नागदा - कोरोना के बढते मामलों को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, संक्रमित की संपूर्ण जानकारी दर्ज की जाऐगी कंट्रोल रूम से सतत संपर्क में रहेंगे संक्रमित मरीज
यह दिए निर्देश
बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को एसडीएम श्री गोस्वामी ने निर्देश दिए कि कोरोना मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री ली जावे साथ ही मरीज को लक्षण कहा से और कैसे आये, ये जानने का प्रयास किया जावे, मरीज को और कोई बीमारी है या नहीं यह भी जाना जावे, मरीज का आॅक्सीजन लेवल (एसपीओ2) 90 से कम हो एवं मरीज की स्थिति ठीक ना लगे तो मरीज को तत्काल हॉस्पिटलाइज किया जावे, कोरोना मरीज के घर को जो कंटेन्मेंट बनाया जाये उसके सभी सदस्यों की जांच की जावे, कोरोना मरीज की फॉर्मेट में विस्तृत जानकारी ली जाये, कोरोना मरीज के सतत संपर्क में रहने हेतु सिविल हॉस्पिटल में कंट्रोल रूम बनया गया है। कंटेनमेंट बनाने वाली टीम के साथ पुलिस का जवान भी अवश्य रहे।
कंट्रोल रूम बनाकर अधिकारी किए नियुक्त
एसडीएम द्वारा आदेश जारी करते हुए संक्रमित मरीज के निरंतर संपर्क में रहने एवं देखरेख हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसमें अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी जो अधिकारी देखेंगे उनमें डाॅ. प्रतिभा परमार, डाॅ. मोहित एवं नितेश उपाध्याय को लगाया गया है। जिनके मोबाईल नम्बर भी जारी किए गए है। उक्त तीनों अधिकारी अपना मोबाईल कभी भी बंद नहीं रखेंगे तथा मरीजों की स्थिति से बीएमओ डाॅ. सोलंकी को समय-समय पर अवगत कराऐंगे।
फार्मेट में दर्ज होगी जानकारी
एसडीएम श्री गोस्वामी द्वारा एक फार्मेट जारी संक्रमण की चपेट में आने वाले व्यक्ति की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए है। अब जो भी व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आऐगा उसकी संपूर्ण जानकारी उक्त फार्मेट में दर्ज किए जाऐगी जिसमें संक्रमित का नाम, ट्रेवल हिस्ट्री, पारिवारिक जानकारी के अलावा वर्तमान मरीज की स्थिति को भी दर्ज किया जावेगा। परिवारजनों की स्थिति भी दर्ज की जाऐगी।
स्पाॅट फाईन हेतु दल का गठन
एसडीएम द्वारा लगातार बढ रहे मामलों को लेकर स्पाॅट फाईन हेतु दल का गठन कर दिया है जिसमें मण्डी क्षेत्र हेतु तहसीलदार आशीष खरे, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, नपा के उपयंत्री जितेन्द्र पटेल, सीताराम सेन एवं भगवती योगी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार बिरलाग्राम क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार श्रीमती सलोनी पटवा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन, नपा उपयंत्री श्री कदवा, कैलाश मरमट एवं रितेश मावर को तैनात किया गया है।
यह थे बैठक में उपस्थित
बैठक में तहसीलदार आशीष खरे, सर नायब तहसीलदार श्रीमती सलोनी पटवा, ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी, नपा से ललीत पंथी एवं कंटेनमेंट बनाने वाली टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
बाॅक्स
नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
एसडीएम श्री गोस्वामी द्वारा गठित दल को इस बात के निर्देश दिए गए है कि जो भी नागरिक एवं दुकान कलेक्टर द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करता हुआ नहीं पाया जाता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। जिसमें संबंधित दुकानदारों के विरूद्ध नियमों का पालन नहीं करने पर एफआईआर दर्जन करने एवं दुकान सील करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। साथ ही मास्क का उपयोग नहीं करने पर फाईन की कार्रवाई की जाऐगी।