साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में शहीदो को दो मिनट का मौन रखा और शहीदो को श्रद्धांजली दी गई।

MP NEWS24- प्रदेश सरकार द्वारा बिजली अन्य प्रदेशों को बेचने के कारण मध्यप्रदेश की जनता को अघोषित विद्युत कटौती का सामना करना पड रहा है वहीं निजी कम्पनियों से किए गए अनुबंध अनुसार भी बिजली नहीं ले रही है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड रहा है अघोषित विद्युत कटौती पर रोक लगाने की मांग विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री व ऊर्जामंत्री से की है।

श्री गुर्जर ने बताया कि प्रदेश सरकार कह रही है कि हमारे पास भरपुर बिजली है फिर प्रदेश में बिजली की मांग और पुर्ति में 571 मेगावट बिजली की कमी क्यों आ रही है ऐसा अचानक क्या कारण और कौनसी परिस्थितियां निर्मित हो गई कि क्षेत्र में घंटो अघोषित बिजली कटौती करना पड रही है। क्यों निजी कम्पनियों से किए गए करार बेकार हो रहे है फिक्स चार्ज के रूप में निजी सेक्टर को 4 हजार करोड रूपये क्यों दे रही है जब आपातकाल के समय बिजली उपलब्ध कराने के लिए ही यह राशि दी जाती है तो फिर निजी कम्पनियां बिजली आपूर्ति में असमर्थता क्यों जता रही है फिक्स चार्ज के रूप में निजी कम्पनियां भारी भरकम रकम सरकार से ले रही है ताकि संकट के समय जरूरत के अनुरूप प्रदेश को बिजली उपलब्ध कराई जा सके लेकिन इसके उलट वर्तमान में घण्टों अघोषित बिजली कटौती की जा रही है प्रदेश सरकार अन्य सरकारों को बिजली बेच कर भारी मुनाफा कमा रही है।
श्री गुर्जर ने यह भी लिखा है कि अनुबंध वाली निजी कम्पनियां आपातकाल में बिजली उपलब्ध नही कराती है तो भारी जुर्माने का प्रावधान है लेकिन सरकार व उच्च अधिकारी जुर्माने के बजाय कम्पनियों पर मेहरबानी कर रहे है। आज कोयले का संकट का रोना रो रही सरकार को तत्काल निजी कम्पनियों से अनुबंध किए अनुसार सख्ती से बिजली लेनी चाहिए अन्यथा आम उपभोक्ता को पुरा पैसा देने के बावजुद दोहरा झटका (फिक्स चार्ज दर वृद्धि, पुरा बिजली बील आदि) अघोषित कटौती का सामना करना पड रहा है।
श्री गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में सिंचाई का कार्य पूर्ण हो गया है अब कृषि सिंचाई का लोड नहीं है जिसके चलते विभाग को अघोषित बिजली कटौती करना पडे। ग्रामीण क्षेत्र में घण्टों अघोषित बिजली कटौती से जहां आमजनता परेशान है वही चोरी की वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में पशु चोरी, वाहन चोरी, मंदिरों पर चोरी व अन्य चोरी के साथ मकानों में भी चोरी की घटनाऐं हो रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रम व विवाह कार्यक्रम विशाल पैमाने पर हो रहे है ग्रामीण क्षेत्र में आम जनता को पीने का पानी तथा पशुओं को पीलने के पानी की गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई है यहां तक कि ग्रामीण् क्षेत्र में विवाह, धार्मिक आयोजनों में बिजली कटौती के कारण निरस्त करना पड रहे है।
श्री गुर्जर ने पत्र में इस ओर ध्यान आकर्षित किया कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में एक मिनट के लिए बिजली गुल हो जाती थी तो भाजपा के लोाग हाहाकार मचा देते थे अब जब पुरे क्षेत्र में ही नहीं पुरे प्रदेश में प्रतिदिन घण्टों बिजली गुल हो रही है तो भाजपा की सरकार के नुमांइदे क्यों बिजली कटौती का विरोध नहीं कर रहे है जनता के हित में घर से बाहर निकल कर सडकों पर बिजली कटौती का विरोध करे और भाजपा सरकार के मुखिया को जनहित में ईमानदारी से अवगत कराएं।
इधर घाटे में लगातार वृद्धि
जहां फिक्स चार्ज में करोडों रूपये दिए जा रहे है वहीं बिजली कम्पनियों के घाटों में बढोतरी हो रही है बिजली कम्पनियां 4 हजार करोड का सालाना घाटा बताती है जबकि कम्पनियों का कर्ज ही 50 हजार करोड रूपये पार हो गया है। मध्यप्रदेश में अंधाधुंध तरीके से निजी सेक्टर से बिजली खरीदी की गई सरप्लस स्टेट होने के बाद इसकी जरूरत ही नहीं थी यह सब निजी सेक्टर को फायदा पहुंचने के लिए किया गया है।
नतीजा महंगी होती बिजली फिर भी अघोषित कटौती
मध्यप्रदेश में सभी खर्ज मिलाकर औसतन 7.10 रूपये प्रति युनिट बिजली हो चुकी है गत माह ही बिजली में 2.64 प्रतिशत की वृद्धि की गई है कुल मिलाकर घरेलु बिजली 9 रूपये युनिट के लगभग हो चुकी है घरेलु उपभोक्ताओं पर भारी भार डाले जाने के बाद भी कटौती का व अंधेरे में रहने का सामाना करना पड रहा है। यदि सरकार तत्काल अघोषित विद्युत कटौती बंद नहीं की तो जनहित में कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

MP NEWS24-दिव्यांगजनों के हितार्थ एवं कल्याणार्थ कार्यरत देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था में शुमार स्पेशल नीड एज्युकेशन होम (स्नेह) के संस्थापक पंकज मारू का जन्मदिवस स्नेह परिसर में स्नेह के दिव्यांग बच्चों एवं ईष्टमित्रों ने मनाया। जन्मदिवस की बधाई देने के लिए क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर भी स्नेह परिसर पहुॅं्रचे तथा पुष्पमाला पहना कर मारू को उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो एवं जन्मदिवस की बधाई दी। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी भी उनके साथ मौजुद थे। मारू ने अपने जन्मदिवस को विशेष बनाते हुए स्नेह परिसर में बच्चों के लिए विशेष आयोजन रखा तथा बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिवस मनाया। जन्मदिवस की बधाई देने के लिए उनकी माताजी एवं परिवारजन भी पहुॅंचे। पुत्री सोनु ने विशेष गाना गाकर श्री मारू को जन्मदिवस की बधाई दी। इस अवसर लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता, झोन चेयरपर्सन विनयराज शर्मा, विजय पोरवाल, अजय गरवाल, नन्दलाल जोशी, सुरेन्द्रसिंह चौहान, पुरण पोरवाल, किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र राठौर, सुरेन्द्र कांकरिया, टीटी पोरवाल, किरण पोरवाल, किशोर सेठिया सहित अन्य ईष्टमित्र मौजुद थे।

MP NEWS24-नवकार कपल ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य राकेश ओरा के सुपुत्र अक्षत ओरा द्वारा हायर सेकंडरी की परीक्षा में उज्जैन जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ साथ प्रावीण्य सूची में दसवीं रैंक हासिल करने पर ग्रुप सदस्यों ने अक्षत का शाल माला एवं पगड़ी पहनाकर बहुमान किया।

नवकार कपल ग्रुप के साथ साथ सम्पूर्ण जैन समाज एवं नागदा नगर का नाम रोशन करने पर ग्रुप अध्यक्ष अमित बम, सचिव धर्मेन्द्र बंम, कमल जैन आदि अनेक वक्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएँ व्यक्त की। आभार राकेश ओरा ने माना। बहुमान के पश्चात ग्रुप द्वारा गुरु दर्शन का सामुहिक लाभ लेते हुए महावीर भवन में विराजित पूज्य प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनिजी महाराज के मुखारबिंद से मांगलिक श्रवण की। अक्षत को आशीर्वाद देते हुए पूज्यश्री ने उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएॅ व्यक्त की। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा, संतोष नाहटा, श्रेणिक बम, मनीष चपलोत, संजय मुरडिया, दीपक गांग, दिलीप गांधी, रविंद्र संघवी, महेन्द्र जैन, हेमंत जैन मुकेश लोढा आदि अनेक ग्रुप सदस्य उपस्थित थे।

MP NEWS24-शिक्षा संस्कारों की जननी है प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है खुद व खुद अपना रास्ता चुन लेती है।

उक्त विचार क्षेत्रिय विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मदर मेरी स्कूल नागदा के छात्र अक्षत जैन पिता राकेश जैन ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल की कक्षा 12वी बोर्ड परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम व प्रदेश में दसवा स्थान व शासकीय कन्या उ.मा.वि नागदा में अध्ययनरत कक्षा 12वी गणित की छात्रा कुं. नाजिया पिता मोहम्मद रफिक ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दुसरा स्थान प्राप्त कर दोनो ही होनहार छात्र-छात्रा ने प्रदेश में नागदा नगर का नाम रोशन करने पर दोनो विद्यार्थियों का पुष्प माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए कही।
वहीं खाचरौद शहर की सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा कुं. श्रुति पिता जगदीश उपाध्याय वाणिज्य विषय में प्रदेश में दुसरा स्थान (अंक 500/479) तथा इसी विद्यालय के वाणिज्य विषय के छात्र आदित्य भुपेन्द्र कुमार लोढा ने जिले में प्रथम स्थान (500/468) प्राप्त किया वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आक्याजागीर की छात्रा कुं. पुजा भागीरथ अटोलिया ने मानवता विषय में जिले में दुसरा स्थान प्राप्त करने पर दुरभाष पर बधाई प्रेषित की।
विधायक गुर्जर ने उनके निवास पर पहुुंचकर प्रतिभावान छात्र व छात्रा को तथा माता-पिता को बधाई देते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस नागदा ग्रामीण अध्यक्ष धारासिंह सुरेल, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, मनोज राठी, निज सचिन स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, पार्षद प्रमोदसिंह चौहान, जीवन बघेल, सुरेन्द्र कांकरिया आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24-चाल, चरित्र एवं चेहरे की बात करने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी के अनुशांगिक छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नागदा नगर अध्यक्ष सुरज मकवाना की कक्षा 12वीं की अंकसूची जो कि झारखण्ड शिक्षा बोर्ड की थी को विक्रम विश्वविद्यालय की जांच समिति ने फर्जी माना है। बताया जाता है कि उक्त फर्जी अंकसूची के माध्यम से अभाविप के नगर अध्यक्ष ने नागदा शासकीय महाविद्यालय से ग्रेज्युशन भी कर लिया था तथा प्रतिवर्ष 8000 रूपये की छात्रवृत्ति भी पा रहा था। मार्कशीट फर्जी साबित होने के बाद संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की तलवार अब लटक गई है।

क्या है मामला
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार नागदा निवासी तथा अभाविप के शहर अध्यक्ष सूरज मकवाना ने वर्ष 2015 की हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण की अंकसूची शासकीय महाविद्यालय नागदा में प्रस्तुत कर बी.कॉम. प्रथम वर्ष में महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया था। तीन वर्षो तक फर्जी अंकसूची के आधार पर सूरज मकवाना महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करता रहा तथा शासन की छात्रवृत्ति का लाभ भी प्राप्त करता रहा। लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन को इसका पता नहीं लगा। महाविद्यालय के ततकालीन प्राध्यापक डॉ. राकेश परमार जो कि दो वर्ष पूर्व नागदा में पदस्थ थे तथा प्रवेश समिति के अध्यक्ष के अध्यक्ष भी थे उन्हें सुरज की अंकसूची झारखण्ड की होने की जानकारी लगी। डॉ. परमार ने सूरज के दस्तावेजों की जांच की तो उन्हें दाल में कुछ काला नजर आया तथा उन्होंने इस पुरे मामले की शिकायत मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति को की। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को मिलने पर उनके द्वारा मामले की अंदरूनी जांच करवाई जाकर विश्वविद्यालय की स्थायी समिति की बैठक में उक्त मामले को रखा। बैठक में सदस्यों द्वारा पुरे प्रकरण पर विचार उपरांत विश्वविद्यालय से प्राप्त की गई अंकसूची एवं डिग्री को निरस्त करने का 27 दिसम्बर 2021 को आदेश जारी कर दिया। आदेश के 4 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक संबंधित के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। मामले में हमारे प्रतिनिधि द्वारा विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं महाविद्यालय के प्राचार्य पीबी रेड्डी से चर्चा करनी चाही लेकिन उन्होंने अपना फोन रिसिव नहीं किया।
शिकायत करने वाले प्राध्यापक का करवा दिया स्थानांतरण
इस पुरे मामले को उजागर करने वाले प्राध्यापक डॉ. परमार को फर्जी अंकसूची का मामला उजागर करना भी काफी महंगा पडा। लेकिन वह अपने कर्तव्य पथ से नहीं डिगे तथा राजनीतिक दबाव में नागदा से स्थानांतरण करवा दिऐ जाने के बाद भी उनके द्वारा जांच में पूर्ण सहयोग दिया गया तथा पुरे मामले की तह तक विश्वविद्यालय तक पहुॅंचा तथा यह बडा मामला उजागर हुआ है। राजनीतिक दल से जुडे सूरज की फर्जी अंक सूची का मामला उठाने के बाद डॉ. परमार को नागदा से स्थानांतरित कर दिया गया। जिसका परिणाम भी नागदा के विद्यार्थीयों को भूगतना पडा तथा बीते एक वर्ष से गणित संकाय के एक भी प्रोफेसर महाविद्यालय में नहंी आऐ जिसके चलते बीएससी एवं एमएससी की एक भी कक्षाऐं नहीं लग पाई। आने वाले दिनों भी विद्यार्थीयों को इस समस्या से दो-चार होना पडेगा।
बॉक्स
आखिर कैसे एवं किसके माध्यम से बनवाई गई फर्जी डिग्री
विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पुरे मामले की जांच उपरांत अभाविप नगर अध्यक्ष सूरज मकवाना की विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई सभी अंकसूचीयों एवं डिग्री को निरस्त कर दिया है। बताया जाता है कि मकवाना वर्तमान में एक निजी उद्योग मेें सुरक्षा विभाग में कार्यरत है। मामले में सबसे अधिक चौकाने वाली बात यह है कि आखिर मकवाना की 12वीं कक्षा की अंकसूची बनवाने में किन-किन लोगों ने उसकी मदद की तथा किन लोगों के माध्यम से यह पुरा खेल खेला गया। यदि जांच की जाऐ तो नकली अंकसूची बनाने वाला एक बडा रैकेट का खुलासा हो सकता है। लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं स्थानिय प्रशासन की कछुआ चाल कई नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड कर सकती है। क्योंकि वर्तमान में भी उक्त गिरोह सक्रिय होकर किसी न किसी युवा की जिन्दगी को जरूर बर्बाद कर रहा होगा।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget