March 2021



NAgda(mpnews24)।  नागदा शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को लेकर स्थानिय प्रशासन सतर्क हो गया है। अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी ने बुधवार को कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका एवं अन्य राजस्व विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में बढते मामलों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए श्री गोस्वामी ने अधिकारियों को निर्देशित कर कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने हेतु रणनीति बनाई है। जिसके तहत संक्रमित होेने वाले मरीज की संपूर्ण जानकारी के साथ, कंट्रोल रूम स्थापना आदि करने के निर्देश जारी किए गए है।

यह दिए निर्देश
बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को एसडीएम श्री गोस्वामी ने निर्देश दिए कि कोरोना मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री ली जावे साथ ही मरीज को लक्षण कहा से और कैसे आये, ये जानने का प्रयास किया जावे, मरीज को और कोई बीमारी है या नहीं यह भी जाना जावे, मरीज का आॅक्सीजन लेवल (एसपीओ2) 90 से कम हो एवं मरीज की स्थिति ठीक ना लगे तो मरीज को तत्काल हॉस्पिटलाइज किया जावे, कोरोना मरीज के घर को जो कंटेन्मेंट बनाया जाये उसके सभी सदस्यों की जांच की जावे, कोरोना मरीज की फॉर्मेट में विस्तृत जानकारी ली जाये, कोरोना मरीज के सतत संपर्क में रहने हेतु सिविल हॉस्पिटल में कंट्रोल रूम बनया गया है। कंटेनमेंट बनाने वाली टीम के साथ पुलिस का जवान भी अवश्य रहे।

कंट्रोल रूम बनाकर अधिकारी किए नियुक्त
एसडीएम द्वारा आदेश जारी करते हुए संक्रमित मरीज के निरंतर संपर्क में रहने एवं देखरेख हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसमें अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी जो अधिकारी देखेंगे उनमें डाॅ. प्रतिभा परमार, डाॅ. मोहित एवं नितेश उपाध्याय को लगाया गया है। जिनके मोबाईल नम्बर भी जारी किए गए है। उक्त तीनों अधिकारी अपना मोबाईल कभी भी बंद नहीं रखेंगे तथा मरीजों की स्थिति से बीएमओ डाॅ. सोलंकी को समय-समय पर अवगत कराऐंगे।

फार्मेट में दर्ज होगी जानकारी
एसडीएम श्री गोस्वामी द्वारा एक फार्मेट जारी संक्रमण की चपेट में आने वाले व्यक्ति की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए है। अब जो भी व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आऐगा उसकी संपूर्ण जानकारी उक्त फार्मेट में दर्ज किए जाऐगी जिसमें संक्रमित का नाम, ट्रेवल हिस्ट्री, पारिवारिक जानकारी के अलावा वर्तमान मरीज की स्थिति को भी दर्ज किया जावेगा। परिवारजनों की स्थिति भी दर्ज की जाऐगी।

स्पाॅट फाईन हेतु दल का गठन
एसडीएम द्वारा लगातार बढ रहे मामलों को लेकर स्पाॅट फाईन हेतु दल का गठन कर दिया है जिसमें मण्डी क्षेत्र हेतु तहसीलदार आशीष खरे, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, नपा के उपयंत्री जितेन्द्र पटेल, सीताराम सेन एवं भगवती योगी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार बिरलाग्राम क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार श्रीमती सलोनी पटवा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन, नपा उपयंत्री श्री कदवा, कैलाश मरमट एवं रितेश मावर को तैनात किया गया है।

यह थे बैठक में उपस्थित
बैठक में तहसीलदार आशीष खरे, सर नायब तहसीलदार श्रीमती सलोनी पटवा, ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी, नपा से ललीत पंथी एवं कंटेनमेंट बनाने वाली टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

बाॅक्स
नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई

एसडीएम श्री गोस्वामी द्वारा गठित दल को इस बात के निर्देश दिए गए है कि जो भी नागरिक एवं दुकान कलेक्टर द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करता हुआ नहीं पाया जाता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। जिसमें संबंधित दुकानदारों के विरूद्ध नियमों का पालन नहीं करने पर एफआईआर दर्जन करने एवं दुकान सील करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। साथ ही मास्क का उपयोग नहीं करने पर फाईन की कार्रवाई की जाऐगी।



Nagda(mpnews24)।  नगर में विचरण कर रहे आवारा पशुओं की रोकथाम हेतु काऊ केचर क्रय किया गया है। काऊ केचर आने से आवारा पशुओं को आसानी से पकड़ा जा सकेगा व नगर से बाहर छोड़ा जाएगा जिससे आये दिन आवारा पशुओं द्वारा नागरिकों पर हमला करने की घटनाओं पर रोक लगेगी। मुख्यनपा अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे ने बताया कि निकाय द्वारा लगभग 5 लाख रुपये का हाईड्रोलिक काऊ केचर क्रय किया गया है। हाइड्रोलिक से इस वाहन में लगभग 10 से 12 पशुओं को एक साथ पकड़ा जा सकेगा जिससे नगरवासियों को अब आवारा पशुओं व उनके द्वारा की जाने वाली गंदगी का सामना नही करना पड़ेगा। यह शीघ्र ही नगर को समर्पित किया जाएगा।



Nagda(mpnews24)।  3 दिन से अपने नम्बर का इंतजार कर रहे किसानों से उनकी समस्या जानकर आईएम इंटरप्राईजेस सायलो के प्रबंधको से चर्चा कर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि मशीनें ठीक नहीं होती है तब तक अन्य व्यवस्था कर 3 से 4 दिन से लाईन में लगे किसानों का गेहूॅं त्रिपाल बिछाकर तौला जाये तथा सायलो केन्द्र पर मशीनों की संख्या भी बढाई जाए।

श्री गुर्जर ने बताया कि सायलो केन्द्र झिरमिरा पर समर्थन मुल्य पर गेहूॅं तोलने आये किसानों को पिछले 3 से 4 दिनों से लगभग 400 से अधिक ट्रैक्टर लाईन में लगे हुए है तथा उनका नम्बर अभी तक नहीं आया है किराये से ट्रैक्टर लाने वाले किसानों को ट्रैक्टर का किराया लगभग 3000 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से लग रहा है जिससे उनको आर्थिक नुकसान हो रहा है। सायलो केन्द्र पर मशीन खराब होने से तुलाई बहुत धीमी गति से चल रही है जिसकी शिकायत किसानों से प्राप्त हुई थी।

इस संबंध में कलेक्टर उज्जैन तथा खाद्य अधिकारी जिला उज्जैन से चर्चा कर उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत कराया तथा जल्द से जल्द किसानों का नम्बर आये तथा उन्हें ज्यादा समय तक लाईन में नहीं लगना पडे इसकी भी चर्चा की।

श्री गुर्जर ने बताया कि सायलो प्रबंधकों को निर्देशित किया कि जब तक मशीनें ठीक नहीं होती है तब तक अन्य कोई व्यवस्था कर किसानों का गेहूॅं जल्द से जल्द त्रिपाल बिछाकर तौला जाए तथा सायलो केन्द्र पर मशीनों की संख्या भी तत्काल बढाई जाए।

श्री गुर्जर ने अधिकारियों से चर्चाकर कहा कि जब तक लाईन में लगे ट्रैक्टर नहीं तुले जाए तब तक नये मैसेज नहीं दिए जाए और घिनौदा सोसायटी के किसान अधिक है उनकी तुलाई अलग से की जाए।  
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, धारासिंह सुरेल, धन्नालाल चैधरी आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बाल कार्य इकाई द्वारा परीक्षा प्रबोधन सेमिनार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राहुल बड़जातिया (एमआईटी) उज्जैन के प्राध्यापक व मुख्य अतिथि के रूप में रहे। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नागदा के प्राचार्य मुकेश पाटीदार व अध्यक्षता प्रभात बुंदेला ने की व कार्यक्रम का आभार नगर बाल कार्य प्रमुख अर्जुन बागड़ी ने माना।



Nagda(mpnews24)।  नागदा थाने में पदस्थ पुलिस उपनिरीक्षक हरिज्ञान सिंह बैस का आकस्मिक निधन हो जाने पर पुलिस थाना नागदा मण्डी, बिरलाग्राम एवं उन्हेल थाने के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा श्रृद्धांजली सभा का आयोजन थाना परिसर पर किया गया। दिवंगत पुलिस अधिकारी को श्रृद्धांजली देने के लिए अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर के अलावा पुलिस अधिकारी, जवान एवं पत्रकारगण बडी संख्या में पहुॅंचे थे।

श्रृद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री गोस्वामी एवं सीएसपी श्री रत्नाकर ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान पुलिस विभाग के जवानों एवं अधिकारियों द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर कार्य किया। उन्होंने कहा कि संक्रमण के इस दौर में स्वयं का बचाव भी काफी आवश्यक है। ऐसे में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तत्काल जांच करवाऐं तथा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित करें।

दिवंगत पुलिस अधिकारी को श्रृद्धांजली देने के लिए बडी संख्या में पत्रकारगण भी थाने पर पहुॅचे थे। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रघुवंशी, सचिव दीपक चैहान, सलीम खान के अलावा अन्य पत्रकारगण ने श्रृद्धांजली दी। गौरतलब है कि स्व. बैस कानून की बारिकियों के बहुत अच्छे जानकार थे तथा उनके द्वारा कई अपराधों को सुलझाने में विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अपने स्टाफ के अधिकारी को इस तरह खो देने पर स्टाफकर्मी काफी गमगीन थे।



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी को देखते हुए किराना व्यापारी संघ द्वारा परंपरागत रूप से रंग पंचमी के अवसर पर निकाली जाने वाली रंगारंग महा गैर शासन के निर्देशानुसार नियम का पालन करते हुए इस वर्ष रद्द कर दी गई है। किराना व्यापारी संघ ने सभी नागरिक बंधुओं एवं व्यापारी सदस्यों से अनुरोध किया है कि सावधानी बरतते हुए अपने घर और परिवार के साथ ही रंगो का त्यौहार रंग पंचमी मनाएं। आगामी वर्ष में सब कुछ सामान्य होने के बाद वापस रंगारंग महा गैर भव्य निकाली जाएगी।



Nagda(mpnews24)।  भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की जनता से भारी भरकम करों की वसूली करने का परिणाम आमजन को महंगाई की दोहरी मार झेलने पर विवश होना पड रहा है कमरतोड महंगाई के कारण आमजन का जीवन दुष्वार होता जा रहा है यह बात विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने जलकर वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा दिए गए अनुविभागीय अधिकारी को सौपे गये ज्ञापन के दौरान कहीं।

श्री गुर्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नगर की जनता पर नगर पालिका के माध्यम से जलकर, सम्पत्ति कर, समेकित कर व अन्य करों की की गई बेतहाशा वृद्धि से शासन, प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है हजारों नागरिकों द्वारा हस्ताक्षर कर अपना आक्रोश नगर पालिका शासन, प्रशासन के प्रति जाहिर किया है। कोरोना महामारी के कारण आर्थिक रूप से त्रस्त जनता की जेबों पर कर वृद्धि कर भाजपा सरकार डाका डालने का काम कर रही है।

इन्होंने किया संबोधित
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने कहा कि विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन शासन द्वारा समय पर हितग्राहियों को नहीं दी जा रही है उसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि सरकार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है जब सरकार ही अपनी योजनाओं को आर्थिक परेशानियों के कारण लागू नहीं कर पा रही है तो ऐसे में कर वृद्धि कर जनता को परेशान करना क्या न्यायोचित है। महामारी के इस दौर में जब जनता भाजपा सरकार से राहत की उम्मीद लगाये बैठी है भाजपा जनता का खुन चुसने का काम कर रही है।

श्री स्वामी ने आगे कहा कि भाजपा का चमत्कारीक प्रतिनिधी मण्डल ने शहर की जनता को यह आश्वस्त किया था कि केन्द्रीय मंत्री सहित सभी भाजपा नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री से बात कर करों की वृद्धि को वापस कर लिया जाएगा लेकिन भाजपा नेताओं द्वारा कोई प्रयास नहीं किए गए। वर्तमान में भाजपा नेता आमजन के हितों व समस्याओं को दरकिनार कर सिर्फ अपनी जेबे भरने में लगे है तथा जो अधिकार विधायक को है उन अधिकारों पर अतिक्रमण कर भाजपा नेता झुठे भूमिपूजनध्उद्घाटन करने में लगे हूए है जिन पर उनका कोई अधिकार नहीं है।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर जिला महामंत्री रघुनाथसिंह बब्बु, मण्डलम् अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, पूर्व पार्षद प्रमोदसिंह चैहान, योगेश मीणा, जगदीश मिमरोट, कमलेश चावण्ड, जितेन्द्र चैहान, साईराम सेन, कौशल्या ठाकुर, मेघा धवन, इशान भाटिया, राजु जोशी, मांगुसिंह गुर्जर, मनोज पाण्डे, गोपालसिंह कुशवाह, जीतु ठाकुर, राजु लाला, फखरू भाई, कैलाश राठौर, हेमलता शाक्य, साबीर पटेल, चन्द्रमोहन शर्मा, भेरूलाल चावडा आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  बोरखेडा पित्रामल सायलो केन्द्र में 25 किमी परिधि के महिदपुर क्षैत्र के गांवों को सम्मिलित कर बैरछा सोसायटी के गांवों को यथावत बैरछा में रखने की मांग को लेकर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के नेतृत्व में सोसायटी के किसानों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

श्री गुर्जर ने बताया कि सायलो केन्द बोरखेडा पित्रामल महिदपुर विधानसभा क्षैत्र का गांव है परंतु बोरखेडा से 25 कि.मी. के अंदर के महिदपुर के गांवों को सायलो केन्द्र में सम्मिलित नहीं करते हुए नागदा विधानसभा क्षैत्र के बैरछा सोसायटी सहित भाटीसुडा सोसायटी, मार्केटिंग नागदा के गांवों कों नियम विरूद्ध सम्मिलित कर लिया गया है।

श्री गुर्जर ने कहा कि बोरखेडा सायलो केन्द्र से महिदपुर सिटी की दुरी 22 कि.मी. है तथा उसके आसपास के गांवों को सायलो केन्द्र में सम्मिलित नहीं किया गया हैं जो इस बात का स्पष्ट इशारा करता है कि राजनैतिक दबाववश बैरछा सोसायटी के गंावों कलसी, अलसी, अटलावदा, निनावटखेडा, गिदगढ, बैरछा को सायलो केन्द्र में सम्मिलित किया गया है जिससे किसानों पर परिवहन का आर्थिक भार पडेगा।
श्री गुर्जर ने कहा कि सायलो केन्द्र उद्योगपतियों द्वारा संचालित है और उनसे मध्यप्रदेश शासन द्वारा 30 हजार टन का एग्रीमेन्ट किया है तथा उनकी सुविधा एवं बिजनेस देने हेतू किसानों को असुविधा में डाल दिया गया है गांवों की दुरी को कम करके बता दिया गया है जबकि वास्तविक दुरी अधिक है। जिन किसानों के पास भूमि कम है जिसके कारण उनका उत्पादन कम होता है को 20 से 25 कि.मी. अधिक दुरी पर ले जाकर बेचने पर टैक्टर का किराया, भाडा ही प्रतिदिन 2500 से 3000 रूपये से अधिक है जिससे किसानों को समर्थन मुल्य पर गेहूॅं बेचने पर फायदा कम व नुकसान ज्यादा होगा। सायलो केन्द्र पर बेचने के बजाय व्यापारी व मण्डी में बेचना अधिक पंसद करेगें।

प्राप्त जानकारी अनुसार सायलो केन्द्र प्रबंधक व शासन के मध्य एग्रीमेन्ट है कि 20 कि.मी. से अधिक दुरी पर सायलो प्रबंधक द्वारा किसानों को किराया, भाडा देने का प्रावधान है क्योंकि पूर्व में खरीदी केन्द्र से गेहूॅं परिवहन करने पर शासन को ट्रक का भाडा, बारदान, खाली व भराई की हम्माली देना पडती थी जिससे सरकार को करोडों रूपये की बचत होगी परंतु इसके विपरित किसानों को अधिक दुरी तय करने पर ट्रैक्टर किराया, डीजल का खर्च किसानों पर आवश्यक भार के रूप में पडेगा इसलिए शासन को चाहिए कि वो किसानों के ट्रैक्टर का भाडा दें या सायलो पर तोलने वाले गेहूॅं के मुल्य में बढोतरी करे जिससे किसान आर्थिक भार से बच सके।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, मण्डलम अध्यक्ष जगदीश शर्मा, गोपाल पटेल, सरपंच भगवानसिंह गुर्जर, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, दिलीपसिंह, दरबारसिंह कलसी, गफुर खां, शैलेन्द्रसिंह चैहान, पप्पुसिंह पंवार, समीर खां, रईस खां, घनश्याम सिंह, छोटु खां, विशाल, अनवर खां, शोभाराम, नागुसिंह, दुर्गालाल, रामेश्वर, जीवन, भेरूलाल आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  भेरू चैक नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में रविवार रात्रि 10.30 बजे होलिका दहन व ठण्डाई वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मण्डल के प्रवक्ता योगेन्द्र पोरवाल ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में भेरू जी की पुजा अर्चना करके महाआरती की गई तत्पश्चात् होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर होलिका को भव्य तरीके से सजाया गया। भेरू चैक नवयुवक मण्डल द्वारा लगातार 31 वर्षो से परम्परानुसार होलिका दहन एवं इसके बाद ठण्डाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे। होलिका दहन के पश्चात सभी ने एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएॅं दी।
इस अवसर पर प्यारेलाल पोरवाल, महेन्द्र बिसानी, कन्हैयालाल चैहान, मुरली राठी, भंवरलाल गांग, प्रशान्त मेहता, नितिन पोरवाल, घनश्याम राठी, सुनील जैन, राहुल पोरवाल, अशोक बिसानी, प्रकाश चैहान, गिरिश ठाकुर, राजु कसेरा, राजेन्द्र मेहता, गणेश अरोडा, नन्दकिशोर चावड़ा, अंकित सेठिया, मनीष व्होरा, नारायण मेहता, विमल अरोड़ा, अमित राठी, अम्बर मेहता, जगदीश पोरवाल लाला, रितेश जैन, दीपक पोरवाल, विरेन्द्र रघुवंशी, नरेन्द्र पोरवाल सहित बड़ी संख्या में मण्डल के पदाधिकारी, सदस्य तथा आम नागरिक उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी के चलते गांव पाडल्या कलां में आयोजित होने वाली वर्षों पुरानी परंपरा चूल आयोजन इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रतीकात्मक रूप से आयोजित की गई। इस दौरान चुल पर चलने वाले श्रद्धालु दर्शन कर भगवान श्री नीलकंठेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया। इस दौरान महंत रमेश पर्वत, आत्माराम अंकिता, रतनलाल पांचाल, नागेश्वर पांचाल, बंटु बोडाना अशोक चैधरी भरत चैधरी इत्यादि व्यवस्था संभाली।



Nagda(mpnews24)।  शासकीय महाविद्यालय नागदा 6 अतिरिक्त अध्ययन कक्षों के निर्माण हेतू प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए गए जिनकी स्वीकृति शीघ्र प्राप्त होगी।
श्री गुर्जर ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 1300 के लगभग है विद्यार्थियों की संख्या के मान से विद्यार्थियों को बैठने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। शासन द्वारा जहां विद्यार्थियों संख्या के मान से कक्षों की आवश्यकता है वहां के प्रस्ताव शासन ने प्राथमिकता से मांगे है। शासकीय महाविद्यालय में पर्याप्त खुली भूमि भी उपलब्ध है जहां पर नये कक्षों का निर्माण किया जा सकता है।
श्री गुर्जर ने बताया कि पूर्व में खाचरौद महाविद्यालय के भवन निर्माण, 5 प्रयोगशाला एवं 6 क्लास रूम निर्माण तथा अन्य उन्नयन कार्य हेतू 4 करोड 93 लाख 21 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। शिक्षा में और गुणवत्ता आए, सब को शिक्षा का लाभ मिले ‘‘सब पढे सब बढे’’ तो राष्ट्र का सर्वागिण विकास का लक्ष्य पूर्ण हो सके ऐसे प्रयास किए जा रहे है।



Nagda(mpnews24)।  सायलो बोरखेडा पित्रामल में हो रही समर्थन मुल्य पर गेहूॅं खरीदी का विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा निरीक्षण किया। श्री गुर्जर ने निरीक्षण के दौरान संबंधित सायलो प्रभारी को उपार्जन केन्द्र पर आने वाले किसानों के लिए छाया, पीने का पानी जैसी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ किसानो को गेहूॅं तौलने में ज्यादा समय न लगे तथा सही तौल और समय पर भुगतान हो ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए है तथा किसानों से चर्चा कर उनकी परेशानियों व समस्याओं को जाना। सायलो पर 20 कि.मी. से अधिक दुरी से आने वाले किसानों को उनके वाहनो का किराया, भाडा भी सायलो दे इसकी मांग भी शासन से की गई है।



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी की दुसरी लहर काफी लोगों को संक्रमण की चपेट में ले रही है। आलम यह है कि शहर में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यालय संचालित हो रहे है। उन्हीं में से बिरलाग्राम स्थित एक विद्यालय के प्राचार्य तथा एक अन्य विद्यालय के एक शिक्षक के कोरोना संक्रमित हो जाने से अभिभावकों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। वहीं शहर में भी प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मिलने का क्रम जारी है। तीन दिन पूर्व 9, उसके अगले दिन 7 तथा उसके बाद फिर 6 संक्रमित मरीज मिलने से शहर में दहशत का माहौल निर्मित होता जा रहा है। वहीं स्थानिय प्रशासनिक अधिकारियों की कोरोना को लेकर बरती जा रही ढीलाई शहरवासियों के चिंता का विषय बन गई है। ऐसे में यदि जल्द ही प्रशासनिक कसावट नहीं दिखाई गई तो उज्जैन शहर की तर्ज पर नागदा में भी मरीजों की संख्या बढ सकती है।

दो नामचिन विद्यालय के शिक्षक संक्रमित
कोरोना की पहली लहर में प्रशासनिक कसावट के चलते शहर में संक्रमण का दायरा काफी कम ही रहा था। लेकिन दुसरी लहर में पहली बार किसी विद्यालय के शिक्षक कोरोना संक्रमण की चपेट में आए है। वहीं यह चिंता का विषय इसलिए भी बन गया है क्योंकि कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाऐं वर्तमान में प्रारंभ है। ऐसे में विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आने वाले विद्यार्थीयों के अभिभावकों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच गई है। बताया जाता है कि एक शिक्षक के परिजन के कोरोना पाॅजिटिव होने तथा उसके बाद उनकी रिर्पोट भी पाॅजिटिव आई है। साथ ही एक अन्य नामचिन विद्यालय के शिक्षक के भी पाॅजिटिव होने की जानकारी मिली है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय को सेनेटाईज किए जाने की सूचना भी मिली है।

1 से 8 तक की क्लासेस 15 अप्रैल तक बंद
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 30 मार्च को जारी निर्देश जारी कर कहा है कि विभागीय समीक्षा बैठक 4 दिसम्बर 2020 में लिये गये निर्णय अनुसार 1 से 8 तक की कक्षाऐं 31 मार्च 21 तक बंद रखी गई थी। कोरोना की प्रदेश में दुसरी प्रभावी लहर को देखते हुए उक्त आदेश को संशोधित कर अब 1 से 8 तक की कक्षाओं को 15 अप्रैल तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यालय यथावत संचालित होते रहेंगे।



Nagda(mpnews24)।  स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा ओपन बुक के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि एनएसयुआई के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने मांग की थी कि पीजी के विद्यार्थियों को असाईनमेंट के आधार पर परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया था वहीं युजी क्लास का टाईम टेबल घोषित कर दिया गया था जितने दिन पीजी की क्लासे लगी थी उतने ही दिन युजी की भी क्लासे लगाई गई थी लेकिन पीजी की क्लास को जनरल प्रमोशन देना विद्यार्थियों के साथ भेदभाव था जिसको लेकर मेरे द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को दिनांक 19 मार्च को पत्र के माध्यम से आग्रह किया था कि आये दिन कोरोना संक्रमण बढाता जा रहा है वहीं कई जगह लाॅकडाउन लगाया गया है ऐसे में युजी क्लास के विद्यार्थियों की परीक्षा लेना उनकी जान से खिलवाड हो सकता है और जब पीजी के विद्यार्थियों को असाईनमेंट के आधार पर परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है तो युजी के विद्यार्थियों के लिए भी इस तरह का निर्णय क्यों नहीं लिया सकता या फिर ओपन बुक के माध्यम से परीक्षा आयोजित की जाए यह मांग मेरे द्वारा की गई थी वहीं मुख्यमंत्री द्वारा पत्र के जवाब में आश्वस्त किया गया था कि आपके द्वारा की गई मांग को उच्च शिक्षा विभाग को प्रेषित कर दिया गया है उस पर जल्दी ही विचार किया जाएगा।
श्री गुर्जर ने बताया कि आज उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्णय लिया गया कि स्नातक प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की परीक्षा ओपन बुक के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

युजी क्लास की परीक्षा ओपन बुक से आयोजित होने पर पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, मुक्तेश सेन, अमन रघुवंशी, दिपक परमार, पायल जायसवाल, जितेन्द्र वाद्येला, अजय धनेरिया, उमेश पोरवाल, अनुराग पोरवाल, राहुल चैधरी, कार्तिक चैधरी, संतोष व्यास, हिमेश राठौर, सुभाष गुर्जर, कानिका बैंस, आशीष चैहान, ईश्वर परमार, मिताली सोनगरा, निकिता ररोतिया, खुशी पोरवाल, सोना पाटीदार, अंजली टांक, अंजली जायसवाल, सुहानी मण्डोरा, शिवानी सोलंकी, हर्षित पोरवाल, बलरामसिंह पंवार, जयंत शर्मा, धर्मेन्द्र भाटी आदि ने विधायक श्री गुर्जर का हर्ष व्यक्त किया।



Nagda(mpnews24)।  जैन सोश्यल ग्रुप नागदा के अध्यक्ष शरद जैन एवं सचिव मनीष चपलोत के बीते दो वर्षो में किए गए नगरहित में सेवाकार्यो को कोटा में सम्मानित किया गया है। दोनों ही पदाधिकारियों को प्रेसिडेेंशियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
अध्यक्ष श्री जैन ने विगत कोरोनाकाल में नगर में समाजजनों के सहयोग से करीब 270 राशन कीटों का वितरण किया था जिसकी लागत 3 लाख रूपये के लगभ थी। जो जरूरतमंद परिवारों को प्रदान की गई थी। पशु-पक्षियों के लिए अनाज एवं आटे की रोटियों में भी सहयोग किया गया था। मुक्तिधाम पर बैठक व्यवस्था के लिए कुर्सीयाॅं प्रदान की गई। महिदपुर रोड पर आमजन हेतु सीमेंट की चेयर की व्यवस्था की गई थी और विगत कई वर्षो से सार्वजनिक प्याउ का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है। शासकीय हाॅस्पिटल में कई जरूरत के सामान प्रदान किये गये। गौशाला में गायों के लिए किए जा रहे शेड निर्माण कार्य में सहयोग एवं पक्षियों के अनाज के लिए चबुतरे की व्यवस्था आदि कई सेवा कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कमल संचेत (जयपुर) एवं चयन समिति ने नागदा अध्यक्ष एवं रीजन सहसचिव मुकेश धोका को अवार्ड से सम्मानित किया।
मिडिया प्रभारी मनीष व्होरा ने बताया कि समाज की एवं नगर की सभी प्रमुख संस्थाओं द्वारा ग्रुप अध्यक्ष एवं रीजन सहसचिव श्री धोका का बहुमान-सम्मान किया गया। अवार्ड सेरेमनी में नागदा से ग्रुप अध्यक्ष के साथ सचिव मनीष चपलोत एवं निलेश चैधरी ने भी शिरकत की।



Nagda(mpnews24)।  शनिवार को सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंडल द्वारा होली फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। अध्यक्ष निर्मला रावल के निवास पर आयोजित फाग उत्सव में महिलाएं एकत्रित हुई। जहां  सर्वप्रथम भगवान श्रीनाथजी की पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर राष्ट्रीय सेवा में अमर शहीद व नागदा के सच्चे सपूत वीर कुंवर बादलसिंह को श्रृद्वांजली देकर राष्ट्र गान किया। फाग उत्सव में एक दूजे को गुलाल लगाकर फागुन व देश भक्ति के गीत गाये।  सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंडल की निर्मला रावल माया शर्मा चंद्रकांता शर्मा वर्षा मेहता लता शर्मा तारा शर्मा जय श्री शर्मा पुष्पा उपाध्याय दुर्गा पंड्या शुकराना त्रिपाठी नलिनी शुक्ला शोभा जी त्रिवेदी आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।



Nagda(mpnews24)।  समर्थन मुल्य पर 27 मार्च से शुरू हुई गेहूॅं खरीदी का विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा सायलो झिरमिरा (गेहुॅं उपार्जन केन्द्र), भुवांसा, कनवास और नंदियासी गेहूॅं उपार्जन केन्द्रों का शहिद बादलसिंह चन्देल के अंतिम संस्कार के पश्चात शाम को निरीक्षण करने पहुंचे।

श्री गुर्जर ने निरीक्षण के दौरान संबंधित संस्था प्रभारियों को उपार्जन केन्द्र पर आने वाले किसानों के लिए छाया, पीने का पानी जैसी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ सही तौल और समय पर भुगतान हो ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए है तथा किसानों से चर्चा कर उनकी परेशानियों व समस्याओं को जाना व सायलो झिरमिरा का निरीक्षण कर सायलो के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को ज्यादा टाईम नहीं लगे तथा समय से उनका गेहूॅं तुल जाए ऐसी व्यवस्था हो वहीं कनवास में हो रहे विवाद में किसानों से चर्चा कर उन्हें समझाया।

श्री गुर्जर ने बताया कि झिरमिरा सायलो में 700 क्विंटल, भुवंासा में 300 क्विंटल, कनवास में 460 क्विंटल, संदला में 82 क्विंटल तथा नंदियासी में 364 क्विंटल गेहूॅं प्रथम दिवस में तौल कर दिया गया है।

इस अवसर पर रामलाल मुकाती, धारासिंह सुरेल, रमेश चैधरी, शांतिलाल पाटीदार, पुथ्वीराजसिंह पंवार, खुमानसिंह संदला, कालूसिंह नंदियासी सहित अरीफ खान, सचिव मनोज पाण्डे, सुमेरसिंह, ईश्वरलाल, दीपसिंह आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थो पर लगातार की जा रही मूल्यवृद्धि से आम नागरिकों के घर का बजट अब काफी बिगड गए है। आलम यह है कि 23 फरवरी को 829 रूपये में मिलने वाले गैस सिलेण्डर के दाम 50 रूपये बढ गए है तथा 27 मार्च को गैस की दरें 879 को पार कर गई है। ऐसे में मात्र सरकार द्वारा प्रतिदिन 1 से 2 रूपये की मूल्यवृद्धि घरेलु गैस पर की जा रही है जिसके चलते आम नागरिकों का जीना मुहाल हो चुका है तथा गरीब जनता को एक बार फिर परम्परागत चुल्हे एवं सिगडी की और जाना पड रहा है।

क्या है मामला
केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थो जिसमें पेट्रोल-डीजल पर बेतहाशा मुल्य वृद्धि कर दी गई है। कोरोना महामारी के नाम पर केन्द्र सरकार अपना खर्चा चलाने के लिए लगातार जनता के कंधे पर बोझ डाल रही है। अच्छे दिनों के नारे के साथ बनी सरकार ने नागरिकों को हर चिज महंगी करके लगभग कमर तोडने का काम किया है। ऐसे में नागरिकों की स्थिति दिन-प्रतिदिन आर्थिक रूप से कमजोर होती जा रही है। आलम यह है कि जनवरी-फरवरी में 700 रूपये में मिलने वाला घरेलु गैस सिलेण्डर वर्तमान में 879 रूपये में लेना पड रहा है। विगत तीन माह में ही गैस की कीमतों में 100-150 रूपये का इजाफा हो गया है। जिसके चलते मध्यमवर्गीय परिवारों का आर्थिक गणित बिगड गया है तथा अन्य सामान में कटौती कर गैस सिलेण्डर लेने पर मजबूर होना पड रहा है। वह दिन दूर नहीं जब 1000 से भी ज्यादा में गैस सिलेण्डर उपलब्ध होगा। ऐसे में सरकार की नीतियों का बोझ आम जनता को सहना पड रहा है।

कैसे बढ रहे दाम
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को घरेलु गैस सिलेण्डर के दाम 754 रूपये 50 पैसे थे जो 23 फरवरी को बढकर 829.50 रूपये हो गए थे वहीं 27 मार्च को पुनः बढकर 879 रूपये से अधिक हो गए है। ऐसे में विगत तीन माह में घरेलु गैस सिलेण्डर पर 125 रूपये की मूल्य वृद्धि सरकार द्वारा कर दी गई है। सरकार द्वारा गैस सिलेण्डर के दामों में मूल्यवृद्धि भी ऐेसे समय की जा रही है जब हर कोई नागरिक जिसमें मध्यमवर्गीय एवं गरीब वर्ग के लोग महामारी की मार झेल रहे है तथा बीते एक वर्ष में लाॅकडाउन तक झेला है। बावजुद इसके सरकार का सिर्फ अपनी कमाई वाला चेहरा आम इंसान को अब डराने लगा है।

सब्सीडी भी लगभग खत्म
एक समय था 500-600 के गैस सिलेण्डर पर सरकार द्वारा 150-200 रूपये तक की सब्सीडी दी जाती थी। लेकिन वर्तमान में 879 रूपये के गैस सिलेण्डर पर मात्र 20-30 रूपये की सब्सीडी सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को दी जा रही है। चोर दरवाजे से जनता को दी जाने वाली सारी सब्सीडी को बंद कर दिया गया। सरकार हर दिशा में सिर्फ कमाई करने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। सरकारी कम्पनियों को बेचने से लेकर आम नागरिकों पर सिर्फ बोझ ही डाला गया है। हाॅं यह बात उलट है कि 4000 करोड का विमान माननीयों के आने-जाने के लिए जरूर मंगवाया गया है। जो कि जनता के साथ सरकार का दोहरा रवैया है। सरकार को चाहिए कि जनप्रतिनिधियों के खर्चो में कटौती कर आम नागरिकों की जरूरत की वस्तुओं को सस्ता किया जाना चाहिए।



Nagda(mpnews24)।  किराना व्यापारी संघ के आव्हान पर शहीद के सम्मान में शहर भर के व्यापायिों ने अपना व्यापार-व्यवसाय दोपहर 3 बजे तक (आधा दिन) बंद रखा। साथ ही किराना व्यापारी संघ, यूथ ब्रिगेड, महिला मंडल ने जवाहर मार्ग अस्पताल चैराहे पर शहीद बादलसिंह की अंत्येष्टी पर पुष्प वर्षा कर वीर सपूत को माला अर्पण कर श्रृद्धा सूमन अर्पित किए। इस अवसर पर संरक्षक मनोज राठी, सुरेन्द्र कांकरिया, शरण गर्ग, श्याम पोरवाल, अध्यक्ष महेन्द्र राठौड, गोविन्दलाल मोहता, घनश्याम राठी, आशीष जैन, अतुल छोरिया, मयूर राठौड, राहुल छिपानी, किशोर सेठिया, किरण पोरवाल, रमेशचन्द्र पाल, टीटी पोरवाल आदि मौजूद रहे।



Nagda(mpnews24)।  मुख्य नगर पालिका अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे ने नपा कार्यालय से सभी नपाकर्मी के साथ वीर शहीद बादलसिंह पर पुष्पों की वर्षा की कोरोना को संक्रमण को ध्यान रखते हुए नपा कार्यालय पर मास्क वितरित किए साथ ही स्वच्छता को ध्यान रखते हुए शहीद बादल सिंह चंदेल की अंतिम यात्रा मार्ग को स्वच्छ सुंदर कर फॉगिंग व सेन्टाइज किया गया। पूरे मार्ग को रेखांकित किया साथ ही यात्रा में  आमजनों को गर्मी से पैर जलने पर सड़क को टैंकर द्वारा छिड़काव किया व नागरिकों ने श्रदांजलि अर्पित करते हुए पुष्पों की वर्षा व पानी के पाउच बोतले गुलाल आदि का कचरे की सफाई के लिए आखिरी में पीछे कचरा गाड़ी एव वार्ड टू वार्ड में सफाई मित्रो द्वारा तुरंत सफाई करते रहे साफ मित्रो द्वारा नागदा को नबर वन बनाने का जुनून देखने को मिला यही वीर शहीद बादल सिंह पर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी की दुसरी लहर लगातार तेज होती जा रही है। पहले देश के अन्य प्रदेशों में कोरोना संक्रमण एकाएक बढा, लेकिन इसका असर अब मध्यप्रदेश में भी देखा जा रहा है। उज्जैन जिले में भी लगातार दो-तीन दिनों से 80-90 कोरोना संक्रमित प्रतिदिन हो रहे है। ऐसे में जिला प्रशासन ने अब सख्ती करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते उज्जैन शहर में रविवार को लाॅकडाउन घोषित कर दिया गया है। वहीं नागदा भी संक्रमण की जकड में फंसता दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को 9 मरीजों के संक्रमित होने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है। जिसमें से शहर एवं ग्रामीण दोनों स्थानों के लोग संक्रमण की चपेट में आए है। वहीं वर्तमान में शहर में कुल 23 एक्टीव केस होने की जानकारी भी मिली है। अभी तक नागदा तहसील में कुल 365 संक्रमण के मामले आ चुके है जिसमें से 15 की मृत्यु हो चुकी है।

ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण पाया जाना अच्छे संकेत नहीं
शुक्रवार को कोरोना की जिला रिर्पोट में जो आंकडे सामने आऐ हैं वह काफी डराने वाले है। जिले में लगभग 85 संक्रमित पाऐ गए जिसमें से 9 नागदा के हैं। पाऐ गए संक्रमितों में बैरछा रोड, दुर्गापुरा, ग्रेसिम स्टाफ काॅलोनी, विद्यानगर, के शामिल है। सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के आंकडे डरा रहे है। रिर्पोट में ग्राम मोहिना एवं झिरन्या के ग्रामीण भी कोरोना के संक्रमण से ग्रसित पाऐ गए है। ऐसे में यदि संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र में भी फैल रहा है तो यह प्रशासन के लिए चिंता की बात होगी। क्योंकि कोरोना पहली लहर में इतने मामले ग्रामीण के सामने नहीं आऐ थे जो वर्तमान में देखे जा रहे है।

प्रशासन की कार्रवाई अब न के बराबर
कोरोना की दुसरी लहर जहाॅं क्षेत्र में अपना असर दिखा रही है वहीं प्रशासनिक महकमा अभी भी इसे गंभीरता से लेता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। शहर में आज भी बडे आयोजन निरंतर हो रहे है जिसमें न तो सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही मास्क आदि पहन कर नागरिक घुम रहे है। आलम यह है कि एक-दो दिन बस स्टेण्ड आदि पर प्रशासन की टीम दिखाई दी उसके बाद फिर वही ठाक के तीन पात। इतना ही नहीं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी पहले जैसी सख्ती दिखाई नहीं दे रही है। संपूर्ण बाजार पूर्णरूप से चालु है तथा किसी भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में संक्रमण का दायरा यदि और बढता है तो इसकी जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी ?

अब तक पाॅंच हजार ने लगवाया टीका
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग नागदा द्वारा सिविल हाॅस्पिटल एवं अन्य स्थानों पर बनाऐ गए टीकाकरण केन्द्रों पर शहर के लगभग 5000 नागरिकों ने अभी तक टीका लगवा लिया है। सबसे अच्छी बात यह है कि टीका लगवाने के बाद किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई है। हल्के बुखार के अलावा अन्य कोई साईड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है। टीकाकरण अभियान सतत जारी है तथा अधिक से अधिक नागरिकों से टीका लगवाने की अपील भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है।

बाॅक्स
एक सप्ताह में ही मिले बीस संक्रमित

चिंता का विषय क्षेत्र के लिए इसलिए भी है क्योंकि विगत एक सप्ताह में ही 20 संक्रमण के मामले क्षेत्र में आए है। जो की पूर्व के मुकाबले काफी अधिक है तथा तेजी से संक्रमण का दायरा बढ रहा है।



Nagda(mpnews24)।  सियाचीन में बुधवार की शाम को शहीद हुए सैनिक बादलसिंह चंदेल का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह 11 बजे गृह नगर नागदा पहुंचा। रामसहाय मार्ग निवास पर वीर सपूत की शहादत को सलामी देने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी हुई थी। इस दौरान उस समय वातावरण गमगीन हो गया जब शहीद की पत्नी दीपिका चंदेल ने अपने तीन वर्षीय मासूम बेटे विवान को गोद में लेकर देश सेवा में सर्वस्व लूटाने वाले शहीद को सलामी दी। पूरा वातावरण देश भक्ति के नारों से गूंज उठा। जब तक सूरज चांद रहेगा बादल तेरा नाम रहेगा से समूचा वातावरण राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत हो गया। शहीद की अंतिम यात्रा में नागदा शहर के अलावा खाचरौद, उन्हेल, महिदपुर व उज्जैन से भी कई लोग आए थे। यात्रा में लगभग 5 हजार लोग शामिल हुए जिसमें कई महिलाए भी मौजूद थी। चंबल तट पर दोपहर 3 बजे शहीद की पार्थिव देह पंचतत्व में विलिन हुई। शहीद को मुखािग्न उसके तीन वर्षीय बेटे विवान व छोटे भाई जयसिंह ने दी। इसके पूर्व 3 बार भारतीय सेना के जवानों ने फायरिंग कर श्रद्धंजलि दी।


सेना के अधिकारी पार्थिव शरीर लेकर आए
बादलसिंह का पार्थिव शरीद सियाचीन से हवाई मार्ग के द्वारा दिल्ली गुरुवार शाम को पहुंचा। बाद में दिल्ली से इंदौर में आर्मी के हैड क्वाटर महू शुक्रवार शाम को लाया गया। यहां से सेना के अधिकारी शनिवार को सड़क मार्ग से नागदा पहुंचे। शहीद के सम्मान में शहर में सैकडों मंच बनाए गए थे। शहीद का पािर्थव शरीर इंगोरिया रोड से बायपास मार्ग द्वारा महिदपुर रोड से शहर में प्रवेश किया। आर्मी के एक खुले वाहन में लहराता तिरंगा और देश भक्ति के गीतों से गूंजते वातावरण में पार्थिव देह सैनिक के निवास पर सुबह 11.20 बजे पहुंची। यहां पर सुबह 9 बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़ गई थी। पािर्थव शरीर को रामसहाय मार्ग पर बादलसिंह के निवास के अंदर सामाजिक रस्म के लिए ले जाया गया। लगभग 30 मीनट के बाद जयकारों के साथ बाहर उमड़ी भीड़ ने सलामी दी। अंतिम यात्रा दोपहर लगभग 11.50 बजे प्रांरभ हुई तथा 5 किमी का सफर तय कर दोपहर 2 बजे चंबल तट पर पहुंची।


मकानों की छत से बरसाए पुष्प
शहीद की अंतिम यात्रा में पूरा शहर देश भक्ति से ओत-प्रोत हो गया। जिस भी मार्ग से शहीद की शव यात्रा निकली लोगों ने अपने मकानों की छत और मंचों से पुष्प बरसाए। अंतिम यात्रा काफी लंबी थी जिसमें आगे सेना के अधिकारी के वाहन चल रहे थे। समूचे भीड़ में एक और जहां तिरंगे लहरारे थे तो दूसरी तरफ तुम घर पर कब आओगे की धून गूंज रही थी। काफिला जवाहर मार्ग से प्रारंभ होकर, नगर पालिका, पुराना बस स्टैंड, जवाहर मार्ग, अस्पताल चैराहा, कन्याशाला चैराहा, एमजी रोड, थाना चैराहा, चंबल मार्ग होते हुए दोपहर को मुक्तिधाम पहुंचा।


34 जवान पहुंचे थे नागदा
शहीद का शव लेकर भारतीय सेना के अलग-अलग विभाग के 34 जवान पहुंचे। इनमें 1 मैजर, 3 सुबेदार व शेष जवान थे। इन 34 में से 14 जवान 3 ईएमआई सेंटर के थे। इन के द्वारा फायरिंग कर श्रद्धंजलि गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके अलावा जिला मुख्यालय पुलिस लाईन से भी 8 जवान गार्ड ऑफ ऑनर देने पहुंचे थे। ईएमआई सेंटर के 14 जवान पुलिस के 8 जवानों ने तीन बार फायर किए।

जनप्रतिनिधि हुए अंतिम यात्रा में सम्मिलित
शहीद के निवास पर श्रद्धंजलि देने के लिए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, सांसद अनिल फिरोजिया, मप्र शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी, विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, तराना विधायक महेश परामर, महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चैहान, असंगठित कामगार कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, पहुंचे थे। शहीद की पार्थिव देह को साथ लेकर पूर्व मंत्री पटवारी, विधायक परमार उज्जैन से ही साथ आऐ थे। ग्राम डाबरी से ही विधायक गुर्जर भी सम्मिलित हो गए तथा नागदा साथ आए। यात्रा में केंद्रीय मंत्री गेहलोत, सांसद फिरोजिया, विधायक गुर्जर के अलावा पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, डाॅ. तेजबहादुरसिंह चैहान, समेत हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष भेरुलाल टांक, वरिष्ठ इंका नेता बाबुलाल गुर्जर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, पूर्व नपा अध्यक्ष गोपाल यादव, रामसिंह शेखावत, सज्जनसिंह शेखावत ने श्रंद्वाजलि दी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह ठाकूर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष नारायणसिंह भाटीया के अलवा प्रशासन की और से एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर आदि भी मौजुद थे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा एवं बिरलाग्राम प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन ने संभाल रखी थी।

बाॅक्स
सभी हितलाभ प्रदान किए जाऐंगे - सांसद

शोक सभा को संबोधित करते हुए उज्जैन संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस संबंध में उनकी दुरभाष पर चर्चा हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा जो भी हितलाभ दिए जाते हैं वह स्व. बादलसिंह चंदेल के परिवार को सरकार की और से दिए जावेंगे।

बाॅक्स
कांग्रेसजनों ने दी श्रृद्धांजली

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, महेश परमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी आदि ने ग्राम डाबरी में सियाचीन में शहिद हुए नागदा की माटी के वीर सपूत, भारतीय सेना के जवान बादलसिंह चन्देल की अंतिम यात्रा की आगवानी कर पुष्प चक्र भेंट किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, बाबुलाल गुर्जर, रघुनाथसिंह बब्बु, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, अजय शर्मा, ओमप्रकाश मौर्य, योगेश मीणा, दिपक गुर्जर, युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, आशीष जैन, लोकेश चैहान, मांगीलाल गुर्जर, बल्लु गुर्जर, राजु खटाना, सुनील गुर्जर, शैलेन्द्र सिंह चैहान, दिनेश दुबे, सलीम खान, रमेशचन्द्र पाल, विनयराज शर्मा, मुकेश खटाना, रणजीत गुर्जर, अमित राठौर, विजय गुर्जर, जगदीश मिमरोट, सुभाष बैरागी, रिजवान खान, प्रफुल्ल राठौर, श्याम प्रजापत, मुबारिक खान, ललित राठौर, असलम खान, संदीप चैधरी, अजय गुर्जर, सुशील जैन, अंकित प्रजापत, मनोज पाण्डे, विक्रम गुर्जर, राम भाटिया, रवि प्रजापत आदि ने शहिद बादलसिंह चन्देल की अंतिम यात्रा में भाग लेकर का पुष्प वर्षा कर श्रृद्धांजली अर्पित की। मुस्लिम समाजजनों ने भी बडी संख्या में एकत्रित होकर शहीद जवान को पुष्पवर्षा कर एवं पुष्पचक्र अर्पित कर श्रृद्धांजली दी।



Nagda(mpnews24)।  एशिया में अपनी साख रखने वाले नागदा स्थित ग्रेसिम स्टेपल फायबर डिविजन, केमिकल डिविजन के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय कंपनी लैंक्सेस एवं गुलब्रेन्डसन जैसे उद्योग शहर में होने के बावजुद वर्तमान समय में शहर बेरोजगारी के गंभीर दौर से गुजर रहा है। पहले नोटबंदी तथा उसके बाद आई कोरोना महामारी ने उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के साथ-साथ व्यवसाईयों की कमर तोड कर रख दी है। आलम यह है कि शहर इन दिनों बेरोजगारों की एक बडी फौज घुम रही है, लेकिन स्थानिय स्तर पर न तो रोजगार उपलब्ध है और ना ही शहर का व्यापार-व्यवसाय अच्छा चल रहा है। ऐसे में आने वाले समय में क्षेत्र के नागरिकों को गंभीर चुनौतीयों का सामना करना पड सकता है।

नोटबंदी ने अर्थ व्यवस्था को किया चैपट
शासन की नीतियों का असर देश की अर्थव्यवस्था पर किस कदर पडता है इसका उदाहरण नोटबंदी है। बिना तैयारी के की गई नोटबंदी ने आम नागरिकों को काफी प्रभावित किया। जहाॅं क्षेत्र के नागरिकों को अपने सारे कार्यो को छोड कर बैंकों की लम्बी-लम्बी लाईनों में लगना पडा वहीं देश की महिलाओं ने अपनी संचित निधि को भी खो दिया। नोटबंदी ने क्षेत्र के व्यापार को भी खासा प्रभावित किया क्योंकि उस दौर में सामान खरीदी से लेकर विक्रय करने हेतु रूपयों का काफी अभाव हो गया था। ऐसे में नोटबंदी से उबरने में महिनों लग गए। जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को उठाना पडा।

कोरोना महामारी ने बढा दी मुश्किलें
मार्च 2020 में देश ने कोरोना महामारी का सामना किया। क्षेत्र में महामारी का काफी प्रभाव पडा तथा लाॅकडाउन ने तो एक तरह से आम आदमी की कमर ही तोड कर रख दी। लगातार महिनों तक चले लाॅकडाउन में नागरिकों की संचित निधि पुरी तरह से समाप्ती की और पहुॅच गई। लाॅकडाउन के कारण जहाॅं उद्योग, धंधे काफी प्रभावित हुए वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी काफी खर्च नागरिकों को करना पडा। महामारी के दौर में न तो रोजगार मिला और ना ही व्यवसाय चला। ऐसे में हजारों पैकेट भोजन के प्रतिदिन शहर में वितरित होते थे जिससे जरूरमंदों ने अपना पेट भरा। लेकिन कुछ माह पूर्व लग रहा था कि महामारी का दौर खत्म हो जाऐगा वैसे ही बिमारी ने एक बार फिर अपनी जडे जमाना प्रारंभ कर दिया है। ऐसे में आगामी दिनों में फिर बिमारी का भय नागरिकों को सताने लगा है।

कोविड खा गया हजारों नौकरियाॅ।
कोविड महामारी के दौर में एक जुमला सबसे अधिक सुनाई दिया ’आपदा में अवसर’ क्षेत्र में कई लोगों ने इस बिमारी के दौर में आपदा में अवसर ढूंढ लिए इसमें बडे-बडे संस्थान भी पीछे नहीं रहे। ग्रेसिम उद्योग ने जहाॅं आपदा के इस मुश्किल दौर में 2500 से अधिक ठेका श्रमिकों को पुनः कार्य पर रखने इस इन्कार कर दिया वहीं क्षेत्र में संचालित उद्योगों में भी अमूमन कुछ इसी प्रकार का हाल हुआ। आलम यह है कि आज 5000 श्रमिक अन्य स्थानों पर कम राशि में काम करने पर मजबूर हैं तथा कुछ तो मजदूरी, हम्माली आदि करने पर भी मजबूर हो रहे है। लाॅकडाउन के दौरान श्रमिकों ने अपनी संचित निधि को भी इस आस में परिवार पर खर्च कर दिया कि बिमारी चले जाने के बाद उद्योग में कार्य कर फिर कमा लेंगे। लेकिन न तु मिला और ना ही विसाले सनम कुछ इसी तर्ज पर अब श्रमिकों की जिन्दगी चल रही है।

मंदी के दौर में व्यापारी परेशान
कोरोना महामारी के पूर्व शहर के बाजार नोटबंदी से उबर कर गुलजार रहा करते थे। रविवार का हाट बाजार तो शहर का काफी प्रसिद्ध था। लेकिन कोविड लाॅकडाउन के बाद बंद रेलों, उद्योगों में श्रमिकों की नौकरी जाने तथा हजारों लोगों का व्यवसाय बंद हो जाने का असर क्षेत्र में भी दिखाई दे रहा है। अनलाॅक के बाद कभी भी हाट बाजार में वह स्थिति नहीं दिखी जो पूर्व में दिखा करती थी। वहीं एक बार फिर प्रशासन ने बिमारी का भय दिखा कर सख्ती करना प्रारंभ कर दी है। जिसके चलते आगामी त्यौहारों की रौनक भी फीकी हो जाऐगी तथा व्यापार-व्यवसाय भी ठप्प हो जाऐगा।



Nagda(mpnews24)।  फाल्गुन शुक्लपक्ष की रंगभरी एकादशी के पावन अवसर पर नगर के खाटू श्याम भक्त मंडल के तत्वधान में भव्य अरदास निशान यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमे सेकड़ो श्याम प्रेमी ने अरदास के निशान यात्रा में सम्मिलित हो मेहतवास स्थित खाटू श्याम मंदिर पर निशान चढ़ाए। श्री श्याम भक्त मंडल के नेतृत्व में निशान यात्रा प्रातः 9 बजे दशहरा मैदान स्थित श्री हनुमान मंदिर से शुरू हुई, जिसमें पुरुष सफेद व महिलाएं पीले वेशभूषा में ढोल, बैंड बाजे व बाबा की बग्गी के साथ अपना निशान उठाकर पैदल चलें।  महात्मा गांधी मार्ग, जवाहर  मार्ग, बस स्टैंड, एप्रोच रोड से दुर्गा पूरा होती हुई  यात्रा मेहतवास स्थित खाटू श्याम मंदिर पर पहुची। बाबा की आरती के बाद शृद्धालुओ ने निशान चढ़ाकर प्रसादी ली। यात्रा में विभिन्न जगह समाज सेवी, जनीतिनिधियो व बाबा के प्रेमोलियों द्वारा यात्रा का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। बाबा के भजनों पर शृद्धालु खूब झूमे। सभी ने मुह पर मास्क लगाया व सोशल डिस्टेंश का पालन करने का प्रयास किया। आयोजन समिति करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम के पवन अग्रवाल, किशोरी लाल टाक, राकेश रघुवंशी, रविन्द्र चैहान, शैलेश जालवाल, मुकेश ठाकुर, आशीष सोनी, कमल शर्मा, राजा पोरवाल, आयुष पोरवाल, सुभाष गगरानी, निखिल सोनी आदि के साथ सेकड़ो श्याम भक्त रंगभरी एकादशी पर आयोजित विशाल निशान यात्रा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया। चल समारोह में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी, मनोज राठी, राधे जायसवाल आदि भी सम्मिलित हुए।

शाम को भव्य फागमहोत्सव का आयोजन
एकादशी के अवसर पर निशान यात्रा के पश्चात  25 मार्च को शाम 7 बजे से स्थानीय सूरज सेठ मांगलिक परिसर में भव्य भजन संध्या व फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। भव्य श्याम कीर्तन में भक्त बाबा श्याम के आकर्षक अलौकिक श्रंगार, दिव्य ज्योति दर्शन, छप्पन भोग,पुष्प व इत्र वर्षा के साथ सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक  राजू सोनी, कैलाश गांधी, कमल योगी, नागेश कांठा, कमलेश काठा, वंदना जाट उज्जैन, माधवी सांवरिया, मुकेश परमार, चंचल राठौर, कमल त्रिवेदी के स्वर लहरियों पर भक्ति रस का आनंद लुटाया।



Nagda(mpnews24)।  मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूॅं की खरीदी करने की तारीख दो बार बढाने के बाद 27 मार्च से खरीदी की घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। वहीं दुसरी और कृषि उपज मंडी के के व्यापारी संघ ने 27 से 4 अप्रैल तक निलामी कार्य बन्द रखने को लेकर पत्र सौंप दिया है।

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा 27 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूॅं खरीदी प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है। इससे पूर्व सरकार द्वारा पूर्व में 15 मार्च एवं बाद में 22 मार्च से खरीदी प्रारंभ करने की बात कही थी। लेकिन दोनों बार ही तारीख बढा दी गई। अब 27 मार्च से खरीदी होना है। लेकिन कृषि उपज मंडी समिति नागदा के व्यापारी संघ द्वारा मंडी कार्यालय मे आवेदन प्रस्तुत कर शासकीय अवकाश एवं होली, रंग पंचमी, गुडफ्राइडे, तथा बैंक की वार्षिक लेखाबंदी होने से एवं कोराना की महामारी को देखते हुए, 27 मार्च से 4 अप्रैल तक मंडी नीलामी कार्य बन्द रखने हेतु दिया है। व्यापारियों का कहना है कि 27 को चोथा शनिवार, 28 को रविवार को साप्ताहिक शासकीय अवकाश, 29 को होली का पर्व धूलेटी का शासकीय अवकाश, 30 से 1 तक वार्षिक बैंक लेखाबंदी होने से बैंक बंद रहेगी, तथा 2 अप्रैल शुक्रवार को गुडफ्राइडे का शासकीय अवकाश, 3 को रंग पंचमी का त्यौहार तथा 4 को फिर रविवार का साप्ताहिक अवकाश से मंडी नीलामी कार्य बंद रहेगा। इस संबंध मे सचिव मंडी समिति नागदा द्वारा किसानों से अपील की गयी हैं कि 27 मार्च से 4 अप्रैल तक किसान भाई अपनी फसल बेचने हेतु मंडी प्रागंण मे नहीं लावे।



Nagda(mpnews24)।  नागदा की माटी के वीर सपूत ने देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए है। शहर में जब यह खबर फैली तो शहीद के परिजन व उसके दोस्तों का जमावड़ा उसके घर पर लग गया। इधर प्रशासन ने शहीद के अंतिम संस्कार को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी है। संभावना है कि शनिवार सुबह शहीद की अंतिम यात्रा निकलेगी।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय थल सेना 15 कुमाऊॅ रेजीमेंट में पदस्थ बादलसिंह पिता राजेंद्रसिंह चंदेल उम्र 34 वर्ष बुधवार की राित्र में सिक्कीम के ग्लेसियर में सेवाएं देते हुए शहीद हो गए। यह सूचना सुबेदार प्रतापसिंह ने रात्रि 10.15 मिनट पर बादलसिंह के चाचा विरेंद्रसिंह को मोबाईल पर दी और कहा कि आपका बेटा बादल शहीद हो गया है। बर्फ बारी होने से उनकी तबीयब अचानक खराब हुई, जिससे उनका निधन हो गया।

कैसे हुआ शहीद
बादल सिक्किम में लगभग 27 हजार फीट उपर ग्लेशियर मे पदस्थ था। बुधवार शाम को बर्फ धंसने से उसे सांस लेने में तकलीफ हुई तो सेना के अधिकारी उसके पास पहुंचे जब तक उसने दम तोड़ दिया था। गुरुवार सुबह बादल का शव नीचे लाए जाने के बाद 15 कुमाऊॅ रेजीमेंट में गार्ड आफ आर्नर दिया गया। उसके बाद बाद बटालियन शव को लेकर देर रात को सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंची। दिल्ली से शुक्रवार सुबह हवाई मार्ग से इंदौर पहुंचेगे। इंदौर से महु की बटालियन सडक मार्ग से बादलसिंह के पार्थिव शरीर को देर रात तक नागदा लेकर आएगी। पश्चात शनिवार को उनका अंतिम संस्कार नागदा में किया जावेगा।

गत माह ही गया था डूयुटी पर
शहीद बादल दिसंबर 2020 में छुट्टी पर नागदा आया था। गत माह 13 फरवरी 2021 को बादलसिंह डूयुटी पर लौट गया था। सेना में 15 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होने के बाद बादलसिंह ने इसी वर्ष प्रमोशन ले लिया, वर्तमान में सेना में नायक के रुप में सेवाएं दे रहे थे। बादलसिंह वर्ष 2004 में देवास की भर्ती से सेना में पदस्थ हुआ था। भारतीय सेना ने बादल को वष 2004 में शंाित सेना में दक्षिण अफ्रिका भी भेजा था। बादल वहां पर लगभग ढाई वर्ष तक सेवा देकर भारत लौटा था। बादल का जन्म 12 जुलाई 2016 को हुआ था। बादल ने भारत कॉमर्स स्कूल में हाई स्कूल तक पढ़ाई की। बादल का बचपन से सेना में जाने का शोक था। उसके लिए वह सुबह 4 बजे उठकर मैदान में दौड़ने भी जाता था। महज 18 वर्ष की उम्र में उसका चयन भारतीय सेना में हो गया था। बादल का विवाह जीवाजी नगर निवासी दीपिका चंदेल से 27 नवंबर 2016 को हुआ था, वर्ष 2018 में बादल पिता बना। बादल के पिता ग्रेसिम उद्योग में ठेका श्रमिक थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण उनका कार्य बंद हो गया था। बादल का एक छोटा भाई जयसिंह भी ग्रेसिम उद्योग में ठेका श्रमिक है।



Nagda(mpnews24)।  बुधवार को ग्रेसिम मजदूर युनियन एटक की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन डी-12 बिरलाग्राम स्थित कार्यालय पर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कामरेड जाहिद खान एवं कामरेड अजय शर्मा उपस्थित थे।
सर्वप्रथम युनियन के प्रधानमंत्री कामरेड हृदयचंद ने वर्ष 2020 का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया। उसके पश्चात् युनियन के द्विवर्षीय चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें कामरेड दिलीप पांचाल को अध्यक्ष, कामरेड सोमदेव पाल एवं कामरेड मदन जाट को मंत्री, कामरेड जयंत बोराल एवं कामरेड प्रभुलाल राठौर को उपाध्यक्ष, कामरेड जयप्रकाश सोनी को कोषाध्यक्ष नियुक्त करते हुए नवीन कार्यकारिणी गठित की गई।
सभा में बदलते हुए श्रम कानुनो एवं कृषि कानुनो का पुरजोर विरोध किया गया। सभा के अंत में स्व. कामरेड मुकेश मावर को श्रद्धांजली अर्पित की गई। युनियन के प्रधानमंत्री कामरेड हृदयचंद एवं युनियन के संरक्षक कामरेड अजय शर्मा ने सभी नये पदाधिकारियों को बधाई देते हुए श्रमिकहित में कार्य करने की शपथ दिलाते हुए सभी साथियो का आभार माना।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget