July 2021



Nagda(mpnews24)।  यात्रियों की सुविधा एवं मांग को पुरा करते हुए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 16 स्पेशल पैसेंजर गाडियों का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इनमें से ज्यादातर यात्री गाडियों कोरोना महामारी के पूर्व में संचालित हो रही थी जिन्हें पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।

रतलाम मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 09518 उज्जैन-नागदा को 1 अगस्त से प्रारंभ किया जा रहा है वहीं 09517 नागदा उज्जैन को 11 अगस्त से। इसी प्रकार 09545 रतलाम नागदा तथा 09546 नागदा-रतलाम 10 अगस्त से प्रारंभ होगी। 09341 नागदा-बीना 10 अगस्त एवं 09342 बीना-नागदा 11 अगस्त से प्रारंभ की जा रही है। 09553 नागदा-उज्जैन तथा 09554 उज्जैन-नागदा को भी 9 अगस्त से प्रारंभ किया जाऐगा। इस प्रकार गुना, नागदा-उज्जैन बण्डा तथा सुबह की उज्जैन-रतलाम टेªन भी अगस्त माह में प्रारंभ की जा रही है। उक्त सभी यात्री गाडियों को अनारक्षित रूप से चलाया जावेगा जिसके तहत सभी यात्री गाडियों के टिकिट सीधे काउन्टर से लिए जा सकेंगे।

लगातार की जा रही थी मांग
गौरतलब है कि अनारक्षित यात्री गाडियों को प्रारंभ करने की मांग लगातार क्षेत्र के नागरिकों द्वारा कीा जा रही थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने भी डीआरएम को पत्र लिखकर यात्री गाडियों को प्रारंभ करने की मांग की थी। साथ ही नवकार ग्रुप एवं जैन पत्रकार संघ भी लगातार इस संदर्भ में मांग उठा रहे थे।



Nagda(mpnews24)।  जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6टी की चयन परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी। चयन परीक्षा के प्रवेश-पत्र उज्जैन जिले विकासखण्ड खाचरौद, बडनगर एवं महिदपुर कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से जनशिक्षक की सहायता से संबंधित अभ्यर्थी के विद्यालय को प्रेशित किये जाऐगे। अभ्यर्थी अपने प्रवेश-पत्र कार्यालय दिवस में प्रातः 11 से 1 बजे के मध्य जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं। कोविड-19 के कारण प्रवेश-पत्र पर अंकित नियमों का पालन प्रत्येक अभ्यर्थी को करना अनिवार्य है। किसी भी सहायता के लिए प्राचार्य केबी गुप्ता 9424439886, परीक्षा प्रभारी 9425485780, कार्यालय 9425641876 पर संपर्क कर सकते हैं।

कक्षा 12वीं के परीणाम घोषित
प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने बताया कि सीबीएसई के द्वारा कक्षा 12वीं का परिणाम घोशित किया गया है जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद के समस्त 86 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान संकाय में कुल 42 एवं कला संकाय में कुल 44 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की छात्रा कु. साक्षी शर्मा ने 483 अंकों (96.6 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के समस्त विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 84 विद्यार्थी 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। 21 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थीयों के उज्जवल भविश्य की कामना की है।



Nagda(mpnews24)।  नागदा को जिला बनाने का गजट नोटिफिकेशन प्रकाशित करने हेतू शासन का ध्यान आकर्षित करने हेतू आगामी विधानसभा सत्र में मामले को उठाया जाएगा।

जिले का प्रस्ताव केबिनेट की मिटिंग में हुआ है पास
यह बात नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रं. 22 प्रकाश नगर में 44.24 लाख रूपये की लागत से यू शेप नाली निर्माण कार्य के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कही। श्री गुर्जर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में क्षैत्र की जनता से नागदा को जिला बनाने का वादा किया था कमलनाथ सरकार द्वारा मंत्री परिषद् में सर्वसमत्ति से नागदा जिला बनाने का प्रस्ताव पास किया था। पंरतु सरकार गिरने तथा भाजपा सरकार बनने के कारण जिला बनाने की अंतिम प्रक्रिया गजट नोटिफिकेशन का कार्य लम्बित हो गया है। शासन का ध्यान आकर्षित करने हेतू उक्त लम्बित मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा।
श्री गुर्जर ने कहा कि सडक, नाली निर्माण तथा अन्य कार्य हो रहे है परंतु नगर के विकास हेतू नागदा में मास्टर प्लान शीघ्र लागू होने जा रहा है जिससे नागदा नगर का विकास सुव्यवस्थित रूप से होगा।

वर्ष 1994-95 में पेयजल योजना स्वीकृत करवाई
श्री गुर्जर ने कहा कि नागदा नगर की पेयजल समस्या को देखते हुए 1994-95 में 4 करोड 58 लाख रूपये की पेयजल योजना स्वीकृत कराई थी बिरलाग्राम क्षैत्र में निर्माण कार्य हो इस हेतू प्रधानमंत्री गरीबी उपसमन योजना के अन्तर्गत राशि स्वीकृत करके निर्माण कार्य किए थे। ऐसी बहुत सारी उपलब्धियां है।

श्री गुर्जर ने कहा है कि जनता ने हमें प्रतिनिधि चुना है। नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका संबंधी, विधायक, सांसद, मंत्री अपने कार्य क्षैत्र में काम करते है जनता का हम काम करते है जनता पर एहसान नहीं करते है।



Nagda(mpnews24) - इसी प्रकार आदित्य बिरला हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा तान्या मकवाना पिता अनिल मकवाना ने म.प्र. शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित नतीजों में उच्च अंक अर्जीत किए है। छात्रा तान्या ने विज्ञान संकाय में 96.8 प्रतिषत अंक अर्जीत विद्यालय में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। तान्या की इस उपलब्धि पर माता-पिता एवं परिवार सहित विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें बधाई दी गई है।

 


Nagda(mpnews24)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के कक्षा 12वीं के नतीजे शुक्रवार को घोषित हो गए। नगर के आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल (एबीपीएस) और आदित्य बिरला सीनियर सेकंडरी स्कूल (एबीएसएसएस) के सभी विद्यार्थी पास हुए। एबीपीएस की कॉमर्स संकाय की छात्रा सिया शर्मा 97.8 अंक लेकर नगर की टॉपर बनी।

नगर में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों में कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा रही। सीबीएसई ने पिछली परीक्षाओं के आधार पर रिजल्ट जारी किया है। साथ ही यह सुविधा भी दी है कि जो विद्यार्थी रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वह दोबारा परीक्षा दे सकते हैं।

आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के 12 विद्यार्थियों को मिले 95 प्रतिशत से अधिक अंक
आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत 80 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। प्रिंसिपल सुनीलकुमार ने बताया 12 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत से अधिक और 22 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले। वहीं 66 विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत से अधिक अंक मिले। सिया शर्मा 97.8 प्रतिशत के साथ प्रथम, कॉमर्स संकाय के सार्थक माहेश्वरी और विज्ञान संकाय की रितिका शर्मा 97-97 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप-थ्री में शामिल हुए।

एबीएसएसएस में सभी 41 विद्यार्थी पास हुए। प्रिंसिपल योगेश पालीवाल ने बताया 29 विद्यार्थियों को विशेष योग्यता मिली और 12 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। कॉमर्स की छात्रा श्रीम शुक्ला ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया। कॉमर्स की ही याशिका मंत्री 94.47 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में दूसरे और विज्ञान संकाय के रौनक सोनी 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।



Nagda(mpnews24)।  प्रथम उपवास के बाद सिद्धि तप के आराधको का विशाल चल समारोह मुनिवर चन्द्रयशविजयजी एवं जिनभद्रविजयजी की निश्रा मे पोषधशाला भवन से प्रारंभ होकर चन्द्रप्रभु मंदिर पर दर्शन करते हुए गोशाला भवन पहुंचकर धर्मसभा मे परिवर्तित हुआ। धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मुनिवर ने बतलाया कि त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के दोनों दिवगन्त मान आचार्य हेमेन्द्रविजयजी एवं ऋषभविजयजी को समर्पित है।

इसके उपरान्त गोपाल गौशाला परिसर में सभी तपस्वियों को तपस्या के पारणे में उपयोग में आने वाले काँसे के बर्तन एवं वेशभुषा का वितरण लाभार्थी परिवार श्रृंगारदेवी मन्नालाल अनिलकुमार अमिशकुमार नागदा परिवार द्वारा वितरण कर तप की अनुमोदना की गई। सर्वप्रथम पारणे का लाभ मनोहरलाल सुरेशकुमार राजकुमार भारतीय परिवार द्वारा लिया गया। भारतीय परिवार एवं नागदा परिवार द्वारा गुदेव की गहुँली कर अगवानी की गई। साथ ही संध्या के पारणे का लाभ शर्मिलाबहन निलेशकुमार कोठारी परिवार द्वारा लिया गया। श्रीसंघ एवं समिति की ओर से सभी लाभार्थियों का बहुमान किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यक्रमो में श्रीसंघ एवं चातुर्मास समिति के सभी सम्मानित सदस्यो की उपस्थिति रही।



Nagda(mpnews24)।  शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में परिषद के कार्यकर्ता राष्ट्रवाद के विचार को लेकर अनुशासित रहकर कार्य कर रहे है। आगामी कार्ययोजना के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता महोत्सव कार्यक्रम, सदस्यता अभियान, कार्य विस्तार व अन्य विषयो पर चर्चा की गई। बैठक में जिला प्रमुख सुनील व्यास, विभाग संगठन मंत्री रोहित दुबे, जिला सयोजक युवराज पंड्या, नगर अध्यक्ष सूरज मकवाना नगर मंत्री जुबेर कुरैशी, तरुण रघुवंशी, अभिषेक पहाड़िया,चेतन चौहान,आदिश जैन,हनुमान माली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Nagda(mpnews24)।  जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा नागदा रेल्वे स्टेशन परिसर में सर्वसुविधायुक्त स्थायी आरओ पानी की प्याऊ लगाने हेतु डीआरएम से चर्चा कर पत्र सौपा है।

जैन पत्रकार संघ के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा ने बतलाया कि शुक्रवार को रतलाम रेल्वे कार्यालय पहुंचकर डीआरएम विनीत गुप्ता से चर्चा कर रेल्वे स्टेशन परिसर में जैन सोश्यल ग्रुप के बैनर तले स्थायी रूप से सर्वसुविधायुक्त आरओपानी की प्याऊ लगाने हेतु पत्र दिया। इस कार्य में रेल्वे की ओर से विद्युत एवं जलप्रदाय की व्यवस्था करने की मांग रखी है।

उल्लेखनीय है कि डीआरएम श्री गुप्ता को मुंबई में विगत दिनो अच्छे कार्य किये जाने पर रेल मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया था। इस उपलब्धि पर जेएसजी के राजेश धाकड़, शरद जैन, मनीष चपलोत व श्री सकलेचा द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

रेलवे द्वारा अनारक्षित ट्रेनो के संचालन की अनुमति प्रदान करने पर जैन पत्रकार संघ द्वारा आभार माना है। संघ द्वारा डीआरएम को पत्र सौपकर उक्त ट्रेनो के संचालन की बात रखी थी। चर्चा में  भावनगर-आसनसोल पार्श्वनाथ ट्रेन के नागदा में पुनः स्टापेज करने का अनुरोध किया गया। उक्त ट्रेन का स्टापेज कोरोना से पूर्व नागदा में था।



NAgda(mpnews24)।  आदित्य बिरला ग्रुप की 46 बिलियन यूएस डॉलर की लैगशिप कम्पनी, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड को नागदा स्थित स्टेपल फायबर डिविजन के एसडीएफ प्लांट के लिए वर्ष 2021 हेतु भारत के इकोनॉमिक टाइम्स प्रॉमिसिंग प्लांट्स का पुरस्कार प्रदान किया है।

उल्लेखनीय है कि इकोनॉमिक टाइम्स प्रॉमिसिंग प्लांट्स 2021, ईटी (इकोनॉमिक टाइम्स) एज का अभियान है। इसे मशीनिस्ट मैगज़ीन तथा ईटी पॉलीमर्स मैगज़ीन द्वारा साथ मिलकर प्रारम्भ किया गया है। इसका उद्देश्य ऐसे प्लांट्स/फैक्ट्रीज को पहचान व सम्मान देना और हाइलाइट करना है जिन्होंने न केवल उत्कृष्टता की सीढ़ियां चढ़ी हैं बल्कि वे देश में अपने समकक्षों और अन्य उद्योगों के समक्ष प्रेरणास्रोत के रूप में भी उभरकर आये हैं। और सबसे बड़ी बात यह कि ये सभी मेक इन इंडिया की दिशा में काम कर रहे हैं।

पुरस्कार के लिए तय एडिटोरियल टीम ने प्लांट के आस पास मौजूद समुदाय में पर्यावरण से जुड़े तथा सामाजिक मुद्दों के प्रति, नागदा के एसएफडी प्लांट की दृढ़ प्रतिबद्धता पर गौर किया। इसके साथ ही इस प्लांट को उत्कृष्ट जल प्रबंधन, ज़ीरो-लिक्विड डिस्चार्ज के लिए ली गई शपथ, नागदा में अस्पताल/स्कूल्स व अन्य विकास सम्बन्धी इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के जरिये सस्टेनिबिलिटी तथा सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्धता आदि जैसे पहलुओं के लिए भी परखा गया।

एमडी श्री गौर ने प्राप्त किया अवार्ड
30 जुलाई, 2021 को सम्पन्न एक वर्चुअल समारोह में इस पुरस्कार को प्राप्त करते हुए, दिलीप गौर, मैनेजिंग डायरेक्टर, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज ने इस पुरस्कार को नागदा एसएफडी प्लांट के सभी कर्मचारियों तथा हितग्राहियों को समर्पित किया। श्री गौर ने कहा-’यह पुरस्कार, सस्टेनिबिलिटी, जल प्रबंधन में उत्कृष्टता, ज़ीरो-लिक्विड डिस्चार्ज हेतु ली गई हमारी शपथ और सबसे बढ़कर, सबके उन्नत जीवन हेतु, स्वास्थ्य, शिक्षा में सुधार व इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के जरिये नागदा के सामाजिक-आर्थिक विकास हेतु हमारी प्रतिबद्धता और समर्पण को पहचान दिलाता है।

उल्लेखनीय है कि भारत की स्वतंत्रता के 10 दिनों बाद निगमित, ग्रेसिम मेक इन इंडिया की सफल गाथाओं के अग्रणियों में से एक रही है।



Nagda(mpnews24)।  विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की मांग पर नरेन्द्र मोदी खेल परिसर में ओपन जीम की सौगात खेल विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

यह जानकारी देते हुए पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा खेल विभाग को ओपन जीम का स्टीमेट भेजकर मांग की गई थी कि नागदा और खाचरौद में ओपन जीम चालू की जाए जिससे कि क्षैत्रवासियो को उसका फायदा मिल सके। 30 जुलाई को खेल विभाग द्वारा विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की मांग पर ओपन जीम की सामग्री नागदा पहुंचाई गई है जिसमें 11 तरह की मशीन उपलब्ध रहेगी जिसमे चेस्ट, सोल्डर, रनिंग, आदि की मशीन है बहुत ही जल्द स्थान चयन कर जीम को चालू किया जाएगा। नागदा में इस तरह की यह पहेली जीम होगी जो कि निःशुल्क होगी तथा युवाओ, वृद्धजनों व महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।

कोरोना काल में देखा गया है कि व्यायाम व जीम का बहुत महत्व है तीसरी लहर को देखते हुए यह जीम क्षैत्रवासियों के लिए वरदान सिद्ध होगी तथा क्षैत्रवासियों के लिए यह सुविधा निःशुल्क रहेगी।

जीम का समान आने पर दिपक गुर्जर, संदीप चौधरी, विशाल गुर्जर, मुक्तेश सेन, संदीप गुर्जर, जितेन्द्र बघेल, ललित राठौर, दिपक परमार, प्रेम बिलवाल, नागेश पोरवाल, सुरज सेन, पवन बेडवाल, गौरांशु परमार, गोविन्द गेहलोत, दिव्यांशु राठौर, बंटु जी नाईन, अमन रघुवंशी, विश्वजीतसिंह राठौर, आयुष जायसवाल आदि ने हर्ष जताया।



Nagda(mpnews24)।  स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावनवाला ने बताया कि पूज्य आचार्य सम्राट श्री आनंदऋषीजी के 121वें जन्म महोत्सव के पावन प्रसंग पर सर्वरोग निवारण कल्याणार्थ एवं मालव केसरी श्री शौभाग्यमलजी की पुण्यतिथि पर जैन पौषधशाला में विराजित मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी एवं श्री जिनभद्रविजयजी एवं महावीर भवन में विराजित बुद्धपुत्र प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी की सुशिष्या महासति श्री पुण्यशिलाजी एवं महासति श्री अनुपमशिलाजी ठाणा 7 के सानिध्य में 1 एवं 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे से 2-2 सामायिक एवं श्री नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन किया जा रहा है। इसके लाभार्थी मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़ होंगे। स्थानकवासी श्री संघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला एवं चातुर्मास अध्यक्ष सुनील कुमार वौरा ने सभी से अधिकतम संख्या में धर्मलाभ की अपील की।



Nagda(mpnews24)।  चातुर्मास के दौरान विराजित मुनि चंद्रयशविजयजी एवं जिनभद्रविजयजी ने धर्मसभा में कहा कि डूबने में कोई मेहनत और पुरुषार्थ नही करना पड़ता है। संसार में डूबने के अनेक मार्ग है लेकिन तैरने के भी बहुत मार्ग है। तैरने के लिये सम्पूर्ण प्रयास करना है, सिद्धितप एक तरह से तैरने का प्रयास है। पृथ्वीलोक पर ही इस भव सागर से तैरने का प्रशिक्षण मनुष्यो को मिल सकता है। नरक मे धर्म सुना नही जा सकता। प्रवचन पश्चात् सिद्धितप तपस्वियों के वधामने का सुन्दरतम आयोजन श्रीसंघ एवं चातुर्मास समिति के द्वारा पुज्य मुनिवर के सानिध्य में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम प्रभु की प्रदिक्षणा देकर श्रीफल एवं अक्षत अर्पित किये गये। तत्पश्चात् सभी तपस्वियों को तिलक, अक्षत एवं श्रीफल भेंट कर तपस्वियों की अनुमोदना की गई एवं पूज्य गुरूवर को केसर कंकू से बधाया गया।
तपस्या के अन्तर्गत 11 वर्ष की उम्र के बालक-बालिकाओं ने भी इस कठोर तपस्या का पचक्खाण लिया, जो आकर्षक का केन्द्र रहे। सभी श्रीसंघ सदस्यो ने उनकी अनुमोदना की। शुक्रवार से  45 दिनो तक चलने वाले सिद्धितप के अंतर्गत 36 उपवास प्रत्येक आराधक द्वारा किये जायेंगे एवं नवकार मंत्र के जाप व प्रभु की पुजा अर्चना की जावेगी। उपरोक्त समस्त कार्यक्रमो में श्रीसंघ एवं चातुर्मास समिति के सभी सम्मानित सदस्यो की उपस्थिति रही।



Nagda(mpnews24)।  स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावनवाला ने बताया कि पूज्य आचार्य सम्राट श्री आनंदऋषीजी के 121वें जन्म महोत्सव के पावन प्रसंग पर सर्वरोग निवारण कल्याणार्थ एवं मालव केसरी श्री शौभाग्यमलजी की पुण्यतिथि पर जैन पौषधशाला में विराजित मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी एवं श्री जिनभद्रविजयजी एवं महावीर भवन में विराजित बुद्धपुत्र प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी की सुशिष्या महासति श्री पुण्यशिलाजी एवं महासति श्री अनुपमशिलाजी ठाणा 7 के सानिध्य में 1 एवं 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे से 2-2 सामायिक एवं श्री नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन किया जा रहा है। इसके लाभार्थी मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़ होंगे। स्थानकवासी श्री संघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला एवं चातुर्मास अध्यक्ष सुनील कुमार वौरा ने सभी से अधिकतम संख्या में धर्मलाभ की अपील की।



Nagda(mpnews24)।  नागदा मण्डी पुलिस को 60 लीटर हाथ भट्टी की अवैध दारू के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी से 60 लीटर शराब, एक मोटर सायकल जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

क्या है मामला
थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि गुरूवार की रात्रि 1.30 मुखबीर से सूचना मिली थी कि दशरथ पिता बालु बागरी निवासी ग्राम चापलाखेडी थाना ताल का काले रंग कि मोटर साँयकल के दोनो तरफ एक-एक काले रंग कि प्लास्टीक कि केन में हाथ भट्टी कि अवैध शराब लेकर उसके गाँव से ग्राम बेरछा में देने के लिए आने वाला है।

टीआई श्री शर्मा ने बताया कि मुखबिर सूचना कि तस्दीक के दौरान ग्राम बैरछा से पहले ग्राम बछोडा के पास आम रोड पर मुखबिर द्धारा बताये हुलिये वाला व्यक्ति जिसकी मोटर सायकल के दोनों तरफ काले रंग की दो प्लास्टीक कि केन बन्धी थी दिखाई दिया। आरोपी ने पुलिस के वाहन को सामने से आता देख मोटर सायकल लेकर ग्राम बछोडा फन्टे तरफ भागा, जिसका पीछा करने पर मोटर सायकल को छोड कर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकडा, नाम, पता पुछने पर उसने दशराथ पिता बालु चन्द्रवशी जाति बागरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम चापला खेडी थाना ताल जिला रतलाम का होना बताया। आरोपी की मोटर सायकल के दोनो तरफ बन्धी दो काले रंग की प्लास्टीक की केन को जांचने पर 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हल्के हरे रंग कि मानव जीवन के लिये घातक हाथ भट्टी की महुआ शराब पाई। मौके  पर मय काले रंग कि हीरो होन्डा एचएफ डीलक्स मोटर सायकल नम्बर एमपी13 एमआई-9346 को जप्त कर अपराध घारा 34(2) एंव 49(ए) आबकारी अधिनियम पंजिबद्ध किया गया।

इनकी रही भूमिका
आरोपी को पकडने में उप निरीक्षक राजेश कलमी, प्रधान आरक्षक वैभवसिंह, आरक्षक संदीप यादव, यशपालसिंह सिसोदिया आदि का सहयोग रहा।



Nagda(mpnews24) - विगत कुछ दिनों से नागदा शहर में जनवरी 2020 में नई दिल्ली से आए 3 सदस्यीय केंद्रीय जांच दल की रिपोर्ट सार्वजानिक किए जाने की जनचर्चा शुरू हो गई थी जिसपर विराम लगाते हुए पूर्व रेलवे सलाहकार सदस्य एवं आरटीआई एक्टिविस्ट अभिषेक चौरसिया द्वारा आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लोकसभा सदन में उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा जनहित में नागदा शहर एवं 22 ग्राम पंचायतों में गंभीर जल, वायु एवं भूमि प्रदूषण का मामला उठाने के पश्चात केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भारत सरकार एवं मधयप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रस्तुत की गई जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया हैं । जिसके अंतर्गत नागदा के आम नागरिकों के हित में गंभीर प्रदूषण का मामला उठाने वाले सांसद की रिपोर्ट में कई गंभीर तथ्य सामने आए हैं । उक्त जांच रिपोर्ट सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत एक अपीलीय प्रकरण में अभिषेक चौरसिया नागदा द्वारा प्राप्त की गई हैं । जिसे जनहित में सार्वजनिक किया गया हैं ।

*क्या हैं मामला :*
अभिषेक चौरसिया ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा 30 दिसंबर 2019 को उज्जैन अलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा मामले को उठाया गया था । जिसकी जांच के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का 3 सदस्यीय जांच दल 6 जनवरी 2020 को नागदा आया था । जिसकी रिपोर्ट अनुसार दिनांक 13 मई 2020 को नागदा स्थित मेसर्स ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (स्टेपल फाइबर डिवीजन), ग्रेसिम केमिकल डिवीजन एवं लेक्सस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम 1974 की धारा 33A के तहत नोटिस जारी किए गए हैं । यह नोटिस गंभीर प्रदूषण एवं नियम विरुद्ध उद्योग संचालन के मामलों में ही जारी किया जाता हैं ।

जांच रिपोर्ट में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बताए मुख्य बिंदु :
*1)* नागदा एवं आसपास के क्षेत्र से लिए गए जल के सैंपल में कुल 6 सैंपल में अत्यधिक मात्रा में मरक्यूरी पाई गई । जिसकी मात्रा 0.0025 मिलीग्राम/लीटर से 10.0364 मिलीग्राम/लीटर दर्शाई गई हैं । जो कि निर्धारित मात्रा 0.001 मिलीग्राम से कई गुना ज्यादा हैं ।

*2)* नागदा एवं आसपास के क्षेत्र से लिए गए जल के सैंपल में कुल 7 सैंपल में अत्यधिक मात्रा में लेड पाई गई । जिसकी मात्रा 0.015 मिलीग्राम/लीटर से 0.375 मिलीग्राम/लीटर दर्शाई गई हैं । जो कि निर्धारित मात्रा 0.01 मिलीग्राम से ज्यादा हैं ।

*3)* नागदा एवं आसपास के क्षेत्र से लिए गए जल के सैंपल में कुल 10 सैंपल में अत्यधिक मात्रा में एल्यूमिनियम पाई गई । जिसकी मात्रा 0.04 मिलीग्राम/लीटर से 2.565 मिलीग्राम/लीटर दर्शाई गई हैं । जो कि निर्धारित मात्रा 0.03 मिलीग्राम से कई गुना ज्यादा हैं ।

*4)* केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जांच रिपोर्ट में बताया गया हैं कि चंबल नदी का पानी पीने योग्य नहीं हैं । जो कि शासन द्वारा पीने योग्य पेयजल के लिए निर्धारित मानक बीआईएस–10500:2012 के अनुरूप नहीं बताया गया हैं ।

*5)* चंबल नदी के डाउन स्ट्रीम में मेसर्स ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा अपने प्लांट के ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से छोड़े जा रहे जल के सैंपल में अत्यधिक मात्रा में सल्फेट पाया गया हैं जिसकी मात्रा 3161 मिलीग्राम/लीटर बताई हैं जो कि मानव शरीर के अत्यधिक घातक हैं । इसके अंतर्गत यह भी बताया गया हैं जनवरी 2021 तक उद्योग द्वारा चंबल नदी में अपने ट्रीटमेंट प्लांट से पानी छोड़ना बंद कर दिया जायेगा जिसके लिए उद्योग द्वारा एक प्लान प्रस्तुत किए हैं जिसमें जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट का निर्माण किया जा रहा हैं एवं 15 करोड़ की सिक्योरिटी मनी शासन के समक्ष जमा की गई हैं । कार्य पूर्ण न होने पर नियमानुसार जनवरी 2021तक कार्य पूर्ण नहीं होने पर उक्त राशि जब्त कर ली जाना चाहिए थी ।

*6)* ग्रेसिम केमिकल डिवीजन के उद्योग परिसर के 5 किलोमीटर क्षेत्र के अंतर्गत सीएसआईआर एवं नीरी, हैदराबाद द्वारा की गई भूजल की स्थिति के मूल्यांकन हेतु लिए गए भूजल सैंपल में कई गुना अत्यधिक मात्रा में लीड कंसंट्रेशन पाया गया हैं । जो कि बीआईएस 10500:2012 के तहत निर्धारित मात्रा 0.01मिलीग्राम/लीटर से ज्यादा होकर उद्योग की 5 किलोमीटर की सीमा में स्थित बफर जोन में दर्शाया गया हैं । 

*7)* केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उद्योगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आपके द्वारा अपने उद्योग का संचालन जल निवारण एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1981 के विरुद्ध किया जा रहा हैं ।

*केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच से स्पष्ट नागदा में गंभीर प्रदूषण, सांसद नागदावासियों के हित में लोकसभा में उठाए मामला :*
अभिषेक चौरसिया ने बताया हैं कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच रिपोर्ट में कई अन्य तथ्य भी उल्लेखित हैं । जिससे यह स्पष्ट हैं कि लोकसभा सांसद द्वारा उठाए गए मामले में नागदा में एक बार फिर गंभीर प्रदूषण होने की पुष्टि की गई हैं । ऐसे में उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया से मीडिया के माध्यम से अनुरोध हैं कि नागदा शहर में उद्योगों द्वारा फैलाए गए गंभीर प्रदूषण के संबंध में जारी प्रमाणित रिपोर्ट पर लोकसभा में मामला उठाया जाए एवं प्रदूषण की मार झेल रहे नागदा एवं 22 ग्राम पंचायतों के नागरिकों को न्याय दिलवाया जाए ।

*सांसद महोदय जनहित में उद्योग की 15 करोड़ की सिक्योरिटी मनी जब्त करवाए :*
अभिषेक चौरसिया ने बताया हैं कि जांच रिपोर्ट में ग्रेसिम उद्योग द्वारा जनवरी 2021 तक चंबल नदी में पानी छोड़ने को बंद किए जाने के लिए एक प्लान प्रस्तुत किए जाने का उल्लेख किया गया हैं । जिसके एवज में कुल 15 करोड़ रुपए की राशि शासन के समक्ष सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा हैं । अब जबकि 7 माह का अतिरिक्त समय निकल चुका हैं एवं आज भी हजारों किलोमीटर पानी चंबल नदी में उद्योग द्वारा छोड़ा जा रहा हैं ऐसे में क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया जनहित में यह मामला लोकसभा में उठवाकर उक्त 15 करोड़ रुपए की राशि जब्त करवाकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं तथा जब्त हुई राशि से शासन की तिजोरी में भी बड़ा राजस्व प्राप्त होगा जिसका उपयोग जनहित से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में करवाया जाए ।

*केंद्रीय जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन एसएलपी पिटीशन उठाने की प्रक्रिया को तत्काल रूकवाए :*
अभिषेक चौरसिया ने क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया से गुहार लगाई हैं कि केंद्रीय जांच दल की रिपोर्ट में आए गंभीर तथ्यों का राष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन करवाकर क्षेत्र के रहवासियों को प्रदूषण से मुक्ति दिलवाए जाने हेतु ठोस कदम उठाए जाए । इसके साथ ही इस जांच दल की रिपोर्ट को आधार बनाकर तत्काल माननीय सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन एसएलपी पिटिशन उठाने की प्रक्रिया को जनहित में तत्काल रुकवाने के प्रयास शुरू किए जाए । यदि लोगो का जीवन ही नही रहेगा तो रोजगार किस काम का होगा । शहर से बाहर जमीन उपलब्ध करवा ग्रेसिम उद्योग को रोजगार दिए जाने की संभावना पर कार्य किया जाए ।



Nagda(mpnews24)।  मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम गुरूवार को घोषित किया गया। घोषित परिणामों में वर्धमान कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्यनरत निखिल पिता भंरसिंह शेखावत माता किरणकॅंवर शेखावत ने 95.4 प्रतिशत अंक अर्जीत कर शहर का नाम गौरवान्वित किया है।

चर्चा में निखिल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं स्कूल के समस्त स्टाफ को दिया है। वह कम्प्यूटर साईंस में बी.टेक करने की इच्छा रखते हैं तथा इसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी भी करना चाहते हैं। उन्होंने नगर के सभी स्टूडेंट्स को यही संदेश देना चाहता हूँ, आज के सोशल मीडिया युग में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प से दूर रहे, तथा जितना आवश्यक हो उतना ही इसका उपयोग करें।



Nagda(mpnews24)।  पौषधशाला मे चातुर्मास के दौरान विराजित सुप्रसिद्ध जैनसंत द्वारा चन्द्रभान उदयभान चरित्र एवं उत्तरायण सुत्र का वाचन करते हुए गुरूवार को सैकड़ो श्रद्धालुओं के बीच श्री पार्श्व प्रधान पाठशाला भवन मे धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि चंद्रयशविजयजी एवं जिनभद्रविजयजी ने प्रवचन में कहा कि राग जैसा रोग नही, द्वेष जैसा दुश्मन नही। हमारा दुनिया में कोई दुश्मन नही। द्वेष आपका दुश्मन है। मोह जैसी अज्ञानता नही। जिसके जीवन में मोह जीवित है, उसमें अज्ञानता है। जहाँ मोह है वहाँ सूतक है। मन्दिर को छोड़कर बच्चे में मोह वहाँ सूतक। व्यक्ति की मृत्यु पर मोह होता, वहाँ सूतक है। प्रभु को छोड़कर मोह में अन्य कहीं भटकना सूतक यानी अज्ञानता है। जिनको जाना था वह गये लेकिन उसके पिछे प्रभु भक्ति और धर्म नहीं छोड़ना चाहिये। उन्होंने कहा कि जहाँ विज्ञान खत्म होता है वहा धर्म शुरू होता है। तपस्या करने वाले ने चिकित्सीय मान्यताएँ धूमिल कर दी है।

गुरूदेव की वासक्षेप की भूमिका तपस्या में होगी महत्वपूर्ण-
पोषधशाला में गुरूवार को सिद्धीतप में कलश भराये गये, रक्षा पोटली दी गई, वासक्षेप दिया गया तथा इस दौरान जाप कराये जायेंगे फिर कलश घर पर ले जायेंगे। गुरूदेव के वासक्षेप से घर पर 9 नवकार और 9 ओसग्रम गिनकर डालना है। सिद्धितप में क्रम से 1 उपवास और पारणा, 2 उपवास और पारणा, 3 उपवास और पारणा, 4 उपवास और पारणा, 5 उपवास और पारणा, 6 उपवास और पारणा, 7 उपवास और पारणा, 8 उपवास और पारणा। इस तरह कुल 36 उपवास के कठोर तप की तपस्या है।

कलश भरवाकर सामुहिक धारणा की गई
सिद्धितप के 81 तपस्वी प.पू. गुरूदेव के सानिध्य में श्रीसंघ के साथ पार्श्वप्रधान पाठशाला से जुलूस के रूप में गौशाला परिसर पहुंचे जहां पर सभी आराधको का सामूहिक धारणा(भोजन) का आयोजन कराया गया। इस आयोजन के लाभार्थी कमलेशकुमार दर्शनकुमार नागदा परिवार थे एवं सभी आराधको को आराधना करने हेतु एक सामग्री की किट प्रदान की गई जिसके लाभार्थी मन्नालाल अनिलकुमार अल्पेशकुमार अतिशकुमार नागदा परिवार थे।



Nagda(mpnews24)।  नागदा मण्डी पुलिस को 50 हजार मुल्य की 22.38 ग्राम स्मैक दो आरोपीयों से बरामद करने में सफलता मिली है। जिन आरोपीयों से उक्त मादक पदार्थो को जप्त किया गया है उनमें से एक पर 34 आपराधिक मामले दर्ज है तथा वह इन्दौर का हिस्ट्रीशीटर है।

मामले में थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि एसपी सतेन्द्र कुमार शुक्ल, एएसपी आकाश भूरिया, सीएसपी मनोज रत्नाकर ने अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों पर कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित दिए थे। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ रूमैक 22.38 ग्राम कीमती 50 रूपए का आरेापी मुरारी पिता नंदराम पटेल जाति खाती, उज्जैन के कब्जे से पकडा तथा इन्दौर के हिस्ट्रीशीटर रवि उर्फ काला पिता मनोहर रघुवंशी को भी गिरफ्तार किया है ।

टीआई श्री शर्मा ने बताया कि गुरूवार को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि ग्राम करोहन थाना नानाखेडा का मुरारी खाचरौद नाके से पैदल-पैदल रेल्वे स्टेशन तरफ अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर इंदौर के किसी व्यक्ति को देने के लिए जा रहा है, मुरारी ने सफेद रंग की शर्ट जिसमें काले रंग के फूल प्रिंट हैं तथा सफेद रंग का पेंट पहन रखा है। पुलिस ने आरेापी को पकडने में सफलता प्राप्त की। आरोपी ने मादक पदार्थ स्मैक को अपनी दाहिने पेर की चप्पल की ऐडी वाली जगह पर छीपा रखा था जिसे बरामद किया गया जो कि 22.38 ग्राम पाया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम किया गया है। आरोपी मुरानी से सख्ती से पुछताछ करने पर उसने बताया कि 27 जुलाई को उसने स्मैक मंदसौर से 20 हजार में मय चप्पल के खरीदी थी तथा नागदा रेल्वे स्टेशन के पास रवि उर्फ काला को देता है जो इंदौर ले जाकर पुडिया बनाकर बेेचता है। आरोपी के बताये अनुसार रेल्वे स्टेशन नागदा के पास से आरोपी रवि को भी गिरफ्तार किया गया। संबंधी थाने से जानकारी ली जाने पर रवि के विरूद्ध इंदौर में 34 अपराध पूर्व में पंजीबद्ध होने की जानकारी मिली है तथा वह हिस्ट्रीशीटर है।

इनका रहा योगदान
आरोपीयों की गिरफ्तारी में टीआई श्री शर्मा के अलावा, उनि होतमसिंह बघेल, प्रतिक यादव (सायबर सेल) प्रआ विनोद माली, सुनीलसिंह बैस, आरक्षक रोहित मालवीय, हेमेन्द्रसिंह, संदीप, यशपाल, शुभमसिंह की भूमिका सराहनिय रही।



Nagda(mpnews24)।  गुरूवार को नगर पालिका कार्यालय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे ने शहर के सभी बैंक शाखा प्रमुखों की बैठक ली गयी। बैठक मे शासन द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (स्ट्रीट वेंडर) अंतर्गत पंजिकृत हितग्रहियो एवं स्वरोजगार अंतर्गत ऋण को समय सीमा मे बैंको द्वारा ऋण वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक का संचालन शहरी आजीविका मिशन प्रभारी डॉ उपेंद्रसिंह ने किया। इस अवसर शहर में संचालित बैंकों के अधिकारीगण मौजुद थे।



Nagda(mpnews24)।  देश में एक बार फिर कोरोना के आंकडों में वृद्धि हो रही है। बीते कुछ समय से जहॉं कोरेाना संक्रमण घट रहा था लेकिन बुधवार-गुरूवार को जारी देशव्यापी संख्या में एक बार फिर हजारों की संख्या का उछाल आया है। साथ ही स्थानिय स्तर पर भी कुछ लोगों के संक्रमित होने की जानकारी सोश्यल मिडिया पर साझा होने के बाद शहरवासियों को पुनः सचेत होनेे की आवश्यकता है। लेकिन आलम यह है कि शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं हो पा रहा है। घरों से हर रोज निकलने वाले लोगों में अधिकांश वे हैं जो मास्क ही नीं लगा रहे हैं। तीसरी लहर के आने की आशंका जताई जा रही है लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं।

 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी भीड उमड रही है।
कोरोना से बचाव के लिए सभी को मास्क लगाना व दो गज की दुरी रखना जरूरी है लेकिन लोग लापरवाही कर रहे हैक्ं। अनलॉक होते ही बसों का संचालन शुरू हुआ इस दौरान बसें तो चली लेकिन अब इनमें भी नियमों का की खुली अनदेखी की जा रही है। खाली सीट छोडना तो दूर अब सारी सीटों को भरने के बाद भी यदि यात्री बचते हैं तेा उन्हें खडा कर दिया जाता है। खासकर ग्रामीण अंचलों में चलने वाली बसों में दोपहर के समय ऐसी ही भीड नजर आती है।

बाजारों में भी खुलेआम कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन हो रहा है। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की बात करें तो एक साथ कई लोग दुकानों में खडे होकर खरीददारी तो कर रहे हैं लेकिन मास्क नहीं लगाते। सब्जी मंडी में भी सुबह से लेेकर शाम तक इस कदर लोग पहुॅंचते हैं कि वहॉं पर खडे होना भी मुश्किल हो जाता है। गुरूवार को भी यहॉं पर काफी भीड थी। ऐेस में कोरोना के फैलने का डर एक बार पुनः सताने लगा है।

बॉक्स
यह किए जा सकते हैं प्रयास

बाजारों में यदि भीड हो रही है तो प्रशासन को वहॉं पर पुलिस जवान तैनात करना चाहिए। इससे लोग कम से कम मास्त तो लगाने लगेंगे। जो टीमें बनाई गई थी उन्हें समय रहते अलर्ट किया जाए। उन टीमों को दुकानों पर नजर रखने को कहा जाऐ। पुलिस को भी कार्रवाई शुरू करना चाहिए। बिना मास्क लगाऐ जो भी लोग निकल रहे हैं तो उन्हें अस्थायी जेल में कुछ समय के लिए रखा जाऐ। ऐसे प्रयासों तथा लोगों में कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता लाकर ही इससे बचा जा सकता है। नहीं तो दुसरी लहर में जिस प्रकार से इस महामारी ने अपना तांडव दिखाया है उससे भी बद्दतर स्थिति होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में बचाव ही इस बिमारी का एकमात्र उपचार है।

मात्र 50 प्रतिशत लोगों को ही लगा है पहला टीका
कोरोना से बचाव हेतु सबसे कारगर टीकाकरण को माना जा रहा है। बावजुद इसके इतना समय बीतने को है लेकिन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के मात्र 50 प्रतिशत नागरिकों को ही टीका लग पाया है वह भी मात्र पहला डोज। दुसरी डोज लगाने वाले नागरिकों की संख्या तो मात्र 5-10 प्रतिशत ही है। ऐसे में बीना टीकाकरण के नागरिक और भी ज्यादा असुरक्षित है। ऐसे में बचाव अत्यंत ही आवश्यक है।



Nagda(mpnews24)।  लायंस क्लब नागदा की झोन चेयर पर्सन की अधिकारी यात्रा बुधवार को संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झोन चेयर पर्सन लायन विनय राज शर्मा, विशेष अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन  मदन माहेश्वरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब नागदा के अध्यक्षता कमलेश जायसवाल ने की कार्यक्रम संयोजक लायन अरविंद नाहर एवं  वीरेंद्र कटियार रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा आदित्यविद्या मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया, विद्यालय की 2 निर्धन छात्राओं को अध्ययन हेतु पुस्तकें प्रदान की गई। मुक्तिधाम के 3 स्टाफ कर्मी को दो-दो ड्रेस एवं 21000 की राशि दी गई, इस दौरान लायंस क्लब नागदा की डायरेक्टरी का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कमल सोलंकी का भी सम्मान किया गया। रीजन चेयरपर्सन लायन हरीश तिवारी द्वारा क्लब के सदस्यों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप रावल द्वारा किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ लायन गोविंद मोहता, डॉ. एसआर चावला, चंद्रशेखर जैन, निरंजन खंडेलवाल बद्रीलाल पोरवाल, सुनील नरूला, रवि शर्मा, राजेश इंद्र, श्याम भरावा, लता खेतान, चंद्रकांता जैन, सौरभ सुलानिया, प्रमोद जैन, सतीश जैन, आरके यादव, लायंस क्लब ग्रेटर से पंकज मारु, अजय गरवाल, केके गुप्ता, मनोहरलाल शर्मा, राकेश डाबी आदि उपस्थित रहे।



Nagda(mpnews24)।  मिनरल वॉटर के सब्जबाग दिखाकर ततकालीन परिषद द्वारा करोडों का फिल्टर प्लांट नपा के तकनिकी अमले के भरोसे ही बना डाला। जिसका परिणाम यह है कि शहरवासियों को जनता के टैक्स के रूप जमा करोडों की राशि खर्च करने के बाद भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तथा कैन एवं आरओ लगाकर पीने के लिए पानी लेना पड रहा है। वहीं शहर में दुषित एवं मटमैला पानी नपा द्वारा वितरित किए जाने को लेकर मुख्य विपक्ष दल कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है।

मटमैला पानी हो रहा वितरित
कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नपा सुबोध स्वामी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि करोड़ों की लागत से बने आधुनिक फिल्टर प्लांट के होते हुए भी नगर के नागरिक मटमैला पानी पीने को मजबूर है इसे सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की लापरवाही कहा जाएगा कि एक ही नदी से रा-वाटर ले रहे ग्रासिम और नगर पालिका के फिल्टर प्लांट से बिलग्रामक्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ पानी मिल रहा है वही विगत 2 दिनों से शहरवासियों को मटमैला पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।

देश के अधिकांश फिल्टर प्लांट में प्री-सेटलिंग टैंक की व्यवस्था होती है जिसके कारण नदी से जो रो वाटर लिया जाता है वह पहले टैंक में आता है उसके बाद उसे फिल्टर प्लांट में भेजकर पानी फिल्टर किया जाता है। नगर मे निर्मित फिल्टर प्लांट में ऐसी व्यवस्था नहीं है। जिसको लेकर अधिकारी यह तर्क देते हैं कि क्योंकि यह फिल्टर प्लांट आधुनिक किस्म का है इसमें प्रि सेटलिंग टैंक की आवश्यकता ही नहीं है जब आधुनिक किस्म का फिल्टर प्लांट है तो नगर के नागरिक मटमैला पानी पीने को मजबूर क्यों ? नगर पालिका द्वारा जल करके रूप में नागरिकों से मोटी राशि वसूली जाती है उसके बाद भी नागरिकों को स्वच्छ पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है।

स्वामी ने कहा कि कांग्रेस प्रशासन से मांग करती है कि नागरिकों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने में असफल नपा नगर के समस्त जलकर उपभोक्ताओं का इस माह का जलकर माफ करें। हमारे संविधान में नागरिकों को स्वच्छ पानी मूलभूत अधिकार के रूप में प्रदत है जिस अधिकार से नागरिकों को नगर पालिका वंचित कर रही है। मटमैले पानी की समस्या से नगर के नागरिकों को शीघ्र ही निजात नहीं दिलाई गई तो जनहित में कांग्रेस नगर पालिका का घेराव करेगी।



Nagda(mpnews24)।  बैंक ऑफ बड़ोदा ने अपना 114वां स्थापना दिवस बुधवार को महिदपुर रोड पर स्थित शाक्षा में मनाया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने सभी बैंक कर्मचारियों को  बधाई प्रेषित कर बैंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर चंदन दुबे ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान स्थिति में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद देश की दूसरी अग्रणी बैंक में शामिल है, ग्राहक विभिन्न योजनाओं का फायदा बैंक में सम्पर्क कर ले सकते हैं। एसडीएम श्री गोस्वामी का स्वागत बैंक कर्मचारी हीना गुर्जर ने गुलदस्ता भेट किया वहीं बैंक ब्रांच मैनेजर ने सभी का आभार माना। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी तृप्ति मीणा, राखी मीणा, विष्णु, संदीप, अंकित, दिलीप एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।



Nagda(mpnews24)।  पौषधशाला में चातुर्मास के दौरान विराजित सुप्रसिद्ध जैनसंत द्वारा चन्द्रभान उदयभान चरित्र एवं उत्तरायण सुत्र का वाचन करते हुए बुधवार को सैकड़ो श्रद्धालुओं के बीच धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य हेमेन्द्रसुरिश्वरजी के शिष्यरत्न एवं आचार्य ऋषभचन्द्रसुरिश्वरजी के आज्ञानुवर्ती मुनि चंद्रयशविजयजी एवं जिनभद्रविजयजी ने प्रवचन में कहा कि रेगिस्तान मे जल, पतझड़ मे फल, बीमारी में बल वैसे आत्मा का मनुष्य जन्म दुर्लभ है। चौरासी लाख जीव योनी मे भटकने के बाद मिले मनुष्य जीवन को आसानी से गवाना नही। दुर्लभता से प्राप्त वस्तु का बद्धिमता से उपयोग करना चाहिये। हमारा जन्म कल्पवृक्ष से भी मूल्य वान है। कल्पवृक्ष दस प्रकार के है, खाना, कपड़ा, बर्तन, मकान, संगीत, वाद्ययंत्र। आदिनाथ भगवान की नीतियों के प्रशिक्षण के आधार पर कल्पवृक्ष समाप्त हो गये। सुख-सुविधा और आमोद-प्रमोद के लिये हमें यह भाव नही मिला। मनुष्य भाव नियम संयम व्रत के लिये। अमेरिका की समृद्ध प्रगति देखने हम अमेरिका जाना चाहते है। लेकिन अमेरिका के लोग संस्कृति अध्यात्म धर्म को देखने भारत आना चाहते है। देवता धर्म व्रत करने के लिये मनुष्य बनना चाहते है और मनुष्य देवलोक मे सुख लेने जाना चाहता है। हमारा मनुष्य जीवन भोग के लिये नहीं तप के लिये बना है।

नगर में सर्वप्रथम बढ़ते क्रम में एक से लगाकर आठ तक उपवास करने वाले सिद्धीतप के आराधको के साथ गुरूवार 29 जुलाई को दोपहर 3 बजे सामुहिक कलश भरने के साथ सिद्धीतप का प्रारम्भ होगा जिसके साथ ही सामुहिक धारणा का आयोजन किया जा रहा है। सिद्धीतप को लेकर समाज में भारी उत्साह का माहौल है। श्रीसंघ एवं चातुर्मास समिति ने ज्यादा से ज्यादा इस तप में जुड़कर अपने जीवन को मोक्ष मार्ग पर लेजाने का अनुरोध किया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील हेमन्त कांकरिया, मनीष व्होरा, हर्षित नागदा, रितेश नागदा, राजेश गेलडा, निलेश चौधरी, सुनिल कोठारी, अभय चोपडा, सुरेन्द्र कांकरिया, सोनव वागरेचा, ब्रजेश बोहरा, पारसमल गांग, सुशील हिंगड, ऋषभ नागदा, आशीष चौधरी, यश गेलडा, कमलेश नागदा, राकेश ओरा (प्रेमभाव), राजकुमार भारतीय, सुरेन्द्र संचेती, प्रकाश हिंगड सहित श्रीसंघ सदस्यो ने की है।



Nagda(mpnews24)।  मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे वादा करो अभियान अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त शहर को बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका कार्यालय के सामने झोले बैंक स्थापित किया गया है।

मुख्यनपा अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे ने बताया कि हमें अपने शहर को पलास्टिक मुक्त करना है इसी को लेकर बुधवार को स्वच्छता टीम ने इस बैंक की स्थापना की है जिसमे नागरिको को न्यूनतम शुल्क 5 रूपये में कपड़े की थैली मिलेगी। उन्होंने कहा कि नपा द्वारा बाजार मूल्य से सस्ती कपडे की थैली उपलब्ध करवाई जा रही है इसको बैंक ऑफ इंडिया बैंक के सीएसआर फण्ड द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किया गया है। मुनपा अधिकारी ने कहा कि इस बैंक में नागरिक कपड़ा दान भी कर सकते है, इस बैंक के माध्यम से हम शहर के व्यस्ततम जगहों पर भी कपड़ो के झोले का वितरण करेगे। इस दौरान स्वच्छता नोडल अधिकारी डॉ. उपेंद्रसिंह पंवार, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, सहायक स्वच्छता निरीक्षक कुशल धौलपुरे, संदीप चौहान, यश सेन, सुरेंद्रसिंह, लक्की सेन आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  मध्य प्रदेश संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर नागदा तहसील के अधिकारी, कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। जिसमें वर्ष 2020 व 2021 की वेतन वृद्धि एरियर सहित, केन्द्र के समान 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देय दिनांक से एरियर सहित, तथा पदोन्नति प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ करने की मांग सामिल है।

शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश आवेदन भरने के लिए मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील अध्यक्ष मनोहर अखण्ड, कर्मचारी नेता घनश्याम शर्मा, सुरेन्द्र कुमार चंदन, संतोष शर्मा रमेशचंद्र वाडेला, अवंति कुशवाह, सुमित्रा चौहान, अशोक शर्मा, रमेशचंद्र भागवंशी, सा्वित्री बोरासी, मगनसिंह सोलंकी, राधेश्याम परमार, वाजीद खान, अब्दुल रज्जाक, नरेंद्रसिंह सेंगर, अनिता लायल आदि ने आह्वान किया है।



Nagda(mpnews24)।  आध्यात्मिक चातुर्मास के अन्तर्गत पुज्य मुनिवर को चातुर्मास काल में वाचन हेतु उत्तराध्ययन उदयभान वीरभान सुत्र को आज लाभार्थी परिवार हेमंतकुमार सुरेन्द्रकुमार कांकरिया परिवार द्वारा वोहराया गया। सुत्र को पुर्ण विधि विधान से शोभायात्रा के रूप में लाभार्थी परिवार के निवास स्थान से नगर के प्रमुख मार्गाे से होता हुआ स्थानीय रानी लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित पाठशाला भवन पहुंचा, जहाँ पुज्य मुनिवर को अष्टप्रकारी पुजा पुर्ण कर सुत्र वोहराया गया। अष्टप्रकारी पुजन के लाभार्थी मधुबहन सुभाष नागदा परिवार एवं ज्ञानपुजा के लाभार्थी सरदारमल विमलचन्द्र नागदा, प्रमोदकुमार सुनीलकुमार कोठारी, संजयकुमार सोनवजी वागरेचा, नेमीचन्द राजेश मेहता, सुरेन्द्रकुमार नरेन्द्रकुमार संचेती एवं सोनारूपा फुलों से बधाने का लाभ संजयकुमार मनोहरलाल वागरेचा परिवार द्वारा लिया गया।

तत्पश्चात् ज्ञान की आरती का लाभ जितमल कोयंबटुर वालो द्वारा लिया गया। पुज्य मुनिवर ने उत्तराध्ययन सुत्र के बारे में बताया कि यह सुत्र प्रभु महावीर की अंतिम समय की देशना जो कि प्रभु महावीर ने लगातार 48 घंटे तक वाचन किया एवं उदयभान और वीरभान दो भाईयों के जीवनकाल की गाथा है जिन्होंने विपरीत समय काल और परिस्थितियों में भी धर्म का साथ नहीं छोड़ा।

इस अवसर पर श्रीसंध अध्यक्ष हेमंत कांकरिया, सचिव मनीष सालेचा व्होरा, कोषाध्यक्ष हर्षित नागदा, चातुर्मास अध्यक्ष रीतेश नागदा, राजेश गेलड़ा, निलेश चैधरी, सुनील वागरेचा, सुनील कोठारी, कांतिलाल कोचर, विरेन्द्र सकलेचा, सुभाष गेलडा, मनोज वागरेचा, आयुष बोहरा, अमृतलाल ओसतवाल, अनिल मेहता, पंकज बोहरा, पंकज कुंवर, दिपक गांग, अभय चोपड़ा, सुभाष कांकरिया एवं सभी श्रीसंघ के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  कचनारिया के ओद्योगिक क्षेत्र के विकास और नये फायबर प्लान्ट में भरपूर पानी की व्यवस्था के लिये नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना को कचनारिया तक बढ़ाये जाने की मांग नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष अभय चोपड़ा एवं संयोजक शेलेन्द्रसिंह चैहान एडव्होकेट ने की है।

मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि बीसीआई की जमीन पर उद्योग लगाकर शहर के पाॅंच हजार बेरोजगारो को रोजगार देने की घोषणा करने वाले नेता अगर वास्तव में रोजगार देकर क्षेत्र का ओद्योगिक विकास करना ही चाहते है तो नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना का पानी ही कचनारिया तक पहुँचा दें तो पचास हजार युवको के रोजगार की व्यवस्था हो जायेगी और तेजी से ओद्योगिक विकास हो जायगा।
जिस उद्योग समूह ने नागदा में तीन हजार मजदूरो की छटनी की और यही नेता मुँह छिपाते रहे। ठेका मजदूरो की दुर्दशा कर रखी है। विस्तारीकरण में मात्र तीन सौ मजदूर लगाने की योजना थी। आधुनिकिकरण के चलते पाँच हजार मजदूर लगाया जाना असम्भव है। उद्योग समूह स्वयं सरकार को पाँच हजार श्रमिक रखने का आश्वासन नहीं दे रहा है वरन् एक अदने से अधिकारी से गैरकानूनी और आधारहीन शपथ पत्र दिलवाकर शासन प्रशासन और जनता को गुमराह किया जा रहा है। नेतागण यह जनता को समझाये कि श्रमिको की संख्या निश्चित करने के लिये भारत शासन के पास क्या कोई नियम हैं ? या लायसेंस में श्रमिको की संख्या की कंडीशन डालने की भारत शासन के पास शक्ति है ?

शहर के मध्य के इन्हीं उद्योगो को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद नये उद्योगो को गैरकानूनी तरीके से जमीन हस्तांतरण करना गैर कानूनी है। शासन को नागदा थाने से आठ किलोमीटर की दूरी बताकर रिहायशी इलाके मे रहने के बावजूद भी लायसेंस लिया है। आमजन के जीवन से खिलवाड़ कर बेरोजगारो को भड़काकर प्रदूषण फैलाने वाले खतरनाक उद्योगो को संरक्षण देकर मानवता के साथ खिलवाड़ करना चाहते है राजनैतिक दल के नेता। उच्चतम न्यायालय में भी प्रदूषण के मापदंडो के चलते उक्त जमीन उद्योग लगाने के लिये नहीं दी जा सकती है। नागरिक अधिकार मंच ने उक्त बेशकीमती जमीन पर शासन द्वारा उद्योग समूह से सांठगांठ कर घोटाले करने का आरोप लगाया है। सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा नागदा के प्रदूषण को लेकर जो प्रश्न लोकसभा में लगाया था उसका क्षेत्र के मीडिया के समक्ष सार्वजनिक करना चाहिये और शीघ्रता शीघ्र नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना कचनारिया तक पहुंचाने की योजना लाते है तो पचास हजार युवको को रोजगार मिलेगा। साथ ही बीसीआई की रिक्त भूमि पर जिला कार्यालय बनाने का कार्य प्रशस्त हो जायेगा।



Nagda(mpnews24)।  लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर एवं लियो क्लब नागदा ग्रेटर की वर्ष 2021-22 की नवीन कार्यकारिणी ने सोमवार को स्नेह कुंज में आयोजित समारोह में दायित्व ग्रहण कर सेवा कार्यो का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं दायित्व ग्रहण विधि अधिकारी के रूप में एमजेएफ लायन डाॅ. अजय गुप्ता (उज्जैन) डिस्ट्रिक्ट 3233-जी2 वाॅईस गर्वनर-1 ने शिरकत की।

क्लब वरिष्ठ लायन निर्मल जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ लायनेड डाॅली गुप्ता ने ध्वजवंदना कर किया। स्वागत उद्बोधन निवृत्तमान लायन अध्यक्ष विनयराज शर्मा ने एवं विगत वर्ष की गतिविधियों का वाचन सचिव लायन अजय गरवाल ने किया। वर्ष 2020-21 हेतु लायन आॅफ दी ईयर का पुरस्कार लायन राकेश डाबी, सेवा सम्मान लायन श्याम पोरवाल, लायन कमलेश नागदा, कोविड वाॅरियर आॅफ दी सीटी अवार्ड लायन हरीश तिवारी, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग मित्र पुरस्कार स्नेह के चंदनसिंह शर्मा तथा मधुमेह परीक्षण शिविर हेतु लायन डाॅ. ओम बैरागी को विशेष सेवा सम्मान अतिथियों ने प्रदान किया। विगत 20 वर्षो से नागदा में लियो एम्बुलेंस का सफल संचालन करने वाले लायन झमक राठी एवं स्नेह के संचालन हेतु लायन पंकज मारू को शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


मुख्य अतिथि डाॅ. गुप्ता द्वारा वर्ष 2021-22 की नवीन कार्यकारिणी को अध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता एवं लियो हर्षल धाकड के नेतृत्व में संस्थापित कर दायित्व ग्रहण करवाया गया। सचिव लायन राकेश डाबी, लियो शुभम सकलेचा, कोषाध्यक्ष लायन मनोहरलाल शर्मा, लियो ऋषभ नागदा एवं अन्य पदाधिकारियों को दायित्व ग्रहण करवाया गया। समारोह के दौरान ही चार लायन्स एवं एक लियो सदस्य भी जुडे।
दायित्व ग्रहण समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि डाॅ. गुप्ता ने कहा कि लायन्स एक अंतराष्ट्रीय संगठन है, सेवा कार्य तो हम व्यक्तिगत रूप से भी कर सकते हैं, लेकिन लायन्स जैसी संस्था से जुड कर नए एवं विभिन्न क्षेत्र में पारंगत लोगों से जुडने का अवसर सेवा के इस मंच पर मिलता है।


नवीन अध्यक्ष लायन गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्य गतिविधि के रूप में दिव्यांगजनों की सेवा हेतु क्लब तत्पर रहेगा। विगत वर्ष कोविड-19 के चलते दिव्यांगों के पुनर्वास एवं रोजगार हेतु स्नेह में एक भव्य हाॅल के निर्माण हेतु लायन्स अंतराष्ट्रीय से ग्रांट स्वीकृत करवा कर निर्माण संपन्न करने का लक्ष्य प्रमुख है।

अतिथियों का स्वागत लायन राजेश मोहता, सतीश बजाज, विजय पोरवाल, विरेन्द्र जाजोरिया, डाॅ. हिमांशुदत्त पाण्डे, अशोक पोरवाल, अशोक सकलेचा, घनश्याम राठी, श्याम पोरवाल, ललीत खण्डेलवाल, जमना मालपानी, महेश पंजाबी, टीपी जावरिया, प्रशांत जायसवाल, सलीम खान, सौरभ मोहता, विनोद पोरवाल, शशांक सेठिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन लायन अजय गरवाल एवं लायन डाॅ. ओम बैरागी ने किया। आभार लायन अशोक बिसानी ने माना। इस अवसर पर विश्वशांति हेतु दो मिनिट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।



Nagda(mpnews24)।  पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार पर पूजा अर्चना के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ था। बूंदाबांदी के बीच मंदिरों में पहुॅंचे श्रृद्धालुओं ने पूर्ण आस्था भाव के साथ भगवान भोलेनाथ की आराधना की।


सावन माह के पहले सोमवार को सुबह के समय शिवालयों में श्रृद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। शहर के सभी शिव मंदिरों में स्थापित शिवालयों को भव्य तरीके से सजाया गया था। मंदिरों में पूजा करने के लिए श्रृद्धालुओं की भीड उमडी। इस दौरान कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए सभी श्रृद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए तथा पूजा की।

चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर, बस स्टेण्ड स्कूल के समीप स्थित श्री शिव मंदिर, चंबल तट स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, खाचरौद नाके पर स्थित मंदिर अम्बेमाता मंदिर, भीकमपुर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन वृद्धमहाकालेश्वर मंदिर आदि देवस्थलों पर भक्तों ने पहुॅंच कर भगवान के दर्शन किए एवं जलाभिषेक कर बीलपत्र आदि चढाऐ। इस अवसर पर चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर पर भक्तजनों द्वारा शिवपुराण का वाचन भी किया गया। प्रकाश नगर स्थित शिव हनुमान दुर्गा साईं मंदिर प्रांगण पर श्रावण मास के प्रथम सोमवार को महिलाओं द्वारा भगवान भोलेनाथ की पुष्प, बेलपत्र, दूध एवं जल अभिषेक के साथ पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा, सीएल वर्मा, नारायणसिंह बेस, लल्ला चौहान आदि मौजूद थे।


शिव हनुमान मंदिर पर जिला कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी द्वारा शिव पुराण कथा का वाचन किया जा रहा है जिसमें जय महादेव भक्त मण्डल के श्रोतागण द्वारा कथा का श्रवण किया जा रहा है। श्री स्वामी ने बताया कि जब से भीकमपुर स्थित वृद्धमहाकालेश्वर मंदिर के जीर्णोद्वार का संकल्प लेकर जय महादेव भक्त मण्डल का गठन किया है तभी से विशेषकर सावन माह में भोलेनाथजी की भक्ति सभी भक्तमण्डल के सदस्यों द्वारा की जाती है। इसी के चलते पंडित ओमनारायणजी उपाध्याय के सानिध्य में शिवपुराण का वाचन किया जा रहा है।

भक्तों ने लिया झुलों का आनन्द
मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर भोलेबाबा के दर्शनाथ पहुॅंचे भक्तगण द्वारा यहॉं पर सावन माह में झुलों का आनन्द भी लिया। बच्चों, महिलाओं आदि झुलों पर झुलते हुए सावन माह के प्रथम सोमवार पर भक्ति में रमे हुए दिखाई दिए।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget