Nagdampnews। संत श्री 1008 बालीनाथजी महाराज जयंती एवं 31 दिसम्बर बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में नागदा नगर में विभिन्न पंचायतों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कई कार्यक्रमो का आयोजन किया। तत्पश्चात् नगर में वाहन रैली निकाली गई।
सर्वप्रथम सुबह 9 बजे समाजजनो ने शासकीय अस्पताल में मरीजो को फल वितरीत किये। वृद्धाश्रम में निराश्रितो का सम्मान कर फल वितरीत किये गये। इसके पश्चात् सभी समाजजनों द्वारा एकत्रित होकर देवेश्वर महादेव मंदिर बाबा रामदेव मंदिर पर संत श्री बालीनाथजी की आरती कर समारोहपूर्व बैरवा दिवस मनाया गया एवं सभी उपस्थित जनो को स्वल्पाहार दिया गया। सभी समाजजन चेतनपुरा चैराहा पर एकत्रित होकर बालीनाथजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर महाआरती का आयोजन किया गया। इसके पश्चात् वाहन रैली का नगर में शुभारम्भ किया गया, जो कि चेतनपुरा होकर थाना चैराहा के सामने रामसहाय मार्ग, बस स्टेण्ड, जवाहर मार्ग, स्टेशन चैराहा, एमजी रोड, थाना चैराहा से खाचरौद रोड बालीनाथ चैराहा होते हुए रतलाम फाटक से गवर्मेन्ट कॉलोनी, अशोक कॉलोनी, बीसीआई क्लब में समापन किया गया।Nagda[mpnews24]। शरद जैन का जैन सोश्यल ग्रुप नागदा का पुनः अध्यक्ष मनोनीत होना निश्चित ही जैन सोश्यल ग्रुप एवं जैन समाज के लिये यह गोरव का विषय है। शरद जैन एवं उनकी टीम ने 100 से अधिक सेवा कार्य करके समाज व ग्रुप ही नहीं नगर में भी अपनी अलग पहचान बनाई। इनके सेवा कार्य को देखते हुए ही पुनः इन्हे अध्यक्ष मनोनीत किया गया। यह बात सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मान समारोह के आयोजन में राजेश सकलेचा भाईजी ने कही।
Nagdampnews24। रोटरेक्ट क्लब आॅफ शेषशायी काॅलेज नागदा के द्वारा गरीब बस्ती एवं फुटपाथ पर रहने वाले असहाय लोगो को गर्म कपडें का वितरण किया गया। रोटरेक्ट क्लब आॅफ शेषशायी काॅलेज द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किया जाता है, जिसमें विद्यार्थी एवं सदस्य सराहनीय भूमिका निभाते है इसी कडी में गुरूवार को छोटे बच्चे, पुरूषों एवं महिलाओं को शाॅल, स्वेटर, जरकीन, कम्बल एवं चादर सहित गर्म कपडों का वितरण किया गया। जिसमें कालेज के विद्यार्थियों सहित क्लब के सदस्य उपस्थित हुए। क्लब के अध्यक्ष पवन डोडिया द्वारा विद्यार्थियों का आभार माना गया उक्त जानकारी पूर्व अध्यक्ष सतीश गंगवाल द्वारा दी गई।
Nagda(mpnews24)। राममंदिर निर्माण कार्य के लिए निधी संग्रहण अभियान मे समाज के हर वर्ग की भागीदारी हो इसे लेकर जन जागरण अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रूपेटा मण्डल की जागरण यात्रा निकाली गई ं।
यात्रा रूपेटा से शुरू होकर रोहल खुर्द ओर मण्डल के सभी गावो का भ्रमण करते हुए बनबनी मे समाप्त हुई। रैली में मंडल के सभी गांव से स्वयंसेवक उपस्थित हुए। समापन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उन्हेल खण्ड के सह खण्ड कार्यवाह विजेंद्रसिह सोनगरा ने कहा कि भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए समाज के हर व्यक्ति कि भागीदारी हो। इस अवसर पर पिपलोदा मंडल के ग्राम भाटीसूडा के निवासी गिरधारीलाल मुकाती (पाटीदार) की तैरहवी पर उनकी स्मृति में उनके पुत्र अशोक कुमार मुकाती, राजेन्द्र कुमार मुकाती और मुकाती (पाटिदार) परिवार ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में 5100 रुपये कि राशि सहयोग स्वरूप दी गयी। जानकारी जिला प्रचार प्रमुख विशाल गुप्ता ने दी।Nagda(mpnews24)। बैरवा नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में श्रीश्री 1008 संत श्री बालीनाथजी महाराज की जयंती एवं बैरवा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर में विशाल वाहन रैली का आयोजन गुरूवर दोपहर 12.30 बजे रखा गया है। रैली दशहरा मैदान से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गो से होकर बीसीआई क्लब बिरलाग्राम में समापन होगी। सभी पंचायत के मुख्यालयो पर संत श्री बालीनाथजी की महाआरती का आयोजन भी रखा गया है। इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वाहन रैली को सफल बनाने के लिये सभी पंचायतो के अध्यक्षो ने अपील की। चंपालाल शेर, निलेश ललावत, मनोज बेण्डवाल, महेन्द्र वाडिया, प्रकाश गोमे, लक्ष्मीनारायण, मनोहर अखण्ड एवं जगदीश मिमरोट, रमेश अखण्ड, कमलेश चावण्ड, चेतना मिमरोट, महेन्द्र उंचेनिया, मनोज हनोतिया, दीपक हनोतिया, आनन्द भदाले, अशोक सुलानिया, पवन मिमरोट, महेश पिण्डोलिया, महेन्द्र वाडिया, राजकुमार मिमरोट, कैलाश मरमट, रवि जाटवा ने सभी नगरवासियों से अखिल भारतीय बैरवा महासभा ने भी अपील की है। यह जानकारी बैरवा युवा महासभा के अध्यक्ष रवि ललावत ने दी।
Nagda(mpnews24) । विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की अनुशंसा एवं युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भुरिया व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी की सहमति से विकास यादव पिता सेवालाल यादव को नागदा युवक कांग्रेस शहर महासचिव नियुक्त किया गया।
विकास यादव को महासचिव बनने पर विधायक श्री गुर्जर ने पुष्प माला पहनाकर व नियुक्त पत्र प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, रघुनाथसिंह बब्बु सरकार, अय्युब कामरेड, सेवालाल यादव, महेन्द्र यादव, भुपेन्द्र टटावत, स्वदेश क्षत्रिय, अंकित श्रीवास्तव, प्रेम यादव, नरेन्द्र रघुवंशी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र शेखावत, विनय सिंगोटिया, मोन्टु ठाकुर, जीतु ठाकुर आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।Nagda(mpnews24)। श्री गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट महिदपुर रोड, स्थानीय मंदिर परिसर पर गायत्री परिवार, हरिद्वार के प्रमुख प्रणव पंड्या के सुपुत्र डॉ. चिन्मय पंड्या का नागदा नगर आगमन हुआ। इस अवसर पर श्री पण्ड्या द्वारा गायत्री रचनात्मक ट्रस्ट का अवलोकन कर सभी परिजनों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया गया, साथ ही स्वावलंबन योजना के तहत निर्मित उत्पादों की जानकारी प्राप्त की गयी। गायत्री परिवार के सभी गणमान्य जन, सेवार्थी गण उपस्थित रहे। जानकारी श्री गायत्री रचनात्मकक परिवार ट्रस्ट के दुर्गाबख्शजी द्वारा दी गई।
Nagda(mpnews24)। विधानसभा क्षैत्र की 83 पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना के 1198 हितग्राही की राशी शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से की है।
Nagda(mpnews24)। क्षत्रिय खंगार राजपूत समाज एवं क्षत्रिय खंगार युवा परिषद के तत्वाधान में वार्ड 24 स्थित श्री खड़े हनुमान मंदिर परिसर उज्जैन रोड नागदा में सभी समाजबंधु एवं युवा साथियों ने महाराजा खेतसिंह जूदेव का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम को समाज अध्यक्ष अमृतसिंह ठाकुर ने संबोधित किया। समाज की होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला। युवा अध्यक्ष शैलेंद्र ठाकुर ने युवाओं ने समाज को संगठित करने एवं भविष्य में और अधिक मजबूती से काम करने के लिए सभी ने संकल्प लिया। आभार नागदा समाज उपाध्यक्ष स्वदेश कुमार क्षत्रिय ने माना।Nagda(mpnews24)। प्रांतीय शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री को सबोधित ज्ञापन एसडीएम के प्रतिनिधि को सौंपा। जिसमें शिक्षकों की पात्रता एवं दक्षता परीक्षा आंदेश को निरस्त करने की मांग की।
आयुक्त लोकशिक्षण संचालनालय द्वारा 40 प्रतिशत या उससे कम बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर हाईस्कूल, हायरसेंकड्री स्कूल के शिक्षकों की 4 जनवरी को कैचमेंट एरिया के माध्यमिक शाला के शिक्षकों की परीक्षा आयोजित करने के आदेश जारी किए है, जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। परीक्षा आदेश निरस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के प्रतिनिधि जगदीश धारु को सौंपा गया।Nagda(mpnews24)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 27 को ग्वालियर में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष आदरणीय डॉ. शिवरामसिंह गौड, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती गंगोत्री तोमर, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा रणविजयसिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीवसिंह भदौरिया मंचासीन थे।
Nagda(mpnews24)। शहर में तीन महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना का सिलसिला लंबे समय से विवाद से घिरा चल रहा है पहले संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना स्थल को लेकर 25 सालों से विवाद की स्थिति बनी थी जो गत दिनों तीन संयुक्त दलों के निरीक्षण उपरांत नगर पालिका परिषद नागदा के सामने बनी रोटरी की रेलिंग तोड़ने से समाप्त हुआ। अब भारतवर्ष में प्रथम बार नागदा शहर को बसाने वाले सम्राट राजा जन्मेजय की प्रतिमा स्थापना स्थल को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। शहर में सम्राट राजा जन्मेजय की प्रतिमा स्थापना की मांग चंद्रवंशी बागरी समाज सुधार समिति के तत्वाधान में सन 2012 से चल रही है। तत्कालीन अध्यक्ष अशोक मालवीय द्वारा वर्ष 2019 में समाज की मांग मानकर शहर में सम्राट राजा जन्मेजय की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया और इस प्रतिमा को बायपास मार्ग महिदपुर रोड स्थित राजस्थानी होटल के समीप बनी रोटरी पर स्थापित करने की सहमति चंद्रवंशी बागरी समाज समिति के राष्ट्रीय संस्थापक अंबाराम परमार अन्य समाजजनों एवं नगरपालिका अध्यक्ष के बीच बनी थी।
Nagda(mpnews24)। उज्जैन, रतलाम आने-जाने हेतू अनारक्षित टिकिट सभी गाडियो में जारी किए जाए जिससे प्रतिदिन अप-डाउन करने वाले यात्रियों व विद्यार्थियों को सुविधा मिल सके की मांग रेल मंत्री से विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने पत्र लिखकर की है।
Nagda(mpnews24)। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जयंती समारोह ममें इन्दौर के श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति में 25 दिसम्बर को भव्य समारोह में नागदा के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं वरिष्ठ कवि जगन्नाथ विश्व का सम्मान किया था।
राष्ट्रीय कवि श्री विश्व के देवलोक गमन होने पर आज की वेबीनार में अटल स्मृति काव्य संगोष्ठी के पश्चात् वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, श्रीमती सुवर्णा जाधव, डॉ. शहाबुद्दीन शेख, ब्रजकिशोर शर्मा, हरेराम वाजपेयी, राकेश छोकर, डॉ. प्रभु चैधरी ने आपके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार प्रस्तुत किये। श्रद्धांजली सभा का संचालन श्रीमती लता जोशी ने किया एवं आभार डॉ. शम्भू पंवार ने माना।Nagda(mpnews24)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकरिणी और प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक रविवार को ग्वालियर में सम्पन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, बिहार, उत्तरांचल और मध्यप्रदेश से बडी संख्या में पदाधिकारी शामिल हुवे। मीटिंग में समाज हित के कई मुद्दों पर चर्चा हुई और प्रस्ताव पारित किए गए जैसे संगठन के आगामी चुनाव प्रजातांत्रिक तरीके से करवाए जायें तथा समाज में संगठन के प्रत्येक सदस्य को सदस्यता लेना अनिवार्य होगा व उसी के आधार पर 25 सदस्य बनाने पर एक डेलिकेट होगा और सभी डेलिकेट मेम्बर्स अपनी तहसील के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इसी तरह सभी तहसील अध्यक्ष मिलकर अपने जिला अध्यक्ष का चुनाव करेंगे साथ ही सभी जिलों के अध्यक्ष अपने प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ऐसा देश का पहला सामाजिक संगठन है जिसमें पहली बार प्रजातांत्रिक तरीके से पदाधिकारियों का चुनाव करवाया जायेगा। मीटिंग में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर भेरूसिंह चैहान, उषाकुंवर पंवार, अंगद सिंह भदोरिया, राजेशसिंह कुशवाह, शिवसिंह परिहार, शोभा सोलंकी, मनोहरसिंह देवड़ा, रेखा चैहान, किरण तंवर, मंजू कुंवर डोडिया, धर्मेन्द्र सिंह डोडिया, उज्जैन जिला अध्यक्ष जीवन सिंह तंवर ने भाग लिया। उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष जीवन सिंह तंवर ने दी।Nagda(mpnews24)। कांग्रेस न तो कोई संगठन न की कोई राजनैतिक दल है कांग्रेस आंदोलन की स्थापना आज से 136 वर्ष पूर्व हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के उद्देश्य से हुई थी जिसमें हर वर्ग, हर समाज एवं हर धर्म के लोगों ने अपने प्राणों की आहुति कांग्रेस के झण्डे तले दी। राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी जी से लेकर भारत रत्न राजीव गांधी जी तक कंाग्रेस का इतिहास बलिदान का रहा है। यह बात जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।
Nagda(mpnews24)। शासकीय कन्या उमावि के प्राचार्य एवं ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी सनतकुमार व्यास का स्थनांतरण उज्जैन होने पर शनिवार को निजी स्कूल संचालकों द्वारा गरिमापूर्ण तरीके से विदाई दी। इस अवसर पर निजी स्कूल संगठन के संरक्षक अब्दुल अजीज खान ने कहा कि शहर को पहली बार बीईओ की सौगात मिली थी, जिसके कारण उन्हेल तक के स्कूल संचालकों को काफी सुविधाऐं मिल पा रही थी। लेकिन प्राचार्य व्यास का स्थानांतरण उज्जैन होने के बाद अब दोबारा नागदा, उन्हेल सहित आसपास के स्कूल संचालकों को खाचरौद तक का सफर तय करना पड़ेगा। मदर मेरी स्कूल की संचालिका मारिया शेखावत ने कहा कि प्राचार्य व्यास ने कुशल प्रशासक की भूमिका अदा की, जिससे शासकीय शिक्षकों को वेतन समय पर मिलने लगा था, जबकि एक शाला एक परिसर की स्थिति में काफी सुधार हुआ। इस अवसर पर संजय ठाकुर, राकेश शर्मा आदि अशासकीय शिक्षक तथा विद्यालय के श्रीमती उषा हैरिस, नरेन्द्रसिंह रघुवंशीद्व बालूसिंह पंवार तथा मोहम्मद इब्राहिम कादरी मौजूद थे।
(mpnews24)। भारतीय जनता पार्टी का शासन आने के बाद उज्जैन जिले में सबसे अधिक छापे नागदा नगर के व्यापारियों पर पड रहे हैं। जिसके चलते शहर के व्यापारियों में काफी भय एवं आतंक का वातावरण बन गया है तथा कई व्यापारी तो अब शहर से पलायन तक की सोचने लगे है। शहर में संचालित एक महासंघ तथा दो व्यापारी संगठन व्यापारियों की सुरक्षा, सहायता करने में असफल रहें। जिसका परिणाम है कि भाजपा के कट्टर समर्थक शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी को अपनी पत्नि सहित जेल तक जाना पडा ओर भाजपा के समर्थन से बने व्यापारी महासंघ ने भी व्यापारी को सहयोग करने में हाथ खडे कर दिए जबकि सत्ताधारी पार्टी को देख कर ही व्यापारी इस महासंघ से जुडे थे। वर्तमान परिस्थितियों में व्यापारी काफी भयजदा है।
मात्र ज्ञापन देने वाली संस्था बन कर रह गए व्यापारी संगठनNagda(mpnews24)- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की *राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक* ग्वालियर मध्य प्रदेश में दिनांक 27 दिसंबर 2020
Nagda(mpnews24)। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल नागदा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. पंडित अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल के नेतृत्व में सेवा कार्य के रूप में पाल्या रोड़ स्थित गोपाल गोशाला में गो-माता की सेवा कर मनाया गया। इस अवसर पर मौजूद पूर्व केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, तेजबहादुरसिंह चैहान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय, आशीष ओरा आदि ने स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर गोशाला समिति के सदस्य सहित मंडल महामंत्री ओपी गेहलोत, साहिल शर्मा, विजय पोरवाल, आशीष ओरा, विजय पटेल, पूरन पोरवाल, आशीष मेवाती, अजय कुशवाह, महेंद्र राठौड़, शरद जैन, दिनेश अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी बंटी जटिया ने दी।
Nagda(mpnews24)। गुरूवार की रात 12 बजते ही प्रभु यीशु का जन्मोत्सव नगर में ईसाई समाज द्वारा धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। समाजजनों ने यहाॅं स्थित दोनों प्रमुख चर्च में उपस्थित होकर विशेष प्रार्थना भाग लेने के साथ्ज्ञ ही प्रभु यीशु के जन्म खुशियां आतिशबाजी करने के साथ उपहार बांटकर मनाई। बस स्टेण्ड स्थित क्राईस्ट चर्च और कोटा फाटक फातिमा स्कूल प्रांगण में स्थित चर्च में प्रभु यीशु का जन्म हुआ। चर्च में समाजजनों को प्रभु यीशु की जन्म प्रार्थना कराई। प्रार्थना के दौरान प्रभु यीशु से कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की गई।
Nagda(mpnews24)। बुधवार रात 8 बजे नवकार कपल गु्रप की साधारण सभा वर्तनाम सचिव हीरामणी ओरा के निवास प्रकाश नगर मेन रोड़ पर आयोजित की गई। सभा के दौैरान गु्रप के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा भाईजी ने वर्ष 2021 के लिए नवीन अध्यक्ष हेतु वर्तमान अध्यक्ष डाॅ. विपिन वागरेचा एवं वर्तमान सचिव हीरामणी ओरा को पुनः सचिव बनाने का प्रस्ताव रखा। सभा में उपस्थित सदस्यों ने कतरलध्वनी से अध्यक्ष और सचिव पद के लिए डाॅ. वागरेचा और श्रीमति औरा के नाम पर सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
दो मिनिट मौन रख कर दी श्रद्धाजंलीनागदा जं. निप्र। लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर को उज्जैन में आयोजित डिस्ट्रिक्ट सम्मान समारोह में तीन मल्टीपल एवं तीन डिस्ट्रिक्ट पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर के सचिव अजय गरवाल ने बताया कि उज्जैन में डिस्ट्रिक्ट 323-जी2 के आसन्नपूर्व प्रांतपाल लायन आरजी पाठक द्वारा होटल अर्थव में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में क्लब को छः पुरस्कार प्राप्त हुए है। समारोह के अतिथि पूर्व प्रांतपाल आनन्दकांत भट्ट, उपप्रांतपाल द्वितीय लायन अजय गुप्ता के आतिथ्य में यह पुरस्कार डिस्ट्रिक्ट गर्वनर द्वारा क्लब के वरिष्ठ एवं एलसीआईएफ काॅ-आर्डीनेटर लाॅयन पंकज मारू को प्रदान किए।
स्नेह को मिला सर्वश्रेष्ठ स्थायी परियोजनों का पुरस्कार
समारोह के दौरान ही क्लब को प्राप्त मल्टीपल का प्रतिष्ठित पुरस्कार दिव्यांगजनों के सेवारत कार्यरत देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था स्नेह को सर्वश्रेष्ठ स्थाई परियोजना हेतु प्रदान किया गया। इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ एलसीआईएफ काॅ-आर्डीनेटर आॅफ मल्टीपल का पुरस्कार लाॅयन पंकज मारू को प्रदान किया गया तथा सर्वाधिक सेवा कार्यो हेतु मल्टीपल का पुरस्कार भी क्लब को प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि उक्त पुरस्कार तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान के 1500 क्लबों में से प्राप्त हुआ है।
लाॅयन गरवाल ने बताया कि ग्रेटर ने प्रांत के 108 क्लबों में तीन पुरस्कारों को प्राप्त किया है जिसमें प्रांत की भी सर्वश्रेष्ठ स्थाई परियोजनों का अवार्ड स्नेह को प्राप्त हुआ है। वहीं गोल्ड अवार्ड लाॅयन पंकज मारू को मिला तथा आउटस्टेंडिंग सेक्रेटरी के पुरस्कार से तत्कालीन सचिव लाॅयन विनयराज शर्मा को नवाजा गया। कोविड को ध्यान में रखते हुए प्रांतपाल द्वारा इस वर्ष का यह पुरस्कार वितरण चार हिस्सों में विभाजित किया गया जिसके प्रथम चरण में उज्जैन व आसपास के क्षेत्र के लायन सदस्यों को पुरस्कृत किया गया।
क्लब को मिले छः पुरस्कारों पर लायन्स परिवार लाॅयन अजय पोरवाल, झमक राठी, अशोक बिसानी, सतीश बजाज, पंकज पावेचा, विजय पोरवाल, डाॅ. हिमांशुदत्त पाण्डे, डाॅ. नैना क्रिश्चियन, घनश्याम राठी, गुरविन्दरसिंह नेगी, श्याम पोरवाल, विरेन्द्र जाजोरिया, कमलेश नागदा, कृष्णकांत गुप्ता, राजेश मोहता, पंकज मोहता, प्रदीप राठी, विनोद गनेरीवाल, श्यामलाल चैहान, महेश पंजाबी, निर्मल जैन, प्रकाश राठी, पवन पोरवाल, प्रशांत जायसवाल, विजय जायसवाल, विनोद पोरवाल, शिवनारायण जायसवाल, अशोक पोरवाल, सलीम खान, बाबुलाल प्रजापत, आदि ने बधाई दी है।
Nagda(mpnews24)। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि गत दिनों रेलमंत्री एवं डीआरएम रतलाम को पत्र लिखकर दाहोद-हबीबगंज फास्ट पैसेंजर 19339 व 19440 तथा इन्दौर-उदयपुर 09329 व 09330 सहित देहरादुन एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, उज्जैन-रतलाम, रतलाम-बीना (गुना), कोटा-मथुरा-वडोदरा तथा इन्दौर-नागदा पैसेंजर ट्रेने शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की थी।
श्री गुर्जर ने पत्र के माध्यम से यह भी ध्यान आकर्षित कराया था कि उक्त ट्रेनों की आवाजाही बंद होने से रोज अप-डाउन करने के साथ व्यापारियों, मजदुरों, किसानों आदि को सडक मार्ग से मंहगी यात्रा करने को मजबुर होना पड रहा है साथ ही सडक मार्ग पर भारी यातायात के चलते रोज दुर्घटनाएॅं घट रही है। रेल मंत्रालय व डी.आर.एम. रतलाम ने 28 दिसम्बर से दाहोद-भोपाल हबीबगंज फास्ट पैसेंजर तथा इन्दौर-उदयपुर एक्सप्रेस को गाडी नम्बर बदलते हुए चलाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि शेष ट्रेने जनवरी 2021 में चलाए जाने का कहा है।Nagda(mpnews24)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उज्जैन एवं जिलाक्षय अधिकारी डाॅ. सुनीता परमार के मार्गदर्शन में गुरूवार को उज्जैन जिला चिकित्सालय में पदस्थ क्षय रोग विशेषज्ञ डाॅ. विजय मरमट द्वारा संभावित एवं नये पुराने सभी क्षय रोगियों का परीक्षण किया गया।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कमल सोलंकी द्वारा सिविल हाॅस्पिटल नागदा मंे हो रही खंखार जाँच सीबी नाॅट ए जाँच एवं एक्स-रे के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।