November 2021

 

MP NEWS24- जनपद पंचायत खाचरौद की पूर्व सदस्य श्रीमती कला भीमराज मालवीय ने क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर एवं विद्युत मण्डल के अधिकारियों को एक पत्र प्रेषित किया है।

श्रीमती मालवीय ने बताया कि किसानों को सिंचाई हेतु अस्थाई कनेक्शन चार माह के साथ दो माह, तीन माह के अस्थाई कनेक्शन भी दिए जाये। विभाग के दायरे में अस्थाई कनेक्शन की जगह स्थाई रसीद काट कर उपभोक्ताओं के दस्तावेज आमंत्रित किये जाये।
श्रीमती मालवीय ने कहा कि अजा, अजजा के कृषकों को स्थाई कनेक्शन दायरे में अस्थाई कनेक्शन उपभोक्ता को विद्युत कनेक्शन को स्थाई कर माफी योजना का लाभ दिया जाऐ। किसानों की लगातार मांग अनुसार सिंचाई हेतु शेडयुल सभी डी.सी. या डीवीजन पर किसानों से चर्चा कर शेडयुल का समय बनाया जाए।

MP NEWS24- अपर सत्र न्यायाधीश नागदा द्वारा एक मामले में अभियुक्त को 10 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त सद्दाम पिता अकबर शाह निवासी मेला रोड महिदपुर द्वारा पीडिता को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। उक्त घटना 25 जुलाई 2019 को अभियुक्त पीडिता को नागदा रेल्वे स्टेशन के समीप एक होटल में ले गया और विवाह का झुठा प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये थे। जिसके पष्चात अभियुक्त मौके से फरार हो गय था।

अभियोजन की और से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक केशव रघुवंशी एडवहोकेट ने बताया कि प्रकरण में विचारण के दौरान माननीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय (श्रीमती वंदना राज पाण्डेयजी) द्वारा अभियुक्त को प्रकरण में भादवि की धारा 376/1 व 323 में दोषसिद्ध पाया गया। निर्णय में माननीय न्यायाधीश ने स्पष्ट रूप से यह भी उल्लेखित किया है कि समाज में महिलाओं के प्रति बढ रहे इस तरह के अपराधों को देखते हुए अभियुक्त के साथ सहानुभूति किया जाना उचित प्रतित नहीं होता है। जिसके तहत अभियुक्त को भादवि की धारा 376/1 में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 100 रूपये के अर्थदण्ड के साथ ही धारा 323 में 1 वर्ष का कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
घटना का विवरण
नागदा निवासी महिला ने 22 अगस्त को महिला थाना उज्जैन में अपने पिता व माता के साथ अभियुक्त के विरूद्ध रिर्पोट दर्ज करवाई थी कि उसकी शादी 10 वर्ष पहले महिदपुर में हुई थी। तीन माह पहले उसका मकान बन रहा था तो अभियुक्त उसके घर रेत डालने आया था तब से अभियुक्त से जान-पहचान हुई व फोन पर बातचीत होने लगी। उसके मायके ापदा आने पर अभियुक्त ने शादी का बोलकर उसके साथ गलत काम रेलवे स्टेषन के पास स्थित होटल में किया और वहॉं से भाग गया। पीडिता ने उसके बाद में शादी का कहा तो उसने पिडिता के साथ मारपीट की। घटना नागदा में होने से प्रकरण का विचारण नागदा में हुआ। उक्त मामले में पीडिता एवं उसकी माता अपने मामले में दी गई साक्ष्य पर कायम रही जिसके आधार पर पीडिता को न्याय मिला।

MP NEWS24- ग्राम परमारखेडी के ग्रामीणजनों ने मंगलवार को एक ज्ञापन एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि ग्राम परमारखेडी में ग्रामीणों से वसुली जाने वाली पेयजल की राशि का वहन उद्योग द्वारा किया जाऐ। समस्या का सात दिवस में निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी ग्रामीणों ने दी है।

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने मांग की कि 22 गांवों में कंपनी की गैस व रसायन से प्रभावित होकर भ्ूामि कृषि योग्य नहीं रही है, जिससे किसान कृषि कार्य करने से वंचित होते जा रहे हैं। इतना ही नहीं किसी भी जल स्त्रोत में पीने लायक पानी नहीं बचा है। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में 10 गांवों तक पीने योग्य पानी उद्योग द्वारा भेजा जाता था, लेकिन उसे भी अब बंद कर दिया है। अब हर गांव में टंकी के माध्यम से पानी पहुॅंचता है जिसका नल कनेक्शन हर घर तक नहीं पहुॅंच पाया है और इसका पैसा भी मनमाने तरीके से वसुला जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत परमारखेडी में जो पूर्व में बिमारियों से ज्यादा पिडित और प्रभावित है समस्त नल कनेक्शन कंपनी सीएसआर फण्ड या अन्य तरीके से इसका पैसा वहन करें या फिर हमें किसी भी माध्यम से पानीी पहुॅंचाये।
ज्ञापन देते समय भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष बल्लू गुर्जर, मदनसिंह, राजेश, अर्जुनसिंह, हाकमसिंह, ईश्वर, भैरूसिंह, सवजी परमार खेड़ी सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद थे।

MP NEWS24- इनरव्हील क्लब नागदा जो कि लगातार सामाजिक गतिविधियों को संपादित करता है, की महिला पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा महिलाओं में होने वाले कैंसर, स्तन कैंसर एवं गर्भाशय कैंसर की जानकारी के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उज्जैन के आनन्द शर्मा जो कि डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर है उन्होंने इस विषय पर जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव शैली सलूजा ने किया। अतिथियों का स्वागत क्लब अध्यक्ष जया राठी ने किया एवं आभार अंजू कांठेड ने माना। इस अवसर पर क्लब की अन्य सदस्य आशा जवेरियाद्व रेखा कांठेड, नितिशा वागरेचा, अंकिता पंजाबी, स्वाती राठौर, सोनी सलुजा, मरियम ठाकरावाला, रशीदा, दिव्या उदेनिया, सोनम कांठेड के अलावा अन्य महिला मंडल सदस्य भी उपस्थित रही।

MP NEWS24- मंगलवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली है, सोमवार को जहॉं अच्छी धुप व तापमान में काफी तेजी थी वहीं मंगलवार को आसमान में बादलों ने फिर से डेरा डाल दिया था, जिसके बाद सर्द मौसम की वापसी हुई है। हालांकि रात्री के तापमान में भी काफी गिरावट महसुस की जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार एवं आगामी दो-तीन दिन के भीतर बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान लगाया है।

नगर में सोमवार को दिनभर तेज धूप निकलने के बावजूद तेज हवा के कारण दिन में तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम हो गया। जिसके कारण दिन में भी हल्की ठंडक महसूस होने लगी। इधर रात के तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की कमी आई। जिसके कारण लोगों को पूरी रात ठिठुरन वाली सर्दी महसूस होती रही। रविवार-सोमवार की रात तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सोमवार अलसुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसके पहाड़ी इलाकों में टकराने से 2 से 4 दिसंबर के बीच बर्फीली हवा आना शुरू हो जाएगी। इसके साथ बादल छाने और हल्की बारिश होने की भी संभावना है।

       


  
MP NEWS24- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथजी के निर्देशानुसार व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की अनुशंसा पर राजीवसिंह महामंत्री संगठन द्वारा धारासिंह चौहान सुरेल को नागदा ग्रामीण कांग्रेस कमेटी का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

श्री चौहान के नागदा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा उन्हे बधाई देते हुए कहा है कि धारासिंह के कार्यकाल में कांग्रेस बुथ स्तर तक मजबुत होगी तथा कांग्रेस का सदस्यता अभियान भी बुथ स्तर तक पहुंचेगा। उपस्थित सभी कांग्रेसियों से अनुरोध किया है कि सभी एकजुट होकर आमजनता की समस्याओं के लिए जनहित आगे आना होगा।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, सुरेन्द्रसिंह देवडा, दिपेन्द्रसिंह पंवार, नरेन्द्र पटेल, पृथ्वीराजसिंह भुंवासा, संजयसिंह सोनगरा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गुर्जर, राजपालसिंह नरूका, देवेन्द्रसिंह राठौर, संदिपसिंह नरूका, शैलेन्द्रसिंह चौहान, नासीर खां, अनिल टेलर, अजीज खां, कुलदिपसिंह, भुपेन्द्र टटावत, सलीम खान, जगदीश मालवीय, महेन्द्रसिंह, धर्मेन्द्रसिंह, शिवसिंह, दिलीपसिंह, मेघा धवन, हेमलता शाक्य आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- कुछ महीनों की राहत के बाद अब फिर से कोरोना का अलर्ट हो गया है। इंदौर सहित प्रदेश के कुछ अन्य नगरों में कोरोना के केस सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है। नगर में जून 2021 के बाद से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई भी लगभग पूरी तरह खत्म हो चुकी है। जिसके कारण लोगों ने मास्क तक लगाना छोड़ दिया है।

सोमवार को एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, नपा सीएमओ सीएस जाट, मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा सहित प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका के अन्य अधिकारियों ने पुराना बस स्टैंड, रामसहाय मार्ग, एमजी रोड, कन्याशाला चौराहे सहित अन्य क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया। लगभग सभी जगह लोगों में मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने की स्थिति सामने आई। इस दौरान व्यापारियों सहित आम लोगों को भी मास्क पहनने की समझाइश दी गई। साथ ही यह चेतावनी भी दी कि अभी केवल समझाइश दे रहे हैं। इसके बाद चालानी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम गोस्वामी ने बताया नगर में पैदल भ्रमण कर व्यापारियों सहित आम लोगों को अभी समझाइश दी गई है, इसके बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी। जिसमें मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार से अधिकारी दुकानदारों के वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट की करेंगे जांच
मंगलवार को एसडीएम श्री गोस्वामी द्वारा आदेश जारी करते हुए चार अधिकारियों को टीकाकरण प्रमाण-पत्र की जांच करने हेतु निर्देशित किया है। एसडीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कलेक्टर के आदेशानुसार कोविड-19 का पहला एवं दूसरा डोज सभी को शीघ्र लगाया जाना है। इस हेतु सभी दुकान, प्रतिष्ठान मालिकों एवं सभी दुकानों व हाथ ठेलागाडी व्यवसायियों एवं दुकानों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 का पहला एवं दुसरा डोज लगाया गया है या नहीं इसकी जांच हेतु नवीन छलोत्रे नायब तहसीलदार, मुनपा अधिकारी सीएस जाट, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, नपा कर्मचारी पवन भाटी को दल में शामिल किया गया है। उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय-समय पर दुकानों, प्रतिष्ठानों व हाथ ठेला के मालिकों व कर्मचारियों के द्वारा टीकाकरण संबंधी प्रमाण-पत्रों की जांच करेंगे तथा बीना टीकाकरण करवाऐ कोई भी व्यक्ति व्यवसायिक गतिविधियों में संलग्न पाया गया तो उसके विरूद्ध जुर्माना कार्रवाई भी की जाऐगी

MP NEWS24-ज्युडिशियल एक्टीविट्स अभय चोपड़ा द्वारा “आवासीय क्षेत्रों में चल रही अवैध औद्योगिक इकाइयों के संबंध में सर्वाेच्च न्यायालय, दिल्ली के 11 अक्टूबर 2018 के आदेश तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के अर्न्तगत नगर में स्थापित लैंसेक्स उद्योग को रिहाइशी इलाके से बाहर स्थापित करने हेतु एक आवेदन सोमवार को एसडीएम को सौंपा।

चोपडा ने बताया कि लेंसेक्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड नगर पालिका सीमा मे रिहायशी इलाके मे स्थित है। जो कि गम्भीर प्रदूषण पैदा करने वाली केमिकल इकाई मे आती है। इसके कारण रिहायशी इलाको में  प्रदूषण से आम जनता के स्वास्थ्य पर भारी दुष्प्रभाव पड़ रहा है तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में जल संसाधन, जमीन और भारी वायु प्रदूषण हो रहा है। प्रदूषण विभाग के पास प्रदूषण के पर्याप्त साक्ष्य है एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ो गाँव जल और वायु प्रदूषण की चपेट मे आ रहे है।
चोपडा ने बताया कि प्रदूषण विभाग की पोर्टल पर न्यायालय का निर्णय दर्ज है जो आवेदन पत्र के साथ संलग्न है। जिसके अनुसार जनहित याचिका के निर्णय मे देहली के रिहायशी इलाके से ऐसी पाँच हजार ईकाईया हटाने के आदेश दिया है और नागदा स्थित लेंसेंस उधोग समूह भी प्रदूषित ईकाईयो के मापदण्ड पर है। वायु प्रदूषण के चलते रिहायशी इलाको की ये औद्योगिक कम्पनिया लगातार वायु और जल प्रदूषण फैलाकर जन स्वास्थ्य के स्वावस्थ के लिये घातक सिद्ध हो रही है। इनका शीघ्रता शीघ्र नागदा के समीप औद्योगिक क्षैत्र मे रिक्त पड़ी हजारो बीघा जमीन जमीन का उपयोग हो जायगा।
आवेदन के द्वारा मांग की गई है कि उक्त सारे प्रकरण की प्रदूषण विभाग के दस्तावेजों, उच्चतम न्यायांलय के निर्णय और प्रदूषण विभाग के नियमानुसार कार्यवाही कर रिहायशी क्षेत्र से लैंक्सेस उद्योग को हटाकर ’ओधोगिक क्षेत्र में स्थानान्तरित करने के आदेश दिया जाए।

MP NEWS24- स्थायी विकास के मामले में एक बार फिर से अपनी स्थिति मजबूत करते हुए विशेष रसायन कंपनी लैंक्सेस डाऊ जोंस सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (डीजेएसआई) यूरोप में केमिकल्स श्रेणी में पहला स्थान हासिल करने में सफल रही है। इसने 100 में से 87 अंक प्राप्त किए हैं। डीजेएसआई वर्ल्ड में लैंक्सेस दूसरे स्थान पर रही। समूह, उत्पाद प्रबंधन, जल संबंधी जोखिमों के प्रबंधन और मानवाधिकारों के क्षेत्रों में विशेष रूप से अच्छे परिणाम हासिल करने में कामयाब रही है।

डाऊ जोन्स सस्टेनेबिलिटी सूचकांक साल में एक बार आर्थिक रूप से प्रासंगिक ईएसजी कारकों का मूल्यांकन करते हैं। ईएसजी का मतलब स्थिरता आयाम पर्यावरण, सामाजिक और शासन है। डीजेएसआई वर्ल्ड ने प्रति क्षेत्र मूल्यांकन की गई वैश्विक कंपनियों के सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिशत को सूचीबद्ध किया है, जबकि डीजेएसआई यूरोप ने यूरोप में मुख्यालय वाली सर्वश्रेष्ठ 20 प्रतिशत कंपनियों को सूचीबद्ध किया है।
पानी और रसायनों का स्थायित्वपूर्ण उपयोग
दो साल पहले, लैंक्सेस ने 2040 तक जलवायु-तटस्थ बनने की अपनी योजना प्रकाशित की थी। 2020 में विशेष रसायन कंपनी ने 2023 तक विशेष रूप से उच्च जल तनाव वाले क्षेत्रों में जल निकासी को 15 प्रतिशत तक कम करने की प्रतिबद्धता जताई थी। इसके अलावा, लैंक्सेस ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के स्थिरता प्रदर्शन को और बेहतर बनाने, उत्पादों में महत्वपूर्ण पदार्थों को खत्म करने और सुरक्षित विकल्प विकसित करने का संकल्प लिया है। कंपनी ने किसी भी नए रासायनिक अंतिम उत्पाद का विपणन नहीं करने की भी प्रतिबद्धता जताई है, जिसमें 0.1 प्रतिशत से अधिक सांद्रता में क्रिटिकल पदार्थ की मौजूदगी होती है।
स्थिरता लक्ष्यों से जुड़ा बोर्ड का पारिश्रमिक
स्वैच्छिक प्रतिबद्धताओं के अलावा, विशेष रसायन कंपनी अधिक स्थिरता के लिए प्रोत्साहन प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। जिसमें प्रबंधन बोर्ड के लिए एक नई क्षतिपूर्ति प्रणाली वर्ष की शुरुआत से ही लागू है। मोटे तौर पर परिवर्तनीय मुआवजे का एक तिहाई कंपनी के स्थिरता प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है। विशेष रूप से, जलवायु संरक्षण और व्यावसायिक सुरक्षा में कंपनी के प्रदर्शन को 2021 के लिए सिस्टम में शामिल किया जाएगा।

MP NEWS24- शनिदेव भक्त मण्डल के द्वारा शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर 4 दिसम्बर शनिवार को रेल्वे कॉलोनी शनि मंदिर आजादपुरा पर भगवान शनिदेव का भव्य श्रृंगार एवं महाआरती आयोजन किया जायेगा। मंदिर के पुजारी पं. अजय जोशी ने बताया कि आचार्य पं. प्रवीणजी चतुर्वेदी (उज्जैन) के द्वारा प्रातः 9 बजे भगवान शनि महाराज 101 लीटर तेल से अभिषेक  किया जायेगा इसके पश्चात् 10 बजे शनि महाराज का श्रृंगार के बाद यज्ञ एवं पूर्णाहूति का आयोजन होगा। इसके बाद सायं 4.30 बजे शनि महाराज की महाआरती एवं महाप्रसादी का वितरण किया जावेगा। पुजारी जोशी ने सभी भक्तो से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने परिवारजनो एवं ईष्ट मित्रो को साथ में लेकर पधारे एवं शनि महाराज का दर्शनलाभ ले तथा महाआरती में हिस्सा लेकर महाप्रसादी का लाभ ले। आयोजन को सफल बनाने में शनिदेव भक्त मण्डल एवं ओम साई राम ग्रुप नागदा जुटे हुए है।

MP NEWS24- प्रशासन डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण उनके परिनिर्वाण दिवस 6 दिसम्बर के पूर्व तथा महाराणा प्रताप व राजा जन्मेजय की प्रतिमा का अनावरण 6 दिसम्बर बाद शीघ्रता-शीघ्र कराने हेतू कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

श्री गुर्जर ने कहा है कि करीब एक वर्ष से डॉ. भीमराव अम्बेडकर, राष्ट्रीय गौरव महाराणा प्रताप व राजा जन्मेजय की प्रतिमाएं उद्घाटन के इंतजार में परदे में रखी गई है जो कि इतने समय रखना महापुरूषों का अपमान है इनकी मुर्तियों का शीघ्र अनावरण किया जाना चाहिए जिससे कि श्रृद्धा रखने वाले वहां जाकर सिर झुका सके।
श्री गुर्जर ने कहा है कि जनता द्वारा विरोध करने पर अब उद्घाटन की बात कही जा रही है अभी भी समय निश्चित नहीं है। 6 दिसम्बर को बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस है इसके पूर्व ही प्रशासन को इसका उद्घाटन कराना चाहिए क्योंकि संविधान दिवस पर भी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा परदे में होने के कारण उन पर श्रृद्धा रखने वाले लोग माल्यार्पण नहीं कर सके है। कम से कम बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के पूर्व बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण श्रृद्धालुओ की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को तत्काल करवाना चाहिए तथा महाराणा प्रताप व राजा जन्मेजय की प्रतिमाओं का अनावरण बाद में किसी मंत्री से करा लेना चाहिए। पूर्व में नागदा से ही थावरचन्द गेहलोत केन्द्रीय मंत्री थे उस समय प्रतिमाओं का अनावरण नहीं करवाया गया अब केन्द्रीय मंत्रियों को लाने की बात कही जा रही है।

MP NEWS24- कोविड-19 महामारी की दुसरी लहर के दौरान कृषि उपज मण्डी में कार्यरत दो कर्मचारियों की असयम मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। शासन के नियमों के अनुसार दिवंगत कर्मचारी के परिजनों में से किसी एक को अनुकंपा नियुक्ति दी जाती है। मण्डी में कार्यरत दो कर्मचारियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। दोनों कर्मचारियों की मौत कौरोना की दूसरी लहर में हुई थी। मंडी बोर्ड की प्रक्रिया पुरी होने पर अनलॉक के करीब छह महीने बाद दोनों को नौकरी मिली है।

कृषि उपज मण्डी करही जिला खरगौन के सहायक उपनिरीक्षक गुलाबंचद चपरिया व कृषि उपज मण्डी बडनगर के सहायक उपक निरीक्षक अमरेश हार्डिया का कोरोना की दुसरी लहर में निधन हो गया था। दोनों कर्मचारी नागदा मण्डी में पदस्थ थे। इसके बाद मंडी ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्रस्ताव मंडी बोर्ड को पहुॅंचाया। मण्डी बोर्ड ने प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद सहायक उप निरीक्षक गुलाबचंद चपरिया के पुत्र प्रितेश को सहायक ग्रेड-3 व सहायक उपनिरीक्षक अमरेश हार्डिया के पुत्र गौतम हार्डिया को भृत्य/चौकीदार के पद पर नियुक्ती मिली है। दोनो की पदस्थापना नागदा मण्डी में की गई है।
पिछले महिने कृषि मंत्रालय द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के लिए शिविर लगाया गया था। जिसमें दोनों कर्मचारियों के पुत्र भी शामिल हुए थे। मंडी सचिव मनोज खिंची ने बताया कि मण्डी बोर्ड से प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने दोनों युवकों की अनुकंपा नियुक्ति आदेश किए। इसके बाद दोनों नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर मण्डी कर्मचारी यौगेश राठौर, गोपाल कृष्ण कालरा, अशोक शर्मा, रायसिंह गुर्जर आदि मौजूद थे।

MP NEWS24- नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष अभय चोपडा एवं संयोजक शैलेन्द्रसिंह चौहान एडवोकेट ने स्थानिय प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा सत्तापक्ष के दबाव के चलते मनमानी करते हुए आम लोगो पर जबरन लादे जा रहे न्यायिक प्रकरण से उनके मोलिक अधिकारो का हनन करने के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए तथा नागदा को जिला बनाये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने एवं कोरोना गाइडलाईन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, जिलाधीश एवं एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया गया।

नागदा को जिला बनाने का गजट नोटिफिकेशन किया जाए
ज्ञापन में बताया कि नागदा नगर को जिला बनाये जाने के लिये प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की गई है। प्रशासन द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते नागदा को जिला नहीं बनाया जा रहा है। शीघ्रता शीघ्र प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की गई।
राजनीतिक दबाव में कार्य कर रही पुलिस
इसी प्रकार पिछले दिनो उच्च न्यायालय ने डब्ल्यूपी 18125/2021 ने निर्णय देते हुए यह पाया कि जिला प्रशासन ने पुलिस के द्वारा दिये गये रिकार्ड एवं प्रकरण में कानूनी प्रावधानो से विपरीत जाकर के बगैर तथ्यो के जिलाबदर की कार्यवाही करते हुए मौलिक अधिकारो का हनन किया है एवं लोकतंत्र की हत्या की है। निर्णय में न्यायालय द्वारा 5000 दंड तो दिया गया है लेकिन इस कार्यवाही हेतु झूठे दस्तावेज तैयार करके न्याय प्रक्रिया का उल्लंघन करने वाले संबंधित पुलिस विभाग एवं प्रशसकीय विभाग पर अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्णय से यह स्पष्ट हो गया कि पुलिस प्रशासन एवं अधिकारी झूठी गैरकानूनी और अवैध कार्यवाही सत्तापक्ष के इशारो पर करके जनता में भय और आतंक फैला रहे है। इस पर रोक लगाने के उद्देश्य से शासन उचित आदेश जारी कर जनता के मौलिक अधिकारो की रक्षा करते हुए प्रशासन के आतंक से मुक्त कराने की मांग की गई।
कई मामलों में की गई राजनीतिक द्वेषता से कार्रवाई
ज्ञापन में यह भी बताया कि नागदा में पिछले दिनो झूठे प्रकरण आम जनता पर बनाये गये एवं कई आरोपियो एवं अपराधियो को सत्तापक्ष के दबाव में आकर छोड़ दिया गया। कई आवेदन आरोपियो को संरक्षण करने वाले पुलिस थाने में विचाराधीन है। कई गंभीर अपराधीयो को सत्तापक्ष के दबाव में जिलाबदर की कार्यवाही नहीं की गई और कई छोटे मोटे आरोपियो को जिला बदर कर दिया गया है। प्रकरण न्यायालय में खत्म हो जाने के बाद भी पुलिस द्वारा जानबूझकर उनके रिकार्ड में संशोधन नहीं किया गया है। गुण्डा लिस्ट के प्रावधानो के विपरीत जाकर अपराधिक प्रकरण दर्ज किये। कई व्यक्तियों पर अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के तहत झूठे प्रकरण बनाये गये तथा विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के नेताओ व कार्यकर्ताओं पर सत्तापक्ष के इशारे पर झूठे प्रकरण बनाये जिससे कि आम जनता के मौलिक अधिकारो का उल्लंघन हुआ।

MP NEWS24- जिले के मुखिया एवं कलेक्टर आशीषसिंह अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण के मुद्दे पर काफी गंभीर नजर आते हैं। जिला कलेक्टर द्वारा उज्जैन शहर में करोडों की शासकीय भूमि पर से भू-माफियाओं को हकाल दिया तथा शासकीय रिकार्ड में अब तक 500 करोड से अधिक की भूमि पुनः दर्ज करवा दी है। लेकिन स्थानिय स्तर पर देखा जाऐ तो राजस्व विभाग का अमला नागदा एवं अनुभाग के आसपास के क्षेत्र में ऐसी कोई बडी कार्रवाई को आज तक अंजाम नहीं दे पाया है। जिसके चलते शहर में भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि उनके द्वारा जवाहर मार्ग जैसे व्यवसायिक स्थल पर भी करोडों की बेशकीमती भूमि पर आज भी कब्जा कर रखा है। ऐसे में उज्जैन जैसी कार्रवाई की नागदा शहर में भी दरकार है।

क्या है मामला
अवैध निर्माण और अतिक्रमण के मुद्दे पर कलेक्टर आशीष सिंह गंभीर हैं। उन्होंने टीएल बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटें। जब शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने की सूचना मिलती है तो तुरंत अतिक्रमण हटाकर संबंधित के खिलाफ केस दर्ज कराएं। राजस्व अभिलेखों के शुद्धीकरण के अभियान में गति लाने, पात्र व्यक्तियों को धारण अधिकार पट्टे जारी करने, शासकीय भूमि के आवंटन के प्राप्त सभी आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करने की बात भी हमेशा कहते हैं। कलेक्टर सिंह के निर्देशन में उज्जैन शहर में 500 करोड से भी अधिक की शासकीय भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त करवाया है। इसी के चलते प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने भी उन्हें बधाई देते हुए तारीफ की थी।
नहीं दिखाई देता है स्थानिय स्तर पर कोई असर
कलेक्टर श्री सिंह उज्जैन शहर की शासकीय भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराने में लगे हैं, कुछ इसी प्रकार के निर्देश उनके द्वारा जिले के अन्य अनुभाग के अधिकारियों को भी दिए जाते हैं। लेकिन इसे विडम्बना ही कहा जाऐगा कि स्थानिय स्तर पर ऐसी कोई कार्रवाई बीते कई महिनों से क्षेत्र में दिखाई नहीं दी है। आलम यह है कि जवाहर मार्ग जैसे मुख्य मार्ग पर भी सत्ताधारी दल के नेताओं के प्रशय के चलते एक पत्थर व्यवसायी द्वारा करोडों की शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा है। इतना ही नहीं समीप ही लगी एक अन्य भूमि पर भी एक विधि के जानकार व्यक्ति ने अपना अतिक्रमण किया हुआ है। इतना ही नहीं वर्ष 2020 के जनवरी माह में राजस्व विभाग द्वारा किए गए सीमांकन में भी जवाहर मार्ग की भूमि शासकीय होना पाया गया है। बावजुद इसके न तो सीमांकन पश्चात कब्जे की कोई कार्रवाई की गई और ना ही शासन द्वारा करोडों की भूमि पुनः प्राप्त किए जाने हेतु कोई कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में भू-माफियाओं के हौसले काफी बुलंद हो चले हैं।

MP NEWS24- मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद् विशेष संपर्क विभाग के उज्जैन विभाग की बैठक देव पैलेस, नागदा पर संपन्न हुई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सहमंत्री अंबरीशजी, मालवा प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा एवं प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख प्रभुराम लबाना उपस्थित थे। बैठक में पदाधिकारियों के साथ विशेष संपर्क विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों का आगामी लक्ष्यो को लेकर मार्गदर्शन किया। बैठक में उज्जैन एवम रतलाम के विभाग संगठन मंत्री वासुदेव पंड्या भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विहिप के विभाग सहमंत्री रामजी ओरा द्वारा किया गया। बैठक की व्यवस्था जिला उपाध्यक्ष रमेश   प्रजापत, राकू चौधरी, डीके चौधरी, विशाल सिंह, आकाश चौहान व अन्य कार्यकर्ताओ ने संभाली।

MP NEWS24- ग्राम भगतपुरी-परमारखेडी से किलोडिया प्रधानमंत्री रोड जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है के डामरीकरण व चौडीकरण की मांग ग्राम भगतपुरी, परमारखेडी, किलोडिया के ग्रामीणजनों ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, सांसद अनिल फिरोजिया व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर से की है।

क्षैत्र के ग्रामीणों ने बताया है कि केन्द्र सरकार द्वारा वर्तमान में पुरानी प्रधानमंत्री रोडो के चौडीकरण जिसके अन्तर्गत क्षैत्र में पूर्व में 3 रोडों की स्वीकृति हुई है। जिसमें रोड 9 मीटर चौडी होकर 5.5 मीटर डामर व 1.75-1.75 मीटर के शोल्डर दोनो साईड रहेगें की स्वीकृति रहेगी उक्त योजना अन्तर्गत इस रोड के निर्माण किये जाने की मांग पूर्व सरपंच सवजी गुर्जर, सरपंच नरसिंह, रतनसिंह गुर्जर, बलवंत गुर्जर, ईश्वरसिंह गुर्जर, मोतीसिंह गुर्जर, विक्रम गुर्जर, अमरसिंह गुर्जर, काना गुर्जर, कमल गुर्जर, भरत गुर्जर, आदि ने करते हुए बताया कि ग्राम भगतपुरी-परमारखेडी, किलोडिया रोड की चौडाई काफी कम होने से आवागमन में काफी असुविधा होती है जिससे आये दिन दुर्घटना होती है एवं उक्त क्षैत्र में अधिकांश ईट भट्टा संचालित होने से ट्रैक्टर, ट्राली एवं बडे ट्रालों में ईटों का परिवहन होने से कई बार रास्ता जाम हो जाता है एवं कई बार दुर्घटनाएं होती रहती है जिससे ग्रामवासियों को काफी असुविधा का सामना करना पडता है।
ग्रामीणजनों ने मुख्यमंत्री, सांसद सहित विधायक दिलीपसिंह गुर्जर से मांग की है कि शीघ्र अतिशीघ्र उक्त  पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी रोड का चौडीकरण का प्रस्ताव बनाकर विभाग को प्रेषित कर स्वीकृत कराए जिससे आने वाले समय में ग्रामीणजनों को उक्त असुविधा से निजात मिल सके।

MP NEWS24- शहर में मादक पदार्थो की बीकवाली वर्तमान में भी बदस्तुर जारी है, वह भी उस स्थिति में जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सीएसपी कार्यालय का घेराव कर 15 दिन में व्यवस्था नहीं सुधरने पर एसपी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी थी, वहीं सत्ताधारी दल के मण्डल अध्यक्ष ने भी पुलिस थाने पहुॅंच कर एक ज्ञापन थाना प्रभारी को देते हुए शहर में मादक पदार्थो की बिकवाली पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी। इस पुरे घटनाक्रम को लगभग एक से दो माह का समय बीत चुका है, लेकिन न तो मादक पदार्थो की बिकवाली रूकी और ना ही सत्ताधारी दल एवं विपक्ष ने कोई आंदोलनात्मक कार्रवाई की। ऐसे में शहर के युवा मादक पदार्थो के मकडजाल में उलझते ही जा रहे हैं। मादक पदार्थो का सेवन करने वाले युवा इसकी खरीदी हेतु अब अपराधिक घटनाकों कों भी अंजाम देने लगे हैं। ऐसे में शहर के नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

क्या है मामला
शहर में लम्बे समय से मादक पदार्थो की बिकवाली खुलेआम होने से सैकडों युवा इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा कई घर बर्बाद हो चुके है। मादक पदार्थो के सेवन तथा आर्थिक तंगी के ऐसे कई मामले विगत दिनों सामने आऐ है जिसमें कई युवाओं ने अपनी जीवनलीला को भी समाप्त कर लिया। पुलिस गाहे-बगाहे इक्का-दुक्का लोगों पर कार्रवाई करती है, लेकिन पूर्ण रूप से सफाया ऐसे तत्वों का नहीं हो पा रहा है। स्थिति इतनी विकट हो चली है कि गत दिनों बिरलाग्राम पुलिस थाने के समीप ही चाय के ठेले से मादक पदार्थो की बिक्री खुलेआम होने लगी थी तथा जो युवक इस गौरखधंधे में शामिल था वह प्रतिदिन पुलिस थाने में अधिकारियों, जवानों को चाय भी पिलाता था। मामले का विडियो जारी होने के बाद हडकंप मचा तथा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार भी किया। ऐसे ही एक अन्य मामले में एक युवक को 10 ग्राम ब्राउनशुगर के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन इन सब कार्रवाई के बाद भी मादक पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो रहे है।
कांग्रेस-भाजपा दोनों ही मौन
यहॉं यह उल्लेखनिय है कि मादक पदार्थो को लेकर विगत दो-तीन माह पूर्व सत्ताधारी दल भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सीएम अतुल ने मण्डी थाना प्रभारी श्यामचंद शर्मा को पत्र सौंपकर इस गौरखधंधे पर लगाम लगाने की बात कही थी। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा भी सीएसपी कार्यालय का घेराव कर मादक पदार्थो की बिकवाली पर रोक लगाने की मांग की थी। इस दौरान विधायक सहित कांग्रेस के कई नेता जमीन पर बैठकर आंदोलन कर रहे थे तथा 15 दिनों में स्थिति नहीं सुधरने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। लेकिन ठाक के वही तीन पात न तो मादक पदार्थो की उपलब्धता पर लगाम लगी और ना ही किसी पार्टी ने आंदोलन किया। ऐसे में शहर का युवा निरंतर मादक पदार्थो की चपेट में आ रहा है।

MP NEWS24- नेपाल जोमासर एसोसिएशन एवं इंटरनेशनल जोमासर काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में 26 से 29 नवंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में 5वी इंटरनेशनल जोमासर मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता अयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में नागदा के चयनित प्रतिभावान खिलाड़ी मिनी सब जूनियर वर्ग में अर्णब भदौरिया एवं सब जूनियर वर्ग में प्रखर सिंह चौहान एवं प्रियांशी राजावत सीनियर बालिका वर्ग में सुश्री संध्या जाट (उन्हेल) भारतीय जोमासर टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। साथ ही सुश्री संध्या जाट एवं प्रियांशी राजावत अंतराष्ट्रीय स्तर पर जोमासर मार्शल आर्ट्स का अपना प्रशिक्षण प्रदर्शित कर  मध्यप्रदेश प्रदेश की पहली बालिका वर्ग की इंटरनेशनल ब्लेक बेल्ट परीक्षा में प्रतिभगिता के रूप में प्रतिभागी रहेगी। जो कि मध्यप्रदेश जोमासर एसोसिएशन के लिए गौरवशाली बात है। मध्यप्रदेश जोमासर टीम का प्रतिनिधित्व बालक वर्ग में बिजेंद्र भंदौरिया एवं बालिका वर्ग में सोनू चौहान द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने जाने वाले खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट्स अकेडमी नागदा के सीनियर इंटरनेशनल खिलाड़ी सुभाष प्रजापत, प्रमोद आलड़िया, शोबित राय, पल्लवी सिसोदिया, शुभम पोरवाल, आदि ने शुभकामनाएं भेट की। जोमासर एसोसिएशन मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रकुवर शेखावत एवं जनरल सेक्रेटरी विजय बोरासी द्वारा समस्त प्रतिभगिता खिलाड़ियों को उचित पदक हासिल कर देश, प्रदेश व नगर के नाम को गौरवान्वित करने का सुभाशीष प्रदान कर शुभकामनाएं भेट की।

MP NEWS24- जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए आगम विशारद बुद्धपुत्र प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा. ने कहा कि विभिन्न जीवा यौनियों में परिभ्रमण करने के पश्चात् शुभ कर्मो के उदय होने के बाद मानव जीवन प्राप्त होता है लेकिन यहां पर भी मौत सभी के सामने खड़ी है कभी न कभी अपने साथ ले जायेगी। लेकिन कब ? कोई नहीं जानता। अतः हमको जीवन काल में क्रोध नहीं करना चाहिये क्योंकि यह आपका जीवन ही बिगाड़ देता है और इंसान पाप कर बैठता है। अगर वह अपनी गलती मान लेता है तो पाप से बचा जा सकता है।


धर्मसभा में श्री अतिशयमुनिजी म.सा. ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य सुखमय जीवन की कामना करता है। दुःखमय जीवन कोई नहीं चाहता है। जबकि जीवन में दोनो का आना निश्चित है। जो आयुष चला गया वह वापस लौटकर आने वाला नहीं है।

धर्मसभा का संचालन राजेन्द्र कांठेड़ ने किया एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष श्री प्रकाशचन्द्र जैन सांवेरवाला ने माना। धर्मसभा में प्रमुख रूप से अर्जुनसिंह पंवार, विलास पावेचा, प्रेमचन्द बोहरा, लहरसिंह शाह, बसन्तीलाल बेरछावाला, जवाहर औरा, राजेन्द्र गोखरू, सागरमल भण्डारी, दिलीप ओरा, हुकमचन्द चपलोत, वर्धमान धोका, रमेश तरवेचा, मुकेश धोका, संजय मुरडिया, नरेश बुडावनवाला, ब्रजेश भटेवरा, राजेन्द्र जैन ओरा, राकेश कोलन, गणेशीलाल परमार सहित काफी संख्या में गुरूभक्त उपस्थित थे।

MP NEWS24- जवाहर मार्ग के समीप स्थित सिविल हॉस्पिटल की पुरानी बिल्डिंग को जमींदोज कर नवीन सर्व सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण किया जाना है। बिल्डिंग निर्माण से पूर्व पुरानी बिल्डिंग को जमींदोज कर समतल किए जाने हेतु कलेक्टर के निर्देश पर समिति द्वारा ठेके की निलामी की गई। मंगलवार को खुली बोली के दौरान अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को जमींदोज करने के एवज में ठेकेदार द्वारा 8 लाख 78 हजार की राशि स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त होगा। इससे पूर्व की गई निलामी में ठेकेदार द्वारा राशि जमा नहीं करवाऐ जाने पर कार्य में विलंब हुआ है तथा प्रशासन को पुनः ठेका प्रक्रिया को अंजाम देने हेतु भी प्रक्रिया का पालन करना पडा।

मंगलवार को लगाई गई बोली
मंगलवार को सिविल अस्पताल परिसर में खुली बोली के दौरान लगभग 65 ठेकेदारों ने हिस्सेदारी की। यहॉं मुख्यरूप से चार ठेकेदारों ने बोली लगाई। दोपहर 2.30 बजे प्रारंभ हुई प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलती रही। अंत में नागदा के ठेकेदार शांतिलाल सिंगोटिया द्वारा 8 लाख 78 हजार रूपये की उच्चतम बोली लगाई गई जिसे उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्वीकृत किया गया तथा तत्काल 25 प्रतिशत राशि जमा किए जाने के भी आदेश जारी किए। गौरतलब है कि पूर्व में अस्पताल को जमींदोज करने की प्रक्रिया के दौरान रतलाम की फर्म आयशा ट्रेडर्स के संचालक मुदस्सर मुल्तानी ने 10 लाख 11 हजार में ठेका अपने नाम किया था। मगर समय सीमा में ठेकेदार द्वारा राशि जमा नहीं करने से ठेका निरस्त कर दिया गया। जिससे काम भी करीब एक महीना लेट हो गया है। प्रशासन ने संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करनेे बाद नए सिरे से नीलामी की प्रक्रिया की। इस बार अमानत राशि 9 हजार 500 से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई। नीलामी के दौरान मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारीआशुतोष गोस्वामी, पीआईयू के जतिनसिंह चुड़ावत, केबीसिंह, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री जीपी पटेल, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ गौतम अहिरवार, बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी, नगर पालिका के इंजीनियर सीएल पंचोली सहित अन्य स्टाफकर्मी मौजुद थे।

MP NEWS24- मंगलवार की शाम को लेकोडिया फंटे के समीप एक बोलेरो कार के असंतुलीत होकर खाई में गिर जाने से समीपस्थ ग्राम बरखेडी के 9 लोग घायल हो गए। घटना देरशाम की बताई गई है। घायलों के अनुसार वह सभी इन्दौर स्थित राधा स्वामी व्यास सत्संग से लौट रहे थे। खाचरौद थाना प्रभारी रविन्द्रसिंह को दुर्घटना की जानकारी लगते ही वह तत्काल घटना स्थल पर पहुॅचे तथा घायलों को पुलिस थाने के वाहन, एम्बुलेंस एवं 108 वाहन से तत्काल नागदा स्थिल अस्पताल लेकर आऐ जिनको प्राथमिक उपचार तत्काल प्रदान किया गया। घटना में घायल हुए 6 लोगों को उज्जैन रेफर भी किया गया है।

क्या है मामला
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को इन्दौर स्थित राधा स्वामी सत्संगत से लौट रहे बरखेडी के नागरिकों की बोलेरो कार का ग्राम लेकोडिया फटे पर टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बोलेरो कार में लगभग 9 लोग बैठे हुए थे। जिनमें से एक बच्चे को छोडकर सभी को चोटे आई है। दुर्घटना की जानकारी लगते ही खाचरौद के थाना प्रभारी रविन्द्र यादव तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए तथा उन्हें थाने के बल एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मदद से सभी घायलों को तीन वाहनों से अस्पताल भेजे जाने की व्यवस्था की। घायलों को खाचरौद थाने की मोबाईल, एम्बुलेंस एवं 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया। नागदा स्थित सिविल अस्पताल में सभी घायलों का उपचार चिकित्सकों द्वारा किए जाने के बाद 6 घायलों को उज्जैन रेफर किया गया है।
इन्हें आई चोटे
पुलिस के अनुसार हादसे में कैलाश पति हुकुम, पूजा पति अशोक, बाबुबाई, जानीबाई, नंदूबाई, संतोषबाई, पारसबाई, संपतबाई सभी निवासी वरखेड़ी व ड्रायवर यशवंत घायल हुए है। इनमें यशवंतसिंह, बाबुबाई, जानीबाई सहित दो अन्य को उज्जैन रैफर किया गया है। गाड़ी में एक 9 साल का बालक यदुराज व एक अन्य बच्ची भी सवार थी। जिन्हें चोट नहीं आई है।

MP NEWS24-मध्यप्रदेश जनस्वास्थ्य रक्षक संगठन द्वारा दीपावली मिलन समारोह मुख्य अतिथि डॉ. कोस्तुभ देशपांडे बीई बीएल सोनी एवं नितेश उपाध्याय की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बीएल प्रजापति, प्रदेश सचिव भंवरसिंह केलवा, प्रदेश महामंत्री राजाराम चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष कमल निम्बोला, अनिल डोरवाल, नगजीराम प्रजापति, राधाकिशन परिहार, जितेन्द्रसिंह देवडा, मुबारिक पटेल, आनन्दीलाल मालवीय, जमनालाल कपासीया, घनश्याम चौहान, ईश्वर परिहार, जगदीश धाकड, पर्वतलाल धनक एवं कई जनस्वास्थ्य रक्षक उपस्थित रहे

MP NEWS24- प्रदेश में कोरोना से जिनकी मौत हुई, उनके परिवार को 50 हजार की अनुग्रह राशि मिलेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने रविवार को गाईड लाईन जारी कर दी गई है। शासन की इस योजना के तहत वह लोग पात्र होंगे, जो आरटीपीसीआर या रैपिड एंजीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिले। जिनकी कोरोना के इलाज के दौरान मृत्यु हुई, उनके परिजन भी अनुग्रह राशि के हकदार होंगे, बशर्ते उन्हें इलाज करने वाले चिकित्सकों से संक्रमण से मौत की पुष्टि करानी होगी। चिकित्सकों के हस्ताक्षर के बाद ही आवेदन मान्य होगा। सरकार ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि आवेदन का 30 दिन में निपटारा करें। राशि मृतक के वारिस को मिलेगी।

कहॉं किया जा सकता है आवेदन
आवेदन जरूरी दस्तावेजों के साथ जिला कलेक्टर को किए जाएंगे, फिर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इसे स्वीकृत करेगा। प्राधिकरण यह भी देखेगा कि दावे के सत्यापन, स्वीकृति एवं अनुग्रह सहायता के भुगतान की प्रक्रिया मजबूत व सरल हो। भूगतान आवेदक के बैंक खाते में होगा। ऐसे मृत्यु के प्रकरण जिनमें कोई दस्तावेज न हों तो इसका निराकरण जिलास्तरीय समिति करेगी।
राज्य शासन ने जारी किए निर्देश
दिव्यांगजनों के हितार्थ एवं कल्याणार्थ कार्यरत संस्था स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने शासन के निर्देशों की प्रति हमारे प्रतिनिधि को उपलब्ध करवाते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन द्वारा 18 नवम्बर को प्रदेश के समस्त कलेक्टरों कोे कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु पर अनुग्रह राशि प्रदान किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। शासन द्वारा जारी निर्देशों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि भार तसरकार गृह मंत्रालय (आपदा प्रबंधन) प्रभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु होने पर मृतक के वारिसान को अनुग्रह राशि दिये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। शासन ने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि कोविड-19 के संक्रमण से मृत्यु होने पर मृतक के वारिसान को रूपये 50 हजार की अनुग्रह राशि प्रदाय किये जाने हेतु विस्तृत निर्देश तथा निर्धारित आवेदन पत्र ही किया जा सकेगा। इस संबंध में भारत सरकार गृह मंत्रालय (आपदा प्रबंधन) के निर्देश के तहत कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु को प्रमाणित करने हेतु केन्द्र शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। प्रदेश के समस्त कलेक्टरों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

MP NEWS24- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि नगर के इतिहास में आज ऐतिहासिक दिन आया जब पूज्य आचार्य भगवान जिन शासन गौरव श्री उमेशमुनिजी अणु के सुशिष्य आगम विषारद बुद्धपुत्र आचार्य श्री जिनेन्द्रमुनिजी ठाणा 4 का प्रातः भव्य मंगल प्रवेश हुआ एवं महासति पुण्यशिलाजी एवं पूज्यनीय अनुपमशिलाजी ठाणा 7 एवं महिदपुर सिटी से चार माह का सफलतम चातुर्मास के पश्चात् महासति प्रशमप्रभाजी ठाणा 3 का भी भव्य मंगल प्रवेश हुआ जो प्रमुख मार्गाे से होता हुआ जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में धर्मसभा के रूप में समापन हुआ। धर्मसभा में महासति चतुर्गुणाजी ने गीत धार्मिक स्तवन की आकर्षक प्रस्तुति दी।

धर्मसभा में पूज्यनीय गुरूदेव श्री जिनेन्द्रमुनिजी ने कहा कि मानव को जितना लाभ मिलता जाता है उतना ही लोभ बढ़ता जाता है। इसके साथ हमको क्रोध, मान, माया, लोभ आदि के दुर्गुणो से बचकर रहना चाहिये। धर्म की रूचि रखने वालो की अन्तिम समय तक पुण्यलाभ रहता है।
मीडीया प्रभारी ने बताया कि गुरूदेव के सानिध्य में प्रातः 9 बजे प्रवचन एवं दोपहर धर्मचर्चा का आयोजन रहेगा। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कांठेड़ ने किया एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष गंभीरमल अनिलकुमार पावेचा ने लिया। महासति मण्डल रामसहाय मार्ग स्थित जीवदया  परिसर में विराजित है।
धर्मसभा में यह रहे उपस्थित
धर्मसभा में विशेष रूप से आशीष वोरा पूर्व पार्षद, बसन्तीलाल बेरछावाला, प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला, आकाश वौरा, हुकमचन्द चपलोत, सुरेन्द्र पितलीया, रमेश तांतेड, चन्द्रशेखर जैन खिंदावत, सचीन वोरा, चंदनमल संघवी, राजेश चोपडा, रमेशचन्द्र वौरा, विजय पितलीया, अमरचंद जैन, अजीत मारू, निर्मल चपलोद, मनोज चपलोद, पारस पोखरना सहित कई गुरूभक्तो ने प्रवचन का लाभ लिया।

MP NEWS24- एनजीओ के माध्यम से सांठगांठ कर नगर पालिका के पुरस्कार बाँटे जा रहे। प्रभारी सीएमओ दबाव के चलते पुरस्कार देने की वसूली आनलाईन के चल रहे गोरखधंधे से एनजीओ के प्रभारी के माध्यम से सौदेबाजी कर आनलाईन मेसेज पोस्ट डलाकर यह पुरस्कार बांटे जा रहे है। इस आनलाईन पुरस्कार में आम जनता को कोई लेना देना नही। पूर्व की लिखी लिखाई स्क्रिप्ट की खानापूर्ति कर पुरस्कारों का खेल खेला जा रहा है। मंत्रालय द्वारा भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिये राष्ट्रपति को बुलाकर इस वसूली की व्यवस्था को वैधानिक जामा पहनाने का प्रयास किया है।

नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष अभय चोपड़ा और संयोजक बन्ना शैलेन्द्रसिंह चौहान ने बतलाया कि प्रभारी सीएमओ की नगर पालिकाएँ धड़ाधड़ इनाम जीत रही और क्वालीफाईड सीएमओ की नगर पालिकाए पीछे रह रही है। नागदा में धरातल पर बहुत अव्यवस्था है और धड़ल्ले से पुरस्कार जीते जा रहे है। मंत्रालय के वारिष्ठ अधिकारियो की सांठगांठ से सफाई कार्यों के गैर कानूनी इनाम देने वाले एनजीओ के आशीष कानूनगो के माध्यम में बाँटकर नगर पालिकाओ से जनता का धन लूटा जा रहा है। नगर पालिकाओ के जिन कार्याे के आधार पर इनाम बाँटे जा रहे उस व्यवस्था की उच्चस्तरीय जाँच की जानी चाहिये एवं इनाम प्राप्त करने वाली नगर पालिका के अतिरिक्त आम जनता को तथा अन्य नगर पालिका को सूचना ही नही दी जाती है। इस षडयंत्र में शामिल दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। नागदा नगर पालिका में सुवरो व सान्डो का विचरण, घटिया सफाई व्यवस्था से आक्रोशित जनता के मुँह पर तमाचा है।

MP NEWS24- भारत कॉमर्स में कार्यक्रम वर्ग का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन नगर कारवाह मनीष सेन ने किया एवं सेन द्वारा वर्ग की भूमिका बताई। वर्ग में बालको का शारीरिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएँ हुई। बौद्धिक नगर शारीरिक प्रमुख दिपकजी कंडारे ने दिया। श्री कण्डारे ने अपने वक्तव्य में शिवाजी महाराज का बचपन, महाराणा प्रताप का बचपन, डॉ. हेडगवार, गुरूजी एवं महापुरूषो के बाल्य कार्य पर प्रकाश डाला और कहा बचपन में मिले संस्कारो से ही राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण होता है और संघ राष्ट्रीय चरित्र वाले व्यक्तियों का निर्माण करता है। कार्यक्रम में लगभग 100 बालको ने हिस्सा लिया। वर्ग का संचालन सुबह 8 बजे शाम 6 बजे तक हुआ।

MP NEWS24-स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम शनिवार को नई दिल्ली विज्ञान भवन से महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एव केंद्रीय मंत्री हरदीपसिंह पूरी द्वारा घोषित किये गए है जिसमे नागदा नगर पालिका को 1 लाख से 5 लाख तक कि आबादी वाले क्षेत्र में देश मे 33 वा स्थान एव प्रदेश में तीसरा स्थान मिला। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान द्वारा बताया गया है कि नपा प्रशासक आशुतोष गोस्वामी व पूर्व मुख्यनपा अधिकारी भविष्य कुमार खोबरागड़े एव मुख्यनपा अधिकारी सीएस जाट के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया गया था और जिसका परिणाम आया है, जिसमे सबसे बडी भूमिका सफाई मित्रो की है जिन्होंने दिन रात एक कर नागदा को स्वच्छ बनाये रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाई है पिछले वर्ष नागदा की रेंक 71 वी थी। जो कि अब सुधर कर 33 वें स्थान पर आई है नगर पालिका की टीम एव नगरवासियों के साथ मिलकर ओर अच्छा प्रयास करेंगे कि नागदा का नाम एक बार फिर गौरांवित हो ।

इस वर्ष नागरिकों की जागरूकता देखने को मिली थी 25 प्रतिशत नागरिकों के घर मे गीले कचरे से खाद तैयार हो रही है, नागरिकों में अब गन्दगी को लेकर सजगता हो गयी है। शहर के जागरुक नागरिकों द्वारा देखा जाता है कि बाहर से आने वाले यात्रियों के द्वारा अगर कचरा फेका जाता है तो उन्हें समझाईश देकर उसको कचरे डिब्बे में डालने को प्रेरित करते है।
इन्होंने जताया हर्ष
स्वच्छता नोडल अधिकारी नीलेश रघुवंशी, डॉ उपेंद्रसिंह पंवार, पवन भाटी, कुशल धौलपुरे, विनोद शिंदे, पिंटू कल्याणे, कमल मकवाना, सहित नपाकर्मी में हर्षाेल्लास का माहौल देखने को मिला है।

MP NEWS24- विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र के आवश्यकता वाले 33 गांवों में पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए जल जीवन मिशन अन्तर्गत पूर्व में निर्मित नल जल प्रदाय योजना व समूह जल प्रदाय योजना अन्तर्गत रेट्रोफिटिंग कार्य हेतू राशि स्वीकृत करने के लिए मुख्य अभियंता के.के. सोनगरिया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल को प्रस्ताव प्रेषित किए गए थे।

इन स्थानों के लिए हुई स्वीकृति
श्री गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र के 33 गांवों में जल मिशन योजना अन्तर्गत पूर्व में निर्मित पेयजल अधेसंरचना के उपयोगी जल प्रदाय योजनाओ रेट्रोफिटिंग योजना अन्तर्गत 17 करोड 82 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रमुख अभियंता पीएचई भोपाल परियोजना निर्देशक जल मर्यादित भोपाल (म.प्र.) के पत्र क्रं. एफ/08-01/2021/2/34 दिनांक 18/11/2021 को प्रदान की गई है। रामनगर 36.45 लाख, अंतलवासा 34.35 लाख, गोठडा 34.30 लाख, नापाखेडी 32.80 लाख, कडियाली 26.90 लाख, नंदियासी 96.90 लाख, खेडावदा 87.15 लाख, पाडसुत्या 74.35 लाख, बिलवानिया 91.55 लाख, चांपाखेडा 129.80 लाख, भाटीसुडा 106.80 लाख, कमठाना 96.95 लाख, भीकमपुर 122.15 लाख, बटलावदी 104.30 लाख, चांपानेर 85.35 लाख, उमरना 55.10 लाख, मडावदा 94.50 लाख, कनवास 39.16 लाख, भैंसोला 120.60 लाख, वाचाखेडी 26.75 लाख, जलोद 28.25 लाख, सिपाहेडा 27.25 लाख, पिपलोदा पंथ 31.45 लाख, सोनचिडी 28.70 लाख, पाडल्याखुर्द 26.45, कमठानी 25.25 लाख, कंथारखेडी 25.70 लाख, धतुरिया 30.15 लाख, निमाडी 32.65 लाख, जलवाल 36.20 लाख, खाताखेडी 27.90 लाख, भाण्डला 34.55 लाख, बरामदखेडा 31.70 लाख स्वीकृत हुए है।
33 ग्रामों में पेयजल योजना लागू होगी
श्री गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना व समूह जल के प्रदाय योजनाओं रेट्रोफिटिंग योजना के अन्तर्गत अवयवों को स्वीकृत योजनाओं के 33 ग्रामो में पूर्व में निर्मित पेयजल योजना में उपयोग किया जावेगा तथा स्वीकृत योजनाओं से संबंधित ग्रामों के शत प्रतिशत घरों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन दिये जाएगे।
श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि सबको जल और स्वच्छ जल प्रदाय करने हेतू पूर्व की कमलनाथ सरकार ने इस योजना को लागू किया था अब हर घर को साफ, स्वच्छ, शुद्ध जल इस योजना से मिलने लगेगा।

MP NEWS24-नागदा शहर के एक युवक को बिरलाग्राम पुलिस द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की गई जिलाबदर की कार्रवाई को उच्च न्यायालय ने गलत मानते हुए जुर्माना आरोपीत करते हुए 5 हजार रूपये की राशि भी याचिकाकर्ता को प्रदान करने के निर्देश दिए है।

उच्च न्यायालय द्वारा व्यक्तिगत स्वतंत्रता का महत्वपूर्ण निर्णय
मामले में याचिकाकर्ता के मुताबिक भारतीय संविधान द्वारा किसी भी नागरिक को प्रदत्त उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार में राज्य द्वारा मनमाने एवं गैर कानूनी तरीके से हस्तक्षेप करना कितना गंभीर हो सकता है, उसका उदाहरण हाल ही में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इन्दौर खण्डपीठ द्वारा बादीपुरा निवासी अजय मेवाती की याचिका में दिये गये फैसले से दर्शित होता है जिसमें उच्च न्यायालय ने न केवल जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी किये गये याचिकाकर्ता के जिला बदर आदेश को खारिज किया है बल्कि आदेश को मनमाना एवं कानूनी शक्ति का दुरूपयोग करार देते हुए याचिकाकर्ता को हर्जान के रूप में 5000 रूपये क राशि अदा करने के निर्देश राज्य शासन को दिये हैं।
जिला कलेक्टर ने जारी किए थे आदेश
याचिकाकर्ता ने बताया कि पुलिस थाना बिरलाग्राम नागदा द्वारा भेजे गये प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने अजय मेवाती को जिला बदर किये जाने की अनुशंसा की गई थी। पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा के आधार पर जिला दण्डाधिकारी ने अजय के विरूद्ध एक वर्ष की अवधि के लिये उज्जैन एवं समवर्ती जिलोें की सीमाओं से बाहर चले जाने का आदेश जारी किया था। जिसकी पुष्टि बाद में कमिश्नर द्वारा भी की गई थी। जिला बदर के इस आदेश को याचिकाकर्ता अजय ने एडव्होकेट मकबूल मंसूरी के माध्यम से उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति विवेक रूसिया की अदालत में हुई। सुनवाई के दौरान याचिककर्ता की और से न्यायालय से यह गुहार की गई थी कि राजनैतिक दबाव के चलते उसके विरूद्ध अधिकारियों द्वारा अवैध एवं मनमाने रूप से जिला बदर की कार्यवाही करते हुए उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार में अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप किया गया है। जिसे गंभीरता से लेते हुए न्यायालय द्वारा यह पाया गया कि प्रकरण में याचिकाकर्ता को जिला बदर किये जाने के कोई वैधानिक आधार विद्यमान नहीं होने के बावजुद भी जिला दण्डाधिकारी ने बडे ही सामान्य तरीके से उसे जिला बदर कर दिया है। जो केवल अवैध एवं मनमाना ही नहीं है, अपितु कानूनी शक्ति के दुरूपयोग की श्रेणी में आता है व याचिकाकर्ता की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का भी हनन है।
व्यक्तिगत स्वतंत्रता को किया बहाल
याचिककर्ता के अनुसार न्यायालय ने अपने फैसले में यह भी कहा है कि किसी भी नागरिक की व्यक्तिगत स्वतंत्रता प्रभावित करने वाली कार्यवाही में संबंधित अधिकारी को अत्यंत ही सतर्कता एवं सावधानी से कार्यवाही करनी चाहिये। चुंकि इस मामले में राज्य के अधिकारियों को हर्जाने के रूप में 5000 रूपये की राशि अदा करने के निर्देश भी राज्य को दिये हैं और याचिकाकर्ता की व्यक्तिगत स्वतंत्रता को फिर से बहाल कर दिया है।

MP NEWS24- गत दिनों उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स में नागदा के तीन खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश के टीम में स्थान पक्का कर लिया। माधव क्लब, उज्जैन में आयोजित टेनिस में सर्व प्रथम, दिगंत सुयोगी ने पहले फाइनल में नीमच के डॉ गुजेटिया को 6-3, 6-2 को हरा दिया, द्वितीय मैच में ग्रासिम के उप महाप्रबंधक भूपेन्द्रसिंह चौहान ने भोपाल के श्री एसएलआर दुबे को 6-2,6-1 से हरा दिया है। जब कि, अंतिम फाइनल में, नागदा महाविद्यालय के प्राचार्य, एवं पूर्व चौंपियन डॉ, भास्कर रेड्डी ने इंदौर के जोसेफ को 6-4,6-4 से हरा कर, टीम में स्थान पक्का कर लिया। ये पहली बार हैं जिस में शहर के3 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। अब प्रदेश के टीम आगामी फरवरी में हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेगा। शहर के गणमान्य नागरिकों ने डॉ धर्मेंद्र गुप्ता शहर के विभिन्न खिलाड़ी विजेता खिलाड़ी के लिए बधाई प्रेषित की हैं।

MP NEWS24-जैन पत्रकार संघ मध्यप्रदेश के 437 जैन पत्रकार सदस्यो का दुसरा विशाल अधिवेशन दसई जिला धार में आयोजित होगा।


संघ के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा भाईजी ने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों का प्रथम अधिवेशन मोहनखेड़ा तीर्थ में सफलतम आयोजित होने के पश्चात् संस्था से जुड़े समस्त पत्रकार सदस्यो का दुसरा अधिवेशन दसई जिला धार में शीघ्र ही आयोजित होने जा रहा है। उक्त अधिवेशन दसई के जैन पत्रकार श्री सुभाष मंडलेचा एवं श्री जितेन्द्र लोढ़ा के संयोजन में आयोजित होगा। अधिवेशन के सफल आयोजन के लिये टीम तैयार की जा रही है जिन्हे अधिवेशन के विभिन्न कार्य सौपे जावेंगे। दुसरे अधिवेशन हेतु पत्रकार सदस्यो में उत्साह का माहौल है।

ये होंगे अधिवेशन में आमंत्रित - सकलेचा ने बताया कि दसई में होने वाले अधिवेशन में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री सहित विधायक, प्रशासनिक अधिकारी एवं कई गणमान्य नागरिक आमंत्रित किये जायेंगे तथा इनके शामिल होने की पूर्ण संभावना है।

MP NEWS24- देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधीजी के कार्यों का लोहा भारत देश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व मानता है, उन्होंने अपने कार्यों से भारत देश को विश्व पटल पर विकासशील राष्ट्र का निर्माण करने में अहम योगदान दिया था। यह बात विधायक दिलीपसिंह गुर्जर प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की जयंति पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।

श्री गुर्जर ने कहा कि पाकिस्तान के दो टुकडे करने, बैंकों का राष्ट्रीयकरण करना, हरितक्रांति के तहत देश के किसानों को सम्पन्न बनाना, चीन को मुह तोड जवाब देना जैसे अनेक कार्यों के लिए आज हम इंदिरा जी को स्मरण करते है। 1971 में हुए चुनावों में कांग्रेस की पराजय होने के बाद इंदिरा जी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पुरे देश में और अधिक शक्तिशाली संगठन बनकर स्थापित हुई थी। आज हम इंदिरा जी के नेतृत्व को याद कर तन, मन, धन से कांग्रेस को स्थापित करने का प्रण ले।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गुर्जर, निशा चौहान, पूर्व पार्षद प्रमोदसिंह चौहान, राजेन्द्र गुर्जर, साबीर पटेल, मोहम्मद रंगरेज, अय्यूब मेव, ओमप्रकाश मौर्य, जगदीश मालवीय आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- सिख समुदाय के पहले गुरू गुरूनानक देवजी की जयंति प्रकाशपर्व के रूप में हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। प्रकाश पर्व को लेकर सिख समुदाय में काफी उत्साह का वातावरण दिखाई दिया। पर्व की तैयारियॉं दो सप्ताह पूर्व से ही की जा रही थी। गुरूनानकदेवजी के प्रकाश पर्व को लेकर 9 नवम्बर से ही प्रभातफेरी निकाली जा रही थी, इसी प्रकार 17 नवम्बर को अखण्ड पाठ साहब का आरंभ हुआ था जिसका समापन शुक्रवार को हुआ। पश्चात गुरूद्वारे में लंगर का आयोजन भी किया गया। सिख समाज के आगेवानों ने सभी शहरवासियों को प्रकाशपर्व की शुभकामनाऐं दी।

गुरूनानकदेवजी की जयंति पर आयोजित कार्यक्रम के तहत रात्रि में भी कीर्त आदि का आयोजन किया गया। प्रकाशपर्व को लेकर दशहरा मैदान स्थित गुरूद्वारे पर आकर्षक विद्युतसज्जा भी की गई थी तथा गुरूद्वारा परिसर रोशनी में नहाया हुआ था।
यहॉं आयोजित सभी कार्यक्रमों में बडी संख्या में समाजजनों उपस्थित हुए। आयोजन में गुरूद्वारे के प्रधान साहब सरदार बलविन्दरसिंह सलुजा, हरचरणसिंह चावला, गोपाल सलुजा, जगजीतसिंह चावला, नवजोतसिंह सलुजा, हरदीपसिंह गोल्डी, हरविन्दरसिंह, सोनू टुटेजा, मिन्टु नागी, सरबजीतसिंह, पलविन्दरसिंह सहित सभी समाजजनों का सहयोग प्राप्त हुआ।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget