May 2021



Nagda(mpnews24)-   आगामी समय में कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए क्षैत्रवासियों को मजबुत व व्यवस्थित स्वास्थ्य सेवाएं मिले ताकि उपचार के लिए इधर-उधर न भटकना पडे तथा विधायक निधि से प्रदान किए गए बेड आॅक्सीजन बेड के रूप में कार्य करेगें।

विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र में कोरोना संक्रमण तथा अन्य बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए विधायक निधि से 25 बेड तथ 25 आई.वी. स्टेण्ड प्रभारी चिकित्सक डाॅ. संजय पटेल को उपलब्ध कराए गए।

श्री गुर्जर ने बताया कि कोरोना के बढते संक्रमण के कारण बीमार मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण मरीज व परिवार के सदस्यों को काफी कठिनाईयों का समाना करना पड रहा था क्षैत्र के सभी शासकीय चिकित्सालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी विधायक निधि से बेड व अन्य चिकित्सकीय सामग्री उपलब्ध कराई गई है ताकि मरीज को सुव्यवस्थित उपचार मिले वहीं सुविधा के अभाव मंे इन्दौर, उज्जैन, रतलाम जाना पडता था।

श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि पूर्व में 5 आई.सी.यू. बेड भी दिए गए है और सर्वसुविधा युक्त एम्बुलेंस भी अतिशीघ्र प्रदान कर दी जाएगी। क्षैत्र की जनता को अच्छा व व्यवस्थित उपचार मिले ऐसा मेरा पूरा प्रयास रहता है यदि स्वास्थ्य सुविधा के लिए और राशि की जरूरत पडेगी तो उपलब्ध करााई जाएगी।

इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, निज सचिव स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, उपसरपंच धारासिंह सुरेल, सुरेन्द्रसिंह मोकडी, मनोज मेहता, जितेन्द्र धानक, अनिल भरावा, राजेन्द्रसिंह संदला आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह गुर्जर व उपसरपंच धारासिंह सुरेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री केा स्मरण पत्र भेजकर उस घोषणा पर अमल करने का आग्रह किया है जिसमें कहा था कि किसानों को चार दिवस में समर्थन मुल्य पर खरीदे जाने वाले गेहूॅं का भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी किसानों को गेहूॅं का भगतान नहीं होने से क्षैत्र के किसानों के सामने गहरा आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। भुगतान के अभाव में किसान दर-दर की ठोकरे खा रहे है जबकि वर्षा ऋतु माथे पर है।
नेताद्वय ने यह भी बताया कि अन्नदाता आने वाली सीजन के लिए समय पर पर्याप्त रासायनिक खाद, बीज क्रय कैसे करें क्योंकि किसान के पास पैसा ही नहीं है पैसा मिलेगा ता खरीदी होगी किसानों को गेहूॅं की राश उपलब्ध कराई जाने की समुचित व्यवस्था के साथ ही जिला सहकारी बैकों से शुन्य प्रतिशत पर दिया जाने वाला ऋण तत्काल किसानों को देने की कार्यवाही में तेजी लाने का आग्रह भी किया है।
नेताद्वय ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के कारण छोटे व्यवसायियों का व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद पडा है इनकेा तीन माह का (मार्च, अप्रैल, मई) बिजली बील भी माफ किए जाए तथा बैंकों की ऋण वसूली स्थगित की जाए साथ ही किसान हित में त्वरित निर्णय लेने का आग्रह करते हुए किसानों को पर्याप्त राहत प्रदान की जाए।



Nagda(mpnews24)।  वर्ष 2010 में 69 रूपये लीटर पेट्रोल की किमत में 1 रूपये बढोत्तरी होकर 70 रूपये प्रतिलीटर होने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेता नौटंकी करते हुए साईकिल से मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचे थे उनका कहना था कि एक रूपये बढोत्तरी होने से देश की गरीब जनता पर महंगाई का बोझ बढेगा। वर्तमान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राजनाथसिंह, दिल्ली की सडकों पर एलपीजी गैस सिलेण्डर और सब्जीयों को सर पर उठाकर प्रदर्शन करते नजर आते थे लेकिन आज वहीं पेट्रोल 103 रूपये लीटर व एलपीजी सिलेण्डर 880 रूपये होने पर भाजपा की नौटंकीबाज नेताओं की मण्डली मौन साधकर इस कमरतोड महंगाई को ही मोदी विकास मान रही है।

मोदी सरकार के सात वर्षो के कार्यकाल पर कसा कांग्रेस नेता ने तंज
यह बात जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने आज मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा मनाया जा रहा सेवा सप्ताह के विरोध स्वरूप कहीं। स्वामी ने कहा कि ऐसी विकट परिस्थिति में जब आमजन कमरतोड महंगाई का सामना कर रही है बेरोजगारी का दंश झेल रही है कोरोना महामारी में अनेक लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया आर्थिक स्थिति आम आदमी की चरमराई हुई है ऐसे में प्रदेश व देश का नेतृत्व अपनी बेशर्मी का परिचय देते हुए 7 वर्षों के कार्यकाल का जश्न मना रहा है टीकाकरण को लेकर जागरूकता की बात कर रही भाजपा चरणामृत की तरह स्वास्थ्य विभाग को टीके उपलब्ध करा रही है जिसके कारण हजारों लोग लाईन में खण्डे होने पर मजबुर है। मोदी सरकार ने तीन महिने की राशन देने की घोषणा की थी लेकिन लोगों को सिर्फ 2 माह का राशन ही दिया गया है।

खाद्य सामग्री, पेट्रोल-डीजल के दाम सात वर्षो में हुए दुगने,
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने बताया कि वर्ष 2014 में 65 रूपये लीटर पेट्रोल, 52 रूपये किलो तुअर दाल, 55 रूपये लीटर डीजल, 400 रूपये का एलपीजी गैस सिलेण्डर, 60 रूपये लीटर सोयाबीन तेल आज क्रमांशः पेट्रोल 103 रूपये लीटर, तुअर दाल 140 रूपये किलो, डीजल 93 रूपये लीटर, एलपीजी गैस सिलेण्डर 880 रूपये, सोयाबीन तेल 150 रूपये लीटर हो गया है यह मोदी जी के 7 वर्षों के विकास का माॅडल है।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री रघुनाथसिंह बब्बु, मण्डलम अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, युकां अध्यक्ष विशाल गुर्जर, पूर्व पार्षद प्रमोदसिंह चैहान, जगदीश मिमरोट, अमित राठौर, राजेश तंवर, मंगेश यादव आदि उपस्थित थे।

बाॅक्स
भाजपा नेताओं के अलाप के चित्रों को किया मिडिया से साझा

नरेन्द्र मोदी के 7 वर्षों के कार्यकाल में देश की जनता जो कमरतोड महंगाई का सामना कर रही है साथ ही अपने दैनिक जीवन में कई परेशानियों का सामना कर रही है इसको लेकर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के निवास पर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं द्वारा पूर्व में महंगाई को लेकर सडकों पर किए गए तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार के विरोध में किए गए प्रदर्शन के चित्रों को मिडिया के समक्ष बताया।



Nagda(mpnews24)।  राजस्थान के सिरोही पाली बाड़मेर आदि क्षेत्रों में अनूप मण्डल के सदस्यों द्वारा आये दिन जैन साधु संतों व अनुयायियों पर दुष्प्रचार किया जा रहा है। इस अनूप मण्डल के गुरु द्वारा भ्रामक प्रचार कर अशिक्षित लोगो को भड़का कर गलत नीतियों पर भटका कर गुमराह किया जाता रहा है। ऐसे संघटन देश मे हिंसक कार्य कर अहिँसा के मार्ग पर चलने वाले जैन व हिन्दुओ के खिलाफ अनर्गल बाते फैला कर देश व प्रदेश में माहौल खराब करने का कार्य कर रहे है।

ऐसे संघटन के खिलाफ अध्यक्ष राजेश सकलेचा, डॉ. प्रदीप बाफना, मुकेश जैन, ब्रजेश बोहरा, शिरीष सकलेचा, मानमल सकलेचा, सुशील सकलेचा, निकुंज सकलेचा, सुशील पी सकलेचा आदि के द्वारा राष्ट्रपति, राजस्थान के मुख्यमत्री, केन्द्रीय गृहमत्री के नाम रविवार को बड़ावदा थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। सभी ने ऐसे संघटन पर प्रतिबंध लगाकर इनके सदस्यों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई।



Nagda(mpnews24)।  मोहनखेड़ा तीर्थ उद्धारक एवं नागदा श्रीसंघ व गोपाल गौशाला में कई सौगात देने वाले आचार्य देवेश सुरी मंत्र साधक श्री ऋषभचंद सुरीश्वरजी जो कि अपने स्वाध्याय के उपचार हेतु इंदौर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। जिनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की मनोकामना हेतु नागदा श्रीसंघ में घर-घर में नवकार जाप आयंबिल सामायिक के आयोजन के साथ ही स्थानीय गोपाल गौशाला में मुक पशुओं हेतु गुड़, खल, चारे के साथ तरबुज वितरीत किये गये। लाभार्थी संपतबाई सोभागमल कोठारी परिवार रहे। दोप. 11 बजे रेल्वे स्टेशन चैराहे पर दीनदुखियों को भोजन के पैकेट वितरण किए गए, लाभार्थी मन्नालाल नागदा परिवार एवं तरबुज के लाभार्थी कांतीलाल सोभागमल गेलड़ा परिवार रहे। अन्नपूर्णा अन्नक्षैत्र में दरीद्रनारायणों का विशेष भोजन संघ अध्यक्ष हेमंत कुमार सुरेन्द्रकुमार कांकरीया एवं संघ सचिव मनीषकुमार आशीषकुमार सालेचा व्होरा परिवार द्वारा लिया गया।

कार्यक्रम का संचालन मनोज वागरेचा द्वारा किया गया एवं श्रीसंघ अध्यक्ष हेमंत कांकरीया, सचिव मनीष व्होरा, दादावाड़ी ट्रस्ट अध्यक्ष सुनील कोठारी, सचिव भंवरलाल बोहरा, चंद्रप्रभु ट्रस्ट सचिव सुरेन्द्र कांकरिया, महावीर इंटरनेशनल केन्द्र अध्यक्ष राजेश गेलड़ा, समाजसेवी ऋषभ नागदा आदी ने संबोधित किया। आभार श्री हर्षित नागदा द्वारा व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जैन श्वेतांबर युवा मंच के अध्यक्ष आशीष जैन, नरेन्द्र संचेती, भावेश बुरड, कमलेश नागदा, निर्मल छोरीया, शैलेन्द्र छाजेड़, मयंक कोचर, विपिन बुडावनवाला, पारस पोखरना, धनसुख गेलड़ा, ललित बोहरा, कल्पेश भंसाली, आशीष चैधरी आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी की दुसरी लहर में फैली अव्यवस्थाओं तथा अत्यधिक संक्रमण फैलने के बाद हुई 300 से अधिक शहरवासियों की मौत से सबक लेते हुए स्थानिय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा को तिसरी लहर के लिए पूर्ण तैयार करने की प्रक्रिया को काफी आगे बढा दिया है। मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, बीमा के जीर्णोद्वार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे स्नेह के संस्थापक पंकज मारू, नगर पालिका के इंजीनियर गिरधारीलाल गुप्ता, ठेकेदार शरद जैन गबुल एवं प्रकाश जैन आदि ने बीमा अस्पताल में चल रहे कार्यो की प्रगति का जायजा लिया।

बीमा अस्पताल में स्थापित होने वाले आॅक्सीजन प्लांट का फाउण्डेशन लगभग तैयार हो चुका है। इसे नगर पालिका द्वारा बनाया जा रहा है। इसी प्रकार अस्पताल में 10 बेड के तैयार होने वाले आईसीयू वार्ड का लगभग सभी सामान पहुॅंच चुका है। ऐसे में जल्द से जल्द अस्पताल को पूर्ण रूप से तिसरी लहर के लिए तैयार रखने की कवायद की जा रही है। यहाॅं डिजिटल एक्सरे मशीन के साथ-साथ बच्चों के लिए भी आईसीयू वार्ड तैयार किया जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री एवं विधायक ने दी है राशि
बीमा अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट लगाने हेतु केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत के द्वारा उनके मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उद्योग एलिम्को के सीएसआर फण्ड से 60 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है। उक्त राशि से बीमा अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना के  साथ ही वाईपेप मशीन, आॅक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य सामग्री प्रदान की गई है।
इसी प्रकार क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा बीमा अस्पताल में आईसीयू वार्ड के निर्माण के लिए 40 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है। उक्त राशि से बीमा अस्पताल में आईसीयू वार्ड की संपूर्ण सामग्री के साथ ही डिजिटल एक्सरे मशीन आदि भी लगाई जाना है।

इनका कहना है
बीमा अस्पताल में निरीक्षण के दौरान आॅक्सीजन प्लांट लगाऐ जाने हेतु फाउण्डेशन लगभग तैयार हो चुका है। इसी के साथ विधायक निधि से 25 बेड आईसोलेशन वार्ड के लिए तथा 6 बेड आईसीयू के लिए प्राप्त हो चुके है। ईसीजी, ईईजी मशीन बुधवार-गुरूवार तक आ जाऐगी। आईसीयू वार्ड के टाॅयलेट आदि भी बनकर तैयार हो गए है।
आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम, नागदा



Nagda(mpnews24)।  विगत एक माह से भी अधिक समय से कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते शहर में कोरोना कफ्र्यू लागू था। आज मंगलवार से झोन क्र. 2-3 की दुकानों को प्रारंभ करने के साथ ही अनलाॅक की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है तथा प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा सकेगा।

इन क्षेत्रों में प्रारंभ होगा व्यवसाय
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से अनलाॅक की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। सोमवार को 31 तारीख थी ऐसे में झोन 2-3 से अनलाॅक प्रारंभ किया जाऐगा। झोन क्र. 2 के तहत जिन क्षेत्रों की दुकानें आज सुबह से खुलेंगी उनमें प्रमुख रूप से कन्याशाला से थाना चैराहे के बीच की महात्मा गांधी मार्ग की समस्त दोनोें तरफ की दुकानें, इसी प्रकार थाना चैराहे से काल भैरव, चंबल मार्ग से खाचरोद नाका तक की दुकाने, आजाद चैक से मिर्ची बाजार, राजीव काॅलोनी, पुरानी नगर पालिका तक की दुकानें शमिल हैं।
इसी प्रकार झोन क्र. 3 में जिन क्षेत्रों को शामिल किया गया है उनमें पुराना बस स्टेण्ड से जवाहर मार्ग सिविल हाॅस्पिटल चैराहा तक पुराने बस स्टेण्ड से महिदपुर रोड राजस्थानी ढाबे तक की दुकानें, महिदपुर रोड नाके से इन्द्रा चैक, शीतलामाता मंदिर, पाडल्या रोड, भैरू चैक से नर्मदा कंगन की दुकान तक शामिल हैं।

व्यापारीयों ने दुकानों के सामने बनाऐ गोले
अनलाॅक की प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही संक्रमण का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। ऐसे में प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए शहर के व्यवसाईयों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सामने सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु गोले बनाऐ गऐ है। प्रशासन ने अनलाॅक के तहत पुरी सख्ती दिखाने की बात कही है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर दुकान सील किए जाने जैसी कार्रवाई भी की जाऐगी।



Nagda(mpnews24)।  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जहाँ देश-दुनिया के साथ स्थानीय स्तर पर भी काफी कहर बरपाया। संक्रमण की भयावहता के चलते कई लोग असमय ही काल कलवित हो गए। ऐसी विषम और प्रतिकूल स्थिति में स्थानीय ग्रेसिम उद्योग द्वारा संचालित इंदुभाई पारेख मेमोरियल ट्रस्ट हॉस्पिटल (जनसेवा) में स्थापित सीटी स्कैन मशीन नागदा और खाचरौद सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए संजीवनी के साथ प्राण वायु साबित हुई।

एक वर्ष पूर्व ही लगी है मशीन
उद्योग के जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि इस संक्रमण की दूसरी जानलेवा लहर में जनसेवा अस्पताल में 30 जनवरी, 2020 को स्थापित अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन द्वारा इस वर्ष अप्रैल माह में कुल 958 लोगों की जाँच की गई जिसमें से 683 मरीज फेफड़ों के संक्रमण से ग्रसित पाए गए, वहीं मई माह में कुल 782 मरीजों की जाँच की गई जिसमें से 427 मरीज संक्रमण से ग्रसित पाए गए।

दो महिने में 1740 की जांच की गई
व्यास ने बताया कि गत दो माह में कुल 1740 मरीजों की जांच की गई जिसमें से 1110 मरीज कोरोना के प्रारंभिक से लेकर गंभीर लक्षणों से ग्रसित होकर संक्रमित पाए गए। उक्त मशीन द्वारा औसतन 30 मरीजों की प्रतिदिन संक्रमण जाँच की गई। संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए संक्रमित मरीजों की जाँच का समय प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक सुनिश्चित किया गया, वहीं कई बार आपातकालीन स्थिति में देर रात तक भी मशीन द्वारा मरीजों की आंतरिक जाँच का क्रम भी लगातार जारी रहा।

आरटीपीसीआर व रेपीडऐंटीजेंट के निगेटिव मरीज भी गंभीर संक्रमित पाऐ गए
व्यास ने यह भी बताया कि कई बार  संक्रमित मरीजों की आरटीपीसीआर, रेपिड एंटीजेन्ट या अन्य जांच माध्यमों से करवाई गई जाँच में मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी कई मरीज गंभीर रूप से संक्रमित पाए गए जिनकी कोरोना संक्रमण जांच स्थानीय स्तर पर ही करवाकर उन्हें चिकित्सालय के अनुभवी चिकित्सकों ने बेहतर उपचार देकर लगभग 1000 लोगों की समय रहते जान बचाई जा सकी।

अन्य शहरों के मुकाबले जनसेवा में 30 प्रतिशत कम है सीटी स्कैन की दरें
आपने बताया कि आदित्य बिड़ला समूह के स्वास्थ्य परक मूल्यों को ध्यान में रख कर इस मशीन की स्थापना अस्पताल में की गई थी जो कि इस महामारी में  बहुपयोगी और प्राणदायक सिद्ध हुई। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि अन्य शहरों के मुकाबले 30 प्रतिशत कम दरों पर यह सुविधा नागदा में ही मरीजों को मिल सकी अन्यथा उपचार पूर्व इसकी जाँच के लिए मरीजों को  लॉक डाउन की स्थिति में भी स्वयं के खर्च पर रतलाम, उज्जैन और इंदौर जाना पड़ता। उक्त सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होने पर मरीजों और उनके परिजनों ने राहत के साथ  प्रबंधन की इस व्यवस्था पर संतोष भी व्यक्त किया।

अस्पताल की टीम ने दिनरात की मेहनत
उन्होंने बताया कि अस्पताल के प्रत्येक चिकित्सक के साथ पूरी चिकित्सकीय टीम ने दिन रात पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य कर  संक्रमण की वजह से सांसत ने फंसी सैकड़ों जिंदगियों को बचाने में कामयाब रहे।

प्रबंधन ने भी की प्रशंसा
प्रबंधन ने अपनी अस्पताल टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि अस्पताल के सभी चिकित्सकों के साथ पैरा मेडिकल स्टॉफ, नर्स, टेक्नीशियन, सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी के साथ सभी ने कोरोना के जोखिम भरे संक्रमण वाले माहौल में भी घर से निकल कर परिजनों से दूर रहकर अपना कार्य बिना किसी व्यवधान के निरंतर किया, वह वंदनीय हैं।



Nagda(mpnews24)।  27 मई को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश के सभी नगर पालिका अध्यक्ष एवं महापौर की वर्चुअल बैठक लेकर आह्वान किया था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल को 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा दिवस के  रूप में मनाते हुए अपने नगर पालिका क्षेत्र में किन्हीं दो वार्डों में सेवा कार्यों को करें।

इसी के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय द्वारा सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 में स्थित राजपूत धर्मशाला मैं रविदास समाज के भाइयों  को राशन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्र के पूर्व विधायक दिलीप शेखावत, भारतीय जनता पार्टी जिले के मंत्री राकेश यादव, मंडल के महामंत्री साहिल शर्मा, प्रकाश जैन जिला मंत्री राजू चैधरी उपस्थित थे। उक्त अतिथियों द्वारा उपस्थित समाज जनों का स्वागत कर सहयोग के रूप में सामग्री भेंट की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वार्ड 17 के जैना श्रीमाल, अजय विश्वकर्मा, राजेंद्र चैहान, पंकज शर्मा, नरेश बारिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद हरीश अग्रवाल ने किया



Nagda(mpnews24)।  ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी ने बताया कि सोमवार को संपूर्ण ब्लाॅक में नो स्थानों पर टीकाकरण किया जाऐगा। उन्होंनें बताया कि ब्लाक खाचरोद में 18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्तियो का टीकाकरण किया जाऐंगा जिनमें प्रमुख रूप से ग्रासिम खेल परिसर बिरलाग्राम नागदा, श्रीराम कॉलोनी डे केयर सेंटर, राजपूत धर्मशाला दयानंद कॉलोनी, महाराष्ट्र मंडल इंदु कॉलोनी, नागदा पोरवाल धर्मशाल खाचरोद, धाकड़ धर्मशाला कस्बा खाचरोद, ग्राम मडावदा पीएचसी, ग्राम पचलासी नवीन पंचायत, कम्युनिटी हॉल कांजी हाउस, उन्हेल आदि स्थानों पर टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सत्र स्थल पर 200 लोगो का टीकाकरण टोकन प्रणाली के माध्यम से किया जायेगा। टोकन का वितरण सत्र स्थल से ही सुबह 8.30 से 9.30 बजे. तक किया जाएगा। बिना टोकन के टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

बाॅक्स
तंबाकु सेवन से मुक्ति पाऐं - डाॅ. कुमरावत

स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एवं कोविड नोडल अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत ने विश्व तंबाकु निशेध दिवस के अवसर पर क्षेत्र के रहवासियों से अपील की है कि वह तंबाकु सेवन का निशेद्य करें। डाॅ. कुमरावत ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च 2020 को कोविड-19 बिमारी को महामारी घोषित किया था, तब से ले कर आज तक इस बिमारी से विश्व मे लगभग 36 लाख व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है पूरी दुनिया इस बिमारी से चिंतित है। उन्होंने कहा कि मै आपका ध्यान ऐसी बिमारी की और लाना चाहुंगा, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1987-88 मे महामारी घोषित कर दिया था, यानि 33 साल पहले और इस बिमारी से पूरी दुनिया में हर साल 70 लाख लोगो की मृत्यु हो जाती है। यानि कोविड से दोगुनी मौत होती है। फिर भी हमको इस बिमारी की चिंता, डर, फिक्र नही है। उन्होंने कहा कि आप जानना चाहते है वो कौन सी बिमारी है.....??? वो बिमारी है तम्बाकू सेवन। डाॅ. कुमरावत ने कहा कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई) पर आप से करबद्ध निवेदन है कि तम्बाकू सेवन छोड़िये, विजेयता बनिए क्योकि छोड़ने वाला ही विजेयता है।



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी के मामलों में आई कमी के बाद प्रदेश सरकार द्वारा जिन स्थानों पर संक्रमण की दर कम है उन्हें अनलाॅक करने का निर्णय लिया है। रविवार को क्राईसेस समिति की बैठक के बाद स्थानिव विश्राम गृह पर आहुत व्यापारी संगठनों के आगेवानों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मिटिंग में मंगलवार से शहर को अनलाॅक करने की कार्य योजना बनाई गई है। अनलाॅक किए जाने हेतु शहर को चार झोन में बांट कर दो-दो झोन को एक दिन में अनलाॅक किया जाऐगा जिसमें सभी दुकानें चाहे वह किराना, जनरल स्टोर या कोई भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान हो को व्यवसाय करने की अनुमती होगी। विडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टर एवं स्थानिय अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी चर्चा की।

सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को खुलेंगे झोन एक एवं चार, मंगलवार, गुरूवार, शनिवार को 2-3
अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पुरे शहर को अनलाॅक करने से पूर्व चार झोन में बांट दिया गया है। जिससे की शहर में अत्यधिक भीड न हो तथा आवश्यकता का सामान भी सभी शहरवासियों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि झोन 1 एवं 4 सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को खुलेंगे, इसी प्रकार झोन 2 एवं 3 में मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को व्यवसायिक गतिविधियाॅं चल सकेंगे। श्री गोस्वामी ने कहा कि झोन के अंतर्गत आने वाली सभी दुकानें खुलेंगी जिसमें कपडा, किराना, जनरल स्टोर्स एवं अन्य दुकानें शामिल हैं। व्यवसायिक गतिविधियों का समय प्रातः 8 से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।

इस तरह बांटा गया है झोन में
थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि झोन एक में जिन क्षेत्रों को शामिल किया गया है उसमें रेल्वे स्टेशन से लेकर जवाहर मार्ग सिविल हाॅस्पिटल चैराहे तक की दुकानें शामिल है। पुनः नरसिंह मेडिकल से से गुर्जर मोहल्ला चैराहा एवं गुर्जर मोहल्ला चैराहे से थाना चैराहे के अंतर्गत आने वाली दुकाने झोन एक में शामिल की गई है। नरसिंह मेडिकल से नाहरू पान तक जवाहर मार्ग दुकाने, दिनदयाल चैक से कपडा बाजार की दुकानें, रानीलक्ष्मीबाई मार्ग की दुकानें, ओझा मार्ग की दुकानें, रामसहाय मार्ग, गुर्जर चैराहे से थाने चैराहे तक की दुकानें इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी मार्ग की दुकानें झोन एक के अंतर्गत नहीं खुलेंगी।

टीआई श्री शर्मा ने बताया कि झोन क्र. 2 में जिन क्षेत्रों को शामिल किया गया है उनमें कन्याशाला से थाना चैराहे के बीच की महात्मा गांधी मार्ग की समस्त दोनोें तरफ की दुकानें शामिल रहेंगी। इसी प्रकार थाना चैराहे से काल भैरव, चंबल मार्ग से खाचरोद नाका तक की दुकाने रहेंगी, आजाद चैक से मिर्ची बाजार, राजीव काॅलोनी, पुरानी नगर पालिका तक की दुकानें शमिल हैं। इसी प्रकार झोन क्र. तीन में जिन क्षेत्रों को शामिल किया गया है उनमें पुराना बस स्टेण्ड से जवाहर मार्ग सिविल हाॅस्पिटल चैराहा तक पुराने बस स्टेण्ड से महिदपुर रोड राजस्थानी ढाबे तक की दुकानें, महिदपुर रोड नाके से इन्द्रा चैक, शीतलामाता मंदिर, पाडल्या रोड, भैरू चैक से नर्मदा कंगन की दुकान तक शामिल हैं। झोन क्रमांक चार में शेषशायी काॅलेज, एप्रोच रोड, कंचन गैस एजेंसी, कोटा फाटक इंगोरिया रोड आदि शामिल हैं।

यह थे उपस्थित
बैठक में एसडीएम श्री गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्री शर्मा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्त जादौन, तहसीलदार आशीष खरे, पूर्व विधायक दिलीप शेखावत, पूर्व नपाध्यक्ष अशोक मालवीय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध स्वामी, नपा अधिकारी गिरधारीलाल गुप्ता, निलेश रघुवंशी, पवन भाटी, किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी, अध्यक्ष महेन्द्र राठौड, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष विरेन्द्र जैन बिन्दु, दिलीप कांठेड, रमेश मोहता, जगदीश मेहता, मेडिकल व्यवसायी श्री बोहरा, श्री कांठेड आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  नागदा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष दिनेश जाट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर नागदा ग्रामीण मंडल के 8 ग्राम केंद्रों में कोविड सुरक्षा सामग्री जैसे मास्क, सेनेटाईजर आदि का वितरण किया गया तथा कोरोना से बचाव हेतु जनजागरण कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी गई।

ग्रामीण मंडल के ग्राम केंद्र अजीमाबाद पारदी भाटीसुडा में पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, व्यवस्थापक धर्मेंद्र आंजना द्वारा गांव में मास्क वितरण कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। वही पालकी ग्राम केंद्र में व्यवस्थापक लखन गुर्जर, प्रभारी दरबार सिंह मकला द्वारा सेनीटाइजर व मास्क का वितरण किया गया। इसी प्रकार बड़ागांव ग्राम केंद्रों पर व्यवस्थापक जगदीश पटेल व प्रभारी मोहन सिंह राठौर मंडल महामंत्री द्वारा मास्क का वितरण कर जनमानस को कोरोना महामारी से कैसे बचना है उसके लिए जन जागरण किया गया। मास्क जरूरी, दो गज दूरी जिंदगी बहुत जरूरी के साथ गांव में भ्रमण कर लोगों को जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक कैसे पहुंचे व हर गरीब व्यक्ति भाग ले ऐसी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी प्रकार सभी ग्राम केंद्रों पर योजनाबद्ध तरीके से नागदा ग्रामीण मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।



Nagda(mpnews24)।  आगामी कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था प्रणाली को मजबुत करने हेतू 50 बेड उपलब्ध कराए जा रहे है जो आॅक्सीजन बेड के रूप में कार्य करेगें।

यह बात विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहते हुए बताया कि क्षैत्र में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मरीजों के उपचार हेतू विधायक निधि से बीमा हाॅस्पीटल नागदा को 25 बेड व 25 आई.वी. स्टेण्ड (बाॅटल टांगने के स्टेण्ड), खाचरौद शासकीय चिकित्सालय में 5 बेड व 5 आई.वी. स्टेण्ड, चांपाखेडा को 10 बेड व 10 आई.वी. स्टेण्ड तथा मडावदा को 10 बेड व 10 आई.वी. स्टेण्ड ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी, कोविड प्रभारी डाॅ. संजीव कुमरावत को उपलब्ध कराए गए है।

क्षेत्र के सभी अस्पतालों में प्रदान की सामग्री
श्री गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र में ही नहीं पूरे प्रदेश व देश में कोरोना ने कोहराम मचा दिया ऐसी विषम परिस्थिति में विधायक निधि से क्षैत्र के सभी शासकीय चिकित्सालयों, बीमा चिकित्सालय व उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार की तत्काल व्यवस्था करने, आॅक्सीजन कंसन्टेटर, वेन्टीलेटर आई.सी.यू. बेड तथा आवश्यक सभी चिकित्सकीय सामग्री उपलब्ध कराई गई है और भी आवश्यकता पडेगी तो वहां तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं गंभीर मरीजों को उपचार हेतू रतलाम, उज्जैन, इन्दौर नहीं जाना पडेगा, क्षैत्र में ही सर्वसुविधा युक्त आई.सी.यू. बेड बीमा हाॅस्पीटल नागदा व सिविल हाॅस्पीटल नागदा-खाचरौद में उपलब्ध रहेगें तथा मरीज को क्षैत्र में ही उपचार मिल सकेगा।

स्वास्थ्य उपकरण एवं दवाईयाॅं मुश्किल समय में भी उपलब्ध करवाऐ
श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि संक्रमण के दौर में चाहे आॅक्सीजन, इंजेक्शन की किल्लत रही हो तब भी क्षैत्र में कहीं से भी व्यवस्था कर उपलब्ध कराए गए है वहीं आॅक्सीजन की और रेमडेसिविर इंजेक्शन की हर संभव व्यवस्था करने की शासन, प्रशासन से निरंतर वार्ता चलती रही और पूरा प्रयास भी यही रहा कि क्षैत्र का कोई भी मरीज उपचार से वंचित न रहे हर संभव मरीज को क्षैत्र के कोविड सेंटरों पर जगह नहीं थी तो रतलाम, उज्जैन, इन्दौर, देवास व्यवस्था कराकर उपचार सुव्यवस्थित तरीके से कराने का प्रयास किया गया।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मी नितेश उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, रणजीत गुर्जर, गोपालसिंह गांधी, प्रदीप डे, राजु जोशी, स्वदेश क्षत्रिय, मनीष रघुवंशी आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा गत दिनों उज्जैन में कोरोना की समीक्षा बैठक में उज्जैन जिले में मेडिकल काॅलेज खोले जाने की घोषणा के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। जिले में मेडिकल काॅलेज खुलने से स्वास्थ्य सुविधाओं में तो बढोत्री होगी ही साथ ही कम मुल्य पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं मिलने लगी। मेडिकल काॅलेज को खोले जाने हेतु उज्जैन-नागदा के मध्य ग्राम मकला के समीप एनटीसीपी की 500 बीघा शासकीय जमीन काफी उपर्युक्त साबित हो सकती है। वर्तमान में उक्त जमीन खाली पडी है तथा मेडिकल काॅलेज खोले जाने हेतु इतनी जमीन आवश्यक भी होती है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एक वर्ष पूर्व से ही उक्त जमीन को राज्य शासन के अधिन करने के प्रयासों में लगे हुए है। ऐसे में मेडिकल काॅलेज यदि उक्त भूमि पर खोले जाने की स्वीकृत मिलती है तो उज्जैन के साथ-साथ मंदसौर, नीमच, रतलाम जिले के रहवासियों को भी इसकी सुविधा मिल सकेगी।

नागदा के समीप खोलने से मिलेगी सुविधा
गौरतलब है कि उज्जैन जो कि जिला मुख्यालय होकर शहर में काफी स्वास्थ्य सुविधाऐं पूर्व से ही उपलब्ध है। आरडीगार्डी मेडिकल काॅलेज पूर्व से ही उज्जैन के समीप आगर रोड पर संचालित हो रहा है। साथ ही उज्जैन से 40-45 किलोमीटर की दूरी पर ही इंदौर शहर स्थित है जहाॅं सर्वसुविधायुक्त स्वास्थ्य सेवाऐं मिलती है। अरविन्द, बाॅम्बे हाॅस्पिटल, एमवाय हाॅस्पिटल, चैथराम हाॅस्पिटल आदि अनेक ख्यातिमान चिकित्सालय इंदौर में संचालित होते है जिसमें इंदौर के आस-पास के नागरिकों को भी इसकी सुविधाऐ मिलती है। ऐसे में मेडिकल काॅलेज की वास्तविकता में उपयोगिता सिद्ध करना है तो उज्जैन के समीपस्थ नागदा शहर के समीप एनटीपीसी की 500 बीघा जमीन पर मेडिकल काॅलेज प्रारंभ किए जाने की सख्त आवश्यकता है।

जमीन का अधिकग्रहण भी नहीं करना होगा, शासन के धन की होगी बचत
वर्ष 1992 में एनटीपीसी ने तत्काल सोवियत रूस की सहायता से 765 केबी सब स्टेशन एवं उससे जुड़ी पारेषण लाइनों के निर्माण के लिए कुल 113.944 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया था। जिसमें से 106.449 निजी एवं 7.45 हैक्टेयर शासकीय भूमि शामिल है। एनटीपीसी की जमीन पर मेडिकल काॅलेज प्रारंभ किए जाने से शासन को जमीन के अधिग्रहण हेतु राशि का खर्च भी नहीं करना होगा क्योंकि उक्त जमीन पूर्व से ही केन्द्र सरकार के अधिन है। ऐसे में जमीन अधिग्रहण की राशि की बचत होगी तथा मात्र निर्माण कार्यो एवं संसाधनों पर ही सरकार को खर्च करना होगा। किसी अन्य स्थान पर इतनी बडी शासकीय जमीन की उपलब्धता शायद ही हो ऐसे में शासन को मेडिकल काॅलेज प्रारंभ करने के लिए करोडों रूपये की राशि जमीन अधिग्रहण पर ही खर्च करना पडेगी। ऐसे में एनटीपीसी की जमीन काफी उपर्युक्त साबित होगी।

तीन जिलों के नागरिक होंगे लाभांवित
एनटीपीसी की जमीन पर यदि मेडिकल काॅलेज खोले जाने की स्वीकृति मिलती है तो उज्जैन संभाग के तीन जिलों के नागरिक उक्त सुविधा का लाभ उठा सकते है। उज्जैन जिले की समीप से ही लगे रतलाम जिले के जावरा, आलोट, ताल, बडावदा, उज्जैन जिले के महिदपुर सीटी, महिदपुर रोड, घटिया, घोंसला, बडनगर, नागदा, खाचरौद, उन्हेल, मंदसौर जिले के दलोदा, ढोढर, सीतामउ, सुवासरा, शामगढ, गरोठ, भानपुरा, निमच आदि के हजारों रहवासियों को भी काफी सुविधाऐं मिल सकती है।

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को करनी होगी पहल
नागदा शहर को पुरे देश में गौरवान्वित करने वाले केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, प्रभारी मंत्री मोहन यादव, विधायक रामलाल मालवीय, बहादुरसिंह चैहान, मनोज चावला, राजेन्द्र पाण्डे के अलावा कई पूर्व सांसदों एवं विधायकों को भी एनटीपीसी की 500 बीघा शासकीय जमीन पर मेडिकल काॅलेज प्रारंभ किए जाने हेतु प्रयास करना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री क्षेत्र के काफी कद्दावर नेता माने जाते हैं उन्हें क्षेत्र के रहवासियों को उक्त सौगात अवश्य देना चाहिए।



Nagda(mpnews24)।  शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने बताया कि विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने विधायक निधि से 40 लाख रूपये के 10 आई.सी.यू. बेड मेन्युअल, फुड ट्राली, बेड साईड लाॅकर, क्रेश कार्ट, पेशेन्ट ट्राॅली स्ट्रेचर व अन्य सामग्री बी.एम.ओ. कमल सोलंकी को बीमा हॉस्पिटल में प्रदान की।
आॅक्सीजन के बाद गंभीर मरीजों को आई.सी.यू. बेड की आवश्यकता पडती है इसी को ध्यान में रखते हुए 6 आई.सी.यू. बेड बीमा हाॅस्पीटल नागदा को प्रदान कर दिए तथा 4 बेड शीघ्र पहुचेंगे खाचरौद-नागदा चिकित्सालय में आई.सी.यू. बेड 55 लाख रूपये की लागत से प्रदान किए गए है।

श्री जायसवाल ने बताया कि शासकीय चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज चाहे वह किसी भी बीमारी से ग्रसित हो का उपचार सुव्यवस्थित तरीके से हो तथा क्षैत्र के हर व्यक्ति के अच्छे से अच्छा उपचार मिले और अन्य स्थानों पर उपचार हेतू न भटकना पडे इस और विधायक जी ने गंभीरता से ध्यान दिया है इसी का परिणाम है कि बीमा चिकित्सालय भवन से लेकर चिकित्सकीय समग्री तक सर्वसुविधा युक्त होने जा रहा है। विधायक जी का सदैव प्रयास रहा है कि वो आमजन की समस्याओं को नजदीक से समझ कर उसका हल करते है वे हमेशा राजनीति से उपर उठकर बिना किसी भेदभाव के कार्य करते है उन्होने कभी भी आपदा में अवसर को नहीं ढुढा उन्होंने सदैव सर्वहिताय कार्य पर ज्यादा जोर दिया और आज भी इसी नीति का अनुसरण करते आगे बढते रहते है।

श्री जायसवाल ने यह भी बताया कि पूर्व में विधायक निधि से शीघ्र ही 34 लाख की लागत से सर्वसुविधा युक्त एंबुलेंस की सौगात क्षैत्र की जनता को मिलने वाली है राशि स्वीकृत हो गई है वही डीजिटल एक्स-रे मशीन सेटअप भी विधायक निधि से प्रदान की जाएगी विधायक जी का रात-दिन यही प्रयास है कि क्षैत्र में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा की कमी न आने दी जाएगी।

इस अवसर पर मण्डलम अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, मनोज राठी, स्वदेश क्षत्रिय, गोपालसिंह कुशवाह, असलम खान, मनोज पाण्डे आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)-  अखिल क्षत्रिय महासभा द्वारा नागदा अाैर ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन बढ़ाने की मांग काे लेकर शनिवार काे एसडीएम कार्यालय पर रीडर महेंद्र अराेरा काे एसडीएम अाशुताेष गाेस्वामी के नाम अाैर बीएमअाे डाॅ. कमल साेलंकी काे ज्ञापन साैंपा है। राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश महिला अध्यक्ष हेमलता ताेमर ने बताया कि अाॅनलाइन स्लाॅट बुक में नागदा में 100 वैक्सीन प्रतिदिन हाे रहे थे। शनिवार से नागदा में अाॅफलाइन वैक्सीनेशन टीके की शुरुअात की। जिस पर ग्रेसिम खेल परिसर में लगभग 200 लाेगाें की भीड़ लग गई, लेकिन यहां मात्र 100 टाेकन ही बांटे गए। जिससे अन्य युवाअांे का बैरंग लाैटना पड़ा। दूसरी लहर में कई युवा अाैर लाेगाें ने अपनी जान गंवाई है, एेसे में उनकी सुरक्षा का एक मात्र साधन वैक्सीनेशन है अाैर जल्द ही तीसरी लहर अाने की संभावना जताई जा रही है। एेसे में जितनी जल्दी हाे युवाअाें अाैर वरिष्टजनाें काे सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन करना जरुरी है। इसके लिए शहर अाैर ग्रामीण क्षेत्र मंे टीके का कार्य जल्दी करना हाेगा, तभी हम लाेगाें काे बचा सकते है। महासभा ने ज्ञापन साैंपकर नागदा अाैर ग्रामीण क्षेत्र मंे प्रतिदिन 500 वैक्सीनेशन करने की मांग की है। इस माैके पर दीपू शेखावत, गजेंद्रसिंह राणा अादि पदाधिकारी माैजूद थे। 



Nagda(mpnews24)।  रहवासी क्षेत्र में मोबाईल टावर लगाऐ जाने का क्षेत्र के रहवासियों ने विरोध किया। रहवासियों द्वारा नगर पालिका कार्यालय के सामने धरना भी दिया। बाद में नगर पालिका के अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 25 विद्यानगर के रहवासियों ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन नगर पालिका एवं एसडीएम कार्यालय पर किया गया। धरने का मुख्य कारण विद्या नगर में रहने वाले अनिल सोन नामक ठेकेदार के द्वारा अपने घर के ऊपर टेलीफोन टावर लगाने का कार्य रात्रि में अवैधानिक तरीके से किया जा रहा है। क्षेत्र के रहवासिायों ने बताया कि मकान मालिक द्वारा पूर्व में इस प्रकार का कृत्य किया गया था जिस पर रहवासियों के द्वारा काफी आक्रोश पूर्ण आंदोलन किया गया था। प्रशासन ने कार्य को रुकवा दिया था परंतु विगत 2 दिनों से पुनः टेलीफोन टावर को खड़ा कर दिया गया है। क्षेत्र के रहवासयिों द्वारा शासकीय कार्यालय पर पहुॅंच कर शासन विरोधी नारे लगाए और टेलीफोन टावर ना लगने की गुहार अधिकारियों से की। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने कहा कि परमिशन कलेक्टर कार्यालय एवं अतिरिक्त के द्वारा दी जाती है इसलिए मेरा अधिकार क्षेत्र नहीं है। एसडीएम ने इस बात का आश्वासन दिलाया है कि वह लोगों की समस्या से कलेक्टर को अवगत करा दूंगा परंतु टावर रुकवाने का अधिकार क्षेत्र मेरा नहीं है।

डरा धमका रहा मकान मालिक
इधर भवन स्वामी द्वारा पूरे वार्डवासियों को डराया धमकाया जा रहा है। गृह स्वामी का कहना है कि कोई उसके विरोध में नहीं जाएगा और उल्टा तुम लोगों के ऊपर कार्रवाई कर कर जेल की हवा खिला दूंगा इस तरह की धमकी दे रहा है। रहवासियों का कहना है कि गृह स्वामी भाजपा पार्टी का पदाधिकारी है तथा उसे नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। नगरपालिका का सबसे ज्यादा कमीशन देने वाला ठेकेदार भी है।



Nagda(mpnews24)।  प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन द्वारा लॉकडाउन में अपनी सकारात्मक पहल करते हुए 24 से 27 मई तक बच्चो के लिए घातक कोरोना की तीसरी लहर पर बचाव व उपाय के संदेश प्रस्तुत करने वाली पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे शहर व ग्रामीण के 5 से 15 वर्ष तक के सैकड़ो बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कोरोना की तीसरी लहर से कैसे बचा जाए, बचाओ के तरीके व पालन करने वाले नियमो हेतू जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन 27 मई गुरुवार को हुआ व ऑनलाइन पुरुस्कार व विजेताओं की घोषणा 31 मई को की जाएगी। सभी पेंटिंग को बच्चो के नाम, मोबाइल नंबर, उम्र व कक्षा के साथ एकत्रित किया गया जिसका मूल्यांकन वरिष्ठ पेंटिंग विशेषज्ञ के निर्णयानुसार व वरिष्ठ एसोसिएशन सदस्यों की उपस्थिति में किया जाएगा।

विजेताओं को प्रदान किए जाऐंगे पुरस्कार
अध्यक्ष ललित खंडेलवाल के अनुसार 27 मई से 31 मई तक शहर के होनहारों द्वारा भेजी गई प्रस्तुतियों को परखने के बाद निर्णयको द्वारा किया गया निर्णय सर्वमान्य रहेगा। तथा विजेता को पुरुस्कार की राशि ऑनलाइन भेंट की जाएगी। प्रथम पुरस्कार 1000, द्वितीय 501, तृतीय 251 एवं कई सांत्वना पुरस्कार देकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। अधिक जानकारी व प्रतियोगिता पुरुस्कार संबंधित जानकारी मोबाइल नंबर 9827357283, 7869781301, 9827552232, 9981051200 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकेगी।

आॅनलाईन प्रशंसा पत्र प्रदान करेंगे
सभी प्रतिभागियों को संस्था की और से प्रतियोगिता में सम्मिलित होने पर ऑनलाइन प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में सहभागिता करने व बच्चो में महामारी से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने के लिए आयोजक अध्यक्ष ललित खंडेलवाल, सलीम खान, दीपेश गौतम, प्रभात बर्वे, निलेश मेहता, सुशील जैन, अभिषेक अग्रवाल, बसंत सोनी, ओमप्रकाश गौतम, शकुंतला अग्रवाल, विजय सोनी, अविनाश शर्मा, अब्दुल गफुर, राकेश राठौर, निलेश जैन, रमेश अरोड़ा, लोकेश व्यास, आलोक शर्मा, विष्णु प्रताप सोलंकी, प्रकाश जटिया, सुनील नागौर, हेमंत नागौर, पुरुषोत्तम सिसोदिया, महेश राठौर, करण लीलानी, रतन सोनी, नितेश पेरुलिया, महेश जायसवाल व अन्य सदस्यगणों ने बच्चो व पालको का आभार माना। उक्त जानकारी एसोसिएशन के मिडिया प्रभारी निलेश मेहता ने दी।



Nagda(mpnews24)।  शहर कांग्रेस महासचिव स्वदेश कुमार क्षत्रिय द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर प्रीति श्रीवास्तव, सुपरवाइजर राहत खान, सुपरवाइजर कनेरिया, लक्ष्मी पाल, शाहिना बी, निभा कर्मकार, प्रेम लता ररोतिया को कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए टेंमपरेचर गन, ऑक्सीमीटर, मास्क, हैंड सेनेटाईजर प्रदान किए। ये सभी कर्मचारी क्षेत्र में जाकर लोगो को कोरोना बिमारी से बचाव हेतु अभियान में जुटी है।

युवा नेता क्षत्रिय ने कहा कि देश एवं दुनिया पर अदृश्य शत्रु ने हमला किया है। कोरोना काल में कोई किसी की मदद करने को तैयार नहीं विपरीत परिस्थितियों में भी जिस तरह बॉर्डर पर हमारे सैनिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं देश की रक्षा करते हैं। सभी कोरोना योद्धाओ ने भी समाज की रक्षा घर-घर जाकर की है। हमारे आंगनवाडी सहायिकाओं, कार्यकर्ताओं, बीएलओ पूर्ण ईमानदारी निष्ठा के साथ अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं। आपातकाल कोरोना काल चल रहा है, कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। फिर भी बिना डरे, बिना रुके, ये सभी अपना कार्य कर रहे है। ये सभी एक सच्चे कोरोना योद्धा है तथा हम सभीं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
इस अवसर पर क्षत्रिय ने आश्वस्त किया है कि जब भी आवश्यकता होगी मदद के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे और समाजसेवा एवं देशसेवा का कार्य करने में कभी पीछे नहीं हटेंगे।



Nagda(mpnews24)।  ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा ने बताया कि विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने विधायक निधि से 15 लाख रूपये के पांच आईसीयू बेड मेन्युअल, फुड ट्राली, बेड साईड लाॅकर, क्रेश कार्ट, पेशेन्ट ट्राॅली स्ट्रेचर व अन्य सामग्री एस.डी.एम. पुरूषोत्तम कुमार व शासकीय चिकित्सालय के प्रभारी डाॅ. संजय पटेल को प्रदान की।

आॅक्सीजन के बाद गंभीर मरीजों को वेन्टीलेटर आईसीयू बेड की आवश्यकता पडती है इसी को ध्यान में रखते हुए 5 वेन्टीलेटर आईसीयू बेड खाचरौद कोविड सेन्टर व 10 वेन्टीलेटर आईसीयू बेड बीमा हाॅस्पीटल नागदा में कुल 15 आईसीयू बेड 55 लाख रूपये की लागत से प्रदान किए गए है।

श्री भरावा ने बताया कि शासकीय चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज चाहे वह किसी भी बिमारी से ग्रसित हो का उपचार सुव्यवस्थित तरीके से हो तथा क्षैत्र के हर व्यक्ति के अच्छे से अच्छा उपचार मिले और अन्य स्थानों पर उपचार हेतू न भटकना पडे इस और विधायकजी ने गंभीरता से ध्यान दिया है इसी का परिणाम है कि शासकीय चिकित्सालय भवन से लेकर चिकित्सकीय समग्री तक सर्वसुविधा युक्त होने जा रहा है। विधायक जी का सदैव प्रयास रहा है कि वो आमजन की समस्याओं को नजदीक से समझ कर उसका हल करते है वे हमेशा राजनीति से उपर उठकर बिना किसी भेदभाव के कार्य करते है उन्होने कभी भी आपदा में अवसर को नहीं ढुढा उन्होंने सदैव सर्वहिताय कार्य पर ज्यादा जोर दिया और आज भी इसी नीति का अनुसरण करते आगे बढते रहते है।

श्री भरावा ने यह भी बताया कि पूर्व में विधायक निधि से 10 लाख की राशि से आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान किए है शीघ्र ही 34 लाख की लागत से सर्वसुविधा युक्त एंबुलेंस की सौगात क्षैत्र की जनता को मिलने वाली है राशि स्वीकृत हो गई है वहीं चांपाखेडा व मडावदा उपस्वास्थ्य केन्द्र को 5-5 लाख की चिकित्सकीय सामग्री हेतू राशि प्रदान की है यह राशि भी स्वीकृत हो चुकी है शीघ्र ही दोनो उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार सामग्री पहुंचेगी।

श्री भरावा ने बताया 40 लाख की लागत से 10 वेन्टीलेटर आई.सी.यू. बेड व डीजिटल एक्स-रे मशीन सेटअप भी विधायक निधि से प्रदान किए गए है। विधायक जी का रात-दिन यही प्रयास है कि क्षैत्र में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा की कमी न आने दी जाएगी।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य अनोखीलाल सोलंकी, संतोष बरखेडावाला, नारायण मण्डावलिया, संजय नंदेडा, नमित वनवट, मनोज मेहता, निज सचिव स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, निरंजन शर्मा, सुभाष बाबा, राजु परमार, तनिष्क छांजेड, गौरव बुडावनवाला, अनिल भरावा, चंपालाल चैधरी, भेरूपुरी गोस्वामी, लखन गोहर, नागेश्वर पाटीदार आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत रहे वर्ष 1988 बेच के विद्यार्थी जो कि वर्तमान में विभिन्न शहरों में निवासरत है के द्वारा कोरोना महामारी में शहर के नागरिकों की सेवार्थ कोरोना महामारी से बचाव एवं उपचार हेतु सिविल हाॅस्पिटल नागदा में आवश्यक दवाईयाॅं प्रदान की। उक्त दवाईयाॅं स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एवं कोविड नोडल अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत एवं मेडिकल आॅफिसर डाॅ. विनोद लाहिरी को प्रदान की गई।

इस अवसर पर युवा व्यवसायी शशांक सेठिया ने बताया कि 1988 में आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में अध्ययन रहे विद्यार्थी जो वर्तमान में भोपाल में निवासरत हैं। उनके द्वारा कोरोना काल में सामाजिक कार्य करते हुए पल्स आॅक्सीमीटर, फेबीपैरा टेबलेट जो कि उपचार के लिए आवश्यक है नन्दिता, मोहित पांचाल, नितिन गोयल, राकेश चण्डालिया, कैप्टन सौरभ के सौजन्य से उक्त सामग्री प्रदान की गई।

अस्पताल के दो वार्डो को गोद लेकर करना चाहते हैं रिनोवेट
सेठिया ने बताया कि सामग्री प्रदान करने वाले युवाओं द्वारा सिविल अस्पताल के दो वार्ड गोद लेकर उन्हें रिनोवेट करने का संकल्प भी जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही नेक संकल्प है कि शहर से बाहर रहते हुए भी वह नागदा में सामाजिक कार्यो को अंजाम दे रहे है। श्री सेठिया ने सभी को शहरवासियों की और से उन्हें धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्यकर्मी संतोष जोशी, रमेश केरवार आदि भी उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी से बचाव हेतु एक मात्र कोई साधन उपलब्ध है तो वह है टीका। इन्हीं बतों को समझाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर रहे है। अधिकारियों के अथक प्रयासों के चलते ही गांवों में टीकाकरण संभव हो पा रहा है। लेकिन इसकी रफ्तार भी कुछ ज्यादा तेज नहीं है।

गुरूवार को एसडीएम एवं सीएसपी ने ग्राम पिपल्या मोलु एवं अन्य गांवों का दौरा कर वहाॅं के ग्रामीणजनों को महामारी से बचाव हेतु टीका अवश्यक लगाने हेतु समझाईश दी। अधिकारियों की समझाईश के बाद ही ग्रामीणजन टीका लगवाने के लिए राजी हुए।
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र में इस बात का भय फैला हुआ है कि टीका लगवाने से वह बीमार हो जाऐंगे। जबकि महामारी से बचाव का एक मात्र विकल्प ही टीका है। प्रशासनिक अधिकारी गांव के वरिष्ठजनों एवं युवाओं को बुलाकर उन्हें लगातार समझाईश दे रहे है।



Nagda(mpnews24)।  भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष सीएम अतुल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कांग्रेस नेता लगातार इस बात की सफाई दे रहे है कि विधायक जनता के बीच में ही है, गायब नही हुवे है और भाजपा नेताओं पर आरोप लगा रहे है कि भाजपा नेता इस बात की अफवाह फैला रहे है कि विधायक कोविड काल में गायब है। भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता ने यह कभी नही पुछा कि विधायक दिलीपसिंह गुर्जर कोविड जैसी महामारी के दौरान जनता के बीच से कहां गायब है। ना ही भाजपा के किसी नेता ने यह आरोप लगाया। इसके बावजूद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी का बार-बार मिडिया के सामने आकर इस तरह की बेबुनियाद बयानबाजी करना सवालियां निषान खडा करता है।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी कह रहे है कि विधायकजी सेवा करने में भरोसा रखते है दिखावा नही करते है, तो स्वामी जी भाजपा आपसे सवाल करती है कि क्या कांग्रेस इन्दौर विधायक संजय शुक्ला, राउ विधायक जितू पटवारी और उज्जैन कांग्रेस नेत्री नूरी खान आपकी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैै तो क्या हम यह समझे कि वह जनता के बीच पहुंचकर दिखावा कर रहे है और जहां तक सेवा की बात है और आपके दायित्वों के निर्वहन की बात है तो आप रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष है आपने इस कोविड जैसी महामारी से निपटने के लिये समिति के माध्यम से क्या किया है ?

भारतीय जनता पार्टी भी इस बात को लेकर आपसे सवाल करती है कि नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में 8 अप्रेल नागदा में बैठक रखी गयी थी जिसमें आपकी उपस्थिति होनी चाहियें थी परन्तु आपने इन बैठकों को भी नजरअंदाज किया। दोपहर 1 बजे की बैठक का समय था, परन्तु विधायकजी ने कहा कि मैं पूजा में बैठा हूॅं। आपको वाकई में क्षेत्र की जनता की चिंता थी तो आपको उक्त बैठक में उपस्थित होना चाहिये था।



Nagda(mpnews24)।  सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण युवा संगठन के युवा सदस्य एवं कर्मकांड पंडित प्रशांत दवे ने बुध पूर्णिमा पर अद्भुत आकाशीय चित्र को अपने मोबाइल में कैद किया। जंहा एक और बुध पूर्णिमा के अवसर पर पूरे विश्वभर में आकाश में सुपर मून के अद्भुत नजारे देखे गए, वही ग्राम पिपलोदा सगोती माता में निवासरत पंडित प्रशांत दवे ने रात्रि में 9 बजकर 5 मिनट पर अपनी छत से आकाश को निहारते हुए अपने मोबाइल में आकाश में बनी ओमकार की अद्भुत ईश्वरीय कृति को कैद कर साझा किया। पंडित दवे के अनुसार पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को दिन में भी तेज आंधी, बारिश व धूप के एकसाथ होने से मौसम अति मनोरम हो गया था, वही रात्रि में सुपर मून के दौरान 9 बजकर 5 मिनट पर आसमान में ओंकार की कृति नजर आई जो लगभग 5 मिनट तक बनी रही। उपरोक्त जानकारी युवा संगठन अध्यक्ष निलेश मेहता ने दी।



Nagda(mpnews24)।  किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह गुर्जर ने रेल्वे स्टेशन रोड स्थित विधायक कार्यालय पर आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू की पूण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि पण्डित नेहरू जी आधुनिक भारत के निर्माता थे उनका पंचशिल से गहरा नाता था। निज सचिव रूपरूपनारायण चतुर्वेदी ने कहा कि पण्डित नेहरू डिस्कवरी आॅफ इण्डिया के लेखक थे उन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत को ताकत दी इन्हें बच्चों से काफी प्रेम था इसलिए इन्हें बच्चे चाचा नेहरू कहाकर पुकारते थे। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि भारत में आजतक ऐसा कोई मोती ना हुआ जिसने जवाहर जैसा रत्न दिया। इस अवसर पर सरपंच मांगुसिंह गुर्जर, चम्पालाल चैधरी, नमित वनवट उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों को उपचार उपरांत शासकीय अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने का क्रम निरंतर जारी है। गुरूवार को भी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एवं कोविड नोडल अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत ने बताया कि गुरूवार को ग्राम नवादा निवासी कोविड पाॅजिटिव मरीज जो कि 20 मई को को सांस फूलने की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे इनके लंग्स मे 45 प्रतिशत इंफेक्शन था। डाॅ. कुमरावत ने बताया कि वह पूर्ण स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। ग्रामीण ने बताया कि अस्पताल स्टाफ ने भाई और बहन की तरह देखरेख की।

बाॅक्स
उपचारार्थ 5 मरीज

डाॅ. कुमरावत ने बताया कि सिविल हाॅस्पिटल के आईसीयू में वर्तमान में 1 मरीज तथा बीमा अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में 4 मरीज भर्ती होकर अपना उपचार करवा रहे है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को 2 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किए गए। इसी प्रकार विभिन्न सेंटरों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को 390 टीके लगाऐ गए वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को 90 टीके लगाऐ गए है। फ्लू ओपीडी में 77 व्यक्ति अपना उपचार करवाने के लिए आऐ थे जिनमें से 65 का कोविड टेस्ट किया गया है।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget