January 2021



Nagda(mpnews24)।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बालकार्य नागदा ने रविवार को नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल में बाल स्वयंसेवको का श्री रामलला महासंगम कार्यक्रम मनाया। इसमें नगर की 14 शाखाओं में से 10 शाखाओं के बाल स्वयंसवेको भाग लिया। कार्यक्रम में समता, खेल, सामूहिक योग, गीत आदि शारीरिक व बौद्धिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में स्वंयसेवको के मध्य प्रभु श्रीराम के जीवन पर संघ के जिला सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख रायसिंह चैधरी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीराम बाल्यकाल से ही शांत स्वभाव के वीर पुरुष थे। उन्होंने मर्यादाओं को हमेशा सर्वोच्च स्थान दिया था। इसी कारण उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम के पश्चात भारतबोध प्रतियोगिता के पुस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में पूरे समय नागदा जिला सहकार्यवाह विशाल जी बहल, नगर शारीरिक प्रमुख दीपक जी कण्डारे व नगर बालकार्य प्रमुख अर्जुन जी बागड़ी उपस्थित रहे।



Nagda(mpnews24)। इन्दौर में वृद्धजनो के साथ अमानवीय एवं शर्मसार कर देने वाली घटना को लेकर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने घोर आपत्ति दर्ज करवाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

उक्त संबंध में जानकारी देते हुए संगठन के इन्द्रजीतसिंह चैहान ने बताया कि प्रेषित पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि मिडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि इन्दौर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा एक लोडिंग वाहन में बुजुर्गो को अमानवीय तरीके से भरकर लाया गया और क्षिप्रा किनारे मृत जानवरों को अमानवीय तरीके से भरकर लाया गया और क्षिप्रा किनारे मृत जानवरों की तरह गाडी से उठाकर फेंका जा रहा था। ये सारी घटना मोबाईल विडियों में कैद हुई है जो कि मध्यप्रदेश के लिए एक शर्मसार कर देने वाली घटना है और उन कर्मचारियों पर त्वरित कडी कार्यवाही की जरूरत है जो इन अमानवीय घटनाओं को बडा रहे है और चाहे वो किसी भी पद पर हो।

संगठन पदाधिकारी गिर्राज प्रसाद सैनी, सुरेन्द्र प्रकाशसिंह, पर्वतसिंह यादव, सुनीलसिंह यादव, संजीवसिंह, रीना पाल, प्रदीप यादव, रोशनी यादव, संजीवसिंह, कमलेश यादव, राजेश यादव, रितेश तिवारी, दीप्ति पमनानी, विकास यादव आदि ने अतिशीघ्र संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए इंदौर नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से जो अमानवीय घटना हुई है उन दोषियों पर कडी से कडी कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे प्रदेश में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।



Nagda(mpnews24)।  राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जो मध्यप्रदेश में 31 जनवरी से शुरू हो चुका है। इस अभियान के प्रचार प्रसार के लिए ग्रेसीम केमिकल डिवीजन बिरलाग्राम नागदा द्वारा एक विशेष रथ बनाया गया है जो नागदा शहर और आसपास के अंचलों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। इस रथ के द्वारा यह आग्रह किया जाएगा कि आप अपने  0 से 5 वर्षो के बच्चो को निकटतम पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक पिलाये।

इस रथ को ग्रेसीम केमिकल डिवीजन के महाप्रबंधक अनिल कामलिया, वीके मिश्रा और सागर खड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अजय नागर, रविन्द्रसिंह, राजेश अचेरा, सत्यम द्विवेदी, इत्यादि अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

इसी प्रकार मध्यप्रेदश शासन के आदेशानुसार 30 जनवरी को  स्वतंत्रता संग्राम में शहीदो के सुबह 11 बजे 2 मिनट का मौन रखकर श्रधंजलि दी जाना थी। ग्रेसीम केमिकल डिविजन द्वारा इस अवसर पर श्रधंजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रातः 11 बजे सायरन बजाया गया जो कर्मचारी जहां थे उन्होंने उसी स्थान पर खड़े होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुनः दो मिनट बाद सायरन बजाकर इसके समाप्त होने की घोषणा की गई।

इस दौरान केमिकल के अधिशासी अध्यक्ष और यूनिट हेड प्रेम तिवारी, अरुण पांडये, अनिल कामलिया, सागर खड़ा, राजीव दुबे, वीके मिश्रा, डॉ. बीबी सोनी, अजय नागर, प्रदीप केसरी, रविन्द्रसिंह, श्रमिक संघटनो के नेता आनन्द दीक्षितद्व प्रहलाद शर्मा, हरीश रघुवंशी, सत्यनाराण शर्मा, आनद दीक्षित, भजनसिंह, सुरक्षा विभाग के सभी जवान और कर्मचारी ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।



Nagda(mpnews24)।  लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 के रीजन 8 के रीजन चेयरपर्सन लायन हरीश तिवारी की सद्भावना यात्रा विगत दिवस सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप से प्रकाश जैन, जोन चेयरपर्सन लायन निरंजन खण्डेलवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को मास्क पेन एवं मिठाई वितरित की गई। इसके फलस्वरूप हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी टॉपर बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए एवं विश्व शांति का पाठ किया। सेवा गतिविधि के रूप में ग्राम गुराड़िया की पेयजल व्यवस्था हेतु 2000 लीटर की टंकी श्रीमती पुष्पादेवी जायसवाल की पावन स्मृति में खाचरोद जनपद सीईओ मांगीलाल सोलंकी एवं ग्रामवासियों को भेंट की गई। छात्र हकमसिंह को 12 वीं का संपूर्ण पाठ्यक्रम भेंट किया गया। पशु चिकित्सक लायन डॉ. प्रदीप शर्मा का सेवा सम्मान किया गया। सभा को संबोधित करते हुए लायन हरीश तिवारी ने विभिन्न सेवा प्रकल्पों को करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, वीरेन्द्र मालपानी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। सभा में वरिष्ठ लायन गोविन्दलाल मोहता, डॉ. एसआर चावला, बद्रीलाल पोरवाल, सुरेश पंजाबी, रवि शर्मा, सुशील ओझा, डॉ. प्रदीप रावल, प्रमोद जैन, एसएस शर्मा, मनोज सोनी, आरके यादव, मुकेश मोहता, डॉ. प्रदीप शर्मा, लता खेतान, बरखा गर्ग, बिंदु खंडेलवाल, कल्पना अग्रवाल, सुनीता गुप्ता आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन अरविन्द नाहर ने किया, सभी का आभार कार्यक्रम संयोजक लायन डॉ प्रदीप रावल ने व्यक्त किया।



Nagda(mpnews24) । स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा स्वच्छ होटल, स्कूल, हॉस्पिटल आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसके अंतर्गत सभी को श्रेणियों में विभाजन किया गया था सभी का स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने औचक निरीक्षण किया उसके पश्चात शनिवार को डे केयर सेंटर पर स्वच्छ पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। स्वच्छ स्कूल की श्रेणि में एगोशदीप पब्लिक स्कूल को प्रथम, फातिमा स्कूल को द्वितीय, आदित्य बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल को तृतीय, प्रशस्ति  प्रमाण पत्र दिया गया। स्वच्छ होटल अंतर्गत रंगोली गार्डन को प्रथम, मिस्टर बींन रेस्टोरेंट को द्वितीय तथा रुद्राक्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अस्पताल अंतर्गत चैधरी हॉस्पिटल को प्रथम एवं सिविल हॉस्पिटल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उपरोक्त पुरस्कार एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, मुनपा अधिकारी भविष्य कुमार खोबरागडे द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सभी संस्थाओं से स्वच्छ सर्वेक्षण को सफल बनाने हेतु अपील की गई कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. उपेन्द्रसिंह ने किया आभार कन्हैयालाल सैनिटरी इंस्पेक्टर ने माना कार्यक्रम में राकेश पंवार कुशल धौलपुर संदीप यश आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।   आज पुरा विश्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सत्य, अहिंसा के पुजारी के रूप में याद कर रहा है तथा उनके बताये सिंद्धातों पर आज कई देश चलने का प्रयास कर रहे है भारत में भी गोडसे की विचारधारा वाले लोग सत्ता में बने रहने हेतू महात्मा गांधी के सिंद्धातों की दुहाई दे रहे है। महात्मा गांधी जी देश में साम्प्रदायिक सौहार्द चाहते थे इसलिए साम्प्रदायिक शक्तियों की गोली का निशाना बनते हुए शहिद हुए है।

यह बात मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहते हुए विद्यार्थियों को आव्हान किया कि आज देश की एकता, अखण्डता के लिए हम सबको गांधी जी के विचारों को स्वयं के जीवन में आत्मसात करने करते हुए उन पर चलने का प्रयास करना चाहिए तथा गांधीजी मद्यपान के विरोधी थे युवाओं में नशा एक फैशन की तरह हो गया है विद्यार्थियों इस फैशन से दुर रहकर अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यार्थियो को डाॅ. वीना पारिख ने महा निषेध संकल्प दिवस पर विद्यार्थियों को नशीली सामग्रीयों का बहिष्कार करने एवं नशे की आदत को समाप्त करने का आव्हान करने हेतू शपथ दिलाई। प्रो. पूजा शर्मा ने विद्यार्थियों को गांधी जी के सैद्धांतिक विचारों से अवगत करवाया।

वर्तमान में मद्यपान व्यक्ति के विनाश से एक सामाजिक बुराई विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. प्राभारी प्रो. उषा यादव ने किया व आभार डाॅ. के.सी. मिश्रा ने माना।

कार्यक्रम के पूर्व स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय नागदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा 2 मिनिट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गई और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी प्रतिमा पर विधायक माननीय दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, प्रभारी प्राचार्य डाॅ. वीना पारीख, वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. वासूदेव जटावन आदि ने माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में डाॅ. संगीता कोलावत, प्रो. छाया मुवैल, डाॅ. प्रतिका खत्री, डाॅ. ईशा सोलंकी, प्रो. सी.एल. डोडिया, अजय हाडा, राजकुमार दुबे एवं समस्त कार्यालयीन स्टाॅफ व रा.से.यो. स्वयं सेवक पायल जायसवाल, विनय परिहार, अमन शर्मा, अजंलि जायसवाल एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।

बाॅक्स
साम्प्रदायिक मानसिकता के जहर ने बापू को हमसे छीन लिया

साम्प्रदायिक मानसिकता के जहर ने आज के दिन बापू को हमसे छीन लिया था बापू के व्यक्तित्व व कृतित्व से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत देश ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में पुजनीय है। गांधीजी कहा करते थे कि किसानों के लिए कितना भी कुछ किया जाये वह उनके वाजिब हक को देर से देने के सिवाय कुछ भी नहीं है यह बात जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित महात्मा गांधी की पूण्यतिथि को शहादत दिवस को मनाये जाने वाले कार्यक्रम के दौरान कहीं।

श्री स्वामी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि गांधी के देश में किसान अपने हक, अधिकारों के लिए कई दिनों से सडक पर संघर्ष कर रहा है लेकिन उद्योगपति व पुंजीपतियों के हाथ खिलौना बनी केन्द्र सरकार किसानों की मांग को सुनने को तैयार नहीं। बापू को सच्ची श्रृद्धांजलि किसान, श्रमिक व युवाओं के संघर्ष में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे रहकर हम दे सकते है।

कार्यक्रम को शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, सरनामसिंह चैहान, रघुनाथसिंह बब्बु, ओमप्रकाश मौर्य, जितेन्द्र चैहान, साबीर पटेल, विशाल गुर्जर, लोकुमल खत्री, जगदीश मिमरोट आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोदसिंह चैहान ने किया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनिट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर रमेश अखण्ड, महेन्द्र यादव, अमित राठौर, योगेश मीणा, सफदर खान, भुपेन्द्र टटावत आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  भारतीय जनता पार्टी पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं पूर्व नपा उपाध्यक्ष राजेश धाकड़ ने अपना जन्मदिवस महावीर गौशाला में गौमाता को आहार खिलाकर मनाया। मनीष धाकड़ ने बताया कि जैन सोश्यल ग्रुप के बैनर तले अध्यक्ष शरद जैन सचिव मनीष चपलोत के मार्गदर्शन में धाकड़ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न सेवाकार्य हुए। सेवाकार्य की शुरूआत पाडल्या रोड़ स्थित महावीर गौशाला में गौमाता को खल, गुड़, चारा खिलाकर की। वहीं धाकड़ द्वारा पुज्य माता-पिता की स्मृति में जन्मदिवस के अवसर पर महावीर गौशाला के सदस्यो को गौमाता की सेवा हेतु 21 हजार रूपये की नगद राशि भेंट की। इस मौके पर उपस्थित सामाजिक संस्थाओं द्वारा धाकड़ का अभिनन्दन भी किया गया। इस अवसर पर धाकड़ ने सभी उपस्थित सदस्यों को गौमाता की सेवाकार्य हेतु आगे आने की प्रेरणा दी। वहीं दोपहर को ग्रुप के बैनर तले धाकड़ द्वारा दरिद्रनारायण को भोजन भी करवाया गया।

शरद जैन, सुरेन्द्र कांकरिया, राजेश सकलेचा, मनीष चपलोत, अमित बम, सुरेश नाहटा, मनोज वागरेचा, दिलीप गांधी, दिनेश सेठिया, प्रमोद कोठारी, मुकेश बोहरा, राजेश मेहता, दिपक धाकड़, चन्द्रशेखर जैन, पारस पोखरना, अनिता जैन, कल्पना धाकड, तुशार धाकड, श्याम प्रजापत, मनीष कारिया, मनीष पोरवाल, अनिल लढ्ढा आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24।  राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का रविवार को सिविल हाॅस्पीटल के बुथ पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के द्वारा हाॅस्पीटल में जन्म लिए बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर शुभांरभ किया गया। उक्त अवसर पर कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, मांगू दादा गुर्जर, ग्रेसिम के केमिकल डिविजन के अजय नागर, ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज के अरविन्द सिकरवार आदि गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी के द्वारा बताया गया कि ब्लाॅक खाचरोद में अनुमानित 60,000 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जाना है। उक्त लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ब्लाॅक में कुल 450 बुथ एवं 900 कर्मचारी तथा 47 सुपरवाईजरो की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा रेल्वे स्टेशन पर केमिकल डिविजन एवं बस स्टेण्ड पर ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज के द्वारा बुथ का संचालन किया जा रहा है एवं इस अभियान मे आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ओर सीएचओ, जनस्वास्थ्य रक्षक सामाजिक कार्यकर्ता, धार्मिक गुरू आदि का सहयोग इस अभियान के प्रचार-प्रसार के लिये लिया जा रहा है। इस अवसर पर बीपीएम भावना उपाध्याय, बीसीएम श्रुतिका भोंडवे, इंचार्ज स्टाॅफ नर्स सोनम मेश्राम, नवीन पांडे, नितेष उपाध्याय, दलपत ंिसंह, अर्जुन परमार, सतीष गेहलोत, मोहित शुक्ला एवं राहुल भावसार आदि उपस्थित थे।

बाॅक्स
पल्स पोलियो अभियान का रजत जयंति वर्ष - डाॅ. कुमरावत

डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. संजीव कुमरावत ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा में बताया कि भारत मे पोलियो के उन्मूलन के लिये 1995-96 मे पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की थी। आज इस अभियान को 25 वर्ष पूरे हो चुके है.विश्व के सबसे बड़े इस टीकाकरण अभियान मे शामिल सभी कार्यकर्ताओं का समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है कि भारत 2014 मे पोलियो मुक्त हुआ। भोगोलिक एवं सांस्कृतिक विविधता से भरे इस विशाल देश मे यह एक महान उपलब्धि है। डाॅ. कुमरावत ने बताया कि भारत सरकार ने इस अभियान मे लगातार 25 वर्ष तक सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसी तारतम्य मे उनके द्वारा रेल्वे स्टेशन पोलियो बूथ पर एएनएम सुहासिनी चावड़ा एवं ग्रेसिम के असिस्टेंट मेनेजर (सीएसआर) अजय नागर का पुष्प माला से अभिनंदन किया। सुहासिनी चावड़ा शासकीय अस्पताल की एएनएम है जो लगातार 25 वर्षो से पोलियो अभियान मे सेवाए दे रही है। अजय नागर सतत 25 वर्षो से पल्स पोलियो अभियान मे कड़ी मेहनत कर रहे है। ग्रेसिम द्वारा जनसमुदाय की भागीदारी के लिये पोलियो रथ निकाला जाता है जिसमे आपकी सक्रिय भूमिका रहती है, वही आप रेलवे स्टेशन पोलियो बूथ पर अपनी टीम सहित ट्रेन यात्रियों के 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाते है।



Nagda(mpnews24)-   स्थानकवासी जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं सर्राफ व्यवसायी श्री प्रकाशचन्द्र बुड़ावनवाला की धर्मपत्नी तपस्वी स्वर्गीय श्रीमती निलमदेवी बुड़ावनवाला का आकस्मिक देवलोक गमन होने पर जेन दादावाड़ी पर भावांजली सभा का आयोजन सम्पूर्ण जैन समाज द्वारा किया गया जिसमें श्रीमती कोमल नरेश बुडावनवाला ने कहा कि 31 उपवास मासखमण की तपस्या, 2 वर्ष उपवास एवं 2 वर्ष एकासना वर्षीतप सहित कई तपस्याएं की गई। श्रीमती बरखा विपिन जैन ने कहा कि आप प्रत्येक धार्मिक गतिविधियों के आयोजन में भरपुर आर्थिक सहयोग कर प्रोत्साहन प्रदान करती थी। श्रीमती सोनाली नितिन जैन ने कहा कि उनके जीवन का एकमात्र उद्देंश्य सुबह से शाम तक सामयिक प्रतिक्रमण, ध्यान, साधना, जप, तप के साथ समस्त जैन साधु साध्वीयों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते थे। स्थानकवासी अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला, मूर्तिपूजक अध्यक्ष हेमन्त कांकरिया, दिगम्बर जैन अध्यक्ष सुनील जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये । तमन्ना, उन्नति, मानवी, निराली, इतिश्री, चहेति ने धार्मिक स्तवन की आकर्षक प्रस्तुति दी एवं शुभारंभ एवं विशेष ने मां का गीत से सभी का मन मोह लिया। भावांजली सभा में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत एवं लालसिंह राणावत, हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष भेरूलालजी टांक एवं डॉ. तेजबहादरुसिंह चौहान सहित काफी संख्या में समाजजन सहित राजनैतिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष उपस्थित थे। संचालन कमल जैन ने किया। आभार राजा कर्नावट ने माना। उपरोक्त जानकारी स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ ने दी।



Nagda(mpnews24)-  कुछ भी नही लगता है बस थोडा सा समर्पण, थोडा सा समय और थोडा सा पैसा लगाना होता है और किसी के जीवन मे बहुत बडा बदलाव हो जाता है। इसका जीवन्त उदाहरण मोहनश्री फाउण्डेशन द्वारा एक लाचार व्यक्ति की मदद करके पेश किया है।
लगभग 2 माह पहले जवाहर मार्ग पर रोड पर मनोज राठी बारदानवाला को एक व्यक्ति लेटा हुआ दिखाई दिया था जिसकी स्थिति पागलो जैसी थी तथा उसके कपड़े एवं बाल तितर-बितर थे। जब इस व्यक्ति से मोहनश्री फाउण्डेशन के संचालक मनोज राठी बारदानवाला ने बात की तो इसने बताया कि उसे आंखो से दिखाई नही दे रहा है और उस व्यक्ति ने अपना पता अशोकनगर के समीप गोंड नामक गाव मे रहना बताया।

श्री राठी ने बताया कि इस व्यक्ति के परिवार में कोई नही है। ना जाने जैसे तैसे भटकता हुआ यह यहाँ तक पहुँच गया। तब मेरे द्वारा उसे मोहन श्री फाऊंडेशन के सरक्षण में रखा एवं इसकी आंखो के उपचार के लिये उसे रेटिना स्पेशलिटि हॉस्पिटल नागदा ले जाया गया जहाँ उसकी जांच के बाद बताया कि उसकी दोनो आंखो मे मोतियाबिन्द है जिसकी वज़ह से उसे दिखाई नही दे रहा है। आपरेशन के पश्चात उसकी स्थिति में सुधार हो सकता है । पीडित रोड-रोड चलकर इतनी दूर आया था जिससे रोड पर चलने वाले हेवी वाहनो की लाईटो से भी उसकी आंखो पर असर हुआ हैं।

पीडित को मनोज राठी द्वारा दो माह तक अपने संरक्षण में रखा गया, तब उसकी मानसिक एवं शारीरिक स्थिति में सुधार आया। साथ ही उनके मित्र राजेन्द्र चौधरी द्वारा जावरा स्थित लायंस क्लब के नेत्र चिकित्सालय पहुँचाया गया और जहाँ बारी-बारी से उसकी दोनो आंखो का ऑपरेशन हुआ।

श्री राठी ने बताया कि आपरेशन मे हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ और वहाँ के इंचार्ज जयप्रकाश जी श्रीवास्तव का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा।

श्री राठी ने बताया कि अब वो बेहतर स्थिति में है और वह व्यक्ति आसानी से सबकुछ देख सकता है। उक्त व्यक्ति वापस अशोक नगर के समीप अपने गाँव जाना चाहता था और मोहन श्री फाऊंडेशन ने उसे उसके गाँव तक सकुशल पहुचाया।

किसी जीवन में इतना बड़ा बदलाव लाने पर राठी ने बताया कि उस व्यक्ति की स्थिति बेहतर करने में मेरा कुछ नही लगा बस 2 माह तक उसे रखने की व्यवस्था की गई। तथा 5 बार जावरा ले जाने का खर्च। थोडा सा समय ओर थोड़ी सी इच्छा से किसी का जीवन बेहतर करने का कार्य संपन्न हो गया।



Nagda(mpnews24) -  कोरोना महामारी के चलते पुरे प्रदेश में वर्ष भर स्कूल बंद होने पर बच्चो को आनलाईन पढ़ाई के माध्यम से शिक्षाकार्य सम्पन्न हुआ। महामारी के प्रभाव समाज के प्रत्येक वर्ग पर समान रूप से हुआ जिसके कारण सभी लोग आर्थिक रूप से प्रभावित हुए। इस संदर्भ में आज अभिभावको की बैठक अभिभावक कल्याण संघ के नेतृत्व में रखी गई थी। बैठक में सुबोध जी स्वामी एवं राजा कर्नावट जी ने अपना मार्गदर्शन दिया । बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि फिस माफी को लेकर श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी महोदय को दिनांक 1/2/2021 सोमवार को ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें अनुरोध किया जायेगा कि बच्चो की फीस माफी हेतु स्कूलो से चर्चा की जाए।
अभिभावक कल्याण संघ ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अगर 2 दिवस में इसका निराकरण नहीं होता है तो दिनांक 4/2/2021 को सभी अभिभावको द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध अभिभावको द्वारा किया गया।
इस मौके पर अभिभावक कल्याण संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्रजी चौहान एडवोकेट, सचिव श्रीमती शिल्पा गुप्ता, उपाध्यक्ष मीना सिंगोटिया, सुबोध स्वामी, राजा कर्नावट, स्वदेश क्षत्रिय, मुरली खत्री, नरेन्द्र चौहान, तरूण गेहलोत, निर्मल जैन, शैलेन्द्र सिंगोटिया, सुनील पोरवाल, विपीन पोरवाल, बनवारीसिंह, मेहरबान, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)-  स्थानकवासी जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं सर्राफ व्यवसायी श्री प्रकाशचन्द्र बुड़ावनवाला की धर्मपत्नी तपस्वी स्वर्गीय श्रीमती निलमदेवी बुड़ावनवाला का आकस्मिक देवलोक गमन होने पर जेन दादावाड़ी पर भावांजली सभा का आयोजन सम्पूर्ण जैन समाज द्वारा किया गया जिसमें श्रीमती कोमल नरेश बुडावनवाला ने कहा कि 31 उपवास मासखमण की तपस्या, 2 वर्ष उपवास एवं 2 वर्ष एकासना वर्षीतप सहित कई तपस्याएं की गई। श्रीमती बरखा विपिन जैन ने कहा कि आप प्रत्येक धार्मिक गतिविधियों के आयोजन में भरपुर आर्थिक सहयोग कर प्रोत्साहन प्रदान करती थी। श्रीमती सोनाली नितिन जैन ने कहा कि उनके जीवन का एकमात्र उद्देंश्य सुबह से शाम तक सामयिक प्रतिक्रमण, ध्यान, साधना, जप, तप के साथ समस्त जैन साधु साध्वीयों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते थे। स्थानकवासी अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला, मूर्तिपूजक अध्यक्ष हेमन्त कांकरिया, दिगम्बर जैन अध्यक्ष सुनील जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये । तमन्ना, उन्नति, मानवी, निराली, इतिश्री, चहेति ने धार्मिक स्तवन की आकर्षक प्रस्तुति दी एवं शुभारंभ एवं विशेष ने मां का गीत से सभी का मन मोह लिया। भावांजली सभा में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत एवं लालसिंह राणावत, हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष भेरूलालजी टांक एवं डॉ. तेजबहादरुसिंह चौहान सहित काफी संख्या में समाजजन सहित राजनैतिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष उपस्थित थे। संचालन कमल जैन ने किया। आभार राजा कर्नावट ने माना। उपरोक्त जानकारी स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ ने दी।



Nagda(mpnews24)-  खाचरौद में गणतंत्र दिवस पर जैल में ठंड में हो रही परेशानीयों को देखते हुए कम्बल वितरण का कार्यक्रम आज सम्पन्न हुवा। इसी तारतम्य में जैन समाज के सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र कोठारी,अभय चोपड़ा, अशोक कोलन ,रवि कांठेड़ अमित मिश्रा ने शीघ्र ही जेल में 100 कंबल का वितरण किया। आज शनिवार गाँधी जी की 73 वी पुण्यतिथि पर आश्वासन को पूरा करते हुए जेन समाज के सहयोग से 100 कम्बल का वितरण किया गया इस परोपकारी कार्य को 30 जनवरी 2021 राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की 73 वी पुण्यतिथि पर चोकी जेल खाचरौद मे दोपहर 3 बजे कैदियों को जैन समाज नागदा के सहयोग से एसडीएम पुरुषोत्तम कुमार ओर श्री श्री स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के हाथो 100 कम्बल वितरण किये्.  श्री श्री स्वामी जी ने कैदियों को आशीष वचनों से अपराध की दुनिया से दुरी बनाकर परिवार, समाज और प्रशासन को सहयोग देने की बात कही,वही एसडीएम कुमार ने भी कैदियों को सत्य की राह पर चलने की बात कही।  जेलर देवेंद्र सिंह चन्द्रावत ने अतीथीयो का सादर सत्कार कर आभार प्रकट किया.




Nagda(mpnews24)।  कांग्रेस शासन की महात्मा गांधी रोजगार गांरटी योजना एक ऐसी योजना है जिसके कारण गांवों की दशा एवं दिशा बदली है लोगों को रोजगार मिले है इसी योजना अन्तर्गत विधानसभा क्षैत्र में 21 सुदुर सडक और खेत सडक की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसमें ग्राम कलसी में देवरा से झांझाखेडी रोड तक सुदुर सडक-खेत सडक का निर्माण होगा जिससे किसानों को अपने खेत, खलियानों तथा एक गांव से दुसरे गांव तक अवागमन में काफी सुविधा होगी, वर्षा के दिनों में अपने खेतों तक पहुंचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पडता है रोड के निर्माण होने से ग्रामीणवासियों को आवागमन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।

उक्त विचार ग्राम कलसी में मनरेगा अन्तर्गत 26 लाख की लागत से बनने वाली सुदुर सडक-खेत सडक व विधायक निधि $ मनरेगा से 5 लाख की लागत से गणेश मंदिर के पास से पप्पुसिंह पंवार के घर तक सीसी रोड निर्माण के भुमिपूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने व्यक्त किए।

श्री गुर्जर ने ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोडों निर्माण के साथ गांव में शुद्ध पेयजल मिले इसलिए जल मिशन योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक गांवों में योजना की स्वीकृति प्राप्त हो यही मेरा भी यहीं प्रयास और लक्ष्य है।

श्री गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण गाय को गौमाता मानते है इसलिए कमलनाथजी ने गांवों में गौशालाओं के निर्माण की योजना बनाई थी क्षैत्र में पूर्व में 4 गांवों बेरछा, बडागांव, नरसिंहगढ, भीकमपुर में गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 5 गांव बंजारी, बुरानाबाद, बरखेडा जावरा, घिनोदा, निपानिया में निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

कार्यक्रम के शुभारम्भ में सरपंच पर्वतसिंह पंवार ने अतिथियों को साफा बांधकर व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, पर्वतसिंह पंवार, जगदीश भरावा, श्रवणलाल शर्मा, दरबारसिंह कलसी, पप्पुसिंह पंवार, युवराजसिंह पंवार, ओमप्रकाश कुमावत, छोटु खां, सुल्तान खां, फकीर मोहम्मद, शब्बीर खां, रणछोडलाल प्रजापत, फकीरचंद प्रजापत, दिलीपसिंह पंवार, धन्नागिरी गोस्वामी, बशीर खां, राजपालसिंह पंवार, गोकुलसिंह सिसौदिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बापूसिंह पंवार ने की।



Nagda(mpnews24)।  भारतीय जनता पार्टी नागदा-खाचरौद विधानसभा का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत के नेतृत्व में भोपाल पहुंचकर सहकारिता मंत्री अरविंदसिंह भदोरिया से मुलाकात कर नागदा-खाचरोद विधानसभा में ग्राम पचलासी, नंदियासी, उमरना में गेहूं उपार्जन केंद्र खोलने हेतु पत्र दिया। मंत्रीजी ने तत्काल कलेक्टर को अवगत करा कर तीनों स्थानो पर गेहूं उपार्जन केंद्र खोलने को निर्देशित किया।

उसी प्रकार प्रतिनिधि मण्डल पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर गोपाल भार्गव से मिलकर नागदा-खाचरोद विधानसभा में गांव बुरानाबाद से बेरियाखेड़ी पहुंच मार्ग करीब 3 किलोमीटर सड़क डामरीकरण एवं पचलासी से बुरानाबाद पाडसुतिया प्रधानमंत्री रोड तक एप्रोच रोड निर्माण हेतु पत्र दिया। जिस पर मंत्रीजी ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्दी दोनों सड़को का इन्स्ट्रूमेन्ट बनवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा।

इसके पश्चात् भोपाल प्रदेश कार्यालय पर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा जी से भेंट की गई। नवनियुक्त युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। प्रतिनिधि मंडल में नागदा-खाचरोद विधानसभा के पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, नागदा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश जाट, खाचरोद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजयसिंह पवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  शहर के चल रहे मूर्ति स्थापना के इस दौर मे राजनीतिक रोटिया भाजपा सेकने पर तुली हुई है और प्रशासन भी भाजपा के नेता का साथ दे रहा है। यह आरोेप लगाते हुए समाजसेवी दिनेश दुबे ने कहा कि ताज्जुब की बात है जब पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत और पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय सत्ता मे थे तो किसी को डाॅ. अम्बेडकरजी, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप ओर राजा जन्मेजय की मूर्तियों का ख्याल नहीं आया तब दोनों ही नेता सत्ता के नशे मे मनमाने ढंग से मूर्तिया लगाने पर तुले थे। लेकिन आज जब यह लोग सत्ता में नही है तो भी बिना प्रोटोकाल के बिना अधिकारिता के शहर मे भूमिपूजन कर रहे है। 27 जनवरी को पुराने बस स्टेण्ड पर संविधान निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडकरजी की मूर्ति स्थापना का भूमिपूजन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालवीय द्वारा नगर पालिका प्रोटोकाल की धज्जिया उडाते हुए कर दिया गया इस कृत्य मे भाजपा के कईओर नेतागण भी शामिल थे। वर्तमान मे बिना अध्यक्ष की नगरपालिका का प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी है जो कि नगर पालिका के सर्वे सर्वा है लेकिन अनुविभागीय अधिकारी ने वर्तमान विधायक या सांसद या केन्द्रीय मंत्री से मूर्ति का भूमिपूजन न करवाते हुए किस प्रोटोकाल के अंतर्गत पूर्व नपा अध्यक्ष मालवीय से करवाया। ऐसा प्रतीत होता है कि नगरपालिका प्रशासक व एसडीएम आशुतोष गोस्वामी पूर्णतः पूर्व नपा अध्यक्ष के दबाव मे कार्य कर रहे है और आगामी नगर पालिका चुनाव मे उनको फायदा पहुंचाने के जद्दोजहद मे लगे हुए है। दुबे द्वारा उक्त मामले की शिकायत जिला कलेक्टर को करते हुए दोषियो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग की गई है।



Nagda(mpnews24)।   शहर की महाभारतकालीन नागदाह यज्ञ टेकरी का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे, नपा इंजीनियर शहर से 2 किलोमीटर दूर गांव जूना नागदा में स्थित महाभारतकालीन नागदा यज्ञ टेकरी का मौका मुआयना करने ऐतिहासिक धरोहर बचाओ आंदोलन समिति के मांग पत्र पर विभिन्न अधिकारी पहुंचे जहां पर वरिष्ठ समाजसेवी अंबाराम परमार ऐतिहासिक धरोहर बचाओ आंदोलन समिति संयोजक बंटू बोडाना द्वारा अधिकारियों को टेकरी से संबंधित प्राचीन इतिहास के अवशेष बता कर स्थल निरीक्षण करवाया। नाग टेकरी को संरक्षित राज्य स्मारक पर्यटन स्थल बनाने की मांग ऐतिहासिक धरोहर बचाओ आंदोलन समिति नागदा एवं चंद्रवंशी बागरी समाज समिति नागदा द्वारा वर्ष 2012 से की जा रही है समिति की मांग पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शोभा गोपाल यादव ने टेकरी को संरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया परंतु वह प्रस्ताव जिला कार्यालय तक नहीं पहुंचा टेकरी को संरक्षण दिलाने के मामले में कानूनी कार्रवाई कर रहे ऐतिहासिक धरोहर बचाओ आंदोलन समिति संयोजक बंटू बोडाना ने हार नहीं मानी और वर्ष 2012 से लगातार कानूनी लड़ रहे हैं बोडाना द्वारा बताया कि सन 2016 में पुरातत्व विभाग भोपाल से उक्त टेकरी के संरक्षण की मांग की थी पुरातत्व विभाग भोपाल में टेकरी के संरक्षण का मामला नगर पालिका परिषद नागदा के सुपुर्द किया।


दूसरी बार प्रस्ताव
ऐतिहासिक धरोहर बचाओ आंदोलन समिति संयोजक बोडाना द्वारा लगातार टेकरी संरक्षण की मांग पर वर्ष 2019 में पूर्व नपा अध्यक्ष द्वारा प्राचीन नाग टेकरी को संरक्षित पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया लेकिन वह भी यथावत रह गया गत माह बोडाना द्वारा उक्त टेकरी के संरक्षण का मामला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग नई दिल्ली के समक्ष उठाया जिसकी एक प्रति अनुविभागीय अधिकारी नागदा को भी दी और इस टेकरी पर अमृत योजना के तहत बनने वाले गार्डन का निर्माण करने तथा टेकरी संरक्षण की मांग की। स्थानीय प्रशासन से लेकर भारतीय पुरातत्व विभाग नई दिल्ली तक की कानूनी  कार्यवाही पुरातत्व विभाग भोपाल के निर्देश पर किया था स्थल में निरीक्षण चंद्रवंशी बागरी समाज समिति की मांग पर पुरातत्व विभाग भोपाल के आदेश पर पुरातत्व विभाग उज्जैन के वरिष्ठ पुरातात्विक मार्गदर्शक घनश्याम बाथम एवं सहायक राहुल सांकल द्वारा स्थल निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट में महाभारत कालीन टेकरी को पुरातत्व की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण स्थल माना है एवं इस स्थल का संरक्षण करने का लेख निरीक्षण रिपोर्ट में किया।

वर्ष 2012 से कर रहे संघर्ष
शहर के इतिहास को सवारने के लिए शहर की युवा आरटीआई कार्यकर्ता बोडाना द्वारा वर्ष 2012 से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं परिणाम है कि आज टेकरी पर स्थल निरीक्षण कर आने वाले समय में शहर के इतिहास से जुड़ी नाग टेकरी का संरक्षण होगा।

स्थल निरीक्षण करते समय यह रहे मौजूद
अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज सुधार समिति के राष्ट्रीय संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी अंबाराम परमार उपाध्यक्ष राधे सोलंकी नगर अध्यक्ष जीवनसिंह चंद्रवंशी, बंटू बोडाना अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज नगरध्यक्ष ओम प्रकाश परमार, विनोद मालवीय, रमेश चैहान इत्यादि सहित नगर पालिका के अधिकारी एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।   नागदा-खाचरौद क्षैत्र के 8613 किसानों की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अन्तर्गत सम्मान निधी रूपये 1 करोड 72 लाख 26 हजार की राशी संबंधित बैंक के खाते में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा आॅनलाईन जमा की जाएगी यह जानकारी विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

श्री गुर्जर ने बताया कि जिन किसानों ने बीमा प्रीमियम (गेहूॅं, चना आदि) बैंकों के माध्यम से जमा की है उन किसानों को शीघ्र बीमा राशि दिलाने का प्रयास चल रहा है साथ ही पूर्व कमलनाथ सरकार ने 2019 सोयाबीन खराब की मुआवजा राशि 100 प्रतिशत स्वीकृत कर दी गई है शेष 75 प्रतिशत वर्तमान सरकार को भुगतान करना थी लेकिन आज दिनांक तक 75 प्रतिशत सोयाबीन मआवजा राशि बैंक खातों में जमा नहीं की गई है जिससे किसान अपने हक के लिए दर-दर भटक रहे है। गत दिनों 18 दिसम्बर को मुख्यमंत्री जी ने 75 प्रतिशत सोयाबीन मुआवजा राशि किसानों के बैंक खातों में जमा करने की घोषणा की थी लेकिन डेढ माह व्ययतीत हो जाने के बाद भी किसानों के खाते में राशि जमा नहीं हुई है।

श्री गुर्जर ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को पत्र लिखकर मुआवजा राशि भुगतान करने की मांग की है विधानसभा के बजट सत्र में बीमा व मुआवजा शीघ्र प्रदान करने का मामला उठाया जाएगा।



Nagda(mpnews24)।   गत दिनों जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी को फरियादी अजय चंदनानी पिता लक्ष्मणदास चंदनानी ने एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर लाखों रूपये मूल्य की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने संबंधी शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के बाद एसडीएम द्वारा राजस्व अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए थे। अधिकारियों द्वारा गुरूवार को की गई जांच करवाई में प्रथम दृष्टया मामला अतिक्रमण का सामने आया है तथा अवैध निर्माण की बात भी पाई गई है।

क्या है मामला
जनसुनवाई में आवेदक चंदनानी ने एसडीएम को प्रेषित आवेदन में बताया था कि ग्राम पाडल्याकलां आराजी सर्वे नं. 497 व 471 दयानंद काॅलोनी, गली नं. 4 के पास में 22 बाय 50 की शासकीय भूमि है जहाॅं पर नवरात्रि में नवदुर्गा व गणेश चतुर्थी पर गणेशजी की प्रतिमाऐं विराजित कर मोहल्ले वाले सार्वजनिक उत्सव मनाते हैं तथा अन्य कई सामाजिक कार्यक्रम भी इसी स्थल पर होते हैं परन्तु लाखों रूपये मुल्य की इस भूमि पर सन् 2012 से भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण करने के प्रयास किये जा रहे थे परन्तु ततसमय वह मोहल्लेवासियों के विरोध के कारण सफल नहीं हो पाऐ थे। शिकायतकर्ता ने बताया था कि कोरोना लाॅकडाउन के दौरान उक्त भूमि पर अतिक्रमण कर शिकायतकर्ता के घर के सामने गोडाउन बनाकर आने-जाने का रास्ता रोक दिया है। जिसके चलते परिवारजन दो फीट की गली में से गुजर कर मैन रोड पर पहुॅंचते हैं तथा कई कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले बसंत मालपानी द्वारा सांठगांठ कर उक्त अतिक्रमण किया गया है। उसके द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, जनसुनवाई कलेक्टर कमिश्नर को शिकायत करने के बावजुद भी अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। साथ ही अतिक्रमणकर्ता द्वारा अधिकारियों को गलत जानकारी प्रस्तुत उच्च न्यायालय का हवाला दिया जा रहा है जबकि उच्च न्यायालय द्वारा किसी भी प्रकार कोई स्टे मामले में नहीं दिया है। अलबत्ता व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत अतिक्रमणकर्ता के वाद को भी न्यायालय ने निरस्त करते हुए साथ ही एडीजे कोर्ट में की गई अपील को भी निरस्त कर दिया गया है। बावजुद इसके प्रशासन शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण नहीं हटवा रहा है। शिकायतकर्ता ने अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की थी।

गुरूवार को अधिकारियों ने की जांच
मामले में गुरूवार को राजस्व अधिकारियो ंने क्षेत्र में पहुॅंच कर जांच कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जाता है कि अधिकारियों ने स्वामित्व संबंधी दस्तावेजों की भी जांच की है। हालांकि उक्त जांच में संपूर्ण रूप से क्या निकल कर आया है इसबात की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया मामले में अतिक्रमण किए जाने की पुष्टि की है।

इनका कहना है
जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर स्थल निरीक्षण कर जांच की गई है। मामले में प्रथम दृष्टया अतिक्रमण किया जाना प्रतित होता है। विस्तृत जांच उपरांत ही संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जा सकेगी।
राजेन्द्र गुहा, तहसीलदार नागदा




Nagda(mpnews24) -   नवकार भाईजी ग्रुप विगत 5 वर्षो से शहर ही नहीं शहर के आसपास भी सामाजिक कार्य करता आ रहा है। इन पांच वर्षो में नगर के दानदाताओं के सहयोग से जहाँ एक ओर समाजसेवा एवं पर्यावरण के विभिन्न कार्य किये गये तो वहीं दूसरी ओर गौशाला में गौमाता के लिये अधिक से अधिक दानदाताओं को प्रेरित कर सेवा कार्य करवाये गये। इस प्रकार के सेवाकार्यो को देखते हुए ग्रुप से जुड़े मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारीगण भी इन सेवा कार्यो को करने की मंशा जाहिर की। विगत कुछ दिन पूर्व ही ग्रुप के माध्यम से लेकोड़िया गौशाला में भी प्रशासनिक अधिकारी सीएसपी महोदय ने समय के अनुसार आकर अपनी सेवा प्रदान की।

नई कार्यकारिणी का हुआ गठन-
ग्रुप के संस्थापक संचालक राजेश सकलेचा (भाईजी), अध्यक्ष श्रीमती रिंकू शर्मा, सचिव श्रीमती विनिता शर्मा ने सभी वरिष्ठजनों से विचार विमर्श के बाद नवीन कार्यकारिणी बनाई। आशीर्वाददाता श्री राघवेन्द्र वल्लभ व्यास गुरूजी, संरक्षक केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा,  एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार खाचरौद, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी नागदा, सीएसपी मनोज रत्नाकर नागदा, संयोजक शरद जैन, अमित बम, श्रीमती रेखा कांठेड़, श्रीमती जया पाण्डे, श्रीमती आशा जवेरिया, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रघुवंशी, श्रीमती मंजू पोरवाल, श्रीमती पिंकी पोरवाल, श्रीमती डॉ. नेहा नवलक्खा, सहसचिव डॉ. स्वाति राठौड, श्रीमती सरोज सकलेचा, श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्रीमती राखी सेठिया, कोषाध्यक्ष दिनेश सेठिया,  पी.आर.ओ. मनीष भण्डारी, डॉ. राहुल शर्मा, मनोज चपलोत, सी.एम. अतुल, प्रचार मंत्री शुभम आदर्श एवं कार्यकारिणी बनाई गई।
उपरोक्त जानकारी प्रचार मंत्री शुभम आदर्श ने दी।



Nagda (mpnews24)-   जैन सोश्यल ग्रुप नागदा के अध्यक्ष शरद जैन एवं सचिव मनीष चपलोत के कार्यकाल को एवं कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय उच्चस्तरीय पदाधिकारियों की कमेटी द्वारा उक्त कार्यकाल को आगामी दो वर्ष के लिए बढ़ाया गया । इसी तारतम्य में अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा साधारण सभा के अंतर्गत की गई जिसमें कोषाध्यक्ष मुकेश बोहरा, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र बम, सहसचिव श्रीमती शिखा जैन, पीआरओ राजेश मेहता, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती अंजली कांठेड, संगठन मंत्री मनीष धाकड, खेल मंत्री निखिल मेहता, मीडिया प्रभारी मनीष व्होरा, परामर्शदाता सुभाष छोरिया, सुनील जैन, सतीश जैन, पंकज जैन, राजेश धाकड, पंकज मारू, रवि कांठेड, राजेन्द्र काठेड, विजय तांतेड, सुरेन्द्र संचेती, अंजीत कांठेड, मनोरंजन समिति श्रीमती रचना चपलोत, श्रीमती सिद्धि हिंगड, श्रीमती गर्विता कोलन, श्रीमती मोनिका नागदा, श्रीमती श्वेता कोचर, श्रीमती सोनम कांठेड, श्रीमती रेणु भटेवरा, श्रीमती प्रतिभा कुंवर, श्रीमती प्रिती भटेवरा, कार्यकारिणी सदस्य रितेश नागदा, उमेश दलाल, आशीष चौधरी, राजेश ओरा, मयंक चपलोत, डॉ. अंकित नवलक्खा, सचिन वोरा, नरेश बुडावनवाला, दिपक गांग, अंकित जैन, सुरेश नाहटा, अनिल मेहता, मनोज वागरेचा, भगवान बुरड, मनोज कोठारी, अंकित बम, सुशील सकलेचा, कल्पेश चपलोत, मनोज जैन, रवि संघवी, दिलीप गांधी, अनुप जैन, संजय गोखरू, पंकज बोहरा, विजय पितलिया, यश गेलड़ा, चंद्रशेखर नागदा, श्रीमती डॉ. नितिशा वागरेचा, श्रीमती आशा जैन की नियुक्ति की गई।
साथ ही दो दिवसीय यात्रा को लेकर स्टेच्यू ऑफ युनिटि का चयन किया गया एवं एक पारिवारिक मिलन समारोह का भी निर्णय लिया गया। बैठक में समस्त संरक्षक एवं संस्थापक अध्यक्ष मौजूद थे।




Nagda(mpnews24) -  राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण एवं अपराध निवारण परिषद भारत द्वारा आज प्रदेश स्तर की मीटिंग का आयोजन रतलाम में किया गया। मीटिंगं प्रदेश संरक्षक श्री दिनेश जी मिश्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमन्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई । मीटिंग में मुख्य रूप से संगठन के सदस्यों की नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र के वितरण का आयोजन किया गया साथ ही पदाधिकारियो द्वारा प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गईं।

इस मौके पर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा सदस्यो को समझाते हुए पारिवारिक समस्याओं के निराकरण करने के लिये किस प्रकार के कदम उठाने चाहिये एवं अपराध पर नियंत्रण कैसे किया जाए इसकी समझाईश दी गई।

मीटिंग में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी आदित्य पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री सौरभ जैन, प्रदेश महामंत्री दशरथ डाबी, प्रदेश सचिव सन्तोष मालवीय एवं समस्त जिला एवं नगर कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने आभार माना।



Nagda(mpnews24)।   रोजगार पंजीयन की आॅनलाईन साईट बंद होने से प्रदेश में हजारों बेरोजगार युवक-युवतियों का पंजीयन नहीं होने से उन्हें शाासकीय भर्तियाॅं भरने से वंचित होना पड रहा था उनकी इस समस्या को देखते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, भोपाल को पत्र ई-मेल करके तत्काल रोजगार पंजीयन की आॅनलाईन साईट चालू करने की मांग की थी जिस पर शासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आज से रोजगार पंजीयन की आॅनलाईन साईट प्रारंभ कर दी है।

श्री गुर्जर ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्तियां निकाली गई है जिसकी अंतिम दिनांक 30 जनवरी 2021 है जिसमें रोजगार पंजीयन की आवश्यकता अनिवार्य है इसी प्रकार अन्य शासकीय भर्तियों में आवेदन के लिए रोजगार पंजीयन की महती आवश्यकता रहती है।
श्री गुर्जर ने आगे बताया कि रोजगार आॅनलाईन पंजीयन की साईट काफी समय से बंद है जिसके कारण आवेदक पंजीयन हेतू आवेदन नहीं कर पा रहे थे तथा वहीं रोजगार कार्यालय उज्जैन भी बंद कर दिया गया था तथा नागदा में प्रतिमाह एक दिन पंजीयन किया जाता था वह भी काफी समय से बंद है।
श्री गुर्जर ने बताया कि आज से आॅनलाईन साईट प्रारंभ होने से हजारों बेरोजगार युवा जिनका रोजगार पंजीयन नहीं हो पा रहा था को आॅनलाईन पंजीयन कराने में काफी सुविधा होगी।



Nagda(mpnews24) -  26 जनवरी 72 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर एटक के उपकार्यालय डी-12, बिरलाग्राम नागदा पर झण्डावंदन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें कार्यक्रम में एटक के अध्यक्ष का. जाहिद खान एवं एटक के मंत्री का. मदन जाट के द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर बढ़ती हुई महंगाई एवं श्रम विरोधी कानुन का पूरजोर विरोध किया गया। कार्यक्रम का संचालन एटक के प्रधानमंत्री का. हृदयचंद ने किया। कार्यक्रम में का. दिलीप पांचाल, का. सोमदेव पाल, का. सीताराम, का. किशोर मिश्रा, का. हरेन्द्र, का. जयप्रकाश सोनी, का. मंजूर खान, का. जयंत बोराल आदि उपस्थित थे।
अंत में आभार एटक के का. दिलीप पांचाल ने माना।




Nagda(mpnews24) -  गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम भाखेड़ा में ‘एक शाम शहीदो के नाम‘ का सरस कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि कु. नायबउद्दीन कुरैशी, विशिष्ट अतिथि आत्माराम पटेल एवं ज्ञानेन्द्रसिंह डोडिया थें । अध्यक्षता जसवंतसिंहजी ने की। कवि सम्मेलन के संयोजक मुकेश धानक ने गांव के लगभग 30 वरिष्ठजनो एवं कवियों को साफा पहनाकर सम्मानित किया।
कवि सम्मेलन की शुरूआत  निशा उज्जैनी की सरस्वती वंदना से हुई। संचालक करते हुए सुन्दरलाल जोशी ‘सूरज‘ नागदा ने जब ये पंक्तियाँ पढ़ी तो श्रोता झूम उठे-
सैनिको से सीख ले प्यारे, देश भक्ति क्या होती है।
होते है वे शहीद तो, भारत माँ भी रोती है।
कमलेश दवे इन्दौर ने जब ये पंक्तियाँ पढ़ी तो दूर-दूर तक तालियाँ बजने लगी-
वीरो का बलिदान सदा याद रहे, यह गुलशन सारा आबाद रहे।
हम रहे न रहे ए ईश्वर,
हमारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद रहे।
कैलाश सोनी ‘सार्थक‘ उज्जैन ने गीतों से समां बांध दिया ये पंक्तियाँ खूब सराही गई।
शिल्प विधा की निधि पाऊँ माँ , मन का रोशनदान खोल दे।
मृदुल, मिठास, भरे शब्दों की, कानों में रसधार घोल दें।
वीर रस के कवि सुग्रीव गोरखपुरी ने कवि सम्मेलन में देशभक्ति की रचना का पाठ किया। रतलाम के कवि श्रीराम शर्मा ने श्रोताओं को खूब हँसाया। शकुर मंसूरी उन्हेल ने गजलों से वाह वाही लुटी। ताज मोहम्मद ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार मुकेश धानक ने माना।




Nagda(mpnews24) -  बाबा साहब के अनुयायियो को काफी समय के बाद जीत की प्राप्ति हुई। वर्षो से लंबित संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना कार्य जो कि पुराने बस स्टेण्ड पर स्थापित किया जाना था तथा जिसे नगर पालिका परिषद द्वारा भी प्रस्ताव पारित कर मंजुरी मिल चुकी थी। उक्त प्रतिमा की स्थापना में काफी अड़चने आई किन्तु अंत में बाबा साहब के अनुयायियो को जीत मिली और अम्बेडकर जी की प्रतिमा की स्थापना का कार्य बुधवार को पुराने बस स्टेण्ड पर प्रारम्भ हुआ।

आज सुबह 9 बजे बाबा साहब के अनुयायियो के द्वारा पुराने बस स्टेण्ड पर बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापना हेतु धरना प्रदर्शन किया था। आज बाबा साहब के अनुयायी प्रतिमा स्थापना को लेकर प्रतिबद्ध थे। पिछले 25 वर्ष से समाज के वरिष्ठ बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना हेतु सतत् लगे हुए थे।

इस मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं तहसीलदार ने पहुंच कर बाबा साहब के अनुयायियो से चर्चा की तथा कहा गया कि बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है तथा दिनांक 1 फरवरी 2021 को नगर में स्थापित तीनो प्रतिमाओं के अनावरण किया जावेगा।

उक्त प्रतिमा स्थापना का कार्य बिना किसी राजनीतिक दल के समर्थन के हो रहा है तथा यह बाबा साहब के अनुयायियों की जीत है।
धरना प्रदर्शन के अवसर पर बाबा साहेब के अनुयायियो में प्रमुख रूप से डॉ. बी.एल. परमार, रामकिशोर मिथुन भाटी, पुष्पेन्द्र सोलंकी, अशोक मालवीय, प्रकाश जैन, दुर्गेश चौहान, परमानन्दजी, उंकारलालजी खचरोटिया, ओमप्रकाश परमार, सलमान साहा, आशीष मेवाती, बापुसिंह गुर्जर, महेश मालवीय, मनीष परमार, वासुदेव दशोरा, राकेशजी, मिथुन मकवाना, बंटी जटिया, राकेश चौहान, राहुल चौहान, दिलीप परिहार, आनंद राठौर, रितुराज भाटी, भरत भवान्दिया, जितेन्द्र मेवाती, रोहित, सुरेश राठौर, राहुल चौहान, दशरथ चन्द्रवंशी, शिव कटारिया, पप्पु धानक, सुमित पारेगी, अम्बाराम चौहान, राकेशजी बौद्ध, सत्यनारायण बौद्ध, गोपाल गुर्जरवाडिया, जितु गांधी, नरेन्द्र परमार उपस्थित थे।




Nagda(mpnews24)-  देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय राष्ट्र वंदन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रमुख अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरेराम वाजपेयी, इंदौर थे। प्रमुख वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे ने की। विशिष्ट अतिथि प्रवासी साहित्यकार श्री सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे, श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई एवं संस्था के महासचिव डॉ प्रभु चौधरी थे।

संस्था के महासचिव डॉ प्रभु चौधरी ने प्रास्ताविक भाषण में कहा कि आज हम स्वतंत्र तो हैं, किंतु मानसिक गुलामी से पूरी तरह मुक्त नहीं हुए हैं। यह तभी संभव होगा जब हम अंग्रेजियत से मुक्ति प्राप्त करेंगे।
वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई ने अपनी कविता के माध्यम से आह्वान किया, भारत हमारा है महान, उसकी रखेंगे हम शान।

कवि श्री सुंदर लाल जोशी, नागदा ने अपने गीत के माध्यम से आह्वान किया, अवसर है गणतंत्र दिवस का जमकर जश्न मनाएंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ मुक्ता कान्हा कौशिक, रायपुर की कविता की पंक्तियाँ थीं,  ख़ुश नसीब होते हैं वो लोग, जो इस देश पर कुर्बान होते हैं, जान दे के भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करते हैं सलाम उन देश प्रेमियों को।

डॉ सुनीता चौहान, मुंबई ने आवाहन कविता प्रस्तुत की, जिसकी पंक्तियां थीं, मन मानस की चाक पर, दिये बनाएं मिलकर हम। फिर स्नेह की ज्योति से, रोशन करें धरती को हम। डॉ जयभारती चंद्राकर, रायपुर ने भी अपनी कविता सुनाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना की  प्रस्तुति से डॉ पूर्णिमा कौशिक, रायपुर ने किया।  स्वागत भाषण संस्था के महासचिव डॉ प्रभु चौधरी ने दिया। संगोष्ठी की प्रस्तावना गरिमा गर्ग, पंचकूला ने प्रस्तुत की। उन्होंने एक रचना सुनाई, जिसकी पंक्तियाँ थीं,  आओ हम सब गणतंत्र दिवस मनाते हैं। पाया था जो मुश्किल से हमने जीवन में। हम मिलकर अधिकारों का जश्न मनाते हैं। आओ हम सब गणतंत्र दिवस मनाते  हैं।

आयोजन में श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई, डॉ मुक्ता कौशिक, रायपुर, डॉ गरिमा गर्ग, पंचकूला, आभा मुकेश साहनी, पंचकूला, सुनीता गर्ग, सुनीता चौहान, मुंबई, डॉ आशीष नायक, रायपुर ललिता घोड़के, गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी, प्रयागराज, श्री जी डी अग्रवाल, इंदौर, विजय प्रभाकर नगरकर, अहमदनगर, लता जोशी, मुम्बई, प्रवीण बाला, पटियाला, डॉ रश्मि चौबे, गाजियाबाद, श्रीमती पूर्णिमा कौशिक, रायपुर सहित अनेक शिक्षाविद  एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।
कवि सम्मेलन का सफल संचालन डॉ मुक्ता कौशिक, रायपुर ने किया।




Nagda(mpnews24) -   26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण एवं अपराध निवारण परिषद भारत के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमन्त त्रिपाठी, आर्मी सेवा ग्रुप के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणा जी एवं संगठन के सदस्यों द्वारा नगर के अमर शहीद श्री गिरिजेश गुप्ता एवं अमर शहीद कन्हैया कुमार सिसोदिया जी के पिता एवं भाई का शॉल श्रीफल भेंट करके सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ में प्रातः 9 बजे देश के राष्ट्रीय ध्वज को अतिथियो के हाथो फहराया गया तत्पश्चात् राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही भारत माता की आरती  का आयोजन किया गया। इसके बाद अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया एवं गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया। साथ ही नगर के शहीद सैन्यकर्मियो के परिवारजनों का स्वागत कर सम्मान किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी श्री आदित्य पांडेय (रतलाम), प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. पवन शर्मा, जितेंद्र सेन, मोनू ठक्कर, दिनेश जी गुप्ता, धर्मेश टांक, किशन शेखावत, सौरभ तिवारी, राजेन्द्र शेखावत, ब्रजमोहन गुप्ता, एडवोकेट जगतसिंह सिकरवार आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)-  क्षत्रिय महासभा केप्रदेश के युवा नेता शेलेन्द्रचोहान एडहोकेट द्वारा महाराणा प्रताप कि प्रतिमा नगर पालिका परिषद द्वारा शीघ्र स्थापना कि मांग को लेकर अपनी फेसबुक पर आमरण अनशन किये जाने कि चेतावनी कि पोस्ट २५जनवरी को डालकर प्रशासन के सामनेचुनौती खड़ी कर दी है
          ज्ञातव्य है कि  चौहान द्वारा पूर्वमे भी बताया था कि प्रस्तावित स्थल  परमूर्ति  लगने मे किसी भी तरह कि कानूनी अड़चन नही है | जबकि संगठन के अन्य पदाधिकारी बिना किसी आधार के कानूनीअड़चन बताकर मीडीया के सामने मूर्ति स्थापना मे . बाधा बता रहे है | शेलेन्द्र चौहान एडहोकेट द्वारा आमरण अनशन कि चेतावनी देते हुए शीघ्र मूर्ति स्थापना करवाये जाने कि मांग कि है



Nagda(mpnews24)।  रोटरी क्लब के तत्वाधान में निकाली जा रही रेनबो कार रैली सोमवार की दोपहर को नागदा पहुॅंची। यहाॅं शेषशायी काॅलेज पर रैली का भव्य स्वागत किया गया। यहाॅं से रैली को झंडी दिखाकर तहसीलदार राजेन्द्र गुहा ने रवाना किया जो पुरे शहर में भ्रमण करने के पश्चात इन्दौर के लिए रवाना हुई।

गौरतलब है कि रोटरी अंतराष्ट्रीय विश्व की सर्वोच्च संस्थाओं में से एक है जिसका ध्येय सेवा सर्वोपरी है। वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते संपूर्ण जगत परीक्षा के दौर से गुजर रहा है। भारत के वैज्ञानिकों के द्वारा विकसित वैक्सीन अंधेरे घने बादलों के बीच इन्द्रधनुषी प्रकाश के जैसी प्रतीत हो रही हैं आम लोगों में वैक्सीन के प्रति जागृत करने एवं रोटरी के पावन पुनीत उद्देश्यों को स्थापित करने में जिसमें विश्व शांति, बच्चों व माताओं की चिक्तिसा सेवा, शुद्ध पानी, स्वच्छ सुरक्षित समाज, संपूर्ण साक्षरता, पर्यावरण रक्षा आदि प्रमुख है के लिए अंतराष्ट्रीय मंडल 3040 मध्यप्रदेश में इंदौर, सागर, शाहपुर, मनासा, भीकनगांव, पांढुर्ना, गोधरा से प्रारंभ होकर 100 से अधिक वाहनों में 350 से अधिक रोटेरियन 56 शहरों से गुजरते हुए करीब सम्मिलित 5000 किलोमीटर तय करके इंदौर बायपास स्थित षेरेटन ग्रेंड पैलेस होटल में गण्तंत्र दिवस को प्रातः 10 बजे झंडा वंदन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष के साथ सम्मिलित होंगें। सभी साथियों को इंद्रधनुष के रंगों के अनुसार नाम दिए गए हैं व सभी मार्ग में पर्यावरण रक्षा हेतु पौधारोपण, एकल उपयोगी प्लास्टिक का विरोध, ट्रेफिक रूल्स के पालन हेतु जन जागरण व टीकाकरण अभियान का प्रचार-प्रसार करने के साथ कोरोना मास्क शिक्षण सामग्री आदि का भी वितरण करेंगे। रैली की शुरूआत रतलाम से होती हुई सोमवार को नागदा 12.30 बजे से 1 बजे के मध्य पहुॅंचेगी और पुरे नागदा शहर का भ्रमण करते हुए वापस इंदौर जाऐगी।

इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक धर्मेन्द्र गुप्ता, रोटेरियन रेणुसिंह, शिक्षाविद डीके शर्मा सहित कई रोटेरियन सदस्यगण उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24) । मुख्य नगर पालिका अधिकारी भविष्यकुमार खोब्रागडे के द्वारा कार्यालय में 7 दिन पूर्व सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया था कि सभी अपने ड्रेस कोड में कार्यालय पर 10.30 बजे समय पर आए जिसको देखते हुए आज मुख्य नपा अधिकारी द्वारा कार्यालय का भ्रमण किया गया जिसमें बिना ड्रेस कोड के आये अधिकारी व कर्मचारियों पर 100-100 रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसके पश्चता तुरंत अधिकारी व कर्मचारी द्वारा बाजार से ड्रेस क्रय कर कार्यालय पहनकर पहुँचे।
मुख्य नपा अधिकारी द्वारा बताया गया कि सोमवार को कार्यालय में 10 कर्मचारी बिना ड्रेस कोड के पहुचे थे प्रत्येक कर्मचारी का 100 जुर्माना किया गया कुल 1000 का जुर्माना कर रिहायत दी ओर निर्देश दिए कि अगर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना ड्रेस कोड के कार्यालय में आता है तो 100 रुपये से 500 रुपये तक का प्रतिदिन जुर्माना लगाया जाएगा।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget